भारतीय टीम को 27 जून से आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज आयरलैंड की ही धरती पर खेलनी है. भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच इस टी-20 सीरीज का पहला मैच 27 जून को डब्लिन में खेला जायेगा. भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच के चलते ही आज हम आपकों अपने इस खास लेख में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में ही बताएंगे.
रोहित शर्मा
इस मैच में भारतीय टीम के ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधो पर होगी. रोहित शर्मा आईपीएल में शानदार फॉर्म में नहीं थे, इसलिए इस मैच से वह अपनी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे.
शिखर धवन
रोहित के साथ पारी की शुरुआत शिखर धवन ही करेंगे. शिखर धवन भारत की वनडे और टी-20 टीम का एक अहम हिस्सा है.
विराट कोहली
विराट कोहली के कंधो पर भारत की कप्तानी का भी भार होगा. साथ में वह भारत के नंबर-3 की पोजीशन को भी संभालेंगे.
केएल राहुल
केएल राहुल का आईपीएल फॉर्म शानदार रहा था. इसलिए उन्हें आयरलैंड के खिलाफ नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है.
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के ऊपर भारत के मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी. दिनेश कार्तिक का भी आईपीएल फॉर्म शानदार रहा था. वह भी अपने इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.
एमएस धोनी
एमएस धोनी भारतीय टीम की विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. वही धोनी के ऊपर भारतीय टीम के लिए अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने का भी दरमोदार होगा.
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए इस मैच में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे. वह अंत के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकते है. वही अपनी गेंदबाजी से भी टीम को विकेट दिला सकते है.
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार का भी इस मैच में खेलना तय है. भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड और आयरलैंड की कंडीशन बहुत पसंद आती है, क्योंकि उन्हें इन पिचों में काफी अच्छी स्विंग मिलती है.
कुलदीप यादव
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी इस मैच में जरुर खेलेंगे. उनका आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा था. वह आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह का भी भारतीय टीम की प्लेइंग में स्थान पक्का है. वह वर्तमान समय में भारत के सबसे अच्छे टी-20 गेंदबाजो में से एक है.
Share On WhatsApp