खेल-खिलाड़ी

04-Dec-2018 12:49:02 pm
Posted Date

क्रिकेट में कूकानार नाइट राइडर और बस्तर ब्लास्टर ने हासिल की सफलता

जगदलपुर, 04 दिसंबर । युवा बस्तर जिला क्रिकेट क्लब की ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत लालबाग मैदान पर दो मैच खेले गए। इनमें कूकानार नाइट राइडर ने राजपुताना रॉयल को हराया। इस जीत के साथ ही नाइट राइडर की टीम फायनल में पहुंचनी वाली पहली टीम हो गई है। दूसरे मैच में किंगकोबरा व ब्लास्टर के बीच मुकाबला हुआ। इसमें किंगकोबरा मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। 
पहला मुकाबला राजपुताना रॉयल और कुकानार राइडर्स की टीमों के बीच में हुआ। राजपुताना रॉयल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मैच के दूसरे ओवर में राजपुताना के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शून्य पर आउट हो गए। तीसरे ओवर में हर्ष 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 17 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान सत्यम मैदान पर आए। उन्होंने दो चौके और 1 छक्का लगाया। 19 रन बनाए। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज करण दीप ने 13 रन बनाए। इस के बाद भी बाकी के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलने की कोशिश नहीं की। 20 ओवर में 104 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। 
लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई कुकानार नाइट राइडर्स की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर सुमित 16 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान कौशलेंद्र भी कुछ नहीं कर पाए। 6 गेंद खेलकर बगैर रन बनाए लौट गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज शंकर ने 20 गेंद पर 27 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी। चौथे विकेट की साझेदारी में मुकेश ने 27 और अमित ने 24 रन का योगदान दिया। निचले क्रम के बल्लेबाज गुलशन ने 4 गेंद पर 10 रन बनाए। टीम को जीत दिलाई। कुकानार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम हो गई।  
दूसरा मैच में टॉस जीतकर किंग कोबरा ने पहले बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज बिक्का बिना खाता खोले आउट हो गए। चौथे ओवर में दूसरा बल्लेबाज भी 16 रन पर बनाकर वापस लौट गए। मनजीत ने 5 चौके जडक़र 28 गेंद पर 32 रन बनाए। अनस ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 41 गेंद पर 44 रन का योगदान दिया। अमन ने 20 गेंद पर 20 रन बनाए। 136 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। इस टीम को जल्दी समेटने का काम बोगेश्वर ने किया। उन्होंने 4 ओवर में 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे बस्तर ब्लास्टर के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दी। उन्होंने 18 गेंदों पर तेजी से 30 रन जुटाए। हालांकि उसी समय पहला विकेट गिर गया। लगातार तीन विकेट इसके बाद और गिरे। निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे राजू और बोगेश्वर में 62 रन जोड़े। राजू ने 32 गेंद खेलते हुए 34 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का भी लगाया। बोगेश्वर ने 30 गेंद पर नौ चौके लगाकर 51 रन बनाए। 17 वें ओवर में टीम ने जीत दर्ज कर दी। 5 विकेट लेने के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करने पर बोगेश्वर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Share On WhatsApp