खेल-खिलाड़ी

03-Dec-2018 11:31:21 am
Posted Date

मेगा बॉक्सिंग में पांच मुक्केबाजों की शानदार जीत

गुरुग्राम ,03 दिसंबर । देश में प्रतिभाशाली मुक्केबाजों की तलाश करने और भविष्य में उन्हें एक अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार मुक्केबाज बनाने के लिए एक प्रयास के रूप में आयोजित मेगा बॉक्सिंग में पांच मुक्केबाज अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल रहे। वल्र्ड बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूबीओ) द्वारा यहां डीएलएफ साइबर हब में आयोजित इस पेशेवर मेगा बॉक्सिंग पहल में पुरुष व महिला समेत 10 मुक्केबाजों ने भाग लिया। मेगा बॉक्सिंग का आयोजन बॉक्सिंग ग्लब्स बनाने वाली कंपनी एवरलास्ट के सहयोग से किया गया है। 
पुरुषों के पहले मुकाबले में पवन कुमार ने अक्षदीप सिंह को मात दी। इसी वर्ग के दूसरे मुकाबले में सागर नरवात ने राहुल को पराजित किया। पुरुषों के ही तीसरे मुकाबले में अर्जुन सिंह ने पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन विकास सिंह को शिकस्त दी। महिला वर्ग का पहला मुकाबला मुकाबला कीर्ति और मनीषा के बीच खेला गया जिसमें कीर्ति ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे मुकाबले में आशा रोका ने सुमन कुमारी को हराकर जीत हासिल की। 
मेगा बॉक्सिंग में विजेता मुक्केबाज को 50,000 रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें अगले मुकाबले के लिए लाग वेगास जाने का मौका मिलेगा। मेगा बॉक्सिंग मुकाबले के सुपरवाइजर न्यूजीलैंड के जॉन ग्लोजियर ने कहा कि भारत भविष्य में बॉक्सिंग का सुपरहाउस बनने की राह पर है। यह पहल उन भारतीय पेशेवर मुक्केबाजों को एक मंच देगा जो अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखाना चाहते हैं। 
००

Share On WhatsApp