Posted Date
लखनऊ ,21 नवंबर । सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में बुधवार को मिश्रित युगल वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी है। भारत की सबसे अनुभवी जोड़ी एन. सिक्की रेड्डी और प्रणव जैरी चोपड़ा को पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। वर्ल्ड नम्बर-21 भारतीय जोड़ी को पहले दौर में वर्ल्ड नम्बर-169 चीनी जोड़ी रेन शियांगयु और झोउ चाओमिन के हाथों 21-14, 21-11 से हारकर बाहर होना पड़ा।
इसके अलावा, इसी वर्ग में सिद्धार्थ-संघमित्रा साइका और अनुभव सक्सेना-यानिया टारिंग की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। सिद्धार्थ और साइका की जोड़ी को चीन की लु काई और चेन लु की जोड़ी ने सीधे गेमों में 7-21, 4-21 से मात दी। इसके अलावा, अनुभव और टारिंग को इंडोनेशिया की जोड़ी ने अल्फियान एको और गिस्चा इस्लामी की जोड़ी ने 6-21, 7-21 से हराया।
सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की जोड़ी को सफलता हाथ लगी है। उन्होंने पहले दौर में हमवतन जोड़ी आशिथ सुर्या और प्रांजल प्रभु को 24-22, 21-8 से मात देकर प्री-चर्टर फाइनल में प्रवेश हासिल किया है।
Share On WhatsApp