मनोरंजन

तो अब रैपर भी बन गई हैं ऐक्टर-सिंगर आलिया भट्ट
Posted Date : 21-Jul-2017 6:39:55 pm

तो अब रैपर भी बन गई हैं ऐक्टर-सिंगर आलिया भट्ट

बॉलिवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट सूहा साहा और मैं तैनू समझावां गाकर अपने गायन का हुनर पहले ही साबित कर चुकी हैं, लेकिन अब उन्होंने साबित किया है कि वह रैप भी बखूबी गा सकती है। जी हां, किसी टीवी शो के दौरान स्टूडियो में नहीं बल्कि पूरे बॉलिवुड के सामने आलिया ने आईफा अवॉर्ड के दौरान ऐसा किया।
न्यू यॉर्क में आईफा रॉक्स के मंच पर यह बॉलिवुड दीवा एक पुरस्कार प्रदान करने आईं थी। इसी दौरान कार्यक्रम के मेजबान रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने उनसे आग्रह किया कि वह दर्शकों के लिए डांस करें। तुरंत इस तरह का प्रस्ताव पाकर आलिया मुस्कुराईं और फिर बेहद खूबसूरत जवाब दिया। दरअसल, आलिया स्मार्टली इस बात को टाल गईं। उन्होंन कहा कि आईफा अवॉर्ड्स के प्रमुख कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति के दौरान यह मां" जरूर पूरी करेंगी। हालांकि, आलिया ने दर्शकों के लिए रैप गाया, जिस पर उन्हें दर्शकों की खूब वाहवाही मिली।

 

अब ऐक्टिंग पहले जैसी मुश्किल नहीं : अनिल कपूर
Posted Date : 21-Jul-2017 6:39:12 pm

अब ऐक्टिंग पहले जैसी मुश्किल नहीं : अनिल कपूर

अनिल कपूर अपनी आने वाली फिल्म मुबारकां में एक सरदार के रोल में दिखाई देंगे। हाल ही एक रिऐलिटी शो पर इस फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे अनिल ने 1985 में आई अपनी हिट फिल्म मेरी जंग का एक डायलॉग भी सुनाया। यह डायलॉग उनके और फिल्म में मशहूर खलनायक ठकराल की भूमिका निभाने वाले दिग्गज कलाकार अमरीश पुरी के बीच होता है। अनिल ने उस दौर को याद करते हुए कहा, असल में पहले फिल्मों में ऐक्टिंग करना उतना आसान नहीं था, जितना अब है। आजकल ऐक्टर्स को 6 महीने पहले ही स्क्रिप्ट मिल जाती है, लेकिन उस समय हम लोगों को बिल्कुल लास्ट मिनट में स्क्रिप्ट मिलती थी। ऐसे में खुद को एकदम से उस किरदार में ढालना आसान नहीं होता था। इस डायलॉग की शूटिंग को याद करते हुए अनिल ने बताया, अमरीश जी के साथ जो सीन मुझे करना था, वह दोपहर दो बजे शूट होने वाला था, लेकिन मुझे उसके बारे में चार बजे बताया गया। फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने मुझसे कहा कि हम एक घंटे में सीन की शूटिंग करेंगे और मेरे पास तैयारी के लिए इतना ही वक्त है। यह सुनकर पहले मैं थोड़ा नर्वस हुआ, लेकिन फिर सुभाष घई ने मुझे समझाते हुए कहा कि तुम सिर्फ अपने डायलॉग बोलो, बाकी हम पर छोड़ दो। उनके इस आश्वासन ने मेरे अंदर के डर को खत्म किया और फिर बेहद शानदार तरीके से वह सीन शूट हुआ।

 

हेल्दी लाइफ और फिट रहने के लिए उर्वर्शी रौतेला ने दिए हेल्थ टिप्स
Posted Date : 21-Jul-2017 6:38:25 pm

हेल्दी लाइफ और फिट रहने के लिए उर्वर्शी रौतेला ने दिए हेल्थ टिप्स

मॉडल, फिल्म अभीनेत्री और आइटम गर्ल उर्वशी रौतेला अपनी ब्यूटी और फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. अपने आप को फिट रखने के लिए उर्वशी एक्सरसाईज के अलावा हफ्ते में दो बार योगा करती है. अपनी हेल्थ के लिए सचेत रहने वाली उर्वशी शूटिंग के दौरान भी घर से बना खाना ही पसंद करती  है. उनकी माने तो फिट बॉडी के लिए डांस और योगा परफेक्ट है. बेहतर हेल्थ के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उर्वशी गुड़वाव स्थित गोल्ड बॉडी जिम की ऑपनिंग करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने फीता काटकर लोगों फिटनेस टिप्स दिए. इस दौरान उन्होंने लोगों फिटनेस टिप्स देते हुए कहा कि मोटापा घटाने, मसल्स बनाने, बॉडी को ज्यादा लचीला बनाने और अपने दिल और रक्त धमनियों की क्षमता में सुधार करने के लिए अलग-अलग तरह की एक्सर्साइज होती है इसके लिए आपको बेहतर जिम और एक अच्छे ट्रेनर की जरुरत होती है. जो आपको आपकी जरुरत के हिसाब एक्सर्साइज करवाता है. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने खान-पान पर भी ध्यान देने की जरुरत है. शहरों में भागती-दौड़ती जिंदगी और काम की व्यस्तता के चलते हम अपनी हेल्थ पर ही ध्यान नहीं दे पाते जो सबसे ज्यादा जरुरी है. ऐसे में फिट रहने के लिए एक्सर्साइज, पौष्टिक आहार और योगा बहुत जरुरी है. उन्होंने यह बात गुड़वाव स्थित गोल्ड जीम की ओपनिंग के दौरान कही. इस दौरान निदेशक विकास मलिक ने कहा कि हमने अपने जिम ( गुडग़ाव सेक्टर-66) में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाए मुहैया करवाई है जो कि हेल्थ और फिटनेस के क्षेत्र में बेहतर फिटनेस मॉडल और अत्याधुनिक जिम है. यहां लोगों की फिटनेस के लिए नई तकनीक पर आधारीत मशीनें लगाई गई हैं. जिससे बेहतर परिणामों के साथ ही एक नया अनुभव भी होगा. जिससे उनकी उनकी जिंदगी हेल्दी और फिट होगी.

 

अलग तरह की फिल्मों में काम करना चाहती थी : श्रद्धा कपूर
Posted Date : 15-Jul-2017 5:32:17 pm

अलग तरह की फिल्मों में काम करना चाहती थी : श्रद्धा कपूर

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपनी अगली फिल्म हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई के जरिए अपनी सरल-सहज लड़की की इमेज को तोडऩे और सीमा से परे जाने की कोशिश की है. वह उम्मीद कर रही हैं कि लोग उनके कुछ अलग करने के प्रयास को देखेंगे और सराहेंगे. अपने रोल के बारे में श्रद्धा ने बताया, मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से अब तक के मेरे करियर में सबसे अलग भूमिकाओं में से एक है. मुझे लगता है कि मैंने ज्यादातर सकारात्मक किरदार किए हैं और यह पहला ऐसा किरदार है जो ग्रे है . मैं उम्मीद करती हूं कि लोग कुछ अलग करने के मेरे सचेत प्रयास का संज्ञान लेंगे. उन्होंने मारिको कंपनी के हेयर एंड केयर फ्रूट ऑयल को लांच करने के इतर यह बात कही. फिल्म हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई एक बायोपिक है, जिसमें श्रद्धा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की भूमिका में हैं. अपूर्व लखिया निर्देशित फिल्म में श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर दाऊद की भूमिका में हैं. श्रद्धा बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक में भी काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि विविधतापूर्ण किरदार निभाने की चाहत पूरी करने के लिए उन्होंने यह फिल्म भी की है. उन्होंने कहा, मैं बस कुछ अलग करना चाहती थी. मुझे महसूस हुआ कि मैं नई तरह की फिल्में करना चाहती हूं और अलग तरह के किरदारों का हिस्सा बनना चाहती हूं, इसलिए मैंने हसीना और साइना नेहवाल की बायोपिक का हिस्सा बनने का फैसला किया. अभिनेत्री, साइना के किरदार को निभाने का मौका मिलने को अपने लिए बड़ा अवसर और बड़ी जिम्मेदारी मानती हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है और वह अपनी भूमिका की तैयारी कर रही हैं. बताते चलें कि, श्रद्धा कपूर ने हसीना के किरदार के लिए कड़ी मेहनत की है. अपने लुक में बदलाव के साथ ही वह हसीना की जिंदगी को करीब से समझने के लिए उन सभी जगहों पर गईं जो उनसे जुड़ी हुई है. डायरेक्ट अपूर्व लाखिया की यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी. 

 

मॉम की इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने नहीं देखा था कभी बॉलीवुड में आने का सपना
Posted Date : 15-Jul-2017 5:30:56 pm

मॉम की इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने नहीं देखा था कभी बॉलीवुड में आने का सपना

अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'मॉमÓ में दुष्कर्म पीडि़ता का किरदार निभाने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली का कहना है कि उन्होंने कभी भी भारतीय फिल्म उद्यो" में आने का सपना नहीं देखा था. सजल ने श्रीदेवी अभिनीत फिल्म 'मॉमÓ में अपने किरदार आर्या के बारे में कहा कि यह निश्चित रूप एक चुनौतीपूर्ण किरदार था, मेरा मतलब कोई भी किरदार जिसे आप निभाते हैं, वास्तव में उसके प्रति आपको प्रतिबद्ध होना चाहिए और उसमें स्वभाविकता होनी चाहिए. कम से कम मैं तो ऐसे ही काम करती हूं. सजल ने बताया कि उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा श्रीदेवी के सामने अभिनय करना था, जैसे पहले दृश्य में उन्हें अभिनेत्री के साथ गलत व्यवहार करना था और वह काफी घबराई हुई थीं. उन्होंने बताया कि जॉर्जिया में कंपकपाती ठंड में शूटिंग करना भी उनके लिए बेहद मुश्किल रहा. सजल के मुताबिक ईमानदारी से कहू तो बॉलीवुड में आना मेरा सपना कभी नहीं रहा. मैं यहां काम कर खुश हूं. मैं बॉलीवुड में आने के लिए काम नहीं कर रही थी, लेकिन इस फिल्म की कहानी ने मुझे प्रभावित किया. अभिनेत्री अपनी सह-कलाकार श्रीदेवी से काफी प्रभावित हैं, जो फिल्म में उनकी मां बनी हैं. उन्होंने कहा कि वह बेहद अच्छी शख्स हैं. सजल ने बताया कि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के साथ उनका तीन फिल्मों का करार है. उन्होंने कहा कि सीमा पार के समीक्षकों सहित सभी से अपने काम को लेकर तारीफ मिलने से उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है.

 

वरुण धवन सबसे ज्यादा परेशान करने वाले को-स्टार हैं: आलिया भट्ट
Posted Date : 15-Jul-2017 5:30:01 pm

वरुण धवन सबसे ज्यादा परेशान करने वाले को-स्टार हैं: आलिया भट्ट

आलिया ने अपने फिल्मी करियर का डेब्यू वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से किया था। हाल में मीडिया से बात करते हुए आलिया ने दावा किया कि अभी तक उन्होंने जितने भी लोगों के साथ काम किया है उनमें वरुण धवन सबसे ज्यादा परेशान करने वाले ऐक्टर हैं। वरुण और आलिया ने केवल बॉलिवुड में डेब्यू ही एक साथ नहीं किया था बल्कि दोनों ने हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी हिट फिल्मों में भी साथ में काम किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों को करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन की अलगी फिल्म शिद्दत में भी कास्ट किया जाएगा। फिल्मफेयर के एडीटर जितेश पिगई के टॉक शो फेमसली फिल्मफेयर में आलिया ने यह बात कही थी। इस टॉक शो में आलिया अपनी मां के बारे में भी एक सवाल का जवाब नहीं दे सकी थीं। जब उनसे पूछा गया कि फिल्म सारांश में उनकी मां के को-स्टार कौन थे तो इस सवाल का उनके पास कोई जवाब नहीं था।