खेल-खिलाड़ी

हमें अपनी मानसिक शक्ति पर काम करना होगा : हरमनप्रीत
Posted Date : 24-Nov-2018 6:33:44 am

हमें अपनी मानसिक शक्ति पर काम करना होगा : हरमनप्रीत

एंटिगा । महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट से हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम को अपनी मानसिक शक्ति पर काम करने की जरूरत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19.3 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर विपक्षी टीम को 113 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे इंग्लैंड ने केवल दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। 
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, मैं समझती हूं कि हमारी टीम युवा है और हमें अपनी मानसिक शक्ति पर काम करने की आवश्यकता है। अगर हम यह सीख जाएं कि दबाव में कैसे खेलते हैं तो हम ऐसे कड़े मुकाबलों में अपने खेलने के तरीके को बदल सकते हैं।
हरमनप्रीत ने कहा, हम जो भी निर्णय लेते हैं वो टीम के लिए लेते हैं। कभी यह काम करता है कभी नहीं लेकिन हमें कोई पछतावा नहीं है। मुझे अपनी टीम पर गर्व है क्योंकि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे हमे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा क्योंकि हमारी युवा टीम है। इंग्लैंड ने 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल में भी भारत को रोमांचक मुकाबले में मात दी थी।

 

जेटली ने भारतीय हॉकी पर लांच की किताब
Posted Date : 24-Nov-2018 6:32:49 am

जेटली ने भारतीय हॉकी पर लांच की किताब

नई दिल्ली ,23 नवंबर । वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को भारतीय हॉकी पर आधारित किताब द इलस्ट्रेटेड हिस्ट्री ऑफ इंडियन हॉकी : ए सागा ट्रम्प, पेन एंड ड्रीम्स को लांच की जो भारत के सबसे सफल खेलों में से एक के इतिहास को बताएगी। इस किताब में 1928 ओलम्पिक से लेकर कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स का जिक्र है जिनमें विश्व कप, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल शामिल हैं। 
इस मौके पर जेटली ने कहा, इतिहास को बचाना काफी अहम है। हम अधिकतर इसे म्यूजियम, किताबों के जरिए सहेज कर रखते हैं लेकिन आज के दौर में ऑडियो, विजुअल के माध्यम से भी इसे संभाले रखा जा सकता है। कॉफी टेबल बुक जैसे पब्लिकेशन काफी अहम हैं क्योंकि इनमें पढऩे के साथ खूबसूरत तस्वीरें भी होती हैं।
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) और भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने कहा, हॉकी ने पिछले एक दशक में जिस तरह से इस देश में विकास किया है उससे मैं काफी खुश हूं। मैं अपनी टीम को आने वाले विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।भारत का शहर भुवनेश्वर हॉकी विश्व कप की मेजबानी कर रहा है जिसकी शुरुआत में एक सप्ताह से भी कम का समय बाकी है। 

 

महिला टी-20 विश्व कप : वेस्टइंडीज से बदला पूरा कर फाइनल में आस्ट्रेलिया
Posted Date : 24-Nov-2018 6:31:30 am

महिला टी-20 विश्व कप : वेस्टइंडीज से बदला पूरा कर फाइनल में आस्ट्रेलिया

एंटिगा ,23 नवंबर । अपनी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराकर महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में मिली जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने पिछले टी-20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है। 
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। इसे लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम हासिल नहीं कर पाई और 71 रनों पर ही सिमट गई। आस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी में अच्छा कमाल नहीं दिखा पाई। टीम के लिए एलीसा हेली (46) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, कप्तान मेग लानिंग (31) और रेचेल हेनस (25) ने अहम योगदान दिया। हेनस नाबाद रहीं। इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए शकीरा सेलमन, कप्तान स्टेफनी टेलर, हैली मैथ्यूज, एफी फेचर और डेंड्रा डोटिन को एक-एक विकेट हासिल हुआ। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे असहाय देखा गया। कप्तान स्टेफनी (16) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई और 71 रनों पर ही मौजूदा विजेता टीम की पारी ढेर हो गई। 
वेस्टइंडीज को 71 रनों पर ढेर करने में आस्ट्रेलिया के लिए एलिस पैरी, डेलिसा किमिंस औ? एश्ले गार्डनर ने अहम भूमिका निभाई। तीनों ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा, मेगन स्कट, सोफी मोलिनेक्स और जॉर्जिया वारेहाम को एक-एक सफलता मिलि। आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एलिसा हेली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह इस टूर्नामेंट में उनका चौथा पुरस्कार था। 

बैडमिंटन : सैयद मोदी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में कश्यप, समीर
Posted Date : 23-Nov-2018 7:25:08 am

बैडमिंटन : सैयद मोदी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में कश्यप, समीर

लखनऊ ,22 नवंबर । भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा ने गुरुवार को सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में कश्यप ने इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल को मात दी। 
कश्यप ने फिरमान को 57 मिनट तक चले मुकाबले में 9-21, 22-20, 21-8 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना थाईलैंड के सिथ्थिकोम थम्मासानी से होगा। इसके अलावा, एक अन्य मुकाबले में समीर ने चीन के झाओ जुनपेंग को सीधे गेमों में 22-20, 21-17 से मात दी और अंतिम-8 में जगह बनाई, जहां उनकी भिड़ंत एक अन्य चीनी खिलाड़ी झोउ जेकी से होगी। 

रणजी ट्रॉफी : ओडिशा ने असम को 9 विकेट से दी मात
Posted Date : 23-Nov-2018 7:24:18 am

रणजी ट्रॉफी : ओडिशा ने असम को 9 विकेट से दी मात

गुवाहाटी ,22 नवंबर । राजेश मोहंती (55/6) की घातक गेंदबाजी के दम पर ओडिशा ने यहां बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मैच के तीसरे दिन गुरुवार को मेजबान असम को नौ विकेट से हरा दिया। ओडिशा की तीन एलीट ग्रुप-सी में तीन मैचों में यह पहली जीत है। उसे एक मैच में हार मिली थी जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। टीम सात अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर है। 
ओडिशा ने पहली पारी में 240 रन का स्कोर बनाया था। वहीं, पहली पारी में 121 रन बनाने वाली असम की टीम दूसरी पारी में 132 रन पर सिमट गई और इस तरह ओडिशा को 14 रन का मामूली लक्ष्य मिला जिसे उसने 3.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 
असम के लिए दूसरी पारी में सिबशंकर रॉय ने 124 गेंदों पर 56 रन की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। रिश्व दास ने 15 और रणजी माली ने 11 रन का योगदान दिया। मेजबान टीम के बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके और टीम 132 रन पर ढेर हो गई। ओडिशा की ओर से राजेश के छह विकेटों के अलावा देब्रत प्रधान ने 35 रन पर दो विकेट और बसंत मोहंती ने 24 रन पर एक विकेट अपने नाम किया। राजेश ने असम की पहली पारी में भी उसके पांच बल्लेबाजों को आउट किया था। 
ओडिशा की ओर से उसकी दूसरी पारी में गोविंद पोद्धार ने नाबाद नौ रन बनाए। उन्होंने सात गेंदों पर दो चौके लगाए। इसके अलावा पहली पारी में 77 रन की शानदार पारी खेलने वाले अनुराग सारंगी ने पांच रन का योगदान दिया। असम के मुखतार हुसैन को एकमात्र विकेट मिला। 

महिला विश्व कप : फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत
Posted Date : 23-Nov-2018 7:22:40 am

महिला विश्व कप : फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत

एंटिगा ,22 नवंबर । भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगी। 
भारत ने 2010 के बाद से पहली बार टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश इस मौके को भुनाते हुए पहली बार फाइनल में प्रवेश कर खिताब अपने नाम करने की होगी। 
भारत ने एक भी बार टी-20 विश्व कप का फाइनल नहीं खेला है और टीम इस बार यह इतिहास रचने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है। वहीं इंग्लैंड 2009 में आयोजित विश्व कप के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर चुकी है जबकि 2012 और 2014 में दो बार उसे आस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने से रोक दिया था। 
भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि उसका विजेता बनना संभव भी है। हालांकि बल्लेबाजी में भारत को थोड़ी चिंता है क्योंकि ऊपरी क्रम के अलावा अभी तक चारों मैच में मध्यक्रम और निचला क्रम विफल रहा है। मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के अलावा भारत की कोई और बल्लेबाज अपने रंग में नहीं दिखी। जेमिमा रोड्रिगेज ने इन तीनों के अलावा पहले मैच में अच्छी पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद वह लय भटक गई। 
अहम मैच से पहले भारत को अपने निचले क्रम और मध्यक्रम को मजबूत करने की जरूरत है। वहीं अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत की स्पिन गेंदबाजों ने अभी तक हर टीम की नाक में दम किया है। पूनम यादव, राधा यादव, दीप्ती शर्मा, अनुजा पाटिल ने हर मैच में अपनी फिरकी का दम दिखाया है। भारत का स्पिन आक्रमण इस विश्व कप में टीम का अहम कड़ी जिसके दम पर भारत विश्व विजेता बनने का ख्वाब देख सकता है। वहीं अगर इंग्लैंड की बात की जाए तो कप्तान हीथर नाइट का बल्ला शांत रहना टीम की सबसे बड़ी चिंता है। वहीं टैमी बेयुमोंट भी बड़ी पारी खेलने में असफल रही हैं। इन दोनों से टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी भारत के खिलाफ एक अहम मैच में इनके बल्ले की जंग खत्म हो। 
हरफनमौला खिलाड़ी नताली स्क्राइबर ने गेंद से तो अच्छा योगदान दिया है, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला है। टीम की तीन अहम बल्लेबाजों का ऑउट ऑफ फॉर्म होना इंग्लैंड के लिए चिंता का सबब है। गेंदबाजी में अन्या श्रूबसोले बीते दो मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड की गेंदबाजी इनके साथ बेयुमोंट पर काफी निर्भर करेगी। 

टीमें
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रोड्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी। 
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी बायुमोंट, सोफिया डंकले, सोफी एक्केलस्टोन, टेश फरांट, क्रिस्टी गोर्डन, जैनी गन, डेनियल हेजल, एमी जोंस, नताली स्क्राइवर, अन्या श्रबसोले, लिंसे स्मिथ, फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड, डेनियल व्याट।