मनोरंजन

83 की शूटिंग पूरी होने के बाद भावुक हो गए साकिब सलीम
Posted Date : 10-Oct-2019 5:25:55 pm

83 की शूटिंग पूरी होने के बाद भावुक हो गए साकिब सलीम

डायरेक्टर कबीर खान की अपकमिंग फिल्म 83 की शूटिंग पूरी होने के बाद ऐक्टर साकिब सलीम ने कहा कि फिल्म की पूरी टीम ने साथ में कहानी के उतार-चढ़ाव का अनुभव किया। ऐक्टर फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद भावुक हो गया । 83 भारत के 1983 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी है। साकिब सलीम फिल्म में मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में नजर आएंगे। 
फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भमिका में हैं, जबकि दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका में हैं। इंग्लैंड के कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की गई है, वहीं इसका अंतिम शेड्यूल मुंबई में फिल्माया गया और सोमवार को इसकी शूटिंग पूरी हो गई। 
साकिब सलीम ने कहा कि किसी भी फिल्म की अंतिम दिन की शूटिंग काफी भावनात्मक होती है लेकिन 83 के बात करूं तो भावुक कहना इसको बयां करने के लिए छोटा सा शब्द होगा कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। 
उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में हमने काफी समय साथ गुजारा और उस भावना को महसूस किया जो कि किसी खेल की टीम करती है। हमने कहानी के उतार-चढ़ाव और हमारे साथ के सफर का अनुभव किया और इस तरह के जुड़ाव को बयां करना मुश्किल है। फिल्म में बोमन ईरानी, एमी विर्क और हार्डी संधू भी हैं। फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।

 

शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर जल्द होगा ऐलान
Posted Date : 10-Oct-2019 5:25:54 pm

शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर जल्द होगा ऐलान

पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया था. इस फिल्म से भी शाहरुख खान की पिछली फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला नहीं टूटा.
इस फिल्म की नाकामी के 10 महीने बाद भी शाहरुख ने अब तक अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया है. इस बीच, फैन्स और तमाम लोगों में आज भी शाहरुख की अगली फिल्म को लेकर अटकलों का दौर जारी है. ऐसे में शाहरुख को लेकर अब तक तीन अलग-अलग फिल्मों से जुड़ी अफ़वाहें उड़ चुकी हैं, इसमें से एक फिल्म की खबर को शाहरुख ने खुद ही झुठलाया था.
उल्लेखनीय है कि स्टार प्लस पर जल्द आनेवाले टेड टॉक के दूसरे सीजन के लॉन्च के मौके पर शाहरुख ने उनकी अगली फिल्म के ऐलान को लेकर सवाल पूछा तो पहले तो उन्होंने इस सवाल का मजाक बनाया. इसके बाद संजीदा होकर शाहरुख ने कहा, फिलहाल थोड़ा सोच रहा हूं. मैं थोड़ा वक्त ले रहा हूं. मैं दो-तीन स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहा हूं. इंशाअल्लाह जैसे ही वो तैयार हो जाएंगी, मैं तैयार हो जाऊंगा... क्योंकि ज़्यादातर लोग (डायरेक्टर्स) बिजी हैं. इंशाअल्लाह मैं ख़ुद अनाउंस करूंगा.... और जब तक रूमर्स चल रहे हैं, चल रहे हैं. (मुझे लेकर हुए फिल्मों के ऐलान से) इनमें कुछ ने मुझे आइडियाज़ दिये हैं. एक फिल्म थी जिसके बारे में लोगों ने कहा कि मैं टार्जन ऐंड जेन करने वाला हूं. (हंसते हुए) टार्जन का रोल करने का मेरा बहुत मन किया.
अंत में शाहरुख ने कहा, मुझे लगता है कि अगले एक या दो महीने में मैं फिगर-आउट कर लूंगा और खु़द ही अपनी फिल्म का ऐलान करूंगा.
शाहरुख खान के इस बयान के बाद ये साफ हो गया है कि उनके फैंस को अभी उन्हें पर्दे पर देखने के लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा. हालांकि शाहरुख पर्दे पर भले ही नजर न आ रहे हों लेकिन पर्दे के पीछे से वो लगातार काम कर रहे हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के तले बनी फिल्म बदला कुछ वक्त पहले रिलीज हुई थी. वहीं इसी बैनर तले बनी वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड भी नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई है.

 

तनिष्ठा चटर्जी को बुसान फिल्मोत्सव में मिला एशियन स्टार अवार्ड
Posted Date : 09-Oct-2019 2:13:41 pm

तनिष्ठा चटर्जी को बुसान फिल्मोत्सव में मिला एशियन स्टार अवार्ड

अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी को प्रतिष्ठित बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के 24वें संस्करण में एशियन स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें उनके निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म रोम रोम में के लिए मिला। तनिष्ठा इस उपलब्धि को अपनी टीम के लिए एक बहुत बड़ा गौरव मानती हैं। टीम ने इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की।
तनिष्ठा ने कहा, एक निर्देशक के तौर पर मेरी इस डेब्यू फिल्म का सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक में आधिकारिक चयन होना ही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है और इससे भी बड़ी बात एशिया स्टार अवार्ड जीतना है। इससे ज्यादा अच्छा मेरे लिए कुछ और नहीं हो सकता।
फिल्म की कास्ट और क्रू की उपस्थिति में इस अवार्ड को मैरी क्लेयर और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।
तनिष्ठा की इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ वैलेंटिना कोर्टी, ईशा तलवार, फ्रांसेस्को एपोलीनी, उरबानो बार्बेरिनी, पामेला विलेरोसी और एंड्रिया स्कार्डुजियो जैसे कलाकार भी हैं। यह एक बहुभाषी फिल्म है जो हिंदी, अंग्रेजी और इतालवी में बनी है।

 

‘तेरा क्या होगा आलिया’ में हुई बिजल जोशी की एंट्री
Posted Date : 09-Oct-2019 2:13:23 pm

‘तेरा क्या होगा आलिया’ में हुई बिजल जोशी की एंट्री

‘लेडीज स्पेशल’ में आखिरी बार नजर आई ऐक्ट्रेस बिजल जोशी अब टीवी शो ‘तेरा क्या होगा आलिया’ में नजर आएंगी। इस शो में एक शादीशुदा जोड़े आलिया और आलोक की कहानी दिखाई गई है। दोनों हाई-स्कूल से ही एक दूसरे को पसंद करते थे और शादी के बाद अब उसी स्कूल में पढ़ाते भी हैं। 
शो में आलिया का किरदार टीवी ऐक्ट्रेस अनुषा मिश्रा ने निभाया है। वहीं आलिया के पति आलोक के रोल में ऐक्टर हर्षद अरोड़ा नजर आ रहे हैं। अब शो में बिजल जोशी की एंट्री होने वाली है। शो में किरदार के बारे में बात करते हुए बिजल ने कहा, ‘इसमें मैं अप्सरा नाम की लडक़ी की भूमिका निभाने वाली हूं। वह आलिया और आलोक की जिंदगी में अशांति लाने वाली है।’
बिजल ने बताया कि अप्सरा एक चुलबुली गुजराती लडक़ी है और उसके लहजे में काठियावाड़ी प्रभाव झलकता है। ऐक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘सच कहूं तो मुझे ऐसा लगता है कि यह भूमिका मेरे लिए ही लिखी गई थी। हालांकि शो में यह एक छोटी भूमिका है।’ ‘तेरा क्या होगा आलिया’ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

 

कबीर सिंह ट्रेंड को फॉलो नहीं करना चाहते हैं जॉन अब्राहम
Posted Date : 09-Oct-2019 2:12:36 pm

कबीर सिंह ट्रेंड को फॉलो नहीं करना चाहते हैं जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम ने एक लंबे समय में बॉलिवुड में अपना मुकाम बनाया है। अब वह अपनी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभा रहे हैं और उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद भी किया जा रहा है। अपने एक हालिया इंटरव्यू में जॉन ने अपनी फिल्मों और स्क्रिप्ट के चुनाव पर खुलकर बात की। 
उन्होंने कहा कि वह अब अच्छे कॉन्टेंट पर ही काम करना चाहते हैं और उनका मानना है कि उनके आइडिया फिल्म के बजट से ज्यादा बड़े होते हैं। बॉलिवुड के हालिया ट्रेंड के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा कि उन्हें अलग तरह के टॉपिक पसंद आते हैं। उन्होंने कहा कि वह बॉलिवुड में चल रहे अभी के कबीर सिंह ट्रेंड को पसंद नहीं करते हैं जिसमें किसी साउथ की सुपरहिट मूवी का रीमेक बना लिया जाता है।
इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो अब जॉन अपनी अगली कॉमिडी फिल्म पागलपंती में नजर आएंगे जिसका डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज, अनिल कपूर, कृति खरबंदा, अरशद वारसी जैसे कलाकार दिखाई देंगे। इसके अलावा जॉन ने हाल में सत्यमेव जयते 2 की भी घोषणा की है जो 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

 

अंधाधुन ने मुझे एक ऐक्टर के तौर पर स्थापित किया: आयुष्मान खुराना
Posted Date : 09-Oct-2019 2:12:19 pm

अंधाधुन ने मुझे एक ऐक्टर के तौर पर स्थापित किया: आयुष्मान खुराना

नैशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्टर आयुष्मान खुराना के लिए अंधाधुन एक ऐसी फिल्म है, जो हमेशा उनके दिल के बेहद करीब रहेगी। फिल्म न केवल हिट हुई बल्कि इसने उन्हें बेस्ट ऐक्टर का पहला नैशनल अवॉर्ड भी दिलाया। इस फिल्म के रिलीज की पहली ऐनिवर्सरी पर आयुष्मान ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली इस फिल्म ने और एक बेहतर ऐक्टर बनाया है। 
एक के बाद एक लगातार 6 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले इस आयुष्मान ने कहा, एक कलाकार के रूप में मैं लगातार अभिनय की बारिकियां सीखने वाले एक छात्र की तरह हूं। मैं हमेशा उन फिल्मों की तलाश में रहता हूं जो मुझे बेहतर बनाती हैं, जो मेरी सोच, मेरे विश्वासों को चुनौती देती हैं और नई चीजों को प्राप्त करने के लिए मुझे प्रेरित करती हैं। अंधाधुन वास्तव में एक ऐसी फिल्म रही है, जिसने मुझे आज एक अभिनेता के रूप में आकार दिया है।
आयुष्मान को आज कॉन्टेंट सिनेमा का पोस्टर बॉय कहा जाता है और उन्हें बॉलिवुड की सबसे अच्छी स्क्रिप्ट चुनने वाला माना जाता है। अंधाधुन एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी जिसमें आयुष्मान ने एक ऐसे पियानो बजाने वाले की भूमिका निभाई थी जो अंधे होने का नाटक करता है।
आयुष्मान को लगता है कि इस फिल्म का उन पर बहुत प्रभाव है। उन्होंने कहा, इसने (अंधाधुन ने) मुझे अपनी बाधाओं को चुनौती देना सिखाने के साथ ही मेरी कला को अलग तरह से दिखाया, जिसने न सिर्फ मुझे बल्कि दर्शकों के लिए भी यह फिल्म खास है। मैं डायरेक्टर श्रीराम राघवन का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया। उन्होंने यह भी कहा कि अंधाधुन ने उन्हें इतनी खूबसूरत यादें दी हैं कि वह इस फिल्म में अपने किरदार के ऊपर पूरी किताब लिख सकते हैं।