खेल-खिलाड़ी

एंडरसन की लगातार 3 गेंद पर तीन छक्के जडऩे में मजा आया : जायसवाल
Posted Date : 22-Feb-2024 4:10:45 am

एंडरसन की लगातार 3 गेंद पर तीन छक्के जडऩे में मजा आया : जायसवाल

राजकोट  । तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर भारत की 434 रन की जीत में नाबाद 214 रन बनाने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि उन्होंने अपनी रोमांचक पारी के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ लगातार तीन छक्के मारने का आनंद लिया। तीसरे दिन चोटिल होने के कारण 104 रन पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद जायसवाल ने भारत की दूसरी पारी 430/4 के कुल स्कोर पर घोषित होने पर 236 गेंदों में 214 रन बनाए।
यह उनका लगातार दूसरे मैच में दोहरा शतक था। पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में 171 रन बनाने वाले जायसवाल ने 14 चौके और 12 छक्के लगाए और एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्कों के विश्व रिकॉर्ड में वसीम अकरम की बराबरी की।
मैच खत्म होने के बाद जायसवाल ने ब्रॉडकास्टर्स जियो सिनेमा से कहा, मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अच्छी फॉर्म में था। मुझे लगा कि अगर वह वहां गेंदबाजी करेंगे, तो मुझे अपने शॉट्स खेलने होंगे। वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा था और मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया।
सात टेस्ट मैचों में जायसवाल ने अब 71.75 की औसत से 861 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। जो सभी 150 से अधिक स्कोर में बदल गए हैं। जायसवाल एक सीरीज में 20 से ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले टेस्ट खिलाड़ी भी हैं।
उनकी नाबाद 214 रन की पारी ने उन्हें सर डोनाल्ड ब्रैडमैन और विनोद कांबली के बाद इस प्रारूप में दो दोहरे शतक दर्ज करने वाला दुनिया का तीसरा सबसे युवा टेस्ट बल्लेबाज बना दिया। कांबली और विराट कोहली के बाद जायसवाल टेस्ट में लगातार दोहरे शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।

 

केल्विन किप्टम और उनके कोच की सड़क दुर्घटना में मौत
Posted Date : 13-Feb-2024 4:23:09 am

केल्विन किप्टम और उनके कोच की सड़क दुर्घटना में मौत

नई दिल्ली। मैराथन के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर केल्विन किप्टम और उनके कोच गेरवाइस हाकिजि़माना का रविवार को पश्चिमी केन्या में एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया।
एल्गेयो मारकवेट काउंटी के पुलिस कमांडर पीटर मुलिंगे के अनुसार, दुर्घटना रविवार रात 11 बजे (स्थानीय समय) एल्डोरेट-कप्टागट रोड पर हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, किप्टम टोयोटा प्रीमियो चला रहा थे। उनके साथ दो यात्री और सवार थे, जिसमें उनके कोच गेरवाइसऔर एक महिला थी जिनका नाम शेरोन कोस्गे बताया जा रहा है।
शेरोन कोस्गे गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जबकि एथलीट और उनके कोच ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी। जिसके बाद शवों को रेसकोर्स अस्पताल के मुर्दाघर में ले जाया गया।
काउंटी कमांडर ने कहा, यह एक दुर्घटना थी, जिसमें विश्व मैराथन रिकॉर्ड धारक केल्विन किप्टम कार खुद ड्राइव कर रहे थे और उनके साथ अन्य लोग भी थे। किप्टम और हाकिजि़माना की मौके पर ही मौत हो गई और शेरोन को एल्डोरेट के रेसकोर्स अस्पताल ले जाया गया।
काउंटी कमांडर के अनुसार, किप्टम ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार सडक़ से उतर गई और लगभग 60 मीटर दूर खाई में गिरने से पहले एक बड़े पेड़ से टकराई।
किप्टम हाल के वर्षों में रोड रनिंग में उभरने वाली सबसे रोमांचक नई संभावनाओं में से एक थी। उन्होंने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने दिसंबर 2022 में वालेंसिया में मैराथन की शुरुआत करते हुए 2:01:53 का समय लेकर जीत हासिल की।
एक साल से भी कम समय के बाद अपनी तीसरी मैराथन में उन्होंने शिकागो में जीत हासिल करने के लिए 2:00:35 के साथ विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
उस प्रदर्शन के साथ वर्ष की शुरुआत में लंदन मैराथन में 2:01:25 के कोर्स रिकॉर्ड में उनकी जीत के साथ, उन्हें पुरुषों की आउट-ऑफ-स्टेडिया स्पर्धाओं के लिए 2023 विश्व एथलीट ऑफ द ईयर नामित किया गया।
केल्विन किप्टम ने 2019 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया और लिस्बन हाफ मैराथन में 59:54 का समय लेकर पांचवें स्थान पर रहे। साथ ही उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। वह पेरिस ओलंपिक के लिए चुनी गई केन्याई टीम में थे।
विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने कहा, केल्विन किप्टम और उनके कोच गेरवाइस हाकिजि़माना की क्षति के बारे में जानकर हम स्तब्ध और बहुत दुखी हैं। सभी विश्व एथलेटिक्स की ओर से, हम उनके परिवारों, दोस्तों, टीम के साथियों और केन्याई राष्ट्र के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

 

रणजी ट्रॉफी 2023-24: कुलवंत खेजरोलिया ने लगातार 4 गेंदों में लिए विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
Posted Date : 13-Feb-2024 4:22:21 am

रणजी ट्रॉफी 2023-24: कुलवंत खेजरोलिया ने लगातार 4 गेंदों में लिए विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स

नईदिल्ली। इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने बड़ौदा के खिलाफ अविश्वनीय गेंदबाजी की।उन्होंने बड़ौदा की दूसरी पारी के दौरान लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल किए। वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं।उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत मध्य प्रदेश ने पारी और 52 रन से मुकाबला अपने नाम किया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खेजरोलिया ने बड़ौदा की दूसरी पारी के 95वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाश्वत रावत (105) को बोल्ड कर दिया।इसके बाद उन्होंने अगली 3 गेंदों पर क्रमश: महेश पिठिया (0), भार्गव भट्ट और आकाश सिंह (0) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 13.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 34 रन देते हुए कुल 5 विकेट लिए।यह पहला मौका है, जब उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लिया है।
खेजरोलिया अब रणजी ट्रॉफी में लगातार 4 विकेट (डबल हैट्रिक) लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। 
रिपोर्ट के मुताबिक, एसएस सैनी और एम मुदाशिर उनसे पहले ये कारनामा कर चुके हैं।

 

निखत, अमित चमके, 6 भारतीय फाइनल में पहुंचे, आकाश, नवीन ने कांस्य पदक जीता
Posted Date : 12-Feb-2024 5:20:56 am

निखत, अमित चमके, 6 भारतीय फाइनल में पहुंचे, आकाश, नवीन ने कांस्य पदक जीता

0-75वीं स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग 
सोफिया (बुल्गारिया) । दो बार की विश्व चैंपियन निखत जरीन और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल ने शनिवार को बुल्गारिया के सोफिया में 75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चार अन्य साथियों के साथ अरुंधति चौधरी (66 किग्रा), बरुण सिंह ने फाइनल में प्रवेश किया।
आकाश (71 किग्रा) और नवीन कुमार (92 किग्रा) अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले हार गए और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
दिन के पहले सेमीफाइनल में निकहत जरीन (50 किग्रा) एक्शन में थीं। बुल्गारियाई मुक्केबाज ज़्लातिस्लावा चुकानोवा के पीछे भीड़ के समर्थन के साथ, निखत ने सावधानी से मुकाबला शुरू किया, लय में आने के लिए कुछ समय लिया, लेकिन गेम पर पकड़ नहीं खोई और राउंड 3-2 से जीत लिया।
निखत ने दूसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने बल्गेरियाई प्रतिद्वंद्वी को आक्रमण करने का कोई मौका नहीं दिया और कुछ सटीक प्रहार किए। नखत ने तीसरे राउंड में अपना दबदबा जारी रखा और संयम बनाए रखा, जिससे उनके प्रतिद्वंद्वी को वापसी का कोई मौका नहीं मिला और उन्होंने मैच को 5-0 से अपने नाम कर लिया। नीलखत अब रविवार को स्वर्ण पदक मैच में उज्बेकिस्तान की सबीना बोबोकुलोवा से भिडऩे के लिए तैयार हैं।
भारत के अमित पंघल (51 किग्रा) के लिए यह आसान दिन था, उन्होंने अपना लगातार तीसरा मैच 5-0 से जीता। अमित ने तुर्की के गुमुस समेट का सामना किया और शुरू से ही अपने क्षेत्र में थे। अमित ने जरूरत पडऩे पर आक्रमण करने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और अन्यथा प्रतिद्वंद्वी के क्षेत्र से दूर जाने के लिए अपने फुटवर्क का इस्तेमाल किया।
भारतीय मुक्केबाज को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने फाइनल में प्रवेश करने के लिए आसान जीत हासिल करने के लिए पहले राउंड से ही लय बरकरार रखी। अमित रविवार को मौजूदा विश्?व चैंपियन कजाकिस्तान के संझार ताशकेनबे से भिड़ेंगे।
दूसरी ओर, अरुंधति चौधरी (66 किग्रा) ने अपनी प्रतिद्वंद्वी स्लोवाकिया की जेसिका ट्राइबेवोवा को आसानी से हराकर 5-0 से जीत हासिल की। भारतीय मुक्केबाज ने अपने स्मार्ट मूवमेंट और आक्रामक रुख का इस्तेमाल करते हुए पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा और प्रत्येक राउंड को 5-0 के स्कोर से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। अरुंधति को रविवार को मौजूदा विश्?व और एशियाई चैंपियन चीन की यांग लियू से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
बरुण सिंह शगोलशेम (48 किग्रा) ने अल्जीरिया के खेनौसी कामेल पर 5-0 की जीत के साथ भारत का दबदबा जारी रखा। क्वार्टर फाइनल में बाई मिलने के बाद प्रतियोगिता का अपना पहला गेम खेलते हुए बरुन घातक दिखे और उन्होंने तेज चाल के साथ अपनी तकनीकी क्षमता का पूरा उपयोग किया।
सचिन (57 किग्रा) यूक्रेन के अब्दुरईमोव एइडर के खिलाफ पहले सत्र में आखिरी मुक्केबाज थे और उन्होंने निराश नहीं किया। भारतीय मुक्केबाज को मैच में अपनी उपलब्धि हासिल करने में कुछ समय लगा। यूक्रेनी मुक्केबाज ने आक्रामक भूमिका निभाई। सचिन पहला राउंड 2-3 के नजदीकी स्कोर से हार गए।

 

सनराइजर्स ने लगातार दूसरी बार जीता एसए20 का खिताब
Posted Date : 12-Feb-2024 5:20:35 am

सनराइजर्स ने लगातार दूसरी बार जीता एसए20 का खिताब

केप टाउन  । सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने शनिवार को न्यूलैंड्स में डरबन सुपर जाइंट्स पर 89 रनों की जीत के बाद लगातार दूसरी बार एसए20 चैंपियनशिप खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।
ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने के बाद सनराइजर्स ने फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया।
शनिवार रात 205 रन का टारगेट चेज कर रही डरबन सुपर जायंट्स 17 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई।
इससे पहले, सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बनाए।
सनराइज के लिए टॉम एबेल (55) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 56) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि जॉर्डन हरमन और कप्तान एडेन मार्कराम ने 42-42 रन का योगदान दिया।
सनराइजर्स की गेंदबाजी इकाई पूरे सत्र में सबसे मजबूत रही है और उनके तेज गेंदबाज ने फाइनल मुकाबले में भी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया।
सनराइजर्स के लिए गेंदबाजी में मार्को यानसेन को 5 विकेट मिले। डैनियल वॉराल और ऑटनल बार्थमैन को 2-2 सफलताएं मिली।

 

डेविड वार्नर टी-20 विश्व कप के बाद लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, खुद की पुष्टि
Posted Date : 10-Feb-2024 8:18:16 pm

डेविड वार्नर टी-20 विश्व कप के बाद लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, खुद की पुष्टि

नईदिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।वार्नर ने होबार्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 में 11 रन से जीत दर्ज करने के बाद खुद इसकी पुष्टि की है।बता दें कि वार्नर टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अभी केवल टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं।
मैच के बाद वार्नर ने कहा, जीत हासिल करके खुशी हुई। मैं काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं। मैं टी-20 विश्व कप खेलना चाहता हूं और वहीं खत्म करना चाहता हूं। अगले 6 महीने काफी अच्छे रहने वाले हैं।इससे पहले वार्नर ने कहा था कि अगर टीम को जरूरत पड़ती है तो वह 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे संन्यास से वापसी कर सकते हैं। हालांकि, यह आने वाला समय ही बता पाएगा।
वार्नर ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसका खिताब भी कंगारू टीम ने ही अपने नाम किया था।इसी तरह उन्होंने पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद अपने टेस्ट करियर को भी अलविदा कह दिया था।विशेष पूर से, वार्नर ने होबार्ट टी-20 में 36 गेंदों में 70 रनों की सनसनीखेज पारी खेली और अपने 100वें मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी जीता।
वार्नर ने अपने शानदार वनडे करियर का अंत इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में किया।उन्होंने 161 मैचों में 45.30 की शानदार औसत से 6,932 रन बनाए। इसके अलावा उनकी स्ट्राइक रेट भी 97.26 की रही।इस प्रारूप में उनके 22 शतक ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों में रिकी पोंटिंग (30) के बाद दूसरे स्थान पर है।बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 33 अर्द्धशतक भी हैं, जिसमें 179 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
वार्नर ने अपना टेस्ट डेब्यू दिसंबर 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन में किया था।37 वर्षीय खिलाड़ी ने इस प्रारूप में 112 मैचों में 44.59 की औसत से 8,786 रन बनाए। इस अनुभवी खिलाड़ी ने इस प्रारूप में 26 शतक और 37 अर्द्धशतक लगाए। सूची में 3 दोहरे शतक और 1 तिहरा शतक भी शामिल है।उन्होंने घरेलू मैदान पर 57.85 की औसत से 5,438 टेस्ट रन बनाए हैं। इसमें 20 शतक भी शामिल हैं।
वार्नर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 33.30 की औसत से 2,964 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है।आरोन फिंच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वार्नर से अधिक रन (3,120) वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई हैं।इसके अलावा, वार्नर 100 ञ्ज20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले केवल तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर 40.26 की औसत से 1,047 रन बनाए हैं। इस मामले में उनकी स्ट्राइक रेट 150.43 की है।
वार्नर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में अपने 100वें मैच में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।उन्होंने 2017 में भारत के खिलाफ अपने 100वें वनडे में 124 रन बनाए थे और पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में शानदार दोहरा शतक (200) जड़ा था।न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और भारत के विराट कोहली सभी प्रारूपों में 100 से अधिक मैच खेलने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।