खेल-खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास में पीयूष चावला के गेंदों पर पड़े हैं सर्वाधिक छक्के
Posted Date : 13-Mar-2024 3:23:17 pm

आईपीएल इतिहास में पीयूष चावला के गेंदों पर पड़े हैं सर्वाधिक छक्के

नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच से होगा।इसके साथ ही दर्शकों को फिर से चौको-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी।इस प्रारूप में गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों के सामने सबसे बड़ी चुनौती छक्कों से बचने की होती है। आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक छक्के मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयूष चावला की गेंदों पर पड़े हैं।आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
पीयूष आईपीएल इतिहास में 200 छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज हैं। उनके खिलाफ अब तक 201 छक्के पड़ चुके हैं।सूची में रविंद्र जडेजा और पीयूष (193-193) दूसरे, रविचंद्रन अश्विन (184) तीसरे, अमित मिश्रा (182) चौथे, ड्वेन ब्रावो (155) 5वें और सुनील नरेन (149) छठे नंबर पर हैं।इसी तरह कीरोन पोलार्ड ने मिश्रा के खिलाफ सर्वाधिक 14 छक्के जड़े हैं। सूची में आंद्रे रसेल (12 बनाम मोहम्मद शमी) दूसरे, गेल (11 बनाम पीयूष) तीसरे नंबर पर हैं।
चावला के नाम आईपीएल में 181 मैचों में 7.90 की इकॉनमी से कुल 179 विकेट हैं, जो लीग में तीसरे सर्वाधिक हैं।उन्होंने साल 2021 से उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 8.20 की इकॉनमी से 23 विकेट झटके हैं। बीच के ओवरों (7-15) में उन्होंने 7.82 की इकॉनमी से 122 झटके हैं, जो दूसरे सर्वाधिक हैं।उन्होंने पावरप्ले में 7.71 की इकॉनमी से 20 विकेट चटकाए हैं, जबकि 37 विकेट आखिरी 5 ओवरों में झटके हैं।

 

अश्विन विश्व के नंबर एक गेंदबाज बने, कुलदीप ने भी लगाई लंबी छलांग; रोहित-यशस्वी को भी फायदा
Posted Date : 13-Mar-2024 3:22:54 pm

अश्विन विश्व के नंबर एक गेंदबाज बने, कुलदीप ने भी लगाई लंबी छलांग; रोहित-यशस्वी को भी फायदा

नईदिल्ली। आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के रविचंद्रन अश्विन दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में नौ विकेट लेने के बाद वह एक पायदान ऊपर चढक़र शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। वहीं, जसप्रीत बुमराह लुढक़ कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, भारत के कुलदीप यादव ने भी लंबी छलांग लगाई है। इसके अलावा बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी फायदा हुआ है।
37 साल के भारतीय दिग्गज स्पिनर ने धर्मशाला में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके थे। दोनों पारियों को मिलाकर अश्विन ने 128 रन देकर नौ विकेट झटके थे। अश्विन ने बुमराह को शीर्ष स्थान से हटाया है। इससे पहले बुमराह भी अश्विन को हटाकर नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने थे। अश्विन के 870 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
वहीं, दूसरे नंबर पर 847 रेटिंग पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं। कगिसो रबाडा चौथे और पैट कमिंस पांचवें स्थान पर हैं। शीर्ष 10 गेंदबाजों में भारत के रवींद्र जडेजा सातवें स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, शीर्ष 20 में कुलदीप यादव की एंट्री हुई है। उन्होंने 15 पायदान की छलांग लगाई और 16वें स्थान पर पहुंच गए। शीर्ष-20 गेंदबाजों में भारत के चार गेंदबाज हैं।
वहीं, टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में धर्मशाला में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा और शुभमन गिल को भी फायदा हुआ है। रोहित ने पांच स्थान की छलांग लगाई और वह छठे स्थान पर पहुंच गए। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी दो स्थान की सुधार के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए। विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह नौवें स्थान पर लुढक़ गए हैं। काफी समय से टीम इंडिया के सेट अप से बाहर चल रहे ऋषभ पंत को भी एक स्थान का नुकसान हुआ और वह 15वें पायदान पर लुढक़ गए हैं। धर्मशाला टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले शुभमन ने 11 स्थानों की छलांग लगाई और 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 
बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं, इंग्लैंड के जो रूट दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल चौथे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पांच स्थान पर हैं। टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं, अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे और इंग्लैंड के रूट चौथे स्थान पर हैं। पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्ड हैं। वहीं, अक्षर पटेल को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह छठे स्थान पर लुढक़ गए हैं।

 

मिचेल मार्श ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा पहला टेस्ट अर्धशतक, पूरे किए 2,000 रन
Posted Date : 12-Mar-2024 1:12:29 am

मिचेल मार्श ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा पहला टेस्ट अर्धशतक, पूरे किए 2,000 रन

नईदिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने सोमवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (80) जड़ा।यह उनके टेस्ट करियर का 9वां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।उनकी पारी की बदौलत कंगारू टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया।
कंगारू टीम को 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रन पर 5 झटके लग गए थे।उसके बाद बल्लेबाजी पर मार्श ने दृढ़ता के साथ पारी को आगे बढ़ाया और एलेक्स कैरी (98*) के साथ छठे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी निभाई।वह पारी में 102 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 80 रन बनाकर बेन सेयर्स का शिकार बने, लेकिन तब तक कंगारू टीम अच्छी स्थिति में पहुंच गई थी।
इस पारी में मार्श ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करा ली। पारी का 70वां रन बनाते ही उनके टेस्ट क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे कर लिए।उन्होंने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से वह 42 टेस्ट की 72 पारियों में 56.74 की औसत से 2,010 रन अपने नाम कर चुके हैं। इसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है।इसी तरह वह 68 पारियों में 48 विकेट चटका चुके हैं।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तोड़े कई रिकॉर्ड, 112 साल बाद हुआ ऐसा
Posted Date : 12-Mar-2024 1:12:13 am

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तोड़े कई रिकॉर्ड, 112 साल बाद हुआ ऐसा

नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने गत शनिवार को टेस्ट सीरीज के 5वें टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पारी और 64 रन से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया।सीरीज के पहले मैच में करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए कमाल कर दिखाया।बड़ी बात यह है कि भारत ने न केवल सीरीज अपने नाम की, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी धराशाही कर दिए।
भारत 5 या इससे ज्यादा मैच की टेस्ट सीरीज में पहला मैच हारने के बावजूद 4-1 से सीरीज अपने नाम करने वाली सिर्फ चौथी टीम बनी है।पिछली बार यह कारनामा 112 साल पहले हुआ था। इंग्लैंड ने 1911-12 में ऑस्ट्रेलिया को 5 मैच की एशेज सीरीज में पहला टेस्ट हारने के बाद 4-1 से ही मात दी थी।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ साल 1897-98 और साल 1901-02 में यह कारनामा किया था।
भारतीय टीम पहले मुकाबले में 190 रन की बढ़त लेने के बावजूद हार गई थी। उससे पहले इतनी बढ़त (192 रन बनाम श्रीलंका-2015) लेने के बाद वह सिर्फ 1 मैच हारी थी।घरेलू मैदान पर आखिरी बार वह 1964 में 65 रन की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी थी।भारतीय टीम पहले मुकाबले में 231 रन का लक्ष्य नहीं हासिल कर पाई। घरेलू मैदान पर यह दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य था, जिसे वह हासिल नहीं कर पाई।
भारत के लिए सीरीज में 5 खिलाडिय़ों ने डेब्यू किया। साल 1997 के बाद संयुक्त रूप से भारत के लिए पहली बार 1 सीरीज में इतने खिलाडिय़ों ने डेब्यू किया है।पिछले 35 साल में किसी भी घरेलू सीरीज में यह सबसे ज्यादा है।5 टेस्ट मैच में 18 खिलाड़ी भारत के लिए खेले, जो पिछले 60 साल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है।पिछले 40 साल में किसी घरेलू सीरीज में यह संख्या सबसे अधिक संख्या भी है।
विशाखापट्टनम टेस्ट के दौरान जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 11,447 रन पूरे किए थे। दूसरी तरफ मौजूदा भारतीय टीम के खिलाडिय़ों के कुल रन 10,336 थे।इस टेस्ट मैच को मिलाकर मौजूदा भारतीय टीम के सभी खिलाडिय़ों ने कुल 110 मुकाबले खेले थे। इसमें से 50 प्रतिशत टेस्ट मैच तो सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा (55) के थे।रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने मिलकर 64 टेस्ट विकेट लिए। इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों के नाम 50 विकेट आए।
रूट, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों ने सीरीज में 30 पारियों में 26.10 की खराब औसत के साथ सिर्फ 757 रन बनाए। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले।दूसरी तरफ भारत के लिए डेब्यू करने वाले 4 बल्लेबाजों ने 15 पारियों मे 36.31 की औसत से 472 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए।आखिरी 3 टेस्ट मैच में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्ल ने 409 रन बनाए थे।

 

इंग्लैंड पर दर्ज जीत के बाद भारतीय टेस्ट खिलाडिय़ों पर नोटों की बारिश, बीसीसीआई ने लांच की इंसेंटिव स्कीम
Posted Date : 11-Mar-2024 5:08:57 am

इंग्लैंड पर दर्ज जीत के बाद भारतीय टेस्ट खिलाडिय़ों पर नोटों की बारिश, बीसीसीआई ने लांच की इंसेंटिव स्कीम

धर्मशाला  । बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टेस्ट क्रिकेट इनसेंटिव स्कीम लॉन्च की है। स्कीम के तहत भारतीय खिलाडिय़ों को टेस्ट खेलने के लिए मिलने वाली फीस में गजब का इजाफा हुआ है। इसके तहत एक सीजन 75 प्रतिशत मैच खेलने वाले खिलाड़ी को 45 लाख रुपये प्रति मैच दिए जाएंगे जो खिलाड़ी प्लेइंग-11 में नहीं होगा उसे 22.5 लाख रुपये मिलेंगे।  बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस स्कीम का ऐलान करते हुए ङ्ग पर लिखा, मुझे मेन्स टीम के लिए ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना’ की घोषणा करके खुशी हो रही है। इसका उद्देश्य हमारे खिलाडिय़ों को वित्तीय विकास और स्थिरता प्रदान करना है। 2022-23 के सीजन से ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना’ मान्य होगी और यह टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये की मौजूदा मैच फीस के ऊपर एक अतिरिक्त इनाम संरचना के रूप में काम करेगी।

 

भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप यूएई में जीत की हैट्रिक लगाई
Posted Date : 11-Mar-2024 5:08:31 am

भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप यूएई में जीत की हैट्रिक लगाई

दुबई  । भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने दुबई में चल रहे बधिर आईसीसी टी20 विश्व कप में शानदार शुरुआत करते हुए तीसरे मैच में श्रीलंका को 1 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। भारत ने पहला मैच जीत लिया क्योंकि बांग्लादेश समय पर आयोजन स्थल पर पहुंचने में विफल रहा। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में हराया और श्रीलंका को एक विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच जीता, क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण समय पर नहीं पहुंच सके। डेफ़ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल समिति ने भारत को मैच का विजेता घोषित किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए जबकि भारत ने 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए और 8 विकेट से मैच जीत लिया।
भारत की ओर से साई आकाश ने 35 गेंदों में 50 रन बनाए, गेंदबाजी में कुलदीप सिंह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए। भारतीय बधिर क्रिकेट टीम के कोच देव दत्त ने कहा, भारतीय टीम टी20 विश्व कप में रणनीति और दृढ़ता के साथ उतरी है। हमने भारत में टी20 विश्व कप की शुरुआत की और तभी से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसमें खेल के साथ-साथ खिलाडिय़ों के प्रदर्शन, फिटनेस और वेलनेस का भी ध्यान रखा गया।
कोच ने कहा, पहले मैच में बांग्लादेश की अनुपस्थिति के कारण भारत को दो अंक दिए गए थे, लेकिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच एकतरफा था जिसमें हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 140 से नीचे रोक दिया। कोच देव दत्त ने कहा, इस मैच में गेंदबाजों, बल्लेबाजों और फील्डरों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को हुआ मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को कम स्कोर पर रोक दिया, लेकिन हमारी टीम के कप्तान वीरेंद्र सिंह ने कप्तानी पारी खेली और मैच को अंत तक ले गए। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमें उम्मीद है कि हम ऐसा ही कर पाएंगे।