मुंबई। श्रेयस अय्यर विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पीठ दर्द के कारण लगातार दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे।
श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में 111 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली। मुुंबई ने विदर्भ के सामने 538 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा।
हालांकि, एक बेहतरीन पारी खेलने के बाद अय्यर की पुरानी चोट ने उन्हें फिर परेशान किया और चौथे दिन उन्हें मैदान से बाहर रहना पड़ा। हालांकि, मेडिकल ट्रीटमेंट और ठीक होने का आश्वासन मिलने के बावजूद, वह अंतिम दिन भी मैदान पर वापसी नहीं कर पाए।
इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त टेस्ट श्रृंखला के बाद, बेचैनी की फुसफुसाहट सामने आई, खासकर लंबी पारी खेलने के बाद। बीसीसीआई की मेडिकल जांच ने उन्हें मंजूरी दे दी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट टीम से बाहर करने का फैसला किया। एक ऐसा निर्णय जिससे अय्यर काफी निराश दिखे।
इसके बाद अय्यर पीठ की ऐंठन के कारण मुंबई के आखिरी रणजी ट्रॉफी लीग मैच में नहीं खेल सके। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्री-सीजऩ कैंप में भाग लिया, जिस टीम की वह आईपीएल 2024 में कप्तानी करेंगे।
हालांकि, घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल प्रतिबद्धताओं को प्राथमिकता देने के उनके फैसले ने क्रिकेट अधिकारियों को नाराज कर दिया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने देश के शीर्ष खिलाडिय़ों को पत्र भेजकर चेतावनी दी कि अगर उन्होंने घरेलू क्रिकेट के बजाय आईपीएल को प्राथमिकता दी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
अय्यर मुंबई के क्वार्टर फाइनल में भी चूक गए, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में वो टीम में शामिल हुए। हालांकि, अय्यर भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से हटाए जाने वाले हाई-प्रोफाइल नामों में से एक थे।
0-डब्ल्यूपीएल 2024
नई दिल्ली। यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आखिरी लीग मैच में गुजरात जायंट्स पर सात विकेट की शानदार जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
शुरुआती ओवरों में मारिजैन कप्प के आक्रामक स्पैल ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर जाइंट्स के शीर्ष क्रम को झकझोरकर रख दिया। जेस जोनासेन के साथ उनकी साझेदारी ने विपक्षी टीम को और ध्वस्त कर दिया, जिससे जाइंट्स का स्कोर पांच ओवर के भीतर तीन विकेट पर 16 रन हो गया।
टीटास साधु की ओर से ऑफस्पिनर मिन्नू मणि ने पांच गेंदों के अंदर दो विकेट लिए, जिससे जायंट्स की पारी आधी होने के बाद उनका स्कोर पांच विकेट पर 48 रन हो गया। उन्होंने एशले गार्डनर को बोल्ड किया, जो ग्रिप और टर्न के साथ स्टंप्स से जा टकराया और फिर फीबी लीचफील्ड को मिड-ऑन पर राधा यादव ने कैच कर लिया।
भारती फुलमाली और कैथरीन ब्राइस के प्रतिरोध के बावजूद, जिन्होंने सराहनीय 68 रनों की साझेदारी की, दिग्गजों की पारी कभी भी गति हासिल नहीं कर पाई। फुलमाली ने 36 गेंदों में 42 रन की पारी में सात चौके लगाए और अपनी टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाया। शिखा पांडे की देर से की गई दो तेज विकेटों की बदौलत कैपिटल्स का नियंत्रण बना रहा और जाइंट्स को 20 ओवरों में 126 के मामूली स्कोर पर रोक दिया।
127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने अपना दबदबा कायम रखा। मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत देते हुए केवल तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए, जबकि लैनिंग का कैमियो एक रन-आउट द्वारा छोटा कर दिया गया। शेफाली ने अपना आक्रमण जारी रखा, शानदार स्ट्रोकप्ले का प्रदर्शन करते हुए शानदार अर्धशतक बनाया।
जेमिमा रोड्रिग्स की मदद से शेफाली ने लगातार आक्रामकता के साथ कैपिटल्स को जीत की ओर अग्रसर किया। 37 गेंदों में 71 रन की शानदार पारी खेलने के बाद शेफाली के आउट होने के बावजूद रोड्रिग्स ने प्वाइंट के जरिए अच्छी बाउंड्री लगाकर टीम को जीत दिलाई।
इस जोरदार जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया और अंतिम मुकाबले में सीधे प्रवेश हासिल कर लिया। उनका प्रभावशाली प्रदर्शन उनके खिताब की साख को रेखांकित करता है, जो मुंबई इंडियंस या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चैंपियनशिप के निर्णायक मुकाबले में एक रोमांचक संघर्ष के लिए मंच तैयार करता है।
जहां तक गुजरात जाइंट्स की बात है, तो प्लेऑफ में जगह बनाने की उनकी तलाश अगले सीजन तक जारी रहेगी, जिससे उन्हें अपने अभियान पर विचार करने के लिए बहुत कुछ छोडऩा पड़ेगा।
संक्षिप्त स्कोर :
गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन (भारती फुलमाली 42, कैथरीन ब्राइस 28 नाबाद, मिन्नू मणि 2-9, मारिजैन कप्प 2-17, शिखा पांडे 2-23) दिल्ली कैपिटल्स से 13.1 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन से हार गए (शेफाली वर्मा) 71, जेमिमा रोड्रिग्स 38*, तनुजा कंवर 2-20) सात से।
००
नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है।इस प्रारूप में वैसे तो बल्लेबाजों का पलड़ा भारी रहता है, लेकिन गेंदबाज भी कई बार चौंकाने वाले प्रदर्शन कर सबको चौंका देते हैं।इस साल गुजरात टाइंटस का हिस्सा बने तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी कई चौंकाने वाले प्रदर्शन किए हैं।यही कारण है कि वह आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले तेज गेंदबाज हैं।
उमेश ने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किए हैं।सूची में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह (8) दूसरे, लसिथ मलिंगा, आशीष नेहरा और जयदेव उनादकट (6-6) संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं।इसी तरह ढ्ढक्करु में सबसे ज्यादा बाद यह अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम हैं, उन्होंने 25 बार यह कारनामा किया है। सूची में क्रिस गेल (22) दूसरे और रोहित शर्मा (19) तीसरे नंबर पर हैं।
उमेश ने 2010 में आईपीएल करियर का आगाज किया था। वह अब तक 141 मैच की 140 पारियों में 136 सफलताएं प्राप्त कर चुके हैं।इस दौरान उनकी औसत 30.04 की और इकॉनमी 8.38 की रही है। 4/23 लीग में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं।उन्होंने आईपीएल में 3 बार 4 विकेट लने का कारनामा किया है।वह इस लीग में अब तक दिल्ली कैपिटल्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच से होगा।इसके साथ ही दर्शकों को फिर से चौको-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी।इस प्रारूप में गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों के सामने सबसे बड़ी चुनौती छक्कों से बचने की होती है। आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक छक्के मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयूष चावला की गेंदों पर पड़े हैं।आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
पीयूष आईपीएल इतिहास में 200 छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज हैं। उनके खिलाफ अब तक 201 छक्के पड़ चुके हैं।सूची में रविंद्र जडेजा और पीयूष (193-193) दूसरे, रविचंद्रन अश्विन (184) तीसरे, अमित मिश्रा (182) चौथे, ड्वेन ब्रावो (155) 5वें और सुनील नरेन (149) छठे नंबर पर हैं।इसी तरह कीरोन पोलार्ड ने मिश्रा के खिलाफ सर्वाधिक 14 छक्के जड़े हैं। सूची में आंद्रे रसेल (12 बनाम मोहम्मद शमी) दूसरे, गेल (11 बनाम पीयूष) तीसरे नंबर पर हैं।
चावला के नाम आईपीएल में 181 मैचों में 7.90 की इकॉनमी से कुल 179 विकेट हैं, जो लीग में तीसरे सर्वाधिक हैं।उन्होंने साल 2021 से उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 8.20 की इकॉनमी से 23 विकेट झटके हैं। बीच के ओवरों (7-15) में उन्होंने 7.82 की इकॉनमी से 122 झटके हैं, जो दूसरे सर्वाधिक हैं।उन्होंने पावरप्ले में 7.71 की इकॉनमी से 20 विकेट चटकाए हैं, जबकि 37 विकेट आखिरी 5 ओवरों में झटके हैं।
नईदिल्ली। आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के रविचंद्रन अश्विन दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में नौ विकेट लेने के बाद वह एक पायदान ऊपर चढक़र शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। वहीं, जसप्रीत बुमराह लुढक़ कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, भारत के कुलदीप यादव ने भी लंबी छलांग लगाई है। इसके अलावा बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी फायदा हुआ है।
37 साल के भारतीय दिग्गज स्पिनर ने धर्मशाला में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके थे। दोनों पारियों को मिलाकर अश्विन ने 128 रन देकर नौ विकेट झटके थे। अश्विन ने बुमराह को शीर्ष स्थान से हटाया है। इससे पहले बुमराह भी अश्विन को हटाकर नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने थे। अश्विन के 870 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
वहीं, दूसरे नंबर पर 847 रेटिंग पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं। कगिसो रबाडा चौथे और पैट कमिंस पांचवें स्थान पर हैं। शीर्ष 10 गेंदबाजों में भारत के रवींद्र जडेजा सातवें स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, शीर्ष 20 में कुलदीप यादव की एंट्री हुई है। उन्होंने 15 पायदान की छलांग लगाई और 16वें स्थान पर पहुंच गए। शीर्ष-20 गेंदबाजों में भारत के चार गेंदबाज हैं।
वहीं, टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में धर्मशाला में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा और शुभमन गिल को भी फायदा हुआ है। रोहित ने पांच स्थान की छलांग लगाई और वह छठे स्थान पर पहुंच गए। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी दो स्थान की सुधार के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए। विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह नौवें स्थान पर लुढक़ गए हैं। काफी समय से टीम इंडिया के सेट अप से बाहर चल रहे ऋषभ पंत को भी एक स्थान का नुकसान हुआ और वह 15वें पायदान पर लुढक़ गए हैं। धर्मशाला टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले शुभमन ने 11 स्थानों की छलांग लगाई और 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं, इंग्लैंड के जो रूट दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल चौथे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पांच स्थान पर हैं। टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं, अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे और इंग्लैंड के रूट चौथे स्थान पर हैं। पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्ड हैं। वहीं, अक्षर पटेल को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह छठे स्थान पर लुढक़ गए हैं।
नईदिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने सोमवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (80) जड़ा।यह उनके टेस्ट करियर का 9वां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।उनकी पारी की बदौलत कंगारू टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया।
कंगारू टीम को 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रन पर 5 झटके लग गए थे।उसके बाद बल्लेबाजी पर मार्श ने दृढ़ता के साथ पारी को आगे बढ़ाया और एलेक्स कैरी (98*) के साथ छठे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी निभाई।वह पारी में 102 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 80 रन बनाकर बेन सेयर्स का शिकार बने, लेकिन तब तक कंगारू टीम अच्छी स्थिति में पहुंच गई थी।
इस पारी में मार्श ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करा ली। पारी का 70वां रन बनाते ही उनके टेस्ट क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे कर लिए।उन्होंने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से वह 42 टेस्ट की 72 पारियों में 56.74 की औसत से 2,010 रन अपने नाम कर चुके हैं। इसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है।इसी तरह वह 68 पारियों में 48 विकेट चटका चुके हैं।
०