नई दिल्ली। क्रिकेट के सभी प्रारुपों में शानदार कमबैक के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सोफी मोलिनक्स को शामिल किया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, मोलिनक्स ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे के दौरान 2023-24 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अपग्रेड हासिल किया था और उस श्रृंखला में पांच मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।
नवंबर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग पिछले सीजऩ की सूची से बाहर होने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं।
ऑस्ट्रेलिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2024-25:
डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, तायला व्लामिनक, जॉर्जिया वेयरहैम।
0-आईपीएल 2024
लखनऊ। यहां के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 21वें मैच में यश ठाकुर के 30 रन, पांच विकेट और क्रुणाल पंड्या के तीन विकेट की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने रविवार को गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया।
जीत के लिए 164 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ की आर से साईं सुदर्शन ने नवीन-उल-हक की गेंदों पर दो चौके लगाए। मयंक यादव तीसरा ओवर फेंकने आए और अपना पहला ओवर पूरा करने के बाद साइड स्ट्रेन के कारण मैदान से बाहर चले गए।
शुभमन गिल डीप थर्ड की रैंप वाइड के साथ आगे बढ़े। पहले ओवर में मयंक की गति बमुश्किल 140 किमी प्रति घंटे से ऊपर हो पाई, क्योंकि वह अपना पहला ओवर पूरा करने के बाद सीधे मैदान से बाहर चले गए।
टाइटंस के कप्तान ने जब लाइन के पार फ्लिक करने की कोशिश की तो 19 पर आउट हो गए। पावरप्ले के समापन पर गिल की टीम 1 विकेट पर 54 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी।
एम. सिद्धार्थ को गेंदबाजी में संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने अपने दूसरे और पारी के पांचवें ओवर में तीन बार गेंदबाजी लाइन को पार किया, लेकिन केवल 12 रन देने में सफल रहे। सातवें ओवर की समाप्ति के बाद सुदर्शन शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने 18 गेंदों में 29 रन बनाए।
रवि बिश्?नोई ने टाइटंस के केन विलियमसन को आउट करने के लिए एक शानदार रिटर्न कैच लिया।
साईं सुदर्शन और बीएस शरथ, दोनों क्रुणाल पंड्या के शुरुआती ओवर में आउट हो गए, जिससे खेल में क्रांतिकारी बदलाव आया। रिद्धिमान साहा की जगह आए विकेटकीपर शरथ ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर टॉप-एज स्वीप किया, इसके बाद बिश्?नोई ने एक और कैच लिया, सुदर्शन को हटाने के लिए डीप स्क्वायर बाउंड्री पर यह बहुत ही आसान कैच था। सुदर्शन 23 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए और अपनी टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे।
क्रुणाल ने स्पेल के आखिरी ओवर में अपना तीसरा विकेट लिया। उन्?होंने ग्यारह रन देकर तीन विकेट लिए।
जब 36 गेंदों में 72 रनों की जरूरत थी, यश ठाकुर की गोल्डन आर्म के साथ एलएसजी बहुत तेजी से मैच बंद करने की ओर बढ़ रहा था। पारी की शुरुआत में गिल को आउट करने के बाद वह अपने दूसरे ओवर के लिए लौटे और धीमी गेंद को कवर करने के लिए राशिद खान (0) को आउट किया और विजय शंकर (17) को शॉर्ट गेंद पर स्वाइप करते हुए कैच आउट किया। राहुल तेवतिया और स्पेंसर जॉनसन ने नौवें विकेट के लिए 17 गेंदों में 24 रन जोड़े, लेकिन ठाकुर ने अपने स्पेल का आखिरी ओवर डालते हुए 3.5 ओवर में तेवतिया (30) और नूर अहमद (0) को आउट करके 30 रन देकर पांच विकेट लिए।
यह उनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल आंकड़ा था और साथ ही वह एलएसजी के लिए पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय और मार्क वुड के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
ठाकुर के पांच विकेट और पंड्या के तीन विकेट की बदौलत खेल जल्दी ही खत्?म हो गया और लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हरा दिया। यह लखनऊ की पांच मुकाबलों में पहली जीत थी।
संक्षिप्त स्कोर : लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन (मार्कस स्टोइनिस 58, केएल राहुल 33; दर्शन नालकंडे 2-21, उमेश यादव 2-22) ने गुजरात टाइटंस को हराया (साईं सुदर्शन 31, राहुल तेवतिया 30, यश ठाकुर 5-30, क्रुणाल पंड्या 3-11) 33 रन से।
लखनऊ। यहां के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार गेंदबाज मयंक यादव को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला ओवर खत्म करने के तुरंत बाद साइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा और वह मैदान से बाहर चले गए।
पारी का तीसरा ओवर डालते हुए मयंक को अपना पहला ओवर पूरा करने के बाद साइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा और उन्होंने मैदान छोड़ दिया। मयंक की जगह दीपक हुडा आए।
पहले ओवर में मयंक की गति बमुश्किल 140 किमी प्रति घंटे से ऊपर ही हो पाई, क्योंकि वह अपना पहला ओवर पूरा करने के बाद सीधे मैदान से बाहर चले गए।
जयपुर । यहां के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच में सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने 100वें आईपीएल मैच में 58 गेंदों में शानदार शतक के साथ फॉर्म में वापसी की। उन्होंने विराट कोहली के शतक को पीछे छोड़ दिया, जिससे राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराने में मदद मिली।
इसके साथ राजस्थान रॉयल्स ने चार मैचों में से चार में जीत हासिल करने का रिकार्ड बनाया।
कोहली ने अपना आठवां आईपीएल शतक और टी20 क्रिकेट में कुल मिलाकर नौवां शतक जडऩे के बाद 72 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाकर आरसीबी को 183/3 के स्कोर तक पहुंचाया, इसके बाद बटलर ने शुरुआती तूफान का सामना किया और फिर आक्रामक खेल को पूर्णता तक पहुंचाया। उन्होंने 58 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 100 रन बनाए।
अपनी शानदार पारी के जरिए बटलर के.एल.राहुल के बाद अपने 100वें आईपीएल मैच में 100 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। ऐसी पिच पर, जहां खेल आगे बढऩे के साथ स्ट्रोक खेलना बेहतर होता गया, बटलर को कप्तान संजू सैमसन का भी अच्छा समर्थन मिला। उन्होंने 42 गेंदों में 69 रन बनाए। आरआर ने पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य का पीछा पूरा किया और अब अंक तालिका में शीर्ष पर है।
आरसीबी के लिए यह वही पुरानी कहानी थी, जिसमें गेंद के साथ पैठ की कमी थी और रीस टॉपले को छोडक़र अन्य खिलाड़ी दर्शकों के सामने उल्लेखनीय प्रदर्शन करने में विफल रहे। 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आरआर की शुरुआत आदर्श नहीं रही, क्योंकि यशस्वी जायसवाल ने रीस टॉपले की एक गेंद को मिड-ऑफ पर खींच लिया और शून्य पर आउट हो गए।
सैमसन ने तीन चौके लगाए। इससे पहले बटलर ने दिनेश कार्तिक की गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद मोहम्मद सिराज की चौथे ओवर की गेंदबाजी में रन आउट हो-होते बच गए। बटलर ने इसके बाद यश दयाल की गेंद पर दो ऑफ-साइड चौके लगाए और बाएं हाथ के स्पिनर मयंक डागर को 18 रन के ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया। आरआर ने पावर प्ले के अंत में छह ओवर में 54/1 रन बनाए।
बटलर ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने से पहले कैमरून ग्रीन की गेंद पर एक रन बनाया। सैमसन ने सिराज की गेंद पर अपर कट छक्का जडक़र सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद डागर की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाकर 33 गेंदों में सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।
148 रन की साझेदारी तब समाप्त हुई, जब सैमसन सिराज की गेंद पर सही समय पर पुल नहीं कर सके और डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठे। हालांकि रियान पराग और ध्रुव जुरेल जल्दी-जल्दी आउट हो गए, लेकिन बटलर और शिम्रोन हेटमायर ने बचे हुए रन बनाए। बटलर ने डीप स्क्वायर लेग के बाईं ओर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और आरआर को उसके घर में रोमांचक जीत दिलाई।
संक्षिप्त स्कोर :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 183/3 (विराट कोहली 113 नाबाद, फाफ डु प्लेसिस 44; युजवेंद्र चहल 2-34, नांद्रे बर्गर 1-33) राजस्थान रॉयल्स से 19.1 ओवर में 189/4 (जोस बटलर 100 नाबाद) से संजू सैमसन 69; रीस टॉपले 2-27, मोहम्मद सिराज 1-35) छह विकेट से हार गए।
हैदराबाद । बायें हाथ के युवा ओपनर अभिषेक की आंधी पर सवार सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को 11 गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर चारों खाने चित कर दिया। धीमी पिच पर चेन्नई को 20 ओवर में 165/5 पर रोकने के बाद हैदराबाद ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 166 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
इम्पैक्ट प्लेयर ट्रेविस हेड (31) के साथ ओपनिंग करने आये अभिषेक ने मात्र 12 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों के साथ 37 रन बनाये। वह तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर जब दीपक चाहर की गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच हुए तब तक हैदराबाद के 46 रन बन चुके थे। इसके बाद बाकी के बल्लेबाजों ने आराम से लक्ष्य हासिल कर लिया। एडेन मारक्रम ने 50 (36 गेंद में) की पारी खेली। शहबाज अहमद ने 18 रन बनाये। हेनरिक ने नाबाद 10 रन बनाये। अंतिम समय में हाथ खोलते हुए नितीश रेड्डी ने आठ गेंद में 14 रनों की तेज पारी खेली। उन्होंने अपनी छोटी पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा। चेन्नई की तरफ से मोइन अली ने शहबाज और मारक्रम को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
इससे पहले, हैदराबाद के गेंदबाजों ने पुरानी गेंद को ज्यादा तेज करने की कोशिक नहीं की। इससे गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आ रही थी जिससे शॉट खेलना मुश्किल हो रहा था। चेन्नई के बल्लेबाज विकेट हाथ में होने के बावजूद आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 38 रन बना सके। कप्तान पैट कमिंस ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने सबसे अधिक 45 रन (24 गेंद में) बनाये जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे। पहले गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को कुछ शुरुआती स्विंग मिली और उन्होंने चौथे ओवर में रचिन रवींद्र को मिड-ऑन पर कैच कराकर आईपीएल 2024 में अपना पहला विकेट लिया।
अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंद में 35 रन और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 26 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर सात ओवर में 54/1 तक पहुंचाया। सीएसके को आठवें ओवर की पहली गेंद पर झटका लगा जब गायकवाड़ शाहबाज अहमद की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर आउट हो गए। शिवम दुबे ने स्पिनरों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अहमद को छक्का और चौका लगाया, इसके बाद मयंक मारकंडे को भी बाउंड्री का रास्ता दिखाया।
अपनी तेज पारी में दुबे ने टी, नटराजन को मिड-विकेट पर लगातार दो छक्के लगाकर सभी को रोमांचित कर दिया। रहाणे ने दूसरा छोर संभाले रखा। कमिंस की ऑफ स्टंप के बाहर की एक धीमी बाउंसर पर दुबे बैकवर्ड पॉइंट पर कैच दे बैठे। रहाणे भी जयदेव उनादकट की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट लपके गये। अंतिम ओवर में डेरिल मिचेल ने नटराजन की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हुए।
मुंबई । मुंबई इंडियंस को आईपीएल के इस सीजन में लगातार तीन हार के बाद उस समय मजबूती मिली जब धुआंधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सर्जरी के बाद फिट होकर टीम के साथ जुड़ गये। मुंबई को रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलना है। मध्यक्रम के बल्लेबाज ने करीब एक घंटे बैटिंग की और मैदान में चारों तरफ अपने ट्रेडमार्क शॉट खेले।
अभ्यास के दौरान मुख्य कोच मार्क बाउचर और बल्लेबाजी कोच कीरेन पोलार्ड ने भी उनसे बात की। जर्मनी के म्यूनिख में स्पोर्ट्स हर्निया के इलाज के लिए सर्जरी के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने मुंबई के 33 वर्षीय बल्लेबाज को खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया था।
विश्व के सबसे प्रमुख टी20 बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार, जो अपनी 360-डिग्री शॉर्ट-मेकिंग के लिए प्रसिद्ध हैं, ने आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट दिसंबर 2023 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के टी20ई चरण के दौरान खेला था। जोहान्सबर्ग में तीसरे टी20 में क्षेत्ररक्षण करते समय उनके टखने में चोट लग गई, जहां उन्होंने 56 गेंदों में 100 रन बनाए, जो इस प्रारूप में उनका चौथा शतक था। उनकी कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीती थी।