0-आईपीएल 2024
मुल्लांपुर। यहां के पीसीए स्टेडियम में मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 -24 के 23वें मैच में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की कोशिशें बेकार गईं, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया।
अंतिम ओवर में 26 रन बनाने के बावजूद पीबीकेएस दो रन से बुरी तरह पिछड़ गया। शशांक सिंह 25 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि आशुतोष शर्मा 15 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह के 4-29 के बाद 20 ओवरों में 180/6 रन बनाए। एक मैच में नीतीश कुमार रेड्डी की 37 गेंदों में 64 रन की पारी शीर्ष पर रही, जिसमें दोनों टीमों ने कई गलतियां कीं। हालांकि, रेड्डी, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा जैसे खिलाडिय़ों ने शानदार पावर-हिटिंग दिखाई और हालात का शानदार ढंग से उपयोग किया।
जीत के लिए 183 रनों का पीछा करते समय शशांक 14 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे थे और आशुतोष 1 रन पर थे। दोनों ने 17वें ओवर में 17 रन बनाए, जिसमें शशांक ने लगातार गेंदों पर भुवनेश्?वर को चौका लगाया और इसके बाद अनुभवी तेज गेंदबाज ने एक और चौका लगाया।
पंजाब किंग्स को अंतिम ओवर में जब 29 रनों की जरूरत थी, आशुतोष ने पैट कमिंस की लगातार गेंदों पर चौके लगाकर 11 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने टी. नटराजन की गेंद पर एक-एक चौके के साथ 10 रन बनाए।
एक नाटकीय ओवर में जयदेव उनादकट की गेंद पर आशुतोष का शॉट रस्सी के पार चला गया और दो वाइड गेंदों के बाद आशुतोष का शॉट फिर से छक्के के लिए चला गया। उनादकट ने एक और वाइड गेंद फेंकी और राहुल त्रिपाठी ने आशुतोष को आउट कर दिया, जब वह केवल एक रन ही बना सके थे। इस तरह पीबीकेएस को आखिरी ओवर में नौ रन चाहिए थे। शशांक ने छक्का लगाया, लेकिन अंत में उनका शानदार संघर्ष व्यर्थ चला गया, क्योंकि पीबीकेएस दो रन से चूक गया।
16वें ओवर में जब जितेश शर्मा आउट हुए तो पंजाब का स्कोर 114/6 पर खराब लग रहा था। हालांकि, दोनों टीमों के बीच अंतर करने के लिए बहुत कुछ नहीं था, क्योंकि एक समय सनराइजर्स हैदराबाद 100/5 पर था और रेड्डी की आतिशबाज़ी की बदौलत 182/9 पर पहुंच गया।
183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और भुवनेश्?वर कुमार के मेडन ओवर के बाद दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो को पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर दिया। भुवी ने एसआरएच के लिए स्कोर 11/2 कर दिया। प्रभसिमरन सिंह ने एक वाइड गेंद पर टॉप एज प्रेरित किया और नीतीश कुमार ने एक आसान कैच पकड़ लिया।
कप्तान शिखर धवन को भुवी की गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने स्टंप आउट कर दिया, जिससे पंजाब की मुश्किलें जारी रहीं। सैम कुरेन (29) और सिकंदर रजा ने शुरुआत की, लेकिन वे जल्?द ही आउट हो गए। उस समय पीबीकेएस का स्कोर 91/5 था। जितेश शर्मा भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और पीबीकेएस 114/6 पर आ गया, जहां से शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने पारी संभाली।
लेकिन उनके साहसिक प्रयास व्यर्थ गए। शानदार शुरुआत के बाद पीबीकेएस ने एसआरएच को उनकी स्थिति को देखते हुए जितना मिलना चाहिए था, उससे कम से कम 15-20 रन अधिक बनाने का मौका दिया। खासकर, आखिरी गेंद पर जब उनादकट का शॉट बाउंड्री के पार चला गया, जिसके परिणामस्वरूप छक्का लगा। उन रनों को बचाकर पंजाब किंग्स मंगलवार को मैच जीत सकती थी, मगर ऐसा हो न सका।
संक्षिप्त स्कोर :
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 182/9 (नीतीश कुमार रेड्डी 64, अब्दुल समद 25; अर्सनदीप सिंह 4-29, सैम कुरेन 2-41, हर्षल पटेल 2-30) ने पंजाब किंग्स को 20 ओवर में 180/6 (शशांक सिंह 46 नाबाद) आउट, आशुतोष शर्मा 33 रन, सैम कुरेन 29 रन; भुवनेश्?वर कुमार 2-32) दो रन से।
मुल्लांपुर। मंगलवार शाम पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ आईपीएल मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने 37 गेंदों में 64 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 64/4 के स्कोर से 182/9 के स्कोर तक पहुंचाया। बाद में उन्होंने जितेश शर्मा का महत्वपूर्ण विकेट भी प्राप्त किया। नीतीश का यह ऑलराउंड प्रदर्शन ही मैच का मुख्य अंतर साबित हुआ। मैच के बाद नीतीश के कप्तान पैट कमिंस ने नीतीश के प्रदर्शन की ख़ूब सराहना की।
कमिंस ने मैच के बाद कहा, उन्होंने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी, अच्छी फ़ील्डिंग और तीन ओवर गेंदबाज़ी, उनके कारण ही हम 180 के स्कोर के ऊपर पहुंचने में सफल रहें। नीतीश की इस पारी में चार चौके और पांच छक्के आए। मैच के बाद उन्होंने कहा, मेरा प्रदर्शन टीम में योगदान के लिए था। मैं लगातार ख़ुद से बात किए जा रहा था कि मुझे ख़ुद पर भरोसा रखना है और टीम के लिए वहां खड़ा रहना है। उनके तेज़ गेंदबाज़ अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे, तो मैं उन पर कोई मौक़ा नहीं लेना चाह रहा था। लेकिन जब उनके स्पिनर्स आएं तो मैंने उन पर आक्रमण किया। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने इस हार का ठीकरा शीर्षक्रम की बल्लेबाज़ी पर फोड़ा। एक समय पंजाब का स्कोर पांच ओवर में 20 रन पर तीन विकेट था और जॉनी बेयरस्टो, धवन और प्रभसिमरन सिंह जैसे बल्लेबाज़ पवेलियन थे। बाद में पिछले मैच के हीरो शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने सातवें विकेट के लिए 27 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को लक्ष्य के कऱीब ले गए। हालांकि उनका ये प्रयास नाकाफ़ी था और पंजाब की टीम को दो रनों से हार मिली। धवन ने कहा, शशांक और आशुतोष ने बेहतरीन पारियां खेलीं। मुझे लगता है कि हमने उनको एक अच्छे स्कोर पर रोका था। हालांकि हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की और मैच हार गए। हम उनको 10-15 रन और कम पर रोक सकते थे। यह भी मैच का एक अंतर साबित हुआ। हालांकि शशांक और आशुतोष के प्रदर्शन से हमें अगले मैच के लिए आत्मविश्वास मिला है। हमें कुछ क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सुधार करना होगा।
नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से वानखेड़े स्टेडियम में 11 अप्रैल को होगा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में एमआई ने अपने 4 में से 1 मैच जीता हुआ है, जबकि फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में आरसीबी ने अपने 5 में से 1 मैच जीता है। दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत की तलाश में होगी।आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
आईपीएल में दोनों टीमें कुल 32 मैचों में आपस में भिड़ी है, जिसमें 18 मैच एमआई ने अपने नाम किए हैं और 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे।दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च टीम स्कोर आरसीबी (235) के नाम पर है। सबसे कम टीम स्कोर की बात करें तो वह एमआई (111) के नाम पर दर्ज है।
आरसीबी ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए 183/3 का स्कोर बनाया था। हालांकि, एक बार फिर कमजोर गेंदबाजी के चलते टीम लक्ष्य का बचाव करने में असफल रही थी।ऐसे में आरसीबी अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।संभावित एकादश: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।
एमआई ने इस सीजन में अपनी शुरुआती 3 हार के बाद पिछला मैच जीतने में सफलता हासिल की थी।दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध मैच में एमआई ने 234/5 का स्कोर बनाया था। जोरदार लय में चल रहे जसप्रीत बुमराह अगले मुकाबले में भी विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ी करना चाहेंगे।संभावित एकादश: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी और जसप्रीत बुमराह।
एमआई: आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, नमन धीर, नेहल वढेरा और डेवाल्ड ब्रेविस। एसआरएच: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य और स्वप्निल सिंह।
कोहली ने अपने पिछले मैच में शतक जड़ा था। उन्होंने इस सीजन में 5 मैचों में 105.33 की औसत से 316 रन बनाए हैं।रोहित ने आरसीबी के खिलाफ 135.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 793 रन बनाए हैं। वह इस सीजन में अब तक 118 रन अपने नाम कर चुके हैं। आईपीएल 2024 में बुमराह ने अब तक 6.12 की इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट चटकाए हैं।
विकेटकीपर: ईशान किशन और दिनेश कार्तिक।
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), फाफ डु प्लेसिस और सूर्यकुमार यादव।ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल और रोमारियो शेफर्ड।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला और गेराल्ड कोएत्जी। एमआई और आरसीबी के बीच होने वाला यह मैच 11 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
चेन्नई । एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच में रवींद्र जडेजा ने 3-18 के स्पेल से खेल का रुख पलट दिया, जबकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों में नाबाद 67 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की, जिससे गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर सात विकेट से जीत दर्ज की। सीएसके की यह तीसरी घरेलू जीत है।
जडेजा ने स्टंप-टू-स्टंप लाइन बनाए रखी और मैच-डिफाइनिंग स्पेल के अपने चार ओवरों में केकेआर के बड़े हिटरों को परेशान करने के लिए रणनीति में मामूली बदलाव किए। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और वापसी कर रहे मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार लाइन और लेंथ के असाधारण स्पेल के साथ अंतिम छोर पर धीमी गेंदें फेंकी और क्रमश: 3-33 और 2-22 रन बनाए।
तीनों के प्रयासों से धीमी पिच पर टर्न की पेशकश करते हुए केकेआर 137/9 के स्कोर पर पहुंचा। बाद में गायकवाड़ ने वफादार घरेलू दर्शकों के सामने अपने बल्ले से शानदार नौ चौकों की झड़ी लगा दी और 14 गेंद बाकी रहते लक्ष्य पूरा कर लिया। गायकवाड़ ने चार मैचों में 46 के उच्चतम स्कोर के साथ 88 रन बनाए। केकेआर की नाबाद पारी को तोडऩे में उन्हें डेरिल मिशेल और प्रभावशाली खिलाड़ी शिवम दुबे के अच्छे 20 रनों का भी सहयोग मिला।
तीसरे ओवर में नरेन ने देशपांडे की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जमाया। इसके बाद उन्होंने शार्दुल ठाकुर के खिलाफ स्ट्रेट ड्राइव से चार रन बनाए और केकेआर के 50 रन पूरे करने के लिए महेश तीक्षाना को लॉन्ग-ऑन पर छह रन के लिए भेजा। दूसरे छोर से युवा अंगक्रिश रघुवंशी ने चार आधिकारिक चौके लगाए, जिसमें तीक्षाना के सिर के ऊपर से छक्का लगाना भी शामिल था। इसके बाद केकेआर ने पावर-प्ले 56/1 पर खत्म किया। लेकिन तभी पहुंचे जडेजा ने आठ गेंदों में तीन विकेट लेकर सीएसके को बढ़त दिला दी।
चंडीगढ़ । पंजाब किंग्स मंगलवार को मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट के मैच नंबर 23 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।
आईपीएल में हैदराबाद और पंजाब 21 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं। इन 21 मैचों में से हैदराबाद ने 14 जबकि पंजाब ने 7 मैच जीते हैं।
सीजन में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का सफर लगभग एक जैसा रहा है। चार मैचों में दो जीत के साथ हैदराबाद पांचवें और पंजाब छठे स्थान पर है।
संभावित प्लेइंग-11
पंजाब: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
दुबई । आईसीसी ने मार्च 2024 के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के कामिंदु मेंडिस को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। महिला वर्ग में इंग्लैंड की मैया बाउचर को ये पुरस्कार मिला है।
मेंडिस ने प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार का दावा करने के लिए टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया है। मेंडिस ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 102 रन और दूसरी पारी में 164 रन बनाए थे।
उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मैट हेनरी और आयरलैंड क्रिकेट टीम के मार्क अडायर को इस दौर में पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया।
मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ, कामिंदु मेंडिस ने कहा, मैं आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बेहद खुश हूं, जिसे मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए प्रेरणा मानता हूं। इस तरह की मान्यता हमें एक खिलाड़ी के रूप में टीम, देश और प्रशंसकों के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है।
बाउचर ने न्यूजीलैंड में शानदार श्रृंखला की बदौलत मार्च 2024 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता। बीते महीने बाउचर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 223 रन बनाए थे।
उन्होंने मार्च में 4-1 टी20 श्रृंखला जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी। बाउचर ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार जीता।
मार्च के लिए आईसीसी महिला खिलाड़ी ऑफ द मंथ, बाउचर ने कहा, सबसे पहले उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे वोट दिया। मैं बहुत खुश हूं। मैं उन सब की आभारी हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया है।