खेल-खिलाड़ी

17 गेंदों में अर्धशतक जडऩे के बाद सूर्या ने कहा... चीजे ट्रैक पर थी बस थोड़ा समय लगा
Posted Date : 13-Apr-2024 6:17:47 am

17 गेंदों में अर्धशतक जडऩे के बाद सूर्या ने कहा... चीजे ट्रैक पर थी बस थोड़ा समय लगा

मुंबई। रोहित शर्मा और इशान किशन ने वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ 101 रनों की शुरुआती साझेदारी के साथ मुंबई इंडियंस के लिए घरेलू दर्शकों के सामने जीत आसान कर दी।
ओपनिंग साझेदारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों में तूफानी अर्धशतक बनाकर एमएआई फैंस का रोमांच डबल कर दिया। इन पारियों के दम पर मेजबान टीम को 197 रन का लक्ष्य केवल 15.3 ओवर में हासिल करने में मदद मिली।
सूर्यकुमार ने अपने आईपीएल इतिहास में एमआई के लिए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई है, टखने की चोट और स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के कारण लंबी छुट्टी के बाद फॉर्म में वापसी पर संदेह को खारिज करते हुए, बल्लेबाज ने कहा कि वह हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ट्रैक पर थे, जिसमें थोड़ा समय जरूर लगा।
सूर्या ने कहा, मैं पहले से ही उन शॉट्स के बारे में सोचता हूं जो मैं खेलता हूं, क्योंकि मैंने नेट के दौरान उन सभी का अभ्यास किया है। मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि मैं खेल की स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करूं।
जब भी मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं, मैं हमेशा यह देखने की कोशिश करता हूं कि मैं खेल को कैसे बदल सकता हूं और अपनी क्षमताओं से इसे कैसे नियंत्रित कर सकता हूं। अगर मैं सफल होता हूं, तो बहुत अच्छा, अगर मैं नहीं करता हूं, तो मैं अगले मैच में फिर से कोशिश करूंगा। मुझे लगता है कि ट्रेन हमेशा पटरी पर थी, बस चलने में थोड़ा समय लगा।
सूर्यकुमार ने जियोसिनेमा से कहा, यह ठीक है, हम वापस आ रहे हैं और हमने अपनी लय हासिल कर ली है। वानखेड़े में लगातार दो मैच जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है। इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिला है और टीम का माहौल भी बेहतर हुआ है।
लगातार दो घरेलू जीत के साथ, एमआई रविवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगा।

 

इशान, सूर्या के धमाकेदार पचासे से मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया
Posted Date : 13-Apr-2024 6:17:16 am

इशान, सूर्या के धमाकेदार पचासे से मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया

0-आईपीएल 2024
मुंबई। यहां के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की दमदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस ने 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 27 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
ईशान किशन ने 23 गेंद में अर्धशतक जडक़र 34 गेंद में 69 रन की पारी खेली, पहले छह ओवरों में 72 रन जोड़े और रोहित शर्मा (38) के साथ शतकीय साझेदारी करके मुंबई इंडियंस को आगे बढ़ाया। 15.3 ओवर में 199/3 पर फाफ डु प्लेसिस (61), रजत पाटीदार (50) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 52) की शानदार गेंदबाजी के बाद जसप्रीत बुमराह ने सनसनीखेज गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ मुंबई इंडियंस को 5-21 से जीत दिलाई।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंद में अर्धशतक जडक़र टीम की कमान संभाली। उन्?होंने टखने की चोट और जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया ऑपरेशन के बाद वापसी की है। उन्होंने 19 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
यह वानखेड़े में मुंबई इंडियंस की पांचवीं जीत थी और आईपीएल 2024 में पांच मैचों में दूसरी जीत थी, जिसने हार्दिक पंड्या के टॉस जीतने और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहने के बाद पांच बार के चैंपियन को 10 टीमों की प्रतियोगिता में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया।
यह नौवां उदाहरण था, जब मुंबई इंडियंस ने 190 से अधिक स्कोर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया, जो पंजाब किंग्स के साथ किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है। यह 11वीं बार है, जब आरसीबी 190 से अधिक स्कोर का बचाव करने में विफल रही है।
मुंबई ने सनसनीखेज शुरुआत की और ईशान किशन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पावर-प्ले में 72 रन बना लिए। उन्होंने पांचवें ओवर में 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों पर आक्रमण की शुरुआत मोहम्मद सिराज की गेंद पर छक्का लगाकर की, जो फुल लेंथ डिलीवरी पर एक बेहतरीन फ्लिक था।
किशन अंतत: 34 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें लॉन्ग-ऑफ पर विराट कोहली ने कैच कर लिया। आकाश दीप धीमी बाउंसर से उन्हें चकमा देने में कामयाब रहे। मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज अपने शॉट का समय निर्धारित करने में विफल रहे। इशान किशन ने अपनी पारी में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और रोहित शर्मा 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ धीमे कोच दिखे। उन्होंने पहले विकेट की साझेदारी के लिए नौ ओवरों में 101 रन बनाए।
आकाश मधवाल की जगह इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के तौर पर आए सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज क्यों माना जाता है।
एबी डिविलियर्स के बाद इस खेल में सबसे अच्छा 360-डिग्री बल्लेबाज माने जाने वाले मुंबई के बल्लेबाज ने पावर-हिटिंग का शानदार प्रदर्शन किया। उन्?होंने कई तरह के शॉट्स लगाए, जिससे खचाखच भरी भीड़ मंत्रमुग्ध हो गई। सूर्यकुमार यादव चोट से वापसी करते हुए अपने पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन गुरुवार को उन्?होंने दिखाया कि वह शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक बनाने के लिए पावर-हिटिंग का सनसनीखेज प्रदर्शन किया, जो संयुक्त आठवां- आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है।. वह 17 गेंदों पर अर्धशतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज के रूप में क्रिस गेल, हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड की कतार में शामिल हो गए।
इस बीच रोहित ने विल जैक्स की गेंद पर रीस टॉपले का सनसनीखेज कैच लपका, जो उनके डेब्यू मैच में उनका पहला विकेट था। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने 24 गेंदों में 38 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के गेंदबाजों को परेशान करना जारी रखा। 13वें ओवर में उन्?होंने टॉपले की गेंद पर एक चौका और एक छक्का और उसके बाद दो और चौके लगाए और फ्लिक करते हुए 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरकार वह 14वें ओवर में आउट हो गए।
हार्दिक 21 रन बनाकर नाबाद रहे और तिलक वर्मा 16 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे मुंबई इंडियंस ने 27 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
आरसीबी के लिए आकाश दीप ने 3.3 ओवर में 1-55 रन दिए जबकि विजयकुमार वैश्य ने 1-32 रन बनाए।
संक्षिप्त स्कोर :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 196/8 (फाफ डु प्लेसिस 61, रजत पाटीदार 50, दिनेश कार्तिक 53 नाबाद; जसप्रीत बुमरा 5-21) 15.3 ओवर में मुंबई इंडियंस 199/3 से हार गए (इशान किशन 69, सूर्यकुमार यादव 52, रोहित शर्मा 38, विल जैक्स 1-24, विजयकुमार विशाक 1-32) सात विकेट से।

 

लखनऊ और दिल्ली की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े
Posted Date : 13-Apr-2024 6:16:43 am

लखनऊ और दिल्ली की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

लखनऊ। आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से लखनऊ में शुक्रवार को होगा।
मेजबान एलएसजी शुरुआती हार के बाद लगातार तीन मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि डीसी इस सीजऩ में पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल करने के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे है।
पिछले दो सीजन में दोनों टीमें तीन बार आमने सामने हुई है। सभी मुकाबलों में लखनऊ को जीत मिली। दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर-कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, झे रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद और एनरिक।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान और नवीन-उल-हक।

 

संजू सैमसन पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना
Posted Date : 12-Apr-2024 3:30:07 am

संजू सैमसन पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ये राजस्थान के लिए सीजन में पहली हार के बाद दूसरा झटका है। सैमसन पर यह जुर्माना बुधवार को जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद लगाया गया। संजू को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है।
आईपीएल ने मीडिया रिलीज में कहा,आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार यह राजस्थान के कप्तान की इस सीजन की पहली गलती है इसलिए उन्हें सबसे न्यूनतम दंड दिया गया है। सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
संजू सैमसन ने 38 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए और रियान पराग (78) के साथ 130 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे राजस्थान ने 20 ओवरों में 196/3 का शानदार स्कोर बनाया।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर इसे हासिल कर लिया।
हार के बावजूद, आरआर अभी भी अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। अब शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने के लिए टीम मुल्लांपुर जाएगी।

 

टी20 वर्ल्ड कप से कट सकता है जायसवाल का पत्ता!
Posted Date : 12-Apr-2024 3:29:31 am

टी20 वर्ल्ड कप से कट सकता है जायसवाल का पत्ता!

जयपुर। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का सेलेक्शन जल्द होने वाला है। इस सेलेक्शन में आईपीएल 2024 में खिलाडिय़ों का प्रदर्शन भी अहम होगा। इस बीच आईपीएल 2024 के मैच नंबर 24 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर हुई। फैंस को उम्मीद थी कि खराब फॉर्म से जूझ रहे यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस मुकाबले में चलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
गुजरात के खिलाफ यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें उमेश यादव ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। अब तक ये सीजन यशस्वी के लिए बेहद खराब रहा है। उन्होंने अपने पहले पांच मुकाबलों में केवल 63 रन बनाए हैं, जिसमें 24 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। अगर इस युवा बल्लेबाज को आगामी वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनानी है, तो उन्हें बड़ी या असरदार पारी खेलनी होगी।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे और ऐसे में एक ओपनर वो ही रहेंगे। अब सवाल है कि उनका पार्टनर कौन होगा। वैसे तो इस रेस में कई दावेदार हैं, लेकिन सबसे बड़ी टक्कर गिल और जायसवाल के बीच है, जो पिछले एक साल में इस पोजिशन में लगातार खेल रहे हैं। हालांकि, शुभमन गिल का प्रदर्शन भी अब तक कुछ खास नहीं रहा लेकिन उनके आंकड़े जायसवाल के मुकाबले बेहतर हैं।
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 5 पारियों के स्कोर कुछ ऐसे हैं- 24, 5, 10, 0, 24। यानी 5 पारियों में सिर्फ 63 रन। पिछले सीजन में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 600 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रचने वाले जायसवाल का ऐसा प्रदर्शन चौंकाता है। खास तौर पर पिछले एक साल में हर फॉर्मेट में यशस्वी की फॉर्म को देखते हुए ये परेशान करने वाला है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है। इस युवा बल्लेबाज का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि यशस्वी जायसवाल के पासा वो विस्फोटक क्षमता है जो उन्हें रोहित शर्मा के साथ एक बतौर सलामी बल्लेबाजी में चाहिए।

 

मुंबई और आरसीबी की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े
Posted Date : 12-Apr-2024 3:28:53 am

मुंबई और आरसीबी की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

मुंबई। मुंबई इंडियंस गुरुवार को आईपीएल 2024 के 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।
मुंबई इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन की अपनी पहली जीत के साथ उतर रही है, जबकि आरसीबी को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक 32 बार भिड़ चुकी हैं। मुंबई इंडियंस 18 मैचों में विजयी रही है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम 14 मुकाबले रहे और एक मैच का परिणाम नहीं निकला।
मुंबई और आरसीबी के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला जेराल्ड कूट्जी और जसप्रीत बुमराह।
आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, यश दयाल, सौरव चौहान, रीस टॉप्ली और मोहम्मद सिराज।