खेल-खिलाड़ी

फ़ैंस की हूटिंग से हार्दिक और टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ: बाउचर
Posted Date : 18-May-2024 9:41:27 pm

फ़ैंस की हूटिंग से हार्दिक और टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ: बाउचर

मुंबई। इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने माना है कि हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह पर कप्तान बनाने के बाद, प्रशंसकों की आलोचना ने आईपीएल 2024 में उनकी टीम के प्रदर्शन को प्रभावित किया।
शुक्रवार को मुंबई की टीम को उनके लीग स्टेज के आखऱिी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ 18 रनों की हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद मुंबई की टीम ने अंक तालिका में 10वें और आखिरी स्थान पर इस सीजऩ को समाप्त किया। रोहित शर्मा इस मैच में फिर से एक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले। हालांकि पहली पारी में भले ही वह मैदान पर नहीं थे लेकिन जब हार्दिक गेंदबाज़ी करने आए तो स्टेडियम में मौजूद फ़ैंस रोहित शर्मा का नारा लगाते दिखे।
दूसरी पारी के दौरान भी हाल कुछ ऐसा ही था। जब रोहित 38 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलने के बाद वापस डगआउट जा रहे थे, तब फैंस ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उनकी इस पारी के लिए उनका धन्यवाद किया लेकिन उसके बाद जैसे ही हार्दिक बल्लेबाज़ी के लिए आए तो लोगों ने उनके ख़िलाफ़ हूटिंग शुरू कर दी।
बाउचर ने स्वीकार किया कि इस सीजऩ में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन उम्मीद है कि टीम प्रबंधन अगले सीजऩ से पहले कुछ अच्छे फै़सले करेगा।
बाउचर ने कहा, ऐसी कई चीज़ें हैं जिनमें हमें सुधार की ज़रूरत है, चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर। हमारे टीम प्रबंधन में कई महान खिलाड़ी मौजूद हैं। हम एक साथ बैठेंगे और इस पर चर्चा करेंगे कि कैसे इन खिलाडिय़ों से उस तरह के प्रदर्शन को बाहर निकाला जाए, जिसके लिए ये सक्षम हैं।
इस सीजऩ में बहुत सारी ऐसी चीज़ें हो रही थीं, जिनका हिस्सा बनना कहीं से भी अच्छा अनुभव नहीं था। कुछ चीज़ें पहले किसी खिलाड़ी को प्रभावित करती हैं और फिर टीम को भी प्रभावित करती है। इस संदर्भ में हमें विचार करने की ज़रूरत है और उम्मीद है कि आगे कुछ अच्छे फै़सले किए जाएंगे ताकि मैदान के बाहर की चीज़ों पर भी ध्यान दिया जा सके।
हार्दिक ने इस सीजऩ 13 पारियों में सिफऱ् 18 की औसत से मात्र 216 रन बनाए। साथ ही गेंद के साथ उन्होंने 12 पारियों में 11 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 10.75 की रही। बाउचर ने इस बात को भी स्वीकार किया कि मैदान के बाहर जिस तरह की चीज़ें हुईं, उससे हार्दिक के प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा, हालांकि इस तरह की चीज़ें उन्हें एक बेहतर कप्तान बनने में मदद करेगी।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर हार्दिक यहां होते तो वह भी अपने प्रदर्शन से निराश होते। एक कप्तान के दृष्टिकोण से मुझे लगा कि उन्होंने कुछ अच्छे मैच खेले हैं। उनके आसपास बहुत सारी चीज़ें चल रही थीं, जो शायद उनकी योजनाओं और विचार को प्रभावित कर रही थी। कप्तान के तौर पर यह उनके लिए काफ़ी मुश्किल समय था।
निश्चित रूप से हमारे ड्रेसिंग रूम में उन्हें बहुत समर्थन मिल रहा था, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में इससे गुजरना एक कठिन अनुभव है। मुझे लगता है कि वह जिन चीज़ों से गुजर रहे हैं, उनमें से बहुत सी चीज़ें अनावश्यक हैं। यह निश्चित रूप से हार्दिक के लिए सीखने का एक बेहतर अवसर होगा।

 

निलंबित होने के कारण अगले सीजऩ का पहला मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या
Posted Date : 18-May-2024 9:41:09 pm

निलंबित होने के कारण अगले सीजऩ का पहला मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या

मुंबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को धीमी ओवर गति को लेकर एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। अब वह अगले सीजऩ का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।
वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ उनकी टीम समय पर अपने ओवर ख़त्म नहीं कर पाई थी। मुंबई के लिए यह मैच आईपीएल 2024 का आखऱिी मैच था। इसका मतलब यह हुआ कि हार्दिक अगले सीजऩ का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। यदि हार्दिक अगले सीजऩ के लिए किसी अन्य टीम में चले जाते हैं, तो वह उस विशेष टीम का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।
इस आईपीएल सीजऩ में यह तीसरी बार था जब  मुंबई न्यूनतम ओवर रेट बनाए रखने में विफल रही। परिणामस्वरूप एक मैच के प्रतिबंध के अलावा हार्दिक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और इम्पैक्ट प्लेयर सहित बाकी प्लेइंग बारह पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनके मैच फीस का 50 फीसदी का जुर्माना लगाया गया। मुंबई के लिए यह एक निराशाजनक सत्र रहा है। लीग चरण में उनके आखऱिी मैच में भी उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से 18 रनों की हार सामना करना पड़ा। इस सीजऩ मुंबई की टीम ने सिफऱ् चार ही मैच जीते और अंकतालिका में 10वें पायदान पर रहे।
रोहित शर्मा की जगह पर कप्तान बनने के बाद फ़ैंस ने पूरे सीजऩ हार्दिक के ख़िलाफ़ हूटिंग की। इसका साफ़ असर उनके प्रदर्शन पर भी देखने को मिला। उन्होंने इस सीजऩ 13 पारियों में सिफऱ् 18 की औसत से मात्र 216 रन बनाए। साथ ही गेंद के साथ उन्होंने 12 पारियों में 11 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 10.75 की रही।मुंबई के कोच मार्क बाउचर ने भी माना कि फ़ैंस ने जिस तरह से हार्दिक की आलोचना की, उसका प्रभाव टीम और हार्दिक के प्रदर्शन पर पड़ा।

 

आईपीएल 2024: बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
Posted Date : 17-May-2024 11:51:10 am

आईपीएल 2024: बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

हैदराबाद। यहां के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में गुरुवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2024 का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। अब पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली तीसरी टीम बन गई है।
एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द हो जाने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस, दोनों ने अब एक-एक अंक साझा किया। सनराइजर्स हैदराबाद के अब 15 अंक हो गए हैं, इसका मतलब है कि वे अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। अब उन्हें रविवार को पंजाब किंग्स को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइट राइडर्स से हार जाए।
सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने का मतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगे। इसका मतलब यह भी है कि आखिरी प्लेऑफ का स्थान शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से तय होगा।
हैदराबाद में खेल शुरू होने से कुछ घंटे पहले शहर में बारिश शुरू हो गई। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के प्रवर्तन, सतर्कता और आपदा प्रबंधन निदेशक की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है : हैदराबाद शहर में आज भारी बारिश होने की उम्मीद है। आज शाम 6 बजे तक बारिश रुकी हुई है और शाम 6 बजे के बाद फिर से शुरू हो सकती है। नागरिक तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं।
मैदान के दृश्यों से पता चलता है कि खेल क्षेत्र नीले कवर के नीचे है और विभाजन क्षेत्रों पर टायर रखे गए हैं, साथ ही आउटफील्ड क्षेत्रों में पहले से ही गीले पैच बने हुए हैं, जिन्हें कवर नहीं किया गया है। मैदान पर हल्के काले बादल छाए रहने के कारण शाम 7:15 बजे तक खेल की संभावना कम हो गई।
शाम 7:45 बजे घोषणा की गई कि टॉस 8 बजे होगा और मैच 8:15 बजे से शुरू होगा। लेकिन टॉस से आठ मिनट पहले बूंदाबांदी फिर से शुरू हो गई और कवर्स भी खराब हो गए। बूंदाबांदी के भारी बारिश में बदलने और कम होने का कोई संकेत नहीं दिखने से स्पष्ट हो गया कि मैच रद्द कर दिया जाएगा।
ऑन-फील्ड अंपायर नंद किशोर और वीरेंद्र शर्मा हाथ में छाता लिए हुए रात 10 बजे के आसपास ग्राउंड-स्टाफ के साथ चर्चा में शामिल थे यह आकलन करने के लिए कि क्या मैदान को पांच ओवर के शूटआउट के लिए तैयार करने का समय है? ग्यारह मिनट बाद अंपायरों ने कप्तानों को बुलाया और बारिश के कारण खेल को आधिकारिक तौर पर रद्द करने की घोषणा की।
जीटी आईपीएल की पहली ऐसी टीम भी बन गई, जिसके मैच लगातार रद्द होते गए। इससे उनके आईपीएल 2024 सीजन का निराशाजनक अंत भी हुआ। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को कैंसर जागरूकता का समर्थन करने के लिए लैवेंडर जर्सी पहननी थी, लेकिन बारिश के कारण ऐसा करने का मौका नहीं मिला।

 

मुंबई और लखनऊ की टक्कर, जीत के साथ सीजन का अंत करना चाहेंगी दोनों टीमें
Posted Date : 17-May-2024 11:50:41 am

मुंबई और लखनऊ की टक्कर, जीत के साथ सीजन का अंत करना चाहेंगी दोनों टीमें

मुंबई। मुंबई इंडियंस (एमआई) शुक्रवार को आईपीएल 2024 के 67वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) की मेजबानी करेगी। एमआई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, लखनऊ की उम्मीदें न के बराबर हैं।
मुंबई अंक तालिका में सबसे नीचे है जबकि लखनऊ 13 मैचों में 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
यह मुकाबला मुंबई के लिए सम्मान की लड़ाई है क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है। वहीं, लखनऊ के लिए अभी भी थोड़ी उम्मीद बाकी है, जिसमें उसे आखिरी मैच में जीत के साथ-साथ अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
मुंबई और लखनऊ के बीच अब तक पांच मैच खेले गए हैं। इनमें से चार में लखनऊ और महज एक में मुंबई को जीत मिली है।
संभावित प्लेइंग 11
एलएसजी: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, युद्धवीर सिंह, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
एमआई: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, नमर धीर, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला, नुवान थुषारा और जसप्रीत बुमराह।

 

आईपीएल 2024: पंजाब किंग्स ने सैम कुरेन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया
Posted Date : 16-May-2024 9:42:13 pm

आईपीएल 2024: पंजाब किंग्स ने सैम कुरेन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया

गुवाहाटी। यहां के बारसापारा स्टेडियम में बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन के 65वें मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को पांच विकेट से हरा दिया। पीबीकेएस ने अपने कप्तान सैम कुरेन के दम पर 145 रन के मामूली स्कोर का पीछा किया, जिसमें कामयाबी मिली।
अवेश खान के ओवर से संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम में कुछ जान लौट आई, क्योंकि दिल्ली के पूर्व तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी के छठे ओवर में रिले रोसौव और शशांक सिंह के विकेट लेकर टीम को खेल में वापस ला दिया।
जब ऐसा लग रहा था कि पंजाब हार की कगार पर है, तो कप्तान सैम कुरेन आए, जिन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया और अपनी टीम को जिता दिया। कुरेन और जितेश शर्मा की 63 रन की साझेदारी ने उनकी पारी में स्थिरता ला दी और उन्हें खेल जीतने के लिए अनुकूल स्थिति में ला दिया।
पंजाब किंग्स का गेंदबाजी आक्रमण आज पहले ओवर से ही आक्रामक था, जब सैम कुरेन ने युवा यशस्वी जयसवाल को बोल्ड कर दिया। इसके बाद गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, क्योंकि रॉयल्स खेल में अपनी पकड़ बनाने में नाकाम रहे।
रविचंद्रन अश्विन के रूप में अप्रत्याशित सहयोगी ने पराग के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
रॉयल्स थोड़ी परेशानी में हैं, क्योंकि बुधवार के नतीजे में उनकी लगातार चौथी हार हुई और लीग लीडर्स के खिलाफ जीत के अलावा, केकेआर उन्हें एसआरएच और सीएसके दोनों के बेहतर रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर रहने से रोक सकते हैं।
संक्षिप्त स्कोर : राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 144/9 (रियान पराग 48, रविचंद्रन अश्विन 28, सैम कुरेन 2-24, राहुल चाहर 2-26) पंजाब किंग्स से 18.5 ओवर में 145/5 से हार गए (सैम कुरेन 63 नाबाद, रिले रोसौव 22, अवेश खान 2-28, युवजेंद्र चहल 2-31) पांच विकेट से।

 

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान
Posted Date : 16-May-2024 9:41:55 pm

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गुरुवार को संन्यास लेने का ऐलान किया है। वह कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर के बाद अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह देंगे।
39 वर्षीय स्ट्राइकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। लगभग 10 मिनट के इस वीडियो में सुनील छेत्री ने अपने सफर को याद किया।
सुनील छेत्री ने कहा, मैं उस फीलिंग को बयां नहीं कर सकता हूं, जब मैंने देश के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था। जब टीम की जर्सी पहनी, तो वो एक अलग ही फीलिंग थी। डेब्यू वाले दिन को मैं कभी भी नहीं भूल सकता।
अपने पिछले 19 वर्षों के सफर को याद करना शानदार था। यह मेरे कर्तव्य, दबाव और अपार खुशी का एक बहुत अच्छा संयोजन है। मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए इतने सारे मैच खेलूंगा।
मैंने अपने माता-पिता और पत्नी को सबसे पहले इस फैसले के बारे में बताया। मेरे पिता खुश थे लेकिन मेरी मां और पत्नी रोने लगी। मैंने उनसे कहा कि आप मुझे हमेशा कहते थे कि मुझे खेलते हुए देखकर आप बहुत दबाव महसूस करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
इस स्टार स्ट्राइकर ने 12 जून 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया। वह 2008 में एएफसी चैलेंज कप, 2011 और 2015 में सैफ चैंपियनशिप... 2007, 2009 और 2012 में नेहरू कप में खिताब जीतने वाली भारतीय टीमों का हिस्सा रहे हैं। साथ ही 2017 और 2018 में इंटरकांटिनेंटल कप में वो भारतीय टीम का हिस्सा रहे।
इसके अलावा, छेत्री 150 मैचों में 94 के साथ सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय गोल की सूची में अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी (180 मैचों में 106) और पुर्तगाल के महान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (205 मैचों में 128) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।