अहमदाबाद। यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को कप्तान श्रेयस अय्यर (58*) और वेंकटेश अय्यर (51*) के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट से जीत दर्ज कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के फाइनल में जगह बनाई।
हैदराबाद के पास फाइनल में केकेआर से भिडऩे का एक और मौका होगा, क्योंकि उनका अगला मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगा।
160 रनों का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने केकेआर को पावरप्ले ओवरों में शानदार शुरुआत दी। उन्होंने 10 रन प्रति ओवर से अधिक की रन रेट से रन बनाए।
चौथे ओवर में टी. नटराजन के आउट होने से पहले पहले विकेट की साझेदारी 20 गेंदों में 44 रन तक चली। तेज गेंदबाज ने गुरबाज को 23 के स्कोर पर आउट कर टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त शुरुआत के बाद खेल में वापस ला दिया।
वेंकटेश अय्यर बीच में नरेन के साथ शामिल हो गए और उन्होंने 23 रन जोडक़र गति जारी रखी, इससे पहले कि पैट कमिंस ने पावरप्ले के तुरंत बाद अपने पहले ओवर में नरेन (21) को आक्रमण में शामिल कर लिया।
श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और टीम के लिए मैच जीतने वाली साझेदारी बनाई, जिससे उन्हें 38 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिली।
श्रेयस (58*) और वेंकटेश (51*) ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 97 रन की साझेदारी की और सफल रन-चेज के दौरान अपने व्यक्तिगत अर्द्धशतक भी बनाए। दोनों खिलाडिय़ों ने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए चार-चार छक्के और पांच-पांच चौके लगाए।
इससे पहले, केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को 19.3 ओवर में 159 रन पर रोक दिया।
हैदराबाद को मैच की आदर्श शुरुआत नहीं मिली, क्योंकि उसने आक्रामक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को एक बार फिर शून्य पर खो दिया। पावरप्ले के अंदर हालात काफी खराब हो गए, क्योंकि उन्होंने पहले छह ओवरों में तीन और विकेट खो दिए।
तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और उन्हें पावरप्ले में चार में से तीन विकेट मिले। अभिषेक शर्मा (3), नितीश रेड्डी (9) और शाहबाज अहमद (0) को सस्ते में आउट कर दिया गया, क्योंकि हैदराबाद के बल्लेबाज उच्च दबाव वाले खेल में लडख़ड़ा गए। छह ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 45/4 था।
हालाँकि, बीच में राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन की मौजूदगी ने फ्रैंचाइजी को कुछ राहत दी, क्योंकि उन्होंने दबाव में होने के बावजूद अपने शॉट्स खुलकर खेले। दोनों ने 37 गेंदों पर 62 रनों की तेज साझेदारी की, जबकि त्रिपाठी ने 29 गेंदों में अर्धशतक लगाया, लेकिन 11वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। क्लासेन 32 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
केकेआर के लिए स्टार्क सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3-34 के आंकड़े के साथ वापसी की, जबकि चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर :
सनराइजर्स हैदराबाद 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट (राहुल त्रिपाठी 55, हेनरिक क्लासेन 32, मिशेल स्टार्क 3/34, वरुण चक्रवर्ती 2-26) कोलकाता नाइट राइडर्स से 13.4 ओवर में 164/2 से हार गए (श्रेयस अय्यर 58*, वेंकटेश अय्यर 51* ; टी. नटराजन 1-22) आठ विकेट से।
अहमदाबाद। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के एलिमिनेटर में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा।
आईपीएल प्लेऑफ में एलिमिनेटर ग्रुप मुकाबलों के बाद अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है।
एलिमिनेटर में जीत के साथ, टीम क्वालीफायर 2 में आगे बढ़ सकती है, जहां फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम से होगा।
राजस्थान 17 अंकों और +0.273 के नेट रन रेट के साथ स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर है। उसने अपने 14 ग्रुप मैचों में से 8 जीते, जबकि आखिरी लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में 7 मैच जीते और 7 गंवाए। टीम 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर रही, इतने ही अंक चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के भी थे, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण बेंगलुरु ने बाजी मारी।
आमने-सामने की लड़ाई में बेंगलुरु का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 15 मैच बेंगलुरु ने और 13 राजस्थान ने जीते हैं। 3 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।
प्लेऑफ में, राजस्थान और बेंगलुरु दो बार भिड़े हैं और दोनों ने एक-एक मैच जीता।
संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।
कुआलालम्पुर। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमूर को बुधवार को सीधे गेमों में हराकर मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने विश्व की 22वें नंबर की स्कॉटलैंड की खिलाड़ी को 21-17, 21-16 से हराया। सिंधु 2013 और 2016 में मलेशिया मास्टर्स खिताब जीत चुकी हैं।
28 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का वर्ष का यह सातवां टूर्नामेंट है। वह फरवरी में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में चोटिल होने के बाद से कोर्ट पर लौटी हैं। उन्होंने पेरिस ओलम्पिक की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हाल में उबेर कप और थाईलैंड ओपन में हिस्सा नहीं लिया था।
मिश्रित युगल में बी. सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी ने हांगकांग की लुई चुन वेई और फू ची यान को 21-15, 12-21, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
नईदिल्ली। रोहित शर्मा और स्टार स्पोर्ट्स के बीच बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। स्टार स्पोर्ट्स ने भारतीय कप्तान के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि चैनल ने उनका कोई ऑडियो ना रिकॉर्ड किया है और ना ही उसे चलाया गया है।
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी।
दरअसल, रोहित का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मैच से पहले अपने दोस्तों और सहकर्मियों से बात कर रहे थे।
इतने में रोहित ने देखा कि कैमरामैन उनकी बातचीत को रिकॉर्ड कर रहा है। रोहित ने उनसे हाथ जोडक़र अपील की कि वह ऑडियो रिकॉर्ड न करें। वीडियो वायरल होने के बाद रोहित ने इसे लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर गुस्सा उतारा।
रोहित शर्मा ने रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, क्रिकेटरों की जिंदगी इतनी दखलंदाजी वाली हो गई है कि कैमरे अब हमारे हर कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं, जो हम अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ प्रशिक्षण के दौरान या मैच के दिनों में एकांत में कर रहे हैं।
हिटमैन ने आगे लिखा, जबकि, स्टार स्पोर्ट्स से भी कहा था कि बातचीत को रिकॉर्ड ना करें, उसके बावजूद उन्होंने किया और ऑन एयर भी कर दिया, जो गोपनीयता का उल्लंघन है। एक्सक्लूसिव कंटेंट पाने और सिर्फ व्यूज पाने के अलावा इंगेजमेंट पर फोकस करना एक दिन फैन्स, क्रिकेटर्स और क्रिकेट के बीच विश्?वास खो देगा।
स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित शर्मा को जवाब देते हुए कहा, रोहित शर्मा की बातचीत की क्लिप 16 मई, वानखेड़े स्टेडियम की है। उस वीडियो में रोहित शर्मा अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहे थे। हमने उस क्लिप का कोई ऑडियो और कोई बातचीत ना तो रिकॉर्ड की और ना ही उसे प्रसारित किया। उस वीडियो का इस्तेमाल सिर्फ प्री-शो के लिए हुआ था, लेकिन, उसमें कोई ऑडियो रिकॉर्ड नहीं था।
इसके अलावा चैनल ने कहा कि वह खिलाडिय़ों की गोपनीयता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
रोहित शर्मा ने ट्रेनिंग ग्राउंड पर स्टार स्पोर्ट्स के कैमरामैन से कहा, भाई यार ऑडियो बंद कर भाई, एक ऑडियो ने मेरी वाट लगा दी है, जिसे बाद में स्टार स्पोर्ट्स ने ऑन एयर भी दिखाया।
रोहित की निजी बातचीत रिकॉर्ड होने की यह एकमात्र घटना नहीं है, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले हिटमैन और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर के बीच की बातचीत को पोस्ट करके एक बड़ा विवाद पैदा कर दिया था। हालांकि, अब इस वीडियो को केकेआर फ्रेंचाइजी ने हटा दिया है।
0
अहमदाबाद। आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से होगी। दोनों ही टीमें सीजन में शानदार रही हैं और ट्रॉफी की प्रबल दावेदार हैं।
मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जो टीम यह मुकाबला जीतेगी उसकी सीधे फाइनल में एंट्री होगी, जबकि हारने वाली टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर के विजेता के साथ क्वालीफायर 2 में खेलेगी।
आईपीएल प्लेऑफ में दोनों टीमों के बीच यह केवल चौथी भिड़ंत है, जिसमें एसआरएच ने पिछले तीन मुकाबलों में से दो में जीत हासिल की है। हालांकि, कुल मिलाकर आमने-सामने की लड़ाई में, केकेआर को एसआरएच पर बढ़त हासिल है।
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले हुए, इनमें से 16 मुकाबले कोलकाता ने जीते। 9 मुकाबले हैदराबाद ने अपने नाम किए, जबकि एक मैच टाई रहा।
संभावित प्लेइंग 11
हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।
कोलकाता: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नारायण, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
नईदिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 22 मई को एलिमिनेटर मैच में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है. उस मैच को जीतने वाली टीम आगे बढ़ेगी और हारने वाली टीम के लिए ये सीजन यहीं खत्म हो जाएगा. लेकिन, इस नॉकआउट मैच से पहले विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं, जो इस वक्त आरसीबी की चिंता बढ़ा रहे हैं. बता दें, विराट ने आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए खेले गए 14 लीग मैचों में 144.60 की स्ट्राइक रेट और 64 के औसत से 708 रन बनाए हैं.
इस बात में कोई शक नहीं है कि जब तक विराट कोहली मैदान पर रहते हैं, तब तक चाहें टीम कितनी भी बुरी स्थिति में क्यों ना हो, उसके जीतने के पूरे चांसेस रहते हैं. अब प्लेऑफ में भी आरसीबी को अपने पूर्व कप्तान किंग कोहली से यही उम्मीद होगी. लेकिन, यदि आप कोहली के प्लेऑफ रिकॉर्ड्स पर नजर डालें, तो वह कुछ खास नहीं हैं.
रन मशीन विराट ने अब तक आईपीएल में कुल 14 प्लेऑफ मैचों में हिस्सा लिया है. इन 14 मैचों के दौरान उन्होंने 25.66 के औसत और 120.31 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली का हाइएस्ट स्कोर 70 रनों का है. किंग कोहली के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं.
विराट कोहली का अब तक का आईपीएल करियर शानदार रहा है. वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और भी अनगिनत रिकॉर्ड्स उनके नाम पर दर्ज हैं. कोहली ने अब तक 251 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 131.95 की स्ट्राइक रेट और 38.69 के औसत से 7971 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं.