खेल-खिलाड़ी

36 रन से मैच जीतकर फाइनल में पहुंची हैदराबाद, राजस्थान का सफर यहीं हुआ खत्म
Posted Date : 25-May-2024 12:25:37 pm

36 रन से मैच जीतकर फाइनल में पहुंची हैदराबाद, राजस्थान का सफर यहीं हुआ खत्म

चेन्नई। पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल की टिकट कटा ली है. जी हां, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम 176 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 36 रनों से हार गई. इस हार के साथ ही जहां, आरआर के लिए ये सीजन यहीं खत्म हो गया. वहीं, हैदराबाद अब 26 मई को केकेआर के साथ फाइनल खेलने मैदान पर उतरेगी. 
सनराइजर्स हैदराबाद के दिए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 137 रन तक ही पहुंच पाई. शुरुआत से ही राजस्थान के बल्लेबाज बैकफुट पर दिके. टॉम कोल्हर 16 गेंदों पर 10 रन की पारी खेलकर पैट कमिंस का शिकार हुए. इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला थमा ही नहीं. राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाकर लौटे. 
इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी क्रॉस नहीं कर पाया. यशस्वी जायसवाल ने भी 21 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रन की अहम पारी खेली. इस तरह राजस्थान की टीम 137 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और 36 रन से मुकाबला हार गई. ये हार राजस्थान को काफी खलेगी, क्योंकि इसी के साथ उनके लिए टूर्नामेंट यहीं खत्म हो गया है. 
इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने फाइनल की टिकट कटा ली है. अब कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इसी मैदान पर 26 मई को ग्रैंड फिनाले खेला जाएगा. 
राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले जा रहे क्वालीफायर मैच में टॉस हारकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी. जहां, ट्रेंट बोल्ट ने एक बार फिर पहले ओवर में विकेट निकाला और अभिषेक शर्मा को 12(5) के स्कोर पर पवेलियन भेजकर एसआरएच की मुश्किलें बढ़ा दीं. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 50(34) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. वह फिफ्टी लगाने वाले एसआरएच के एकमात्र बल्लेबाज रहे. उनके अलावा, राहुल त्रिपाठी ने 37(15), ट्रेविस हेड 34(28), शाहबाज अहमद 18(18) रन की अहम पारी खेली. इस तरह हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175/9 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. 

 

भारतीय महिला हॉकी टीम बेल्जियम से 0-2 से हारी
Posted Date : 24-May-2024 12:31:40 pm

भारतीय महिला हॉकी टीम बेल्जियम से 0-2 से हारी

एंटवर्प। भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच प्रो लीग 2023/24 के यूरोपीय चरण के अपने दूसरे संघर्षपूर्ण मुकाबले में बेल्जियम से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।
बेल्जियम के लिए एलेक्सिया टीसेरस्तेवेन्स (34’) और लुइस ड्वाइट (36’) ने एक-एक गोल किया।
भारत ने मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की और जल्द ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए। हालांकि भारत ने बेल्जियम पर दबाव बनाना जारी रखा जबकि बेल्जियम ने जवाबी हमले पर भरोसा किया लेकिन भारतीय डिफेंस ने मजबूती से मुकाबला किया और हर हमले को नाकाम कर दिया। हालांकि बेल्जियम को मैच की शुरुआत में गेंद पर कब्जे के लिए संघर्ष करना पड़ा था।
मेजबान टीम ने पहले क्वार्टर के अंत में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे भारतीय गोलकीपर सविता ने बिना किसी परेशानी के बचा लिया।
इस बीच भारत ने सर्कल में कुछ प्रवेश किए लेकिन नेट नहीं ढूंढ सके और पहला क्वार्टर गोलरहित रहा।
दूसरे कार्टर में बेल्जियम ने लगातार हमलों और पासिंग से दबाव बनाये रखा। भारत ने दबाव को बखूबी झेला और गेंद पर कब्जे तथा तेज पास से मैच का रुख अपनी तरफ रखने की कोशिश की। भारत ने बेल्जियम के डिफेंस को दो बार झकझोरा, लेकिन गतिरोध जारी रहा और पहला हाफ गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ।
बेल्जियम तीसरे क्वार्टर में आक्रामक अंदाज में उतरा और उसने दो मिनट में एलेक्सिया टीसेरस्तेवेन्स (34’) और लुइस ड्वाइट (36’) की मदद से दो मैदानी गोल कर 2-0 की बढ़त बना ली।
इस बीच भारत ने वापसी करने की कोशिश की और तीसरे क्वार्टर के अंत में एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए।
चौथे क्वार्टर में भारत ने बेल्जियम के डिफेंस की परीक्षा ली लेकिन मेजबान ने सफलतापूर्वक अपनी बढ़त का बचाव किया। भारत काफी कोशिश के बावजूद बेल्जियम का नेट नहीं ढूंढ सका और मैच बेल्जियम के पक्ष में 2-0 के साथ समाप्त हुआ। ढ्ढ
भारतीय फॉरवर्ड दीपिका सोरेंग ने मैच में अपना सीनियर पदार्पण किया।
भारतीय महिला टीम 25 मई को अपने अगले मैच में बेल्जियम से फिर भिड़ेगी। इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम प्रो लीग 2023/24 के यूरोपीय चरण में अपने पहले मैच में अर्जेंटीना से 0-5 से हार गई थी।

 

हैदराबाद और राजस्थान के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग
Posted Date : 24-May-2024 12:31:17 pm

हैदराबाद और राजस्थान के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग

चेन्नई। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को फाइनल की टिकट के लिए टक्कर होगी। दोनों ही टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ट्रॉफी के एक कदम करीब पहुंचने के लिए तैयार हैं।
आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफायर 2 एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम और क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के बीच मैच खेला जाता है।
इस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को इसी मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल खेलने उतरेगी।
राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपना एलिमिनेटर मुकाबला चार विकेट से जीता। जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद मंगलवार को उसी स्थान पर केकेआर के खिलाफ 8 विकेट से हार गई थी।
लीग चरण में दोनों टीमों के बीच हुआ मुक़ाबला शानदार रहा था जिसमें हैदराबाद को एक रन से जीत मिली थी।
क्वालीफायर 2 में इन दोनों टीमों के बीच जो सबसे बड़ा अंतर है, वह है पावरप्ले का। हैदराबाद ने इस सीजन पावरप्ले में 11.48 की रन-रेट और लगभग 42 की औसत से रन बनाए हैं, जो किसी टीम द्वारा सबसे तेजी से बनाए गए रन हैं।
दूसरी ओर राजस्थान ने पावरप्ले में 8.59 की रन-रेट से रन बनाए हैं, जो इस सीजन पावरप्ले में किसी टीम की तीसरी सबसे धीमी बल्लेबाजी है।
गेंदबाजी में मामला एकदम उलटा रहा है। राजस्थान ने इस सीजन पावरप्ले में संयुक्त रूप से सबसे अधिक 24 विकेट चटकाए हैं और साथ ही उसने सबसे कम 8.03 की इकॉनमी से रन भी खर्च किए हैं।
हैदराबाद ने पावरप्ले में चौथे सर्वाधिक 21 विकेट तो चटकाए हैं, लेकिन उन्होंने लगभग 9 रन प्रति ओवर खर्च भी किए हैं। यानी इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए पहले छह ओवर का खेल सबसे अहम रहेगा।
आमने-सामने की लड़ाई में दोनों टीमों का रिकॉर्ड लगभग एक जैसा ही है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले हुए, इनमें से 9 मुकाबले राजस्थान ने जीते और 10 मुकाबले हैदराबाद ने अपने नाम किए।
प्लेऑफ में, राजस्थान एक बार आईपीएल 2013 के एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद से भिड़ चुकी है, जहां राज्सथान को चार विकेट से जीत मिली।
संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, विजयकांत, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।

 

बेंगलुरु की हार पर रायडू ने कहा, पर्सनल माइलस्टोन नहीं, टीम पर करें फोकस
Posted Date : 24-May-2024 12:30:45 pm

बेंगलुरु की हार पर रायडू ने कहा, पर्सनल माइलस्टोन नहीं, टीम पर करें फोकस

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सेलिब्रेशन और एग्रेशन देखकर अंबाती रायडू कमेंटरी के दौरान रो पड़े थे, लेकिन अब क्वालीफायर 2 में बेंगलुरु की हार के बाद रायडू ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।
अंबाती रायडू ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य खिलाडिय़ों पर टीम के आगे पर्सनल माइलस्टोन पर फोकस रखने का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया एक्स पर रायडू ने लिखा, मैं वास्तव में उन सभी बेंगलुरु समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने वर्षों से उत्साहपूर्वक टीम का समर्थन किया है। यदि टीम मैनेजमेंट और लीडर्स अपने पर्सनल माइलस्टोन से पहले टीम के बारे में सोचते... तो आरसीबी ने कई खिताब जीते होते। मुझे सच में बेंगलुरु फैंस के लिए बुरा लगता है।
सोशल मीडिया एक्स पर रायडू की पोस्ट में आगे लिखा है, याद करिए कितने शानदार खिलाडिय़ों को फ्रेंचाइजी ने जाने दिया। अपने मैनेजमेंट पर दबाव डालिए कि वो ऐसे खिलाडिय़ों को टीम में वापस लाएं, जो टीम के बारे में सोचें। मेगा ऑक्शन में एक नया अध्याय शुरू हो सकता है।
रायडू के शानदार 12 साल के आईपीएल करियर में उन्होंने छह बार (मुंबई के साथ तीन, सीएसके के साथ तीन) ट्रॉफी जीती, जिससे वह रोहित शर्मा के बाद छह बार ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।
आईपीएल 2024 से आरसीबी के बाहर होने के बाद, चेन्नई के प्रशंसकों और खिलाडिय़ों ने सोशल मीडिया पर उस टीम को ट्रोल किया है जो अभी भी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश में है।
इंस्टाग्राम पर रायडू ने गुरुवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली और डेवोन कॉन्वे अपने पिछले साल के आईपीएल खिताब का आनंद ले रहे हैं और अपने हाथों से पांच ट्रॉफी जीतने का इशारा दे रहे हैं।
वीडियो पोस्ट करते हुए रायडू ने कैप्शन में लिखा, 5 बार की चैंपियन टीम के बारे में याद दिला रहा हूं। उन्होंने यह भी लिखा कि कभी-कभी सच्चाई दिखानी पड़ती है।
दरअसल, अंबाती रायडू रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के उस सेलिब्रेशन और एग्रेशन से नाराज थे, जो बेंगलुरु प्लेयर्स ने 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद किया था।
फिर बेंगलुरु को बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे सीजन में उसका छह मैचों का विजयी अभियान समाप्त हो गया। साथ ही एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का बेंगलुरु का सपना अधूरा रह गया।
यही वजह थी कि जब बेंगलुरु की टीम राजस्थान रॉयल्स से एलिमिनेटर मुकाबला हार गई तो रायडू ने बेंगलुरु टीम पर पलटवार किया।

 

बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में पहुंची राजस्थान
Posted Date : 23-May-2024 9:52:25 pm

बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में पहुंची राजस्थान

0-आईपीएल 2024 से बाहर हुई आरसीबी

अहमदाबाद । राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराकार क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है. राजस्थान ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया. अब क्वालीफायर-2 में राजस्थान का सामना 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 8 विकेट पर 172 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. जबकि रियान पराग ने 36 और हेटमायर ने 26 रनों का योगदान दिया. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए. जबकि ग्रीन, लोकी फर्ग्यूसन और कर्ण शर्मा को 1-1 सफलता मिली.
173 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए दोनों ओपनर यशस्वी जयसवाल और टॉम कोहलर-कैडमोर ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन फिर टॉम कोहलर-कैडमोर को लोकी फर्ग्यूसन ने चलता किया. टॉम कोहलर 15 गेंद पर 20 रन बनाए. इसके बाद 30 गेंद पर 45 रनों की पारी खेलकर जायसवाल आउट हो गए. उन्हें ग्रीन ने चलता किया.
इसके बाद संजू सैमसन 13 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें करण शर्मा ने विकेट के पीछा स्टंप आउट करवाया. फिर 8 रन बनाकर ध्रुव जुरेल रनआउट हो गए. विराट कोहली ने शानदार थ्रो किया था. इसके बाद शिमरोन हेटमायर की 26 रन और रोवमन पॉवेल की 16 रनों की पारी ने राजस्थान को जीत दिलाई.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 8 विकेट पर 172 रन बनाए हैं. आरसीबी के लिए रजत पटिदार ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. जबकि विराट कोहली ने 33 और महिपाल लोमरोर 22 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि अश्विन ने 2 विकेट लिए. वहीं ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली.

 

टी-20 विश्व कप के इतिहास में इन गेंदबाजों ने एक पारी में किए हैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
Posted Date : 23-May-2024 9:51:56 pm

टी-20 विश्व कप के इतिहास में इन गेंदबाजों ने एक पारी में किए हैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

नईदिल्ली । टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला है। वेस्टइंडीज की पिचों पर बल्लेबाजी करना उतना आसान नहीं होगा।ऐसे में स्पिन हो या तेज गेंदबाज वह अपना प्रभाव हर हाल में छोडऩा चाहेंगे। पिछले कुछ सालों में कई गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है।ऐसे में आइए 1 पारी में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों पर एक नजर डाल लेते हैं।
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड दर्ज है।उन्होंने 2012 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 8 रन देते हुए 6 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी डाल दिए थे।वह विश्व कप के किसी 1 मैच में 6 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज भी हैं। उस मैच में जिम्बाब्वे को 82 रन से करारी हार मिली थी।
दूसरे स्थान पर भी श्रीलंका के ही दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे रंगना हेराथ हैं।उन्होंने 2014 के ग्रुप-1 मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3.3 ओवर में 3 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे। चटगांव में खेले गए उस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 119 रन का स्कोर बनाया था।जवाब में हेराथ की धमाकेदार गेंदबाजी के सामने कीवी टीम 15.3 ओवर में 60 रन पर ही सिमट गई थी।
साल 2009 के टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन देकर 5 विकेट झटके थे।उनकी इस खतरनाक गेंदबाजी का ही नतीजा था कि कीवी टीम सिर्फ 99 रन पर पवेलियन लौट गई थी।गुल ने उस मैच में सिर्फ 2 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। उस मुकाबले को पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया था।
टी-20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सैम कर्रन ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी।उन्होंने 3.4 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किए थे और 5 विकेट अपने नाम कर लिए थे। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 2.72 की रही थी।उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण अफगानिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 112 रन पर पवेलियन लौट गई थी। इंग्लैंड को उस मुकाबले में 5 विकेट से जीत मिली थी।