खेल-खिलाड़ी

शानदार जीत पर शाहरुख खान के साथ जश्न में डूबे कई स्टार्स
Posted Date : 27-May-2024 9:25:30 pm

शानदार जीत पर शाहरुख खान के साथ जश्न में डूबे कई स्टार्स

0-रणवीर सिंह से लेकर करण जौहर ने दी बधाई

नईदिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में शानदार जीत हासिल की है. इस साल इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की विनर किंग खान की केकेआर बनी है. रविवार को शाहरुख की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए महामुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया. साथ ही फाइनल मैच में एसआरएच को आठ विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली थी. सोशल मीडिया पर फैंस शाहरुख खान को उनकी टीम की जीत के लिए बधाई दे रहे हैं. वहीं इस ऐतिहासिक जीत के तुरंत बाद, कई बी-टाउन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी.
इंस्टाग्राम पर करण जौहर, रणवीर सिंह और प्रीति जिंटा समेत कई सेलेब्स ने शाहरुख खान को दिल खोलकर बधाई दीं. रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, शानदार अभियान के लिए बधाई... एक सच्चा टीम प्रयास..
करण जौहर ने भी शाहरुख खान की फोटो के साथ  लिखा, भाई की जीत! ञ्चद्बश्चद्यह्ल20 का ट्रॉफी मिल गया... बधाई हो. लव यू भाई!
चंदू चैंपियन एक्टर कार्तिक आर्यन भी सितारों के साथ टीम को शुभकामनाएं देने में शामिल हो गए. उन्होंने केकेआर की ऑफिशियल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, चैंपियंस को बधाई.
गौरी खान ने शाहरुख और गोल्डन विजेता ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर भी साझा की है जिस पर फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं. 
शाहरुख की को-स्टार प्रीति जिंटा ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, इतनी अविश्वसनीय जीत और आपके तीसरे आईपीएल खिताब के लिए बधाई ञ्च्य्यक्रद्बस्रद्गह्म्ह्य ञ्चद्बड्डद्वह्यह्म्द्म ञ्चद्बड्डद्व_द्भह्वद्धद्ब। हार्ड लक ञ्चसनराइजर्स... आप लोग पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छे थे.. प्तआईपीएलफाइनल2024 प्तटाटाआईपीएल2024
शाहरुख खान की को-स्टार और केकेआर की सह-मालिक जूही चावला और उनकी बेटी जान्हवी ने भी शाहरुख के साथ ट्रॉफी हाथ में लेकर पोज दिए. 

आईपीएल के रियल हीरो के लिए बीसीसीआई ने किया इनाम का ऐलान
Posted Date : 27-May-2024 9:25:11 pm

आईपीएल के रियल हीरो के लिए बीसीसीआई ने किया इनाम का ऐलान

नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को आईपीएल 2024 के 13 वेन्यू के सभी ग्राउंड स्टाफ और पिच क्यूरेटर के लिए इनाम का ऐलान किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया है। चेपॉक स्टेडियम से शाहरुख खान, गौतम गंभीर, रिंकू सिंह से लेकर कप्तान श्रेयस अय्यर तक के जश्न मनाने के अतरंगी तरीके और तस्वीरें यकीनन आपका दिल जीत लेंगी।
वहीं, इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कुछ ऐसा ऐलान किया है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। दरअसल, बीसीसीआई ने ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर्स के लिए लाखों रुपए के इनाम का ऐलान किया है।
जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए ग्राउंड स्टाफ और क्यूरेटर्स के लिए यह ऐलान किया।
जय शाह ने एक्स पर लिखा, हमारे सफल आईपीएल 2024 सीजन के पीछे अनसंग हीरोज ग्राउंड स्टाफ का अहम योगदान है। इन्होंने खराब मौसम की स्थिति में भी अच्छी पिच तैयार करके दी। 10 नियमित आईपीएल मैदानों के ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर को 25-25 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं 3 एक्स्ट्रा मैदानों के स्टाफ को 10-10 लाख रुपए मिलेंगे। आपके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद!
इस साल का आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स द्वारा अपने शेड्यूल में एक अतिरिक्त घरेलू वेन्यू जोडऩे के बाद देश भर के 13 स्थानों पर खेला गया था।
दिल्ली ने अपने कुछ मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के अलावा विशाखापट्टनम में खेले, पंजाब ने मुल्लांपुर के अलावा धर्मशाला में कुछ मैच खेला जबकि राजस्थान ने जयपुर के बाद गुवाहाटी को अपना दूसरा घरेलू मैदान चुना।
मैच की बात करें तो खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 18.3 ओवर में 113 रन पर समेटने के बाद 10.3 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन बनाकर सबसे एकतरफा जीत हासिल की।
वेंकटेश अय्यर ने मात्र 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 32 गेंदों पर 39 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की।
10 साल से कोलकाता इस इंतज़ार में थी कि वह फिर से आईपीएल की ट्रॉफी उठाए। हर साल वह प्रयास करते रही। उसके लड़ाके संघर्ष करते रहे लेकिन कई बार वो ट्रॉफी के करीब आकर भी अपना सपना पूरा नहीं कर पाए। मगर चेपॉक में 26 मई को कोरबो, लोड़बो, जीतबो रे की कहानी आखिरकार सच हो गई।

 

चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने दस साल के इंतजार के बाद जीती तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी
Posted Date : 26-May-2024 10:27:53 pm

चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने दस साल के इंतजार के बाद जीती तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी

आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला गया। केकेआर की टीम ने इस मैच में 8 विकेट से बाजी मारी और 17वें सीजन की चैंपियन टीम बनी। इसी के साथ आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले की विजेता टीम को 20 करोड़ और उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली। इसके अलावा ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन जैसे कई अवॉर्ड्स दिए गए, ऐसे में आइए जानते हैं कौनसे खिलाड़ी ने किस अवॉर्ड पर कब्जा किया। 


इन युवा खिलाड़ियों का रहा दबदबा 
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर नितीश रेड्डी इस बार इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुने गए। उन्होंने 10 लाख रुपए और एक ट्रॉफी दी गई। सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिए अभिषेक शर्मा को सुपर सिक्सेस ऑफ सीजन चुना गया। इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन अवॉर्ड पर दिल्ली कैपिटल्स के जैक फ्रेजर मैगरक ने कब्जा किया। इसके अलावा ऑरेंज कैप एक बार फिर विराट कोहली के नाम रही और हर्षल पटेल ने पर्पल कैप की रेस में बाजी मारी। 
IPL 2024 के अवार्ड्स की लिस्ट
विनर- कोलकाता नाइटराइडर्स - 20 करोड़ रुपए और ट्रॉफी
रनर अप- सनराइजर्स हैदराबाद - 12.5 करोड़ रुपए और ट्रॉफी
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नितीश रेड्डी (10 लाख रुपए और ट्रॉफी)
फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद (10 लाख रुपए और ट्रॉफी)
ड्रीम11 गेमचेंजर ऑफ द सीजन- हर्षल पटेल- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
सुपर सिक्सेस ऑफ सीजन- अभिषेक शर्मा – 10 लाख
परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- जैक फ्रेजर मैगरक- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- वेंकटेश अय्यर- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट)- हर्षल पटेल (24 विकेट)- 10 लाख रुपए और पर्पल कैप
ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन)- विराट कोहली (741 रन)- 10 लाख रुपए और ऑरेंज कैप
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नारायण- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड – राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद ( 50 लाख रुपए)
प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम भी हुईं मालामाल 
आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स और चौथे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रही थीं। इन दोनों टीमों पर भी पैसों की बारिश हुई। तीसरे पायदान पर रहने वाली संजू सैमसन की टीम को 7 करोड़ रुपए मिले, जबकि आरसीबी को चौथे पायदान पर 6.5 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली। दूसरी और बेस्ट पिच एंड ग्राउंड का अवॉर्ड राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद को दिया गया। 

सिंधु मलेशिया मास्टर्स के रोमांचक फ़ाइनल में तीन गेमों में हारीं
Posted Date : 26-May-2024 10:24:23 pm

सिंधु मलेशिया मास्टर्स के रोमांचक फ़ाइनल में तीन गेमों में हारीं

कुआलालम्पुर। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स का महिला एकल खिताब जीतने के करीब पहुंच गयी थीं लेकिन उन्हें रविवार को चीन की वांग झी यी से तीन गेमों के रोमांचक संघर्ष में 21-16, 5-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को एशियाई चैंपियन वांग से 79 मिनट में हार का सामना करना पड़ा।
यह भारतीय खिलाड़ी का अप्रैल 2023 के बाद से पहला बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फ़ाइनल था। यह उनका साल का सातवां टूर्नामेंट था। वह फरवरी में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में चोट लगने के बाद वापसी कर रही थीं।
28 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का टूर्नामेंट में शानदार सफर रहा लेकिन फ़ाइनल में उनकी चुनौती थम गयी। सिंधु ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को नाटकीय वापसी करते हुए हराया। उन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल में टॉप सीड चीनी खिलाड़ी हान युई को हराकर बड़ा उलटफेर किया।
लेकिन विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी वांग के खिलाफ कहानी कुछ और थी। सिंधु की पहले गेम में अच्छी शुरुआत रही। उन्होंने नेट पर दबदबा बनाया और पहला गेम आसानी से 21-16 से जीत लिया।
दूसरे गेम में स्थिति उलट गयी। सिंधु ने कई गलतियां कीं जिसका फायदा उठाकर वांग ने यह गेम एकतरफा अंदाज में 21-5 से जीतकर मैच में बराबरी कर ली।
निर्णायक गेम में सिंधु ने आक्रामक प्रदर्शन किया। उन्होंने नेट पर नियंत्रण बनाते हुए वांग को बैकफुट पर धकेल दिया और 11-3 की बढ़त बना ली। लेकिन दुर्भाग्य से वह इसे बरकरार नहीं रख पायीं। चीनी खिलाड़ी ने सिंधु की थकावट का फायदा उठाते हुए पासा पलट दिया और 21-16 से यह गेम जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस हार से सिंधु का दो साल का खिताबी सूखा बरकरार रहा। उन्होंने अपना आखिरी खिताब 2022 में सिंगापुर ओपन में जीता था।

 

जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को शूटआउट में 4-2 से हराया
Posted Date : 25-May-2024 12:26:32 pm

जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को शूटआउट में 4-2 से हराया

एंटवर्प। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने निर्धारित समय तक मुकाबला 2-2 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में बेल्जियम को 4-2 से हरा दिया।
भारत के लिए कनिका सिवाच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे।
भारतीय टीम शुरुआत से ही लय में नजर आई और उसने पहले क्वार्टर में ही दबदबा बना लिया। शुरूआती पेनल्टी कॉर्नर पर कनिका ने भारत को बढ़त दिला दी। उसी क्वार्टर में कनिका ने अपना दूसरा गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।
भारत ने अपनी लय दूसरे क्वार्टर में भी बरकरार रखी लेकिन इस क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और भारत ने आधे समय तक 2-0 की अपनी बढ़त बरकरार रखी। तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर सहित कुछ मौके मिले लेकिन भारतीय डिफेंस ने बेल्जियम को रोके रखा।
आखिरी क्वार्टर में बेल्जियम ने अपना गतिरोध तोड़ते हुए जल्दी-जल्दी दो गोल दागे और निर्धारित समय में स्कोर बराबर कर दिया। शूटआउट में भारत ने 4-2 से बाजी मार ली। भारतीय जूनियर टीम अपना अगला मुकाबला जर्मनी से 26 मई को ब्रेडा में खेलेगी।
००

 

आईपीएल फाइनल को लेकर मैथ्यू हेडन और पीटरसन की ये है भविष्यवाणी
Posted Date : 25-May-2024 12:25:53 pm

आईपीएल फाइनल को लेकर मैथ्यू हेडन और पीटरसन की ये है भविष्यवाणी

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है। अब खिताबी मुकाबले से पहले, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कोलकाता के खिताब जीतने का समर्थन किया है।
क्वालीफायर 1 में, केकेआर ने अहमदाबाद में हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर शिखर मुकाबले में प्रवेश किया। दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपना आईपीएल अभियान शुरू किया था जिसमें कोलकाता ने चार रनों से जीत हासिल की।
हेडन को लगता है कि कोलकाता की स्पिन जोड़ी सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती मैच में प्रभाव डालेंगे। कोलकाता के लिए मौजूदा सीजन में स्पिनरों ने 36 विकेट साझा किए हैं।
हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि कोलकाता यहां जीतेगी। इस पिच पर नारायण और वरुण चक्रवर्ती की बेहतरीन स्पिन से फर्क पड़ेगा।
पीटरसन ने कहा कि कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद की आखिरी हार भी फाइनल में काफी आत्मविश्वास देगी, लेकिन पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम के खिताब के निर्णायक मुकाबले में पहुंचने पर उन्हें खुशी है।
पीटरसन ने कहा, अहमदाबाद में सनराइजर्स ने जिस तरह से हार का सामना किया, वह मुझे पसंद नहीं आया और मुझे लगता है कि यह उन्हें रविवार की शुरुआत में बैकफुट पर धकेल देगा। कोलकाता को फाइनल में काफी आत्मविश्वास मिलेगा, क्योंकि उसने कुछ दिन पहले ही हैदराबाद को हराया है।
इसलिए सनराइजर्स के लिए आगे बढऩा वास्तव में कठिन होने वाला है, लेकिन मुझे लगता है कि वे ऐसा करेंगे क्योंकि उन्होंने एसए20 जीता है, इसलिए वे जानते हैं कि कैसे जीतना है। उनके पास एक ऐसी संरचना है जो जानती है कि कैसे जीतना है।
हेडन ने आगे कहा कि उच्च दबाव वाले फाइनल में, मजबूत दिल वाली टीम खिताब जीतती है।
हेडन ने कहा, यह बस इसे सही करने के बारे में है, वास्तव में उतना ही सरल। आपने कड़ी मेहनत की है और काफी ट्रेवल किया है। यह वास्तव में चुनौतीपूर्ण, और कठिन टूर्नामेंट है। एक खिलाड़ी के जीवन में भाग्य हमेशा एक छोटी भूमिका निभाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन किसी भी चीज से अधिक यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि आप उस दिन अपनी टीम के प्रति कितने प्रतिबद्ध हैं।
मैंने राजस्थान रॉयल्स में जो देखा वह यह था कि वे मैच के एक तरफ प्रतिबद्ध थे, लेकिन जब बल्लेबाजी की बात आई तो वे पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे। उन्होंने दबाव और तनाव महसूस किया और वे इसके आगे झुक गए। आईपीएल 2024 का फाइनल रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।