खेल-खिलाड़ी

परिणाम की चिंता नहीं बल्कि खेल का आनंद लेना चाहते हैं बुमराह
Posted Date : 02-Jun-2024 12:27:59 am

परिणाम की चिंता नहीं बल्कि खेल का आनंद लेना चाहते हैं बुमराह

न्यूयॉर्क। आईपीएल के बाद अब क्रिकेट फैंस के लिए टी20 विश्व कप का बिगुल बज चुका है। इस बीच भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह चीजों को आसान रखना चाहते हैं और परिणाम के बजाय खेल का आनंद लेने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
जसप्रीत बुमराह पिछले टी20 विश्व कप से चोटिल होने के कारण बाहर थे, लेकिन इस बार वो दमदार फॉर्म और कड़ी मेहनत के बाद मेगा-इवेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बुमराह ने पिछले साल अगस्त में आयरलैंड दौरे के साथ वापसी की। फिर, एशिया कप और वनडे विश्व कप में दमदार प्रदर्शन किया।
आईसीसी ने बुमराह के हवाले से कहा, जब से मैंने पीठ की चोट के बाद वापसी की है, तब से मैंने परिणाम की चिंता किए बिना खेल का आनंद लेने पर ध्यान केंद्रित किया, साथ ही खेल की अनिश्चितता के बजाय प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश भी की।
मुझे एहसास हुआ कि मैंने यह खेल खेलना शुरू किया है क्योंकि मुझे यह खेल पसंद है। मैं अंतिम परिणाम के बजाय उस पर ध्यान केंद्रित करूंगा। इसे अपनाने से मैंने खुद पर से दबाव काफी कम कर दिया।
30 साल के बुमराह ने खतरनाक यॉर्कर की कला में महारत हासिल करने में टेनिस बॉल क्रिकेट की भूमिका के बारे में बात की।
बुमराह ने कहा, बचपन में मैंने टेनिस बॉल और रबर बॉल से खूब क्रिकेट खेली। मैं अपने दोस्तों के साथ समर कैंप में बहुत क्रिकेट खेलता था। उस समय ही मैं समझ गया था कि विकेट लेने का यही एकमात्र बेस्ट तरीका है। मुझे तेज गेंदबाजी पंसद थी। जब भी मैं टीवी पर क्रिकेट देखता तो मैं इसे करने की कोशिश करता था। बार-बार प्रेक्टिस करने से मुझे अच्छा यॉर्कर डालने में मदद मिली।
जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी को लीड करेंगे, जिसमें उन्हें मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का साथ मिलेगा।
बुमराह ने कहा,मैं अपने साथियों पर ज्यादा प्रेशर नहीं आने दूंगा और मैं उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। वो यहां तक सिर्फ किस्मत के सहारे नहीं बल्कि अपने प्रदर्शन के दम पर आए हैं, इसलिए मैं उन्हें बिना कोई प्रेशर लिए अपना नेचुरल गेम खेलने की सलाह दूंगा।
बुमराह रविवार को न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में खेलेंगे। उसके बाद 5 जून को इसी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेंगे।

 

बर्नडाइन बेजुइडनहॉट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
Posted Date : 31-May-2024 9:31:56 pm

बर्नडाइन बेजुइडनहॉट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर बर्नडाइन बेजुइडनहॉट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है, लेकिन अगले सत्र में वह घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगी।
दक्षिण अफ्रीका में जन्मी बर्नडाइन बेजुइडनहॉट ने 2014 में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था। हालांकि, इसके बाद वह न्यूजीलैंड चली गईं और 2018 में व्हाइट फर्न्स के लिए डेब्यू किया।
वह उन 9 महिला क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने दो देशों का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए चार वनडे, सात टी20 मैच और न्यूजीलैंड के लिए 16 वनडे, 22 टी20 मैच खेले हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बर्नडाइन बेजुइडनहॉट के हवाले से कहा, यह बहुत शानदार सफर रहा है। व्हाइट फर्न्स के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है। यहां मुझे मेरे जीवन की सबसे प्यारी यादें मिली। इस यात्रा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मैं हमेशा उन सभी की आभारी रहूंगी, जो मेरे साथ इस राह पर रहे हैं।
क्रिकेट के अलावा, बर्नडाइन बेजुइडनहॉट ने गैर-लाभकारी और सोशल वर्क में भी खूब नाम कमाया है। उन्होंने ईपीआईसी स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य उच्च-वंचित समुदायों में युवा लोगों में आशा और अपनेपन को प्रेरित करने और खेल में भागीदारी की बाधाओं को तोडऩे के लिए खेल का उपयोग करना है।
बर्नडाइन बेजुइडनहॉट ने कहा कि उनके रिटायर होने के फैसले में उनके चैरिटेबल ट्रस्ट की भी एक बड़ी भूमिका रही।
उन्होंने कहा, मैं इस फैसले से संतुष्ट हूं, लेकिन यह फैसला लेना आसान नहीं था। पिछले कुछ समय से मैंने अपने काम और खेल करियर के बीच संतुलन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया और बहुत सोचने के बाद मुझे लगता है कि यह सही समय है कि मैं अपना पूरा ध्यान ईपीआईसी स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट पर लगाऊं।
महिला टीम के मुख्य कोच बेन सॉयर ने बर्नडाइन बेजुइडनहॉट को उनकी समर्पित सेवा के लिए धन्यवाद दिया।
सॉयर ने कहा, मैं बर्नडाइन बेजुइडनहॉट को मैदान पर व्हाइट फर्न्स के लिए उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
क्रिकेट के बाहर बर्नडाइन बेजुइडनहॉट जो काम कर रही हैं, उस पर हमें गर्व है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह कई लोगों के जीवन पर अच्छा प्रभाव डालना जारी रखेंगी।

 

टी20 विश्व कप : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को वॉर्मअप मैच में हराया
Posted Date : 31-May-2024 9:31:07 pm

टी20 विश्व कप : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को वॉर्मअप मैच में हराया

पोर्ट ऑफ स्पेन। टी20 विश्व कप 2024 के सह-मेजबान वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट के वॉर्म-अप मैच में भारतीय समयानुसार शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को 35 रन से हरा दिया।
क्वींस पार्क ओवल में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी चुनी। वेस्टइंडीज ने चार विकेट के नुकसान पर 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए।
कप्तान रोवमैन पॉवेल (52), शेरफेन रदरफोर्ड (नाबाद 47 रन) और सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (40) ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दो बार के चैंपियन ने शानदार पावर-हिटिंग से घरेलू दर्शकों का रोमांच डबल कर दिया।
वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब धुनाई की। एडम ज़म्पा ने अपने चार ओवरों में 62 रन दिए और दो विकेट लिए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में सात विकेट पर 222 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकमात्र अर्धशतक जोश इंग्लिस के बल्ले से निकला। इंग्लिस ने 55 रन बनाए।
स्पिनर गुडाकेश मोती (2/31) और तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (2/44) ने मेजबान टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे।
इस साल का टी20 विश्व कप 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया 6 जून को ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा, जबकि वेस्टइंडीज अपना पहला मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 2 जून को खेलेगा।
विश्व कप के सह-मेजबान वेस्टइंडीज के लिए यह एक शानदार शुरुआत है। बीते कुछ साल इस धाकड़ टीम के लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की फुल स्ट्रेंथ टीम को हराना उनके आगामी विश्व कप की मजबूत तैयारियों की गवाही दे रहा है।
विश्व कप के लिए दोनों टीमें-
वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शाई होप, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, ओबेड मैकॉय, अकील होसेन, गुडाकेश मोती और शेरफेन रदरफोर्ड।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।

 

कोरियाई जोड़ी को अपसेट कर ट्रीसा-गायत्री पहली बार सुपर 750 सेमीफाइनल में
Posted Date : 31-May-2024 9:30:21 pm

कोरियाई जोड़ी को अपसेट कर ट्रीसा-गायत्री पहली बार सुपर 750 सेमीफाइनल में

सिंगापुर। अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए भारत की महिला युगल जोड़ी ट्रीसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने एक और कोरियाई जोड़ी,विश्व की छठे नंबर की किम सो येओंग और कोंग ही योंग को शुक्रवार को रोमांचक क्वार्टरफाइनल में हराकर पहली बार सुपर 750 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
विश्व रैंकिंग में 30वें नंबर की भारतीय जोड़ी ने पहला गेम हराने के बाद शानदार वापसी करते हुए 18-21, 21-19, 24-22 से जीत हासिल की और पहली बार बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी।
ट्रीसा और गायत्री का सेमीफाइनल में सामना शनिवार को जापान की नामी मत्सुयामा-चिहारू शिफा और इंडोनेशिया की अप्रियानी रहायु-सीती फादिया सिल्वा रामधंती के बीच दूसरे क्वार्टर फाइनल की विजेता से होगा।
टूर्नामेंट में इससे पहले युवा भारतीय जोड़ी ने विश्व की दूसरे नंबर की कोरियाई जोड़ी बेक ना हा और ली सो ही को राउंड 16 में एक घंटे तक चले मुकाबले में 21-9, 14-21, 21-15 से हराया था।
ट्रीसा और गायत्री इस 750 टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय बचे हैं। गुरूवार को भारत की शीर्ष खिलाड़ी पीवी सिंधु और एच एस प्रणय को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था।

 

सिंगापुर ओपन: सिंधु दूसरे दौर में मारिन से हारकर बाहर
Posted Date : 30-May-2024 12:33:38 pm

सिंगापुर ओपन: सिंधु दूसरे दौर में मारिन से हारकर बाहर

सिंगापुर। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु का सिंगापुर ओपन में अभियान पुरानी प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलिना मारिन से गुरूवार को दूसरे दौर में हार के साथ समाप्त हो गया।
विश्व में 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु को बीडब्लूएफ सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में दूसरे दौर में कड़े संघर्ष में 21-13,11-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ने विश्व की 21वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की लाइन होजमार्क कजेर्सफेल्ट को पहले राउंड में 21-12, 22-20 से हराकर पूर्व ओलंपिक चैंपियन मारिन से भिडऩे का अधिकार पाया था।
सिंधु और मारिन ने 2016 के रियो ओलंपिक के फ़ाइनल में एक-दूसरे का आमना-सामना किया था जिसमें मारिन विजेता रही थीं।
गुरूवार की इस जीत के साथ मारिन ने सिंधु के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 12-5 कर लिया है।

 

प्रग्नानंदा ने कार्लसन को हराकर क्लासकिल शतरंज में रचा इतिहास
Posted Date : 30-May-2024 12:33:01 pm

प्रग्नानंदा ने कार्लसन को हराकर क्लासकिल शतरंज में रचा इतिहास

0-सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता
नई दिल्ली। भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी रमेशबाबू प्रग्नानंदा ने क्लासकिल शतरंज में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर नया इतिहास रच दिया है, उनकी इस जीत पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देेने वालों का तांता लग गया है।
भारत के इस युवा खिलाड़ी ने नॉर्वे चेस 2024 के तीसरे दौर में सफेद मोहरों से खेलते हुए मैग्नस कार्लसन को हराया।
18 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर ने कार्लसन के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर 5.5 अंकों के साथ लीडर पोजीशन हासिल की ।
कार्लसन और प्रग्नानंदा ने इस प्रारूप में अपने पिछले तीन मुकाबलों में ड्रॉ खेला था, जिनमें से दो विश्व कप 2023 फाइनल में थे।
प्रग्नानंदा की विश्व में नंबर 1 नॉर्वे के खिलाड़ी पर जीत के बाद, सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
सोशल मीडिया एक्स पर एक प्रशंसक ने लिखा, भारत से नई वैश्विक सनसनी!
एक अन्य यूजर ने लिखा, एक शानदार न्यूज के साथ एक अच्छी सुबह। भारत के 18 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी प्तप्रग्नानंदा ने क्लासिकल गेम में पहली बार विश्व में नंबर 1 प्तमैग्नस कार्लसन को हराने में कामयाबी हासिल की।
एक प्रशंसक ने एक्स पर पोस्ट किया, यह जीत वाकई खास है, कार्लसन को उनके घर में हराना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।
एक अन्य ने एक्स पोस्ट में लिखा, यह वह प्रदर्शन है जो भारत को गौरवान्वित कर रहा है। वह एक चैंपियन है! प्रग्नानंदा को बहुत-बहुत बधाई! यह एक बड़ा मैच है जो उन्होंने मैग्नस कार्लसन के खिलाफ खेला और जीता। ञ्चप्रग्नानंदा धन्यवाद।
एक यूजर ने लिखा, आर प्रग्नानंदा आप शानदार हैं। निश्चित रूप से हमें एक अगला विश्वनाथन आनंद मिलने वाला है।
यह प्रग्नानंदा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, वह पिछले साल वर्ल्ड कप में मैग्नस कार्लसन से हार गए थे। संयोग से प्रग्नानंदा कार्लसन को क्लास?िकल चेस में हराने वाले केवल चौथे भारतीय हैं।