खेल-खिलाड़ी

पीएसजी का साथ छोड़ जल्द नये क्लब में शामिल होंगे किलियन एम्बाप्पे
Posted Date : 03-Jun-2024 12:00:22 pm

पीएसजी का साथ छोड़ जल्द नये क्लब में शामिल होंगे किलियन एम्बाप्पे

नई दिल्ली। कई साल तक पीएसजी के लिए खेलने के बाद फ्रांस के युवा फुटबॉल सुपरस्टार एमबाप्पे ने एक नए क्लब से जुडऩे की योजना का खुलासा किया था। हालांकि, तब उन्होंने अपने नए क्लब का नाम नहीं बताया था। अब खबरें आ रही हैं कि वह रियाल मैड्रिड का हिस्सा बनेंगे।
पिछले डेढ़ साल से ही यह साफ था कि किलियन एम्बाप्पे स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड का हिस्सा बनेंगे लेकिन इस पर न तो क्लब ने और न ही युवा फुटबॉलर ने कभी खुलकर बात की।
जानकारी के अनुसार, रियल मैड्रिड की 15वीं यूईएफए चैंपियंस लीग जीत के बाद, ला लीगा क्लब द्वारा इस बड़े कदम की घोषणा जल्द की जाने वाली है।
रिपोर्ट के अनुसार, किलियन एम्बाप्पे के जुडऩे की घोषणा सोमवार या हद से हद मंगलवार तक की जाएगी। क्लब ने फ्रांसीसी खिलाड़ी के आगमन की घोषणा करने के लिए अपने अभियान की समाप्ति का इंतजार किया।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एमबाप्पे जुलाई में सैंटियागो बर्नब्यू में रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रेजेंटेशन देंगे।
इसमें देरी का कारण यह है कि एमबाप्पे वर्तमान में अपनी नेशनल टीम के प्रशिक्षण शिविर में आगामी यूरो के लिए तैयारी कर रहे हैं।
फ्रांस 15 जून से शुरू होने वाली एक महीने की प्रतियोगिता के लिए जर्मनी की यात्रा करने से पहले दो फ्रेंडली मैचों में लक्ज़मबर्ग और कनाडा के खिलाफ खेलेगा।
2018 का विश्व चैंपियन रहा फ्रांस टूर्नामेंट के फेवरेट्स में से एक है। उसे ग्रुप चरणों में एक कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वह पोलैंड, नीदरलैंड और ऑस्ट्रिया के साथ ग्रुप डी में है।
दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल क्लब में से एक रियल मैड्रिड ने 1 जून को यूईएफए चैंपियंस लीग का खिताब जीत लिया। रियल मैड्रिड ने रिकॉर्ड 15वीं बार यह टाइटल जीता और इसके एक दिन बाद ही किलियन एमबाप्पे के इस क्लब में शामिल होने की खबर पर आखिरी मुहर लग गई।

 

सुपर ओवर में नामीबिया की ओमान पर रोमांचक जीत
Posted Date : 03-Jun-2024 12:00:02 pm

सुपर ओवर में नामीबिया की ओमान पर रोमांचक जीत

बारबाडोस। टी20 विश्व कप 2024 के तीसरे मैच में मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां नामीबिया ओमान पर भारी पड़ा। नामीबिया ने सुपर ओवर में 21 रन बनाए, जिसके जवाब में ओमान 10 रन ही बना पाया।
ओमान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया के खिलाफ 109 रन बनाए। हालांकि, मेहरान खान के शानदार स्पेल की बदौलत ओमान ने मैच को सुपर-ओवर तक पहुंचाया।
सुपर ओवर में नामीबिया ने दमदार प्रदर्शन किया और 21 रन बनाए। नामीबियाई टीम की जीत के हीरो डेविड विसे रहे जिन्होंने सुपर ओवर में पहले तो तूफानी बल्लेबाजी की, फिर सिर्फ 10 रन देकर एक विकेट लिया।
सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए चार गेंदों पर 13 रन बनाने के बाद, विसे ने गेंद से कमाल दिखाया। उन्होंने सिर्फ 10 रन दिए और बड़े हिटर नसीम खुशी का विकेट लिया और अपनी टीम के लिए सुनिश्चित किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम 19.4 ओवरों में सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई। उनकी तरफ से खालिद केल (34) और जीशान मक़सूद (22) ही कुछ संघर्ष कर पाएं।
नामीबिया की तरफ से उनके गेंदबाज़ रूबेन ट्रंपलमन ने चार विकेट लिए, जबकि विसे के खाते में भी तीन विकेट आया। जहां ट्रंपलमन ने नई गेंद से कमाल करते हुए पारी की पहली दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लेकर ओमान की जड़ों को हिला दिया, वहीं विसे ने डेथ ओवरों में विकेट चटकाए।
बीच के ओवरों में ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर इरास्मस ने भी अपनी फिऱकी से ओमान के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए दो विकेट लिए।
हालांकि, 110 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया संघर्ष करती नजर आई। ओमान की तरह उसे भी पारी के पहले ओवर में ही झटका लगा, जब उसके सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगेन दूसरी ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गये।
निकोलस डेविन (24) और फ्रायलिंक (45) ने दूसरे विकेट के लिए 8.1 ओवर में 42 रन जोड़े। उस समय लग रहा था कि नामीबिया आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाएगा, लेकिन ओमान के गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया।
ओमान के लिए दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज मेहरान ख़ान ने सबसे अधिक प्रभावित करते हुए डेथ ओवरों में तीन विकेट लिए।
नामीबिया को अंतिम ओवर में सिर्फ पांच रन की ज़रूरत थी, लेकिन मेहरान ने सिर्फ चार रन दिये और दो विकेट भी चटकाये। इसके बाद फैसला सुपर ओवर से हुआ।
ओमान के फ़ील्डरों का सुपर ओवर में तीन आसान कैच टपकाना भी उनके लिए महंगा साबित हुआ।

 

चैंपियंस लीग खिताब जीतने के बाद फ्लोरेंटिनो पेरेज़ ने कहा, हमें 16वीं ट्रॉफी भी चाहिए
Posted Date : 02-Jun-2024 10:52:15 pm

चैंपियंस लीग खिताब जीतने के बाद फ्लोरेंटिनो पेरेज़ ने कहा, हमें 16वीं ट्रॉफी भी चाहिए

नई दिल्ली। रियल मैड्रिड ने डॉर्टमुंड पर 2-0 की जीत के साथ टीम को रिकॉर्ड 15वीं यूईएफए चैंपियंस लीग ट्रॉफी दिलाई। रियल मैड्रिड अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज़ ने फ़ाइनल जीतने के बाद दावा किया कि क्लब पहले से ही अगले खिताब पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
फ्लोरेंटिनो पेरेज़ ने पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि हम पहले से ही अगले खिताब पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम 16वां खिताब जीतना चाहते हैं।
रियल मैड्रिड की 15वीं यूरोपीय उपलब्धि तक की यात्रा बेहद रोमांचक रही। मैड्रिड को फाइनल तक पहुंचने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जहां उसे आरबी लीपजिग़, गत विजेता मैनचेस्टर सिटी और एफसी बायर्न म्यूनिख को हराना था।
रियल मैड्रिड के लिए पहला गोल डानी कार्वाहाल ने 74वें मिनट में किया। इसके बाद डॉर्टमुंड ने भी अटैक शुरू किया लेकिन इसका उन्हें लाभ नहीं मिला।
मैच के 83वें मिनट में विनिसियस जूनियर ने रियल मैड्रिड की बढ़त डबल कर दी। इस तरह रियल मैड्रिड ने 15वीं बार यूईएफए चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया।
रियल मैड्रिड के अध्यक्ष ने कहा, विनी जूनियर को बैलन डीओर जीतना चाहिए। इसमें कोई संदेह नहीं है।
टोनी क्रूस के लॉस ब्लैंकोस के लिए अपना आखिरी मैच खेलने के बाद, सभी का ध्यान लुका मोड्रिक की ओर है। बताया जा रहा है कि क्रोएशियाई खिलाड़ी ने क्लब के साथ एक साल के विस्तार के लिए समझौता कर लिया है, जिसकी पुष्टि पेरेज़ ने की है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि लुका मोड्रिक हमारे साथ बने रहेंगे, वह एक और सीजन टीम में शामिल रहेंगे।

 

वॉर्म-अप मैच में पंत-हार्दिक का फॉर्म भारत के लिए अच्छे संकेत
Posted Date : 02-Jun-2024 10:51:59 pm

वॉर्म-अप मैच में पंत-हार्दिक का फॉर्म भारत के लिए अच्छे संकेत

डैलस। टी20 विश्व कप से पहले वॉर्म-अप मैच में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के अंदाज ने टीम इंडिया को बड़ा कॉन्फिडेंस दिया है। दोनों ही खिलाडिय़ों ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में परफॉर्म किया। इसके दम पर भारतीय टीम ने अपने इकलौते वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को 62 रन से हराया।
भारत के लिए मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की खूब धुनाई की। नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने ऋषभ पंत (53 रन) और हार्दिक पांड्या (40 रन) के दम पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों डिपार्टमेंट में भारत का प्रदर्शन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अच्छे संकेत हैं।
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कई एक्सपेरिमेंट किए। कप्तान रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करते नजर आए। हालांकि, वह मात्र एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। सडक़ हादसे के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जड़ा। रिटायर्ड आउट होने से पहले पंत ने 32 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्के जड़े। वहीं, रोहित शर्मा अब भी बल्ले के साथ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। हिटमैन ने 19 गेंदों में मात्र 23 रन बनाए।
यहां हार्दिक पांड्या ने करीब 200 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए। उनका इस तरह बल्लेबाजी करना फैंस और टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है। हार्दिक ने लगातार तीन छक्के भी लगाए। सूर्या ने भी 31 रन की पारी खेली, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172 से ज्यादा था।
गेंदबाजी में भारतीय कप्तान ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। उन्होंने पावरप्ले के अंदर चार गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई, जो आमतौर पर नहीं देखा जाता। इस प्रयोग के दौरान शिवम दुबे ने तीन ओवर में मात्र 13 रन देकर दो विकेट लिए, जिससे एक ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने अपनी छवि और मजबूत की।
टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 जून से 29 जून तक खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के मुकाबले नौ मैदानों पर हो रहे हैं। इनमें से छह वेस्टइंडीज में और तीन अमेरिका में हैं।
भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान से टक्कर होगी। टीम इंडिया के सभी मैच भारत में रात 8 बजे से दिखाए जाएंगे।

 

गौतम अदाणी ने नॉर्वे शतरंज में इतिहास रचने पर प्रग्नानंदा को दी बधाई
Posted Date : 02-Jun-2024 10:51:39 pm

गौतम अदाणी ने नॉर्वे शतरंज में इतिहास रचने पर प्रग्नानंदा को दी बधाई

नई दिल्ली। भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी आर. प्रग्नानंदा ने नॉर्वे शतरंज में इतिहास रच दिया है। देश में इस खुशी के मौके पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने भी प्रग्नानंदा के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है।
गौतम अदाणी ने रविवार को 18 वर्षीय आर. प्रग्नानंदा की सराहना की और उन्हें 2024 नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में क्लासिकल शतरंज में विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन और नंबर 2 फैबियानो कारुआना के खिलाफ जीत के लिए बधाई दी।
भारतीय ग्रैंडमास्टर ने नॉर्वे के स्टावेंजर में शतरंज प्रतियोगिता में राउंड-3 में पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद राउंड-5 में कारुआना को हराया।
भारतीय स्टार ग्रैंडमास्टर ने अब एक ही टूर्नामेंट में वर्ल्ड टॉप-2 को हराकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, अविश्वसनीय प्रग्नानंदा! नॉर्वे शतरंज में क्लासिकल शतरंज में विश्व के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन और नंबर 2 फैबियानो कारुआना को हराना अद्भुत है। आप शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अभी सिर्फ 18 साल के हैं!..तिरंगा को ऊंचा फहराते रहिए.. ढेर सारी शुभकामनाएं।
इस जीत के साथ प्रग्नानंदा ने अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ की विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाई, और 8.5 अंकों के साथ टूर्नामेंट स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
नॉर्वे शतरंज के आधिकारिक हैंडल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रग्नानंदा इज बैक। युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रग्नानंदा ने राउंड 5 में वर्ल्ड नंबर-2 फैबियानो कारूआना को हराकर शतरंज की दुनिया को फिर से चौंका दिया!
राउंड 3 में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद, उन्होंने अब पहली बार क्लासिकल शतरंज में शीर्ष दो खिलाडिय़ों को हराया है, और शीर्ष 10 में जगह बनाई है!
इस बीच प्रग्नानंदा की बहन वैशाली ने दिग्गज खिलाड़ी पिया क्रैम्लिंग को हराकर अपना दबदबा जारी रखा और अपनी बढ़त को कुल 8.5 अंकों तक पहुंचा दिया।

 

विश्व शतरंज चैंपियशिप की मेजबानी के लिए तीन में से दो बोलियां भारत से
Posted Date : 02-Jun-2024 12:28:17 am

विश्व शतरंज चैंपियशिप की मेजबानी के लिए तीन में से दो बोलियां भारत से

चेन्नई। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ), तमिलनाडु सरकार और सिंगापुर शतरंज महासंघ ने विश्व शतरंज प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए अपनी बोलियां दी हैं। फिडे या अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
खिताबी मुकाबला भारतीय ग्रैंडमास्टर और युवा चैलेंजर डी गुकेश तथा मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन के बीच होगा।
फिडे के सीईओ ग्रैंडमास्टर एमिल सुतोवस्की ने कहा,चेन्नई(तमिलनाडु सरकार), अपने देश की सरकार से समर्थित सिंगापुर शतरंज महासंघ और एआईसीएफ ने अपनी बोलियां जमा कराई हैं।
सुतोवस्की ने कहा, तीनों पूरी तरह गंभीर हैं और फिडे मापदंडों को पूरा करते हैं।
उनके अनुसार फिडे की परिषद अगले सप्ताह बैठक कर चर्चा करेगी। सुतोवस्की ने कहा, सभी बोलियां मजबूत हैं। हमें उनकी ध्यान से समीक्षा करने के लिए और समय की जरूरत है । जून में इसका अंतिम फैसला हो जाएगा।
बोली जमा कराने की अंतिम तारीख 31 मई को समाप्त हो गयी है।
दिलचस्प बात यह है कि भारत से तमिलनाडु सरकार और एआईसीएफ द्वारा प्रतिस्पर्धी बोलियां लगाई जा रही हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों खिलाडिय़ों की इच्छा है कि खेल स्थल के बारे में पता लगाया जाए, सुतोवस्की ने कहा: हमने इस सवाल के साथ खिलाडिय़ों से संपर्क नहीं किया है। कई तुलनीय बोलियां होने पर हम ऐसा कर सकते हैं।