जकार्ता। लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर 1,300,000 डॉलर की पुरस्कार राशि वाले इंडोनेशिया ओपन 2024 बीडब्लूएफ 1000 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
लक्ष्य ने जापान के कांता सुनेयामा को मंगलवार को 40 मिनट में 21-12, 21-17 से पराजित किया जबकि राजावत ने हमवतन एच एस प्रणय को 30 मिनट में ही 21-17, 21-12 से चौंका दिया।
पिछले सप्ताह सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहंचने वाली ट्रीसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चीनी ताइपे की जोड़ी चेंग यू-पेई और सुन यू-सिंग को मात्र 29 मिनट में पहले दौर में 21-15, 21-11 से हरा दिया।
बी सुमित रेड्डी और सिक्की रेड्डी ने पहले गेम हारने के बाद वापसी करते हुए 57 मिनट में अमेरिकी जोड़ी विनसन चियू और जैनी गई को 18-21, 21-16, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
इस बीच किरण जॉर्ज को पुरुष एकल में चीन के होंग यांग वेंग से तीन गेमों के संघर्ष में 21-11, 10-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा।
दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पी वी सिंधु अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को चीनी ताइपे की वेन ची-सू के खिलाफ करेंगी जबकि आकर्षि कश्यप भी पहले राउंड में पूर्व विश्व चैंपियन थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से भिड़ेंगी।
स्टावेंजर (नॉर्वे)। नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के आर्मागेडन गेम के आठवें राउंड में भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्राग्नानंदा मंगलवार को वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन से हार गए।
इस जीत में मैग्नस कार्लसन ने 14.5 अंक हासिल करते हुए पूरे एक अंक की बढ़त बनाई, जबकि हिकारू नाकामुरा 13.5 अंकों के साथ दूसरे और प्राग्नानंदा 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
हिकारू नाकामुरा ने क्लासिकल शतरंज में फिरोजा को हराया, लेकिन युवा प्रतिभा ने शानदार बचाव किया और ब्लिट्ज शोडाउन में विजयी हुए। इस बीच, विश्व चैंपियन डिंग लिरेन भी अपने गेम में पिछड़ गए और उन्हें आर्मगेडन टाईब्रेकर में फैबियानो कारुआना के खिलाफ हार मिली।
महिलाओं की स्पर्धा में विश्व चैंपियन जू वेंजुन ने पिया क्रैम्लिंग के खिलाफ क्लासिकल गेम जीतकर स्टैंडिंग में बढ़त हासिल की।
इस बीच, लेई टिंगजी ने जीएम कोनेरू हम्पी को हराकर अपनी पहली क्लासिकल जीत हासिल की। वहीं वैशाली रमेशबाबू ने आर्मगेडन गेम में अन्ना मुजिचुक को हराया।
दो राउंड शेष रहते, वेनजुंग 14.5 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि मुजिचुक 13 अंकों के साथ दूसरे और वैशाली 11.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
इससे पहले, आर प्राग्नानंदा ने सोमवार को नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर एक और बड़ा उलटफेर किया था।
टूर्नामेंट में उच्च रैंक वाले खिलाडिय़ों के खिलाफ प्राग्नानंदा की यह तीसरी जीत थी। इससे पहले, उन्होंने मैग्नस कार्लसन और फैबियानो कारुआना को हराया था।
पेरिस। इटली के जानिक सिनर 10वीं सीड ग्रिगोर दिमित्रोव को लगातार सेटों में 6-2, 6-4, 7-6(3) से हराकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं और इसके साथ ही उनका विश्व का नंबर एक खिलाड़ी बनना तय हो गया है क्योंकि सर्बिया के नोवाक जोकोविच चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गए हैं।
सिनर को नंबर एक पोजीशन हासिल करने और जोकोविच की जगह लेने के लिए फ़ाइनल में पहुंचने की जरूरत थी लेकिन उनके क्वार्टरफाइनल में दिमित्रोव के खिलाफ जीत हासिल करने और जोकोविच के टूर्नामेंट से हट जाने से उनका काम आसान हो गया।
जोकोविच को दाएं घुटने की चोट के कारण कैस्पर रुड के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले से हटना पड़ा। जोकोविच को अपनी नंबर एक पोजीशन बरकरार रखने के लिए फ़ाइनल में पहुंचना जरूरी था। इटली के सिनर इस तरह शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले 29वें खिलाड़ी और अपने देश के पहले खिलाड़ी बनेंगे।
सिनर, विश्व रैंकिंग में नंबर एक बनने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बनेंगे, का सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज या स्टेफानोस सितसिपास से मुकाबला होगा।
सिनर ने इस साल के शुरू में जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना पहला मेजर खिताब जीता था और दिमित्रोव के खिलाफ दो घंटे 30 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में पूरी तरह नियंत्रण में दिखे।
22 वर्षीय सिनर ने मैच में 29 विनर्स लगाए और चार बार दिमित्रोव की सर्विस तोडक़र उनके खिलाफ करियर मुकाबलों में 4-1 की बढ़त बना ली।
सिनर का इस वर्ष ग्रैंड स्लैम में 12-0 का रिकॉर्ड हो गया है। अपने पहले फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में सिनर का कार्लोस अल्काराज या स्टेफानोस सितसिपास से मुकाबला होगा। करियर मुकाबलों में सिनर का अल्काराज के खिलाफ 4-4 का रिकॉर्ड है जबकि सितसिपास के खिलाफ वह 3-6 से पिछड़े हुए हैं।
सिनर कूल्हे की चोट के कारण रोम इवेंट से चूकने के बाद फ्रेंच ओपन में पहुंचे थे और सेमीफाइनल तक के सफर में उन्होंने अब तक मात्र एक सेट गंवाया है।
बुल्गारिया के 33 वर्षीय दिमित्रोव, जो सभी चार मेजर के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे हैं, वह प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए जिसकी बदौलत उन्होंने चौथे दौर में ह्यूबर्ट हर्काज के खिलाफ जीत हासिल की थी।
नए नंबर एक बनाने जा रहे सिनर का इस वर्ष 33-2 का रिकॉर्ड हो गया है।
पेरिस। चौथी सीड एलेना रिबाकिना ने 15 वीं सीड एलिना स्वितोलिना को मात्र 69 मिनट में 6-4, 6-3 से हराकर दूसरी बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
रिबाकिना का अगला मुकाबला 12 वीं सीड जैस्मिन पाओलिनी से होगा, जिन्होंने एलिना अवनेस्यान को 4-6, 6-0, 6-1 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ में जगह बनाई।
रिबाकिना का ओवरआल यह पांचवां ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल है और पिछले वर्ष विम्बलडन के बाद यह पहला ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है।
रिबाकिना का 2024 में यह कुल नौंवां क्वार्टरफाइनल है। उन्होंने तीन डब्लूटीए टूर खिताब जीते हैं और उनका ओवरआल रिकॉर्ड 34-5 पहुंच गया है। रिबाकिना ने स्वितोलिना के खिलाफ मैच में पांच एस सहित 26 विनर्स लगाए।
युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी मीरा एंड्रीवा ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अपने पहले ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने मुख्य ड्रा में आखिरी फ्रेंच महिला वारवरा ग्राचेवा को 7-5, 6-2 से सोमवार को प्री क्वार्टरफाइनल में हराया। हाल में 17 वर्ष की हुई एंड्रीवा का सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका से मुकाबला होगा।
0-टी-20 विश्व कप 2024
नईदिल्ली। टी-20 विश्व कप 2024 के 5वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने युगांडा क्रिकेट टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर और विश्व कप में पहला 5 विकेट हॉल है।उनकी गेंदबाजी के कारण ही युगांडा की टीम 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताश के पत्तों की तरह केवल 58 रनों पर बिखर गई।आइए फारूकी की गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
फारूकी ने 184 रन का लक्ष्य लेकर उतरी युगांडा टीम को 4 रन के कुल स्कोर पर रोनक पटेल (4) के रूप में पहला झटका देते हुए अपने विकेटों का खाता खोला।इसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और रोजर मुकासा (0), रियाजत अली शाह (11), रोबिन्सन ओबुया (14) और ब्रायन मसाबा (0) को भी अपना शिकार बनाया।उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में केवल 9 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए।
फारूकी का यह प्रदर्शन टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।उन्होंने इस मामले में मुजीब उर रहमान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2021 संस्करण में स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।इसी तरह यह फारूकी का यह प्रदर्शन टी-20 विश्व कप इतिहास का चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस मामले में मेंडिस पहले, रंगना हेराथ (5/3) दूसरे और उमर गुल (5/6) तीसरे नंबर पर हैं।
फारूकी का यह प्रदर्शन टी-20 विश्व कप इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।इस मामले में श्रीलंका के पूर्व मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस पहले पायदान पर है, जिन्होंने साल 2012 के संस्करण में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 2 मेडन के साथ 8 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।इस मामले में बांग्लादेश के महमदुल्लाह तीसरे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने 2014 संस्करण में अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 8 रन देकर 1 विकट लिया था।
फारूकी ने साल 2021 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।वह अब तक 35 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 20.33 की औसत और 18.48 की इकॉनमी से 42 विकेट अपने नाम किए हैं।उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। यह उनका पहला ही 5 विकेट हॉल भी रहा है। इसी तरह वह अपने करियर में 9 पारियों में 6 रन भी बना चुके हैं।
०
जॉर्जटाउन(गुयाना)। टी20 विश्व कप 2024 का 5वां मैच युगांडा और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बल्ले और गेंद से दमदार खेल दिखाते हुए युगांडा को बुरी तरह हराया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी युगांडा ने हर मोर्चे पर निराशाजनक प्रदर्शन किया। वहीं, अफगानिस्तान ने बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप में जीत के साथ शुरुआत की।
अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान (46 गेंदों पर 70 रन) और रहमानुल्लाह गुरबाज़ (42 गेंदों पर 76 रन) के बीच 154 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत 183/5 का मजबूत स्कोर बनाया।
अफगानिस्तान के 184 रन के जवाब में युगांडा टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई।
हालांकि, इससे पहले शुरुआत में संघर्ष कर रहे युगांडा के गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में वापसी की। लेकिन उनके बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए।
इस चुनौतीपूर्ण टोटल का बचाव करते हुए अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारूकी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से जीत की नींव रखी।
तेज तर्रार गेंदबाज फारूकी ने युगांडा टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी और अपने स्पैल में मात्र 9 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
फारूकी का यह प्रदर्शन टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। साथ ही यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर और विश्व कप में पहला 5 विकेट है।
183 रन के जवाब में युगांडा की पूरी टीम 16 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई। रियाजत अली और रॉबिन्सन ओबुया के अलावा युगांडा का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।
युगांडा के लिए रॉबिंसन ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। फारुकी के अलावा नवीन उल हक और कप्तान राशिद खान ने दो-दो विकेट झटके।
युगांडा का विश्व कप में यह पहला मौका था, जिसकी शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही।