खेल-खिलाड़ी

विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में वेस्टइंडीज चैंपियंस की अगुवाई करेंगे क्रिस गेल
Posted Date : 11-Jun-2024 10:00:25 pm

विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में वेस्टइंडीज चैंपियंस की अगुवाई करेंगे क्रिस गेल

नई दिल्ली। जमैका के मशहूर क्रिकेटर क्रिस गेल 3 जुलाई से ब्रिटेन के बर्मिंघम में शुरू होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के आगामी संस्करण में वेस्टइंडीज चैंपियंस की अगुवाई करेंगे।
क्रिस गेल की अगुवाई वाली टीम में ड्वेन स्मिथ, सैमुअल बद्री और डैरेन सैमी जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं और पूरी टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
गेल ने कहा, मैं कप जीतने की कोशिश में अपने परिवार के साथ फिर से जुडऩे के लिए उत्सुक हूं। हम प्रतिष्ठित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जैसे अधिक मैच खेलने का अवसर पाकर भी खुश हैं, ताकि हम अपने प्रशंसकों के लिए एक नई भागीदारी के साथ लौट सकें।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स को मंजूरी दे दी है, जिसमें छह फ्रेंचाइजी शामिल हैं -- इंडिया चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस।
चैनल 2 ग्रुप कॉरपोरेशन के चेयरमैन अजय सेठी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट लीग में वेस्टइंडीज चैंपियंस फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक आधिकारिक तौर पर हासिल कर लिया है।
सेठी ने कहा, यह लीग कुछ बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभाओं को एक साथ लाने और प्रशंसकों को पुरानी यादों को ताजा करने वाला और रोमांचक अनुभव प्रदान करने का एक खास अवसर प्रदान करती है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और वेस्टइंडीज क्रिकेट की विरासत को कायम रखेगी।

 

भारत ने पाकिस्तान को फिर दी पटखनी
Posted Date : 10-Jun-2024 8:44:40 am

भारत ने पाकिस्तान को फिर दी पटखनी

न्यूयॉर्क। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को टी 20 विश्व कप के ग्रुप ए के रोमांचक महामुकाबले में रविवार को छह रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
भारत की पारी 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गयी लेकिन उसने जवाबी प्रहार करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन पर रोक दिया। भारत की जीत के नायक रहे प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह जिन्होंने जब जरूरत पड़ी तब विकेट निकाला। बुमराह ने चार ओवर में मात्र 14 रन देकर तीन विकेट झटके। हार्दिक पांड्या ने 24 रन पर दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
भारत की टी 20 विश्व कप में आठ मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ यह सातवीं जीत है।
क्या रोमांचक मैच रहा है यह। 120 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम एक समय मैच में बनी हुई थी लेकिन जैसे ही बुमराह आए, उन्होंने अपना कमाल दिखाया। पहले उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को आउट किया और बाद में खतरनाक दिख रहे मोहम्मद रिजवान का विकेट चटकाया। रिजवान ने सर्वाधिक 31 रन बनाये। बाद में उन्होंने फिर इफ्तिखार को आउट करके पाकिस्तान की कहानी खत्म कर दी। इसमें हार्दिक ने भी अहम भूमिका निभाई जिन्होंने फखर जमां और शादाब खान के अहम विकेट चटकाए।
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 31 गेंदों में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाये।
अक्षर पटेल ने 20 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 रन बनाये। रोहित ने पारी के पहले ओवर में शाहीन शाह आफरीदी की गेंद पर पारी का पहला छक्का मारा। अक्षर पटेल ने भी एक छक्का लगाया। पंत और अक्षर के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई।
इस पारी में कहा जा सकता है कि ऋषभ पंत को मिला लक का साथ जिससे भारतीय टीम 119 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही ,जो लडऩे वाला स्कोर कहा जा सकता है क्योंकि अगर ऋषभ जल्दी आउट हो जाते तो भारतीय टीम 100 रनों तक भी नहीं पहुंच पाती। एक समय भारत का स्कोर 89 पर चार विकेट था और लग रहा था कि 140 रन तक भारत पहुंच जाएगा, लेकिन मध्य ओवरों में नसीम शाह और मोहम्मद आमिर ने भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। भारत ने मात्र 30 रन जोडक़र आखिरी सात विकेट गंवाए।
नसीम शाह और हारिस रउफ ने 21-21 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके। मोहम्मद आमिर को दो और शाहीन शाह आफरीदी को एक विकेट मिला।
विराट कोहली चार,सूर्यकुमार यादव सात, शिवम दुबे तीन और हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा का खाता नहीं खुला और वह पहली गेंद पर ही आउट हो गए। अर्शदीप सिंह ने नौ रन और मोहम्मद सिराज ने नाबाद सात रन बनाकर भारत को किसी तरह 119 तक पहुंचाया। लेकिन अंत में यह स्कोर भारत के लिए मैच विजयी साबित हुआ।

 

भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन टीम वर्क दिखाया : हरमनप्रीत
Posted Date : 10-Jun-2024 8:44:18 am

भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन टीम वर्क दिखाया : हरमनप्रीत

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 16 मैचों में 24 अंकों के साथ एफआईएच प्रो लीग 2023-24 में अपने अभियान का अंत किया। इसमें 5 जीत, 5 हार और छह ड्रॉ शामिल हैं। वर्तमान में भारत अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
इस टूर्नामेंट में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, भारत, नीदरलैंड, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, स्पेन और आयरलैंड सहित 9 टीमों ने भाग लिया।
एफआईएच प्रो लीग 2023-24, तीस जून तक जारी रहेगा लेकिन भारत ने रविवार को अपना 16वां और अंतिम मैच खेला, जिससे उसके एक प्रतिस्पर्धी और महत्वपूर्ण सीजन का समापन हुआ।
टीम के प्रदर्शन पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, एफआईएच प्रो लीग 2023-24 हमारे लिए एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। नीदरलैंड 2-2 (4-2 शूटआउट), अर्जेंटीना (5-4) और जर्मनी (3-0) जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ हमारी कुछ जीत हमारी टीम की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प को उजागर करती है। हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा टीम वर्क दिखाया है।
भारत के कप्तान एक स्टार परफॉर्मर के रूप में उभरे और भारत के लिए टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर रहे। अपने नाम 12 गोल के साथ, वह वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स और नीदरलैंड के जिप जानसेन के साथ टूर्नामेंट के संयुक्त प्रमुख गोल करने वाले खिलाड़ी भी हैं।
हरमनप्रीत ने आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए इस टूर्नामेंट के महत्व पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा, यह लीग हमारी ताकत और सुधार के क्षेत्रों को समझने में हमारी मदद करने में महत्वपूर्ण रही है। शीर्ष स्तरीय टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने से हमें अपने खेल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। अब हम जानते हैं कि हम कहां खड़े हैं और वैश्विक मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए हमें किन चीजों पर काम करने की जरूरत है।
अब भारत बैंगलोर में एक शिविर के लिए लौटने से पहले एक छोटा ब्रेक लेगा, जहां वह अपनी रणनीतियों को बेहतर बनाने और प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
कप्तान ने कहा, हमने अपने खेल के उन विशिष्ट पहलुओं की पहचान की है, जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है और आगामी शिविर उन क्षेत्रों पर काम करने में महत्वपूर्ण होगा। हमारा लक्ष्य अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाना और यह सुनिश्चित करना है कि हम पेरिस ओलंपिक के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

 

वेस्टइंडीज ने युगांडा को 134 रन से रौंदा
Posted Date : 09-Jun-2024 10:29:34 pm

वेस्टइंडीज ने युगांडा को 134 रन से रौंदा

जॉर्जटाउन (गुयाना)। टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप-सी के एक मैच में वेस्टइंडीज ने युगांडा को 134 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन की फिरकी के आगे युगांडा के बल्लेबाज पूरी तरह लाचार नजर आए।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनसन चार्ल्स के 42 गेंदों पर 44 और आंद्रे रसेल के 17 गेंदों पर 30 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 173/5 रन बनाए।
जवाब में युगांडा की टीम 12 ओवरों में मात्र 39 रन पर सिमट गई। युगांडा को कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। अकील हुसैन ने अपने स्पेल में मात्र 11 रन देकर पांच विकेट लिए।
अकील का पांच विकेट वेस्टइंडीज के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजी आंकड़ा और टी20 विश्व कप में छठा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
वेस्टइंडीज ने 173 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए शुरू से ही युगांडा के बल्लेबाजों पर दबदबा बनाया। अकील हुसैन ने पावरप्ले के दौरान अपने तीन ओवरों में तीन विकेट लेकर आक्रमण की अगुआई की। रोमारियो शेफर्ड और रसेल ने भी विकेट लेकर योगदान दिया।
अकील ने सातवें ओवर के दौरान अपने शानदार स्पेल में चौथा और पांचवां विकेट लिया।
बता दें कि दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत की है। टीम ने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज की टीम चार अंक लेकर अफगानिस्तान के बाद ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर है, जबकि युगांडा की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

 

अफगानिस्तान की न्यूज़ीलैंड पर 84 रन से सनसनीखेज जीत
Posted Date : 08-Jun-2024 10:41:45 pm

अफगानिस्तान की न्यूज़ीलैंड पर 84 रन से सनसनीखेज जीत

जार्जटाउन। अफगानिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गयाना में टी20 विश्व कप के ग्रुप सी मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को 84 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया।
अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया और फिर न्यूज़ीलैंड को 15.2 ओवर में मात्र 75 रन पर समेट दिया। फज़़लहक फारूकी और राशिद खान ने चार-चार विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड का बोरिया-बिस्तर बांध दिया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने काफी गलतियां कीं। उन्होंने एक स्टम्पिंग छोड़ी और डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर एक कैच छोड़ा। अफगानिस्तान के ओपनरों ने इन गलतियों का पूरा फायदा उठाते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी ।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया और 56 गेंदों में 80 रन बनाए। इब्राहिम जादरान ने 41 गेंदों में 44 रन बनाकर उत्कृष्ट समर्थन प्रदान किया, जबकि अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने केवल 13 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। लॉकी फर्ग्यूसन ने अंतत: उमरजई को कैच कराकर साझेदारी तोड़ी, लेकिन नुकसान पहले ही हो चुका था। न्यूजीलैंड द्वारा अंतिम ओवर में उनके स्कोर को सीमित करने के बावजूद अफगानिस्तान 19 ओवर के भीतर 150 रन तक पहुंचने में सफल रहा और अपनी पारी 159/6 पर समाप्त की।
160 रनों का पीछा करते हुए, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लाइनअप अफगानिस्तान के गेंदबाजों के दबाव के कारण ढह गई। फजलहक फारूकी ने सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए 3.2 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट लिए। फिन एलन, डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल के प्रमुख विकेटों सहित उनके शुरुआती हमलों ने न्यूजीलैंड को झकझोर कर रख दिया।
इसके बाद राशिद खान ने अपनी पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट कर विपक्षी टीम की रही-सही उम्मीद समाप्त कर दी। खान के विनाशकारी स्पैल में उन्होंने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर चार विकेट लिए, जिसमें फर्ग्यूसन को आउट करने के लिए एक कैच और बोल्ड भी शामिल था। अफगानी गेंदबाजों के जबरदस्त आक्रमण के कारण न्यूजीलैंड को गति बनाने का कोई मौका नहीं मिला, जिसमें ग्लेन फिलिप्स की 18 रन की पारी कीवी टीम के लिए सर्वोच्च स्कोर था।
संक्षिप्त स्कोर:
अफगानिस्तान 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन (रहमानुल्लाह गुरबाज 80, इब्राहिम जादरान 44; ट्रेंट बोल्ट 2-22, मैट हेनरी 2-37) ; न्यूजीलैंड 15.2 ओवर में 75 रन (ग्लेन फिलिप्स 18; फजलहक फारूकी 4-17, राशिद खान 4-17)।

 

बांग्लादेश की श्रीलंका पर दो विकेट से रोमांचक जीत
Posted Date : 08-Jun-2024 10:41:17 pm

बांग्लादेश की श्रीलंका पर दो विकेट से रोमांचक जीत

डलास। बांग्लादेश ने श्रीलंका को टी 20 विश्व कप के मुकाबले में शनिवार को दो विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
बांग्लादेश ने काफी धैर्य दिखाया और 125 के छोटे लक्ष्य को छह गेंद और दो विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
बांग्लादेश की जीत के स्टार रहे युवा स्पिनर ऋषद हुसैन, जिन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 रन पर तीन विकेट लेकर श्रीलंका को नौ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
उनकी महत्वपूर्ण सफलताओं,जिनमें चरित असालंका (19) और वानिंदू हसारंगा (0) के लगातार गेंदों पर विकेट शामिल हैं, ने मैच का रुख बांग्लादेश की तरफ मोड़ दिया।
तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 2/25 और मुस्तफिजुर रहमान ने 3/17 विकेट लेकर श्रीलंका के बल्लेबाजों को अंकुश में रखा।
पथुम निसंका, जिन्होंने 47 रन बनाए, की ठोस शुरुआत के बावजूद, बांग्लादेश की अनुशासित गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की पारी कभी भी वह गति हासिल नहीं कर पाई, जिसकी उसे जरूरत थी। एंजेलो मैथ्यूज ने अपने 16 रनों के साथ कुछ देर से आतिशबाजी प्रदान करने की कोशिश की, लेकिन श्रीलंका 20 ओवरों में 9 विकेट पर 124 रन के निचले स्तर के स्कोर पर समाप्त हुआ।
बांग्लादेश के लिए रन चेज़ की शुरुआत नाटकीय ढंग से हुई, शुरुआती विकेटों के गिरने ने उन्हें छठे ओवर तक 28/3 पर बैकफुट पर ला दिया। हालाँकि, तौहीद हृदोय (20 में से 40) और लिटन दास (38 में से 36) ने चौथे विकेट के लिए 63 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके पारी को संभाला। उनके प्रयासों ने तनावपूर्ण अंत के लिए मंच तैयार किया क्योंकि श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान तुषारा ने 4/18 विकेट लेकर मैच को वास्तव में रोमांचक बना दिया।
दो ओवर शेष रहते बांग्लादेश को 11 रन चाहिए थे और उसके सिर्फ दो विकेट बचे थे। मैच तब तक अधर में लटका रहा जब तक महमूदुल्लाह ने फुलटॉस पर छक्का नहीं मारा, दबाव कम किया और अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया। तंजीम हसन साकिब की स्थिर उपस्थिति (4 में से 1*) के साथ उनकी 13 गेंदों में 16 रन की पारी ने यह सुनिश्चित किया कि बांग्लादेश फिनिश लाइन को पार कर जाए और दो विकेट से नजदीकी जीत हासिल करे।
श्रीलंका, जो अब अपने दोनों मैच हारने के बाद ग्रुप डी में सबसे निचले पायदान पर है, 11 जून को नेपाल के खिलाफ अपने आगामी मैच में वापसी करना चाहेगा। इस बीच, बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का स्वाद चख लिया है।
संक्षिप्त स्कोर:
श्रीलंका 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन (पथुम निसंका 47, धनंजय डी सिल्वा 21; मुस्तफिजुर रहमान 3-17, ऋषद हुसैन 3-22); बांग्लादेश 19 ओवर में 8 विकेट पर 125 रन (तौहीद हृदोय 40, लिटन दास 36; नुवान तुषारा 4-18, वानिंदु हसारंगा 2-32)।