खेल-खिलाड़ी

भारत की मजबूत बल्लेबाजी सुपर-8 में एक्स फैक्टर: रॉबिन सिंह
Posted Date : 20-Jun-2024 8:25:14 am

भारत की मजबूत बल्लेबाजी सुपर-8 में एक्स फैक्टर: रॉबिन सिंह

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का पहला सुपर 8 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। दोनों ही एशियाई टीमें टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। इस बीच भारत के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन सिंह ने कहा कि भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप सुपर-8 में उनके लिए एक्स फैक्टर है।
रॉबिन सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम गुरुवार रात बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर आठ अभियान की शुरुआत करने से पहले काफी अच्छी फॉर्म में है। उन्होंने कहा कि टीम का मजबूत बल्लेबाजी क्रम काफी अंतर पैदा कर सकता है।
भारत ने यूएसए में आयोजित मैचों में ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया और सुपर-8 में आसानी से जगह बनाई।
भारत ने 2010 से पुरुषों के टी20 में अफगानिस्तान से आठ बार मुकाबला किया है, और हर बार मैच पर अपना कब्जा जमाया है।
रॉबिन ने कहा, मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण मैच है। जब भी भारत सुपर 8 का अपना पहला मैच खेलता है तो यह काफी महत्वपूर्ण होता है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात जीतना है। अफगानिस्तान ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है।
उनके पास वाकई बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है, जिसका वे इस्तेमाल करेंगे। शायद यह मैदान उनके लिए उतना अनुकूल न हो। भारतीय टीम भी अच्छी फॉर्म में है। उसने सभी मैच जीते हैं। उसके पास बेहतरीन गेंदबाजी है, साथ ही एक मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप भी है। इसलिए, इससे बहुत फर्क पडऩा चाहिए।
ग्रुप 1 से शीर्ष दो टीमों में शामिल होने और सेमीफाइनल में प्रवेश करने की अपनी कोशिश में भारतीय टीम बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से भी भिड़ेगी।
भारत के लिए 136 वनडे मैच खेलने वाले रॉबिन सिंह ने कहा, मुझे लगता है कि हर मैच महत्वपूर्ण है। टी20 में कोई भी जीत सकता है। हमने अब तक विश्व कप में देखा है कि कमजोर टीमों ने कई उलटफेर किए हैं। लेकिन मुझे लगता है कि इसमें विकेटों की अहम भूमिका रही है। सच कहूं तो विकेट बहुत अच्छे नहीं थे। तो, उम्मीद है कि अब वे बारबाडोस में खेल रहे हैं, जो एक अच्छी विकेट है।
यह काफी अच्छा ट्रैक है और हमेशा की तरह यह तेज गेंदबाजी के अनुकूल है। मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि इस मैच (अफगानिस्तान के खिलाफ) में भारत का पलड़ा भारी है। आपके पास हार्दिक सहित चार-आयामी आक्रमण हैं।
बारबाडोस में, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को ग्रुप ए के मैच नहीं खेलने पर चर्चा हो रही है। न्यूयॉर्क में स्पिनरों के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं थीं।
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव कर सकता है, रॉबिन ने कहा कि यह पता लगाना मुश्किल है कि टीम अपने विजयी संयोजन में कोई बदलाव करेगी या नहीं।
मुझे लगता है कि उन्होंने इस टीम के साथ जीत हासिल की है। लेकिन टीम का क्या प्लान है, ये अभी किसी को नहीं पता। हमारे लिए यह कहना बहुत आसान है कि इस खिलाड़ी को खेलना चाहिए। लेकिन जिस विकेट पर उन्होंने खेला है, उसे देखते हुए उचित आकलन करना मुश्किल है, जैसे कि किसने अच्छा प्रदर्शन किया, किसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

 

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर डेविड जॉनसन का 52 साल की उम्र में निधन
Posted Date : 20-Jun-2024 8:24:55 am

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर डेविड जॉनसन का 52 साल की उम्र में निधन

0-बेंगलुरु में बालकनी से गिरने से हुई मौत
नईदिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए कुछ टेस्ट मैच खेले थे, डेविड जॉनसन का 52 वर्ष की आयु में बेंगलुरु में निधन हो गया. पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर कथित तौर पर बालकनी से गिर गए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शोक संवेदना व्यक्त की. अनिल कुंबले ने लिखा, अपने क्रिकेट साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना, बहुत जल्दी चले गए बेनी!

 

सुबह का मैच अफगानिस्तान के लिए बेहतर: जोनाथन ट्रॉट
Posted Date : 20-Jun-2024 8:24:27 am

सुबह का मैच अफगानिस्तान के लिए बेहतर: जोनाथन ट्रॉट

ब्रिजटाउन। अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने गुरुवार को बारबाडोस में भारत के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप के सुपर-8 मुकाबले से पहले कहा कि सुबह का मैच उनके लिए बेहतर है।
जोनाथन ट्रॉट ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे लगता है कि दिन के मैच वास्तव में हमारे लिए बेहतर हैं। इसलिए, भारत के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं।
भारत इस मैच में पसंदीदा है, जाहिर तौर पर भारत पर दबाव है और हमें अंडरडॉग के रूप में देखा जा सकता है, लेकिन मेरे दिमाग में हम अंडरडॉग नहीं हैं और हम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अफगानिस्तान के सुबह के खेलों को लेकर आशावादी होने का एक कारण उनका शानदार गेंदबाजी आक्रमण है। उनके स्पिनर विश्व स्तरीय हैं, और उनके स्विंग गेंदबाज फजल हक फारूकी शानदार फॉर्म में हैं।
ट्रॉट ने कहा, मुझे लगता है कि जब आपके पास टी20 क्रिकेट में अनुभव वाले स्पिनर होते हैं, जैसा कि हमारे पास है, तो मुझे लगता है कि आप निश्चित रूप से कहेंगे कि यह हमारी ताकत में से एक है। लेकिन फिर भी हमारे सीमर में से एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है।
ओस नहीं होने के बावजूद, ट्रॉट ने अपने स्पिनरों को याद दिलाया कि उन्हें अभी भी अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ प्रदर्शन करने की आवश्यकता है।
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी अफगानिस्तान की क्षमताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा, अगर आप उनकी टीम को देखें, तो उन्हें खेल के अन्य प्रारूपों की तरह बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं है। लेकिन वे अपने प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के दम पर सुपर-8 में शामिल होने के हकदार हैं।

 

टी-20 विश्व कप 2024: भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
Posted Date : 19-Jun-2024 9:11:01 pm

टी-20 विश्व कप 2024: भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े

नईदिल्ली। टी-20 विश्व कप 2024 के 43वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से 20 जून को होगा। यह दोनों टीमों का सुपर-8 का पहला मुकाबला होगा।भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के सभी चारों मैच में जीत दर्ज की है। हालांकि, उनके सामने अफगानिस्तान की कठिन चुनौती होगी।राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम ने अपने ग्रुप में 3 मैच जीते थे।
टी-20 क्रिकेट में भारत और अफगानिस्तान के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम को इस दौरान 7 मैच में जीत मिली है और 1 मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।अफगानिस्तान की टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। टी-20 विश्व कप में ये दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।आखिरी बार साल 2023 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। उसे भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीता था।
अब तक इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म अभी भी चिंता का विषय है।रिपोर्ट्स हैं कि कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिलेगा।संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा/कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान को अपने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ करारी हार मिली थी। ऐसे में वह इस प्रदर्शन को भूलाकर भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देना चाहेंगे।एक बार फिर टीम के गेंदबाजों पर दारोमदार होगा। बेहद संतुलित नजर आ रही अफगानी टीम रहमानुल्लाह गुरबाज से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
गुरबाज टी-20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 4 मैच में 41.57 की औसत और 150.45 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए हैं।इब्राहिम के बल्ले से 4 मैच में 38 की औसत से 152 रन निकले हैं।सूर्यकुमार ने पिछले 7 मैच में 136.41 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं।फारूकी ने पिछले 9 मैच में 18 विकेट, वहीं अर्शदीप के नाम पिछले 8 मैच में 13 विकेट है।
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और रहमानुल्लाह गुरबाज।बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान) और विराट कोहली।ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या।गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह (उपकप्तान) और फजलहक फारूकी।भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 20 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

 

केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, केंद्रीय अनुबंध भी ठुकराया
Posted Date : 19-Jun-2024 9:10:39 pm

केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, केंद्रीय अनुबंध भी ठुकराया

नईदिल्ली। टी-20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुंच पाई। ऐसे में सफेद गेंद की क्रिकेट में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है और इसी के साथ केंद्रीय अनुबंध भी ठुकरा दिया है।विलियमसन टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके हैं। हालांकि, वह तीनों प्रारूप खेलते हुए नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि विलियमसन अगले 8 टेस्ट मुकाबले खेलते नजर आएंगे। ये सभी मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे।इसके अलावा वह पाकिस्तान की सरजमीं पर अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी न्यूजीलैंड के लिए बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आ सकते हैं।केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाडिय़ों को घरेलू टी-20 लीग के लिए उपलब्ध रहना होगा, विलियमसन ऐसा नहीं चाहते।
विलियमसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है।उन्होंने 75 मैच में कप्तानी की और 39 मुकाबलों में न्यूजीलैंड को जीत और 34 मैच में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच टाई रहे और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया।उन्होंने इन 75 मुकाबलों में 33.64 की औसत और 122.95 की स्ट्राइक रेट से 2,153 रन बनाए। उनके बल्ले से 16 अर्धशतक निकले।
वनडे क्रिकेट में विलियमसन न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। पहले स्थान पर स्टीफन फ्लेमिंग (218) हैं।विलियमसन ने 91 मैच में कप्तानी की है। 46 मैच में टीम को जीत और 40 मैच में हार मिली है। 1 मैच टाई रहा और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।इन 91 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51.35 की औसत से 4,057 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 7 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं।
अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाने वाली न्यूजीलैंड टीम ग्रुप-सी में तीसरे पायदान पर रही। कीवी टीम को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में 84 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।इसी तरह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने दूसरे मैच में भी उसे 13 रनों की हार झेलनी पड़ी थी।न्यूजीलैंड ने इसके बाद लगातार 2 मुकाबलों में युगांडा क्रिकेट टीम और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

 

अंकिता भकत ने महिला व्यक्तिगत रिकर्व तीरंदाजी में ओलंपिक कोटा हासिल किया
Posted Date : 17-Jun-2024 9:58:00 am

अंकिता भकत ने महिला व्यक्तिगत रिकर्व तीरंदाजी में ओलंपिक कोटा हासिल किया

अंताल्या । अंकिता भकत ने यहां फाइनल ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व तीरंदाजी स्पर्धा के लिए कोटा हासिल किया।
अंकिता के प्रभावशाली प्रदर्शन ने प्रतिष्ठित आयोजन में भारत की उपस्थिति सुनिश्चित की, जिसमें आठ व्यक्तिगत कोटा स्थान उपलब्ध थे और राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसी) के लिए अधिकतम एक कोटा स्थान उपलब्ध था।
टूर्नामेंट में नौवीं वरीयता प्राप्त अंकिता को पहले राउंड में बाई मिली, जिससे उन्हें अच्छी शुरुआत मिली। इसके बाद उन्होंने क्रमश: दूसरे और तीसरे राउंड में इजऱाइल की शेली हिल्टन को 6-4 और मिकाएला मोशे को 7-3 से हराकर निर्णायक जीत दर्ज की। महत्वपूर्ण कोटा स्थान के लिए खेलते हुए, अंकिता ने चौथे राउंड में फिलीपींस की गैब्रिएल मोनिका बिदौरे को 6-0 से क्लीन स्वीप करके अपने कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया।
इस बीच, टूर्नामेंट की तीसरी वरीयता प्राप्त भजन कौर ने चौथे दौर में स्लोवेनियाई तीरंदाज उर्स्का कैविक को 7-3 से हराकर महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के क्यूएफ में प्रवेश किया। राउंड 32 में बाई के बाद कौर ने मंगोलिया की उरंतुंगलाग बिशिंडी को 6-2 से हराया।
हालांकि, दूसरी वरीयता प्राप्त और भारत की शीर्ष तीरंदाजों में से एक दीपिका कुमारी के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण दिन था। पहले और दूसरे राउंड में बाई मिलने के बावजूद, कुमारी 4-0 से आगे होने के बाद तीसरे राउंड में अजरबैजान की यायलागुल रामज़ानोवा से 4-6 से हार गईं। यह हार कुमारी के लिए एक झटका थी, जो भारतीय तीरंदाजी में एक प्रमुख हस्ती रही हैं।
पुरुषों की ओर से, धीरज बोम्मदेवरा ने पहले ही एशियाई क्वालीफाइंग चरण से व्यक्तिगत कोटा हासिल कर लिया था, जिससे पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की रिकर्व स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो गया।
पुरुषों के लिए व्यक्तिगत प्रतियोगिता सोमवार को भी जारी रहेगी, जिसमें भारतीय तीरंदाजों के लिए क्वालीफाई करने के अधिक अवसर होंगे।
भारतीय पुरुष और महिला रिकर्व दोनों टीमें सीधे क्वालीफिकेशन से चूक गईं, लेकिन पेरिस खेलों में संभावित स्थानों के लिए वे 24 जून तक की अपनी विश्व रैंकिंग पर निर्भर रहेंगी।