नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेते तो आपने कई गेंदबाजों को देखा है. लेकिन, बैक टू बैक हैट्रिक लेने वाले पैट कमिंस इकलौते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले पहले मैच में हैट्रिक लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी अपनी हैट्रिक पूरी की है। ये पैट कमिंस के T20 करियर की दूसरी हैट्रिक होने के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की 8वीं हैट्रिक भी है।
पैट कमिंस के हैट्रिक लेने का तरीका भी दोनों मैचों में एक सा रहा। बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने दो ओवरों में अपनी हैट्रिक पूरी की थी और अफगानिस्तान के खिलाफ भी वैसा ही देखने को मिला। बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने हैट्रिक लेने का जो काम 18वें ओवर में शुरू और 20वें ओवर में पूरा किया था। ठीक वैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ भी किया। यहां भी उन्होंने 18वें ओवर में हैट्रिक का जो का शुरू किया, उसे 20वें ओवर में जाकर फीनिश किया।
हालांकि, पैट कमिंस के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ वाली हैट्रिक और भी ज्यादा खास इसलिए है क्योंकि ये उनके 150वें T20 मैच में आई है। अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने की शुरुआत पैट कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद से की थी। उनका पहला शिकार राशिद खान बने। इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने करीम जनत को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराकर अपना दूसरा विकेट लिया। जबकि अगली ही गेंद पर उन्होंने गुलबदीन को आउट कर अपनी लगातार दूसरी हैट्रिक पूरी कर ली।
ग्रोस आइलेट (सेंट लूसिया) । दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को डैरेन सैमी स्टेडियम में इंग्लैंड पर 7 रन की जीत हासिल करते हुए टी20 विश्व कप 2024 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। कप्तान मार्कराम ने क्विंटन डी कॉक की 38 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी की सराहना की।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका ने तेज शुरुआत करते हुए पावरप्ले में ही खूब रन बटोरे, लेकिन बाद में उनकी बल्लेबाजी लडख़ड़ा गई।
दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। डी कॉक ने 38 बॉल पर 4 चौके और 4 छक्के के दम पर 65 रन की पारी खेली। मिलर ने 43 रन की उपयोगी पारी खेली।
164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 61 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। यहां से लियाम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रूक ने 42 बॉल पर 78 रनों की आक्रामक साझेदारी कर जीत की उम्मीद जगाई। फिर आखिरी 3 ओवर में कगिसो रबाडा, मार्को यानसन और एनरिक ने किफायती गेंदबाजी से इंग्लैंड को 20 ओवर में 156 पर रोक दिया।
मैच के बाद मार्कराम ने अपनी टीम की प्रशंसा की। कप्तान ने कहा, इस टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। लेकिन विशेष रूप से इंग्लैंड के खिलाफ टीम ने आखिरी ओवरों में दमदार प्रदर्शन किया।
मार्कराम ने ब्रूक और लिविंगस्टोन द्वारा पेश की गई चुनौती को स्वीकार किया और अपने गेंदबाजों को संयम बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया।
अफ्रीकी कप्तान ने कहा, यह हमेशा मुश्किल होता है, आप गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ कौशल को देखना चाहते हैं। आप उन्हें परिस्थितियों के अनुसार बदलाव करने से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद फेंकने की आजादी देते हैं। आखिरी ओवरों में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन यह ठीक है, यह खेल का हिस्सा है। आपको लियाम और ब्रूकी को श्रेय देना होगा, उन्होंने हमें दबाव में रखा।
मार्कराम ने डी कॉक और हेंड्रिक्स के बीच ओपनिंग साझेदारी को भी जीत का श्रेय दिया। इस साझेदारी की मदद से टीम ने एक अच्छा टारगेट सेट किया।
ब्रिजटाउन। वेस्टइंडीज ने केंसिंग्टन ओवल में टी20 विश्व कप में यूएसए के खिलाफ अपनी दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 55 गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सुपर-8 की दौर में खुद को कायम रखा और अंक तालिका में नेट रन रेट में बड़ी बढ़त हासिल की।
वेस्टइंडीज के लिए जीत का मंच विशेष रूप से उनके स्पिनरों ने तैयार किया, जिन्होंने यूएसए की बल्लेबाजी यूनिट को तहस-नहस कर दिया।
यूएसए ने मैच में शुरुआत अच्छी की, लेकिन पावरप्ले के बाद रोस्टन चेज ने उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया। चेज ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज ने 3-3 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट झटके। गुडाकेश मोती को 1 विकेट मिला।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और अमेरिका को 19.5 ओवर में 128 रन पर समेट दिया। 129 रन का टारगेट वेस्टइंडीज ने बड़ी आसानी से मात्र एक विकेट खोकर 10.5 ओवर में ही चेज कर लिया। अमेरिका की ओर से इकलौता विकेट हरमीत सिंह ने जॉनसन चार्ल्स (15 रन) का लिया।
इस दौरान शाई होप ने यादगार पारी खेली। 39 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी में 4 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उन्होंने केवल 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो वेस्टइंडीज के लिए टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक है।
शुरुआत से ही होप के आक्रामक रवैये ने यूएसए के गेंदबाजों को बेबस कर दिया। उन्होंने खास तौर पर मिलिंद कुमार को टारगेट किया और उनके 9वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े।
होप का साथ निकोलस पूरन ने दिया, जो 27 रन बनाकर नाबाद रहे और सुनिश्चित किया कि वेस्टइंडीज आसानी से अपने लक्ष्य तक पहुंचे।
टूर्नामेंट के अधिकांश समय तक यूएसए ने अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखी, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच ने उनकी कमजोरियों को उजागर कर दिया।
सुपर 8 के दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका 4 अंक के साथ सबसे ऊपर है। इसके बाद वेस्टइंडीज दूसरे और इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के 2-2 अंक हैं। हालांकि बेहतर नेट रन रेट के चलते टूर्नामेंट की सह-मेजबान वेस्टइंडीज इंग्लैंड से आगे है।
ब्रिजटाउन (बारबाडोस)। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (53) के शानदार अर्धशतक और आलराउंडर हार्दिक पांड्या की 32 रन की उपयोगी पारी के बाद जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को टी 20 विश्व कप के सुपर आठ के ग्रुप 1 मुकाबले में गुरूवार को 47 रन से हराकर सुपर जीत हासिल की।
क्या शुरुआत की है भारतीय टीम ने सुपर 8 में। ओपनरों ने तो मौका गंवा दिया था लेकिन बाद में प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की साझेदारी ने भारत को पहले पार स्कोर के आगे पहुंचाया। इसके बाद अर्शदीप और बुमराह की साझेदारी आई जिन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी। लेकिन कुलदीप, जो इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेल रहे थे, भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी दो विकेट लेकर माहौल अफगानिस्तान के लिए मुश्किल कर दिया। कहने का मतलब यह है कि भारतीय टीम 47 रनों से यह मैच जीत गई।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान को 20 ओवर में 134 रन पर समेट दिया। भारतीय टीम के हीरो रहे बुमराह जिन्होंने चार ओवर में मात्र सात रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अर्शदीप ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव ने अपने वापसी सार्थक साबित करते हुए दो विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
अफगानिस्तान की तरफ से अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने सर्वाधिक 26 और नजीबउल्लाह जादरान ने 19 रन बनाये।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में जिस तरह से भारतीय ओपनर फंस रहे थे और जल्दी आउट हो गए थे तो लग रहा था कि भारतीय टीम की मुश्किलें बारबाडोस में बढ़ सकती हैं लेकिन हर एक बल्लेबाज के योगदान से भारतीय टीम यहां पर 181 रन तक पहुंचने में कामयाब हो गई है। इसमें सबसे अहम योगदान तो सूर्यकुमार का रहा जिन्होंने अर्धशतक लगाया और दूसरी ओर हार्दिक ने भी 32 रन की अहम पारी खेली। हालांकि अक्षर पटेल और ऋषभ पंत के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं। कप्तान रोहित शर्मा आठ रन बनाकर तीसरे ओवर में फज़लहक़ फारूकी का शिकार बने। विराट कोहली और ऋषभ पंत ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। पंत 11 गेंदों में चार चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए जबकि विराट नौंवें ओवर में आउट हुए। विराट ने 24 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये। शिवम दुबे ने सात गेंदों में 10 रन बनाये और अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान का तीसरा शिकार बने। राशिद ने इससे पहले पंत और विराट के महत्वपूर्ण विकेट झटके।
सूर्य और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत को अच्छे स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। सूर्य ने लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ पिछले मैच में भी अर्धशतक बनाया था। सूर्य ने 28 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाये। उन्होंने फारूकी के ओवर में छक्का और चौका लगाकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद वह आउट हो गए।
हार्दिक ने 24 गेंदों पर 32 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा ने सात और अक्षर पटेल ने 12 रन बनाकर भारत को 181 रन तक पहुंचाया।
अफगानिस्तान की तरफ से फारूकी और राशिद ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि नवीन उल हक़ को एक विकेट मिला।
नार्थ साउंड (एंटीगा)। टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। टूर्नामेंट के चौथे सुपर-8 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया और लगातार 5वीं जीत दर्ज की। साथ ही पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर एक नया इतिहास भी रचा है।
बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ-लुईस नियम से यह जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत करते हुए 11.2 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए, तभी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। खराब मौसम और तेज बारिश के कारण यह मैच यहां से आगे नहीं बढ़ पाया और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच डकवर्थ लुईस स्टर्न मेथड से 28 रन से जीत लिया।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली। यह टूर्नामेंट के इतिहास का कुल सातवां और इस संस्करण का पहला हैट्रिक है। टी20 विश्व कप में ब्रेट ली के बाद यह कारनामा करने वाले कमिंस दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने हैं। कर्टिस कैमफर, वानिंदु हसरंगा, कगिसो रबाडा, कार्तिक मयप्पन और जॉश लिटिल भी हैट्रिक ले चुके हैं।
पहले स्पेल में कोई विकेट नहीं मिलने के बाद कमिंस ने 18वें ओवर और 20वें ओवर को मिलाकर अपनी हैट्रिक पूरी की है। 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ फेंकी थी जिसे महमुदुल्लाह अपने विकेट में अंदरूनी किनारे से मार बैठे। अगली गेंद भी उसी लाइन और लेंथ पर थी जिसे मेहदी हसन ने अपर कट करने का प्रयास किया और डीप थर्ड पर कैच थमा बैठे।
जब कमिंस पारी का अंतिम ओवर डालने आए तो उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की गेंद से शुरुआत की और इस गेंद को तौहीद हृदोय ने शॉर्ट फाइन लेग के हाथों में स्कूप कर दिया। इस तरह उनका हैट्रिक पूरा हुआ।
गेल्सनकिर्चेन (जर्मनी)। गेल्सनकिर्चेन (जर्मनी)। स्पेन ने गुरूवार रात इटली को 1-0 से हराकर यूरो कप ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया और साथ ही राउंड 16 में भी प्रवेश कर लिया।
स्पेन को रिकार्डो कैलाफियोरी के दूसरे हाफ के शुरू में आत्मघाती गोल का भी फायदा मिला।
इटली को शुरुआत में संकट का सामना करना पड़ा जब बाएं विंग पर निको विलियम्स के कुशल खेल ने पेड्री के लिए हैडर सेट किया। हालाँकि, जियानलुइगी डोनारुम्मा ने गेंद को बार के ऊपर से बाहर निकालते हुए एक शानदार बचाव किया।
विलियम्स ने स्वयं दसवें मिनट में एक बेहतर मौका गंवा दिया, जब गोल के सामने अचिह्नित रहते हुए हैडर को बाहर मार दिया। स्पेन ने दबाव बनाना जारी रखा, जिससे अल्वारो मोराटा के कोणीय शॉट को रोकने के लिए डोनारुम्मा को फिर से एक्शन में आने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद इटालियन कीपर ने फैबियान रुइज़ के लंबी दूरी के प्रयास को नाकाम करने के लिए अपनी बायीं ओर तेजी से गोता लगाया। रुइज़ के बाद में एक और शॉट को एलेसेंड्रो बैस्टोनी ने रोक दिया।
फ़ेडरिको डिमार्को द्वारा बाईं ओर से किए गए कुछ विशेष हमलों के अलावा, इटली को स्पेन के पेनल्टी क्षेत्र में घुसने के लिए संघर्ष करना पड़ा। जवाब में, लुसियानो स्पैलेटी ने हाफटाइम के समय ब्रायन क्रिस्टांटे और एंड्रिया कंबियासो को मैदान पर बुलाया। हालाँकि, इससे स्पेन के लगातार हमले नहीं रुके। यूरो 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, पेड्रि ने गतिरोध को लगभग फिर से तोड़ दिया, लेकिन उसने मार्क कुकुरेला के क्रॉस को बाहर मार दिया।
आखऱिकार, सफलता आ गई, हालाँकि एक अप्रत्याशित स्रोत से। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी कि यह कदम विलियम्स के साथ स्पेन के बाएं छोर से शुरू हुआ, हालांकि, उनके क्रॉस पर मोराटा ने फ्लिक कर दिया; डोनारुम्मा केवल हैडर पर उंगलियां ही लगा सके और गेंद कैलाफियोरी से रिबाउंड होकर गोल में चली गई।
स्टॉपेज टाइम में स्पेन ने अपनी बढ़त लगभग बढ़ा ली थी, लेकिन डोनारुम्मा ने अयोज़ पेरेज़ को दो बार गोल करने से रोक दिया। आखऱिकार स्पेन ने राउंड ऑफ़ 16 में अपनी जगह पक्की कर ली।
फ्य़ूएंटे को यूईएफए द्वारा उद्धृत किया गया, मेरे कोच बनने के बाद से यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। हमने 2022/23 नेशंस लीग में इटली के खिलाफ अच्छा खेला, लेकिन मुझे लगता है कि यह अधिक संपूर्ण प्रदर्शन था। मुझे परिणाम और जिस तरह से हमने खेल दिखाया उस पर बहुत गर्व है, लेकिन यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट था। हम पूरे मुकाबले में श्रेष्ठ थे। इटली के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है; उन्हें आज रात कुछ कठिनाइयाँ हुईं, लेकिन इसका एक कारण यह था कि हमने बहुत अच्छा खेला।