खेल-खिलाड़ी

यूटीसीए डोमेस्टिक टूर्नामेंट हुआ शुरु,अभिजीत गर्ग ने दिलाई रोक जोन को दिलाई जीत
Posted Date : 26-Jun-2024 11:07:33 pm

यूटीसीए डोमेस्टिक टूर्नामेंट हुआ शुरु,अभिजीत गर्ग ने दिलाई रोक जोन को दिलाई जीत

चंडीगढ़ । अभिजीत गर्ग (89) रनों की बदौलत शुरु हुये यूटीसीए डोमेस्टिक टूर्नामेंट के मैन्स सीनियर्स के पहले मैच में रॉक जोन ने रोज जोन पर छह विकेट की दर्ज की। मोहाली स्थित लांचिंग पेड ऐकेडमी में खेले गये इस मैच में रॉक जोन ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। रोज जोन ने तुषार जोशी के 105 रनों के दम पर निरधारित पचास ओवर्स में 298/6 रन बनाये। रमन बिशनौई (48), निखिल शर्मा (44) और नेहाल पजनी (41) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में अभिजीत गर्ग के अलावा नाबाद निपुण शारदा (61), मनदीप सिंह (58) और गौरव पुरी (52) ने भी अर्धशतक जड़े और टीम को 50वे ओवर में जीत दिलाई।
वहीं दूसरी ओर सेक्टर 36 स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में खेले गये वूमैन्स सीनियर्स टी 20 के पहले मुकाबले में नाबाद ट्विंकल ठाकुर की 64 रनों की पारी ने टेरेस जोन को रोक जोन के विरुद्ध 28 रनों की जीत दिलवाई। टेरेस जोन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 155/2 रन बनाये जिसमें ट्विंकल के अलावा नीकिता नैन (45) और सराह महाजन (26) का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा। जवाब में कप्तान ज्योति (4/22) की घातक गेंदबाजी ने रॉक जोन को 127/7 पर रोका। रोक जोन की ओर से ट्विंकल पाठक ने सर्वाधिक 47 रन जुटाये। दिन के दूसरे मैच में सुखना जोन ने प्लाजा जोन को एकतरफा मुकाबले में 78 रनों से मात दी। सुखना जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 159/5 रना बनाये जिसमें कप्तान अराधना बिष्ट ने पचास रन बनाये। भावना राठौड़ ने नाबाद 25 रन बनाये। जवाब में प्लाजा जोन 81/9 रन की जुटा पाई। कप्तान नंदिनी शर्मा ने 26 रन बनाकर टीम के सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया। प्रियंका, मनीशा बधन और भावना राठौड़ ने दो दो विकेट चटकाये।
वहीं दूसरी सेक्टर 45 स्थित सेंट स्टीफंस स्कूल ने गल्र्स अंडर 19 के टी20 मुकाबले करवाये गये। यहां दिन के पहले मैच में रॉक जोन ने टेरेस जोन पर 43 रनों की जीत दर्ज की। रॉक जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये कप्तान गुलनाज ग्रेवाल (83) और सिमरप्रीत कौर (58) की मदद से 164/2 रन बनाये । जवाब में टेरेस जोन 121/8 रन ही जुटा पाई। गनिका बंसल (49) टाप स्कोरर रही। दूसरे मुकाबले में सुखना जोन ने एकतरफा मुकाबले में प्लाजा जोन पर नौ विकेट की जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुये नाबाद टाप स्कोरर स्मायरा ठाकुर (48) के योगदान से प्लाजा जोन ने 126/5 रन बनाये। जवाब में विपक्षी कप्तान ओपनिंग कर रही दीप्ति वालिया के ताबड़तोड़ 64 और जसमीत बैदवान (39) ने मात्र एक विकेट के नुकसान पर टीम को 14वें ओवर में ही जीत दिलवाई।
0

रोहित की 92 रन की तूफानी पारी से भारत सेमीफाइनल में
Posted Date : 25-Jun-2024 9:15:50 am

रोहित की 92 रन की तूफानी पारी से भारत सेमीफाइनल में

ग्रॉस आइलेट  । कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा की 41 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से सजी 92 रन की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप के सुपर आठ के ग्रुप एक मुकाबले में सोमवार को 24 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारत ने पांच विकेट पर 205 रन का मजबूत स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को सात विकेट पर 181 रन पर थाम लिया। भारत ने इस जीत से ऑस्ट्रेलिया से पिछले साल वनडे विश्व कप के फ़ाइनल में मिली हार का बदला चुका लिया। भारत का सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 27 जून को मुकाबला होगा।
भारत ने सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है और इस मैच में उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ़ रहा। बल्लेबाज़ी में रोहित शर्मा ने पहली गेंद से ही अपने इरादे साफ़ कर दिए थे और उनके द्वारा दिलाई गई शुरुआत के चलते भारत ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था। दूसरी पारी में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड भारत के लिए सिरदर्द बने थे लेकिन कुलदीप के स्पैल ने भारत को वापसी का मौक़ा दिया। बुमराह हर बार की तरह इस बार भी शानदार रहे। उन्होंने हेड का महत्वपूर्ण विकेट निकाला। हेड ने 43 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 76 रन बनाये।
इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया अब भी सेमीफाइनल की होड़ में बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया को अब उम्मीद करनी होगी कि सुपर 8 के अंतिम मैच में मंगलवार को सुबह बांग्लादेश की टीम अफग़़ानिस्तान को हरा दे। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 37 रन पर तीन विकेट और कुलदीप यादव ने 24 रन पर दो विकेट लिए। बुमराह ने हेड का विकेट निकाला। अक्षर पटेल को भी एक विकेट मिला।
इससे पहले रोहित ने कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए रिकार्डों से भरपूर पारी खेली और भारत को विराट कोहली के शून्य पर आउट होने के झटके से उबारा। रोहित ने मिचेल स्टार्क के पारी के तीसरे ओवर में चार छक्के और एक चौका लगाकर 29 रन बटोरे। भारतीय कप्तान पुरुष टी20 में पावरप्ले में ही पांच छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। इसके अलावा रोहित ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने 200 छक्के भी पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ भी बन गए।
रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के ओवर में कुल 29 रन बटोरे और यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्टार्क द्वारा फेंका गया सबसे महंगा ओवर हो गया है। इससे पहले 2021 टी20 विश्व कप फ़ाइनल में उनके एक ओवर में 22 रन बने थे। भारतीय कप्तान ने मात्र 19 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया। रोहित शर्मा का इस विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक है, साथ ही टी20 विश्व में यह भारत की ओर से लगाया गया युवराज सिंह (12, केएल राहुल 18 के बाद तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। साथ ही यह टी20 करियर में रोहित का भी सबसे तेज अर्धशतक है।
रोहित शर्मा टी20 विश्व कप की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। इन्होंने 8 छक्के लगाकर युवराज को पछाड़ा है। भारत ने 8.4 ओवर में अपने 100 रन पूरे किए, जो टी20 विश्व कप में उनका सबसे तेज़ 100 रन है। इससे पहले 2007 में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 10.2 ओवरों में अपने 100 रन पूरे किए थे।
रोहित जब अपने शतक से आठ रन दूर थे तो स्टार्क ने पारी के 12वें ओवर में वापसी करते हुए रोहित को बोल्ड कर दिया। रोहित ने 41 गेंदों की पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए। उन्हें बाकी बल्लेबाजों का भी उपयोगी सहयोग मिला। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 31, शिवम दुबे ने 22 गेंदों में 28 रन, हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में नाबाद 27, ऋषभ पंत ने 15 और रवींद्र जडेजा ने एक छक्के के सहारे नाबाद नौ रन बनाये।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने आखिरी 10 ओवरों में कुछ हद तक वापसी की। आठ विकेट बचे होने के बाद भी भारत अंतिम 10 ओवरों में 91 रन ही बना सका, जबकि पहले 10 ओवरों में उन्होंने 114 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने एक पारी में अनेकों रिकॉर्ड बना दिए और दिखाया कि अपने दिन पर कैसे वह अकेले मैच का रुख़ पलट सकते हैं। उनकी इस पारी ने ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया।

 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पहली बार शुभमन गिल को मिली कप्तानी
Posted Date : 25-Jun-2024 9:15:36 am

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पहली बार शुभमन गिल को मिली कप्तानी

नई दिल्ली  । भारतीय टीम इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज में मौजूद है। इसी बीच बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के ठीक बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने पूरी तरह से युवा टीम को चुना है। वहीं टीम की कप्तानी भी एक ऐसे युवा खिलाड़ी के हाथों में है जिसने अभी तक भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। गिल पहली बार किसी भी सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वहीं इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें पहली बार भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए शुभमन गिल के सामने एक बड़ी चुनौती होगी। गिल ने आईपीएल 2024 के दौरान गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी। गिल की कप्तानी में गुजरात के लिए आईपीएल 2024 बेहद खराब रहा था। उनकी कप्तानी में टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई और उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ पांच में ही जीत हासिल की। ऐसे में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल के लिए आसान नहीं होगी। उन्हें बतौर कप्तान इस सीरीज के दौरान खुद को साबित करना होगा। गिल के लिए इस सीरीज में एक बड़ा मौका होगा। दरअसल भारतीय टीम आने वाले समय में उनके जैसे युवा खिलाडिय़ों को और भी बड़े मौके देगी।
पांच टी20 मैचों की खेलनी है सिरीज
भारतीय टीम जिम्बॉब्वे में पांच टी20 मैचों की सिरीज खेलेगी। टीम में टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से दो खिलाडिय़ों, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है। टी20 वर्ल्ड के रिजर्व में शामिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को भी टीम में चुना गया है। वहीं, शुभमन गिल को रिजर्व से उठाकर सीधे कप्तान बना दिया गया है। पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि हार्दिक पंड्या या सूर्य कुमार यादव में से किसी को जिम्बॉब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। लेकिन ऐसी खबरें आई थीं कि इन दोनों ने जिम्बॉब्वे दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद गिल को कप्तानी सौंपी गई। 

 

सुपर-8 में आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023 वनडे विश्व कप का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया
Posted Date : 24-Jun-2024 9:26:27 am

सुपर-8 में आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023 वनडे विश्व कप का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया

ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया)। आत्मविश्वास से भरपूर भारत अपने आखिरी सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर शान से सेमीफाइनल में जाना चाहेगी। जबकि, अफगानिस्तान से शर्मनाक हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर टूर्नामेंट में कमबैक पर होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सुपर-8 का अहम मुकाबला सोमवार को खेला जाना है।
टी20 में दुनिया की टॉप-2 टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2024 का बेहद रोमांचक मुकाबला होने वाला है। इस मैच पर ग्रुप-1 की सारी टीमों की नजरें टिकी हैं। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर है।
वहीं, मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने के खतरे की तलवार लटकी हुई है। ऐसे में टीम इंडिया के पास वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में अपने ही घर में मिली हार का बदला लेने का यह सुनहरा मौका है।
एक मंच वो था जहां ऑस्ट्रेलिया ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ते हुए भारत को करारी शिकस्त दी थी। अब भारत इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 विश्व कप 2024 में उसके सफर को खतरे में डाल सकती है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है। भारत की इस जीत से ऑस्ट्रेलिया की अंतिम चार चरण में प्रवेश की राह और अधिक मुश्किल हो सकती है। भारतीय दृष्टिकोण से चिंता की कोई बात नहीं है, वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में शीर्ष पर है। लेकिन दिग्गजों से शुमार ऑस्ट्रेलिया के सामने अफगानिस्तान से मिली हार के बाद कई मुश्किलें सामने आ गई हैं, जिसे इस टीम को भारत के सामने मैदान पर उतरने से पहले दूर करनी होगी।
टीमें :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा

 

मेजबान टीमें टी20 विश्व कप से बाहर, ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में द.अफ्रीका और इंग्लैंड
Posted Date : 24-Jun-2024 9:25:56 am

मेजबान टीमें टी20 विश्व कप से बाहर, ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में द.अफ्रीका और इंग्लैंड

नार्थ साउंड (एंटीगा)। टी20 विश्व कप कप 2024 में सुपर-8 के ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का नाम तय हो चुका है। ग्रुप-2 में दक्षिण अफ्रीका ने छह अंकों के साथ पहले स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया, जबकि इंग्लैंड की टीम चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।
बारिश से बाधित मैच में सोमवार को एंटीगा में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टक्कर हुई। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टूर्नामेंट की सह मेजबान वेस्टइंडीज ने अफ्रीकी टीम के सामने 136 रन का लक्ष्य रखा। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रोस्टन चेज (52 रन) ने बनाए। इससे पहले काइल मेयर्स ने 35 रन की अहम पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन ओवर्स कम कर दिए गए थे। फिर दक्षिण अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में शुरुआती झटकों से उबरते हुए अफ्रीकी टीम ने 16.1 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए, लेकिन मार्को यानसन ने सबसे अहम नाबाद 21 रन की पारी खेली।
इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की और वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने गेंद और बल्ले से दोहरा प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 52 रन बनाए और 3 विकेट झटके।
दक्षिण अफ्रीका ने 10 वर्षों में पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले इंग्लैंड, अमेरिका को हराते हुए ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी।

 

हार्दिक और कुलदीप के कहर से बांग्लादेश ध्वस्त, भारत शान से सेमीफाइनल में
Posted Date : 23-Jun-2024 8:38:47 am

हार्दिक और कुलदीप के कहर से बांग्लादेश ध्वस्त, भारत शान से सेमीफाइनल में

नार्थ साउंड। आलराउंडर हार्दिक पांड्या (नाबाद 50 और 32 रन पर एक विकेट ) के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ( 19 रन पर तीन विकेट ) की घातक गेंदबाजी से भारत ने बांग्लादेश को टी 20 विश्व कप के अपने दूसरे सुपर आठ मुकाबले में शनिवार को 50 रन से रौंद कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारत ने पांच विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद बांग्लादेश को आठ विकेट पर 146 रन पर थाम लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गयी। भारत का सुपर आठ में आखिरी मुकाबला सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत की टूर्नामेंट में यह पांचवीं जीत है। उसका कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच बारिश के कारण रद्द रहा था।
भारत की बांग्लादेश के खिलाफ 14 टी20 मैचों में यह 13वीं जीत है जबकि उसने टी20 विश्व कप में सभी पांच मैच जीते हैं।
इस मैच में सभी खिलाडिय़ों से योगदान देखने को मिला। हालांकि हार्दिक और कुलदीप ने सबसे अधिक प्रभावित किया। बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस के दौरान ही बोला था कि 150-160 इस विकेट पर अच्छा स्कोर होगा। लेकिन हार्दिक ने पहले तेज़ अर्धशतक लगाया और गेंदबाज़ी में कुलदीप ने बांग्लादेश को वापसी नहीं करने दी। जडेजा और अक्षर को छोडक़र भारत के सभी गेंदबाजों को विकेट मिला।
भारत ने विशाल स्कोर बनाने के बाद बांग्लादेश को मुकाबले में एक बार भी खुलकर खेलने नहीं दिया। पहले 10 ओवर तक बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 67 रन था लेकिन इसके बाद वे लगातार विकेट गंवाते रहे और रन रेट लगातार बढ़ता रहा। कुलदीप ने तंजीद हसन, मो. तौहीद हृदोय और शाकिब अल हसन के विकेट झटके । जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए जबकि हार्दिक के हिस्से में एक विकेट आया।
इससे पहले भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शुरुआत की थी लेकिन बीच में तंज़ीम साकिब ने एक ही ओवर में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारत की रफ्तार को धीमा ज़रूर किया लेकिन पहले ऋषभ पंत और फिर शिवम दुबे और हार्दिक ने भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
हार्दिक ने मात्र 27 गेंदों पर 50 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। शिवम दुबे ने 24 गेंदों पर 34 रन में तीन छक्के मारे। पंत ने 24 गेंदों पर 36 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 37 रन में एक चौका और तीन छक्के मारे। कप्तान रोहित शर्मा ने 11 गेंदों पर 23 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में एक छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर आउट हो गए।
भारत ने बांग्लादेश के बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के फैसले का पूरा फायदा उठाते हर अपनी पारी में 12 चौके और 13 छक्के लगाए। भारत की बल्लेबाजी का यह आलम था कि विकेट पर उतरने वाला हर बल्लेबाज निर्भिक अंदाज में खेल रहा था और आने के साथ ही बॉउंड्री लगा रहा था। बांग्लादेश की तरफ से तंजीब साकिब और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट लिए।