चंडीगढ़ । एआईएफएफ फुटबॉल क्लब चैम्पियनशिप में गत चैंपियन मिनर्वा एकेडमी एफसी की जीत का सिलसिला जारी है। अब टीम ने लगातार तीसरे गेम में इलेक्ट्रिक वेंग एफसी को हराया। वडोदरा में खेल आखिरी मिनट तक बराबरी पर रहा, लेकिन गत चैंपियन ने 7-5 के स्कोर के साथ जीत हासिल की। इलेक्ट्रिक वेंग ने खेल की जोरदार शुरुआत की और 12 मिनट में 0-2 की बढ़त ले ली, जिससे मिनर्वा टीम शुरुआती दौर में पिछड़ गई। थापा (14’) और नाओबा (15’) ने मिनर्वा के लिए वापसी की और लगातार मिनटों में दो गोल करके स्कोर को बराबरी पर ला दिया। हाओकिप (18’) ने मिनर्वा एकेडमी के लिए बढ़त का गोल दागा और पहला हाफ खत्म होने तक टीम को 3-2 से आगे कर दिया।
दूसरा हाफ दोनों तरफ से गोल के अनुकूल साबित हुआ। इसमें लालरेमटुलुंगा (23’, 27’) के दो गोलों ने इलेक्ट्रिक वेंग को शुरुआती बढ़त दिलाई। गत विजेता ने देर से शुरुआत की, लेकिन आखिरी 10 मिनट में नाओबा (32’), चनप्रीत (30’), सैमसन (33’) और हिमांशु (34’) के गोलों से इलेक्ट्रिक वेंग को ध्वस्त करते हुए 7-5 से आसान जीत दर्ज की।
मिनर्वा एकेडमी एफसी अभी तक खेले 3 मैचों में 19 गोल कर चुकी है, जबकि 7 उसके खिलाफ हुए हैं। 3 मैच में 3 जीत के बाद मिनर्वा के खाते में 9 अंक है और वो तालिका के शीर्ष पर है।
नई दिल्ली । टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. जी हां, इंग्लैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड 103 पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, फाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल की टिकट कटा ली है.
टीम इंडिया ने 68 रन से चटाई इंग्लैंड को धूल
भारत और इंग्लैंड के बीच एक बहुत ही शानदार सेमीफाइनल मैच खेला गया. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भले ही गेंदबाजी चुनी हो, लेकिन टॉस पर ही कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि वह पहले बल्लेबाजी चाहते थे. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की फिफ्टी, सूर्यकुमार यादव के 47 और हार्दिक पांड्या के 23 रन की बदौलत 172 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. लेकिन, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 103 रन पर ही ऑलआउट हो गई और भारत ने मुकाबले को 68 रन से जीत लिया.
गेंदबाजों को जाता है जीत का श्रेय
इस बात में कोई दोराह नहीं है कि बल्लेबाजों ने पहले 172 रनों का डिफेंडिंग स्कोर बनाया. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है. इंग्लैंड ने शुरुआत अच्छी की थी. लेकिन, फिर अक्षर पटेल ने जोस बटलर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. फिर, तो नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और भारतीय गेंदबाजों ने 16.4 ओवर में इंग्लैंड को 103 रन पर ही समेट दिया.
भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हमारे बॉलर्स हमें बड़े मैच जिताकर दे सकते हैं. भारत के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह के खाते में 2 विकेट आए और 2 बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे.
तीसरी बार फाइनल खेलेगी टीम इंडिया
इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर भारत ने फाइनल की टिकट कटा ली है. भारतीय टीम तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले साल 2007 में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की थी, तब फाइनल खेला था. फिर 2014 में श्रीलंका के साथ फाइनल खेला था, जहां हार का सामना करना पड़ा था. अब भारत का सामना 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से होगा.
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी. रोहित की इस धुआंधार पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया था. सेमीफाइनल में भी इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने 57 रनों की पारी खेली. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी के दौरान भारतीय कप्तान के रुप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. रोहित ने बतौर कप्तान काफी कम समय में ये उपलब्धि हासिल की है. उन्हें 2021 की आखिर में भारतीय टीम की कप्तानी पूर्ण रुप से सौंपी गई थी. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान के रोहित शर्मा भारतीय कप्तान के रुप में 5000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 5 वें खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित 57 रन की पारी के दौरान जब 24 वें रन पर पहुँचे तो बतौर कप्तान उनके 5000 रन पूरे हो गए. अब रोहित के बतौर कप्तान कुल 5033 रन हो गए हैं. बतौर कप्तान 5,000 रन बनाना एक बड़ी उपलब्धि है और रोहित ने इसे बहुत ही कम समय में हासिल किया है.
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 39 गेंद में 57 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. अपनी इस पारी के दौरान 5 वां चौका लगाते ही रोहित टी 20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के कुल 113 छक्के हो गए हैं. 111 चौके के साथ जयवर्धने दूसरे, 105 चौके के साथ विराट कोहली तीसरे और 103 चौके के साथ डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं.
अन्य भारतीय कप्तान
भारतीय कप्तान के रुप में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं. विराट ने बतौर कप्तान 12883 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं. उन्होंने 11207 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. उन्होंने 8095 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं. गांगुली ने बतौर कप्तान 7643 रन बनाए थे. बता दें कि सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टी 20 क्रिकेट नहीं खेला है
दुबई । भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की टी20 रैंकिंग में बादशाहत टूट गई। वेस्टइंडीज में जारी टी20 वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ रन बनाने वाले ट्रेविस हेड ने उन्हें पहले पायदान से खिसका दिया। आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में अब पहले पायदान पर हेड काबिज हैं, जबकि सूर्यकुमार नंबर 2 पर हैं। हालांकि दोनों खिलाडिय़ों के रेटिंग अंकों में सिर्फ अंकों का ही अंतर है। हेड के पास अब 244 अंक हैं।
हालांकि सूर्यकुमार यादव के पास अपना पहला पायदान फिर से हासिल करने का मौका है। क्योंकि भारतीय टीम इस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और भारत से हार कर बाहर हो चुका है। सूर्यकुमार यादव दिसंबर 2023 से शीर्ष पर थे।
हेड ने मौजूदा ञ्ज20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत नंबर एक रैंकिंग हासिल की। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक की मदद से 255 रन बनाए, जिसमें सुपर 8 मुकाबले में भारत के खिलाफ 76 रन की पारी भी शामिल है।
हेड सूर्यकुमार (842 अंक) से दो अंक आगे हैं। सूर्यकुमार दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं लेकिन उनके पास दोबारा नंबर एक रैंकिंग हासिल करने का मौका है क्योंकि भारत टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना चुका है और इस बल्लेबाज को और मौके मिलेंगे। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तथा मोहम्मद रिजवान भी शीर्ष पांच में शामिल हैं।
वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले एकमात्र नए खिलाड़ी हैं। उन्हें चार स्थान का फायदा हुआ है। अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को भी पांच स्थान का फायदा हुआ है।
भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह 44 स्थान की लंबी छलांग के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि स्पिनर कुलदीप यादव भी 20 स्थान के फायदे से 11वें पायदान पर हैं। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल आठवें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के आदिल राशिद गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।
0
गयाना । टी 20 विश्व कप में कल टीम इंडिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। मैच से पहले गयाना में जमकर बारिश हो रही है। अगर बारिश न रुकी तो कल के मैच पर असर पड़ सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान बारिश की संभावना है। अगर ज्यादा बारिश हुई तो मैच रद्द हो जाएगा। ऐसी स्थिति में टीम इंडिया बिना खेले ही फाइनल में पहुंच सकती है। भारत का इस टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है, लिहाजा इंग्लैंड अगर मैच खेलती भी है तो उसके लिए जीत आसान नहीं होगी। इसमें कोई दो राय नहीं कि इंग्लैंड एक मजबूत टीम है, लेकिन, इसका टीम एफर्ट अभी टूर्नामेंट में उस तरह से नहीं दिखा है। इसने मुकाबले जीते हैं जरूर, लेकिन वो एक या दो खिलाडिय़ों के दम पर। ऐसा अब तक नहीं लगा है कि इंग्लैंड के सारे खिलाड़ी फॉर्म में है।
ग्रोस आइलेट । सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंदों में 92 रन की तूफानी पारी से काफी खुश हैं। रोहित का प्रदर्शन अविश्वसनीय था। उन्होंने जिस तरह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों के खिलाफ बेखौफ और आक्रामक रवैया अपनाया वह सराहनीय था।
पहले ओवर से ही उन्होंने मैदान में चल रही तेज हवा का फायदा उठाया। उनकी पारी ने भारत के लिए एक मजबूत लय स्थापित की, जिससे पावरप्ले के अंत तक टीम एक मजबूत स्थिति में पहुंच गई। सूर्यकुमार यादव ने पारी के ब्रेक के दौरान कहा, यह एक सपने जैसा लगा, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। यहां आने से पहले हम एक साथ बैठे, हमने इस बारे में बात की कि हम कैसे खेलना चाहते हैं और हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उन्होंने हमें रास्ता दिखाया। मैच के बाद रोहित ने कहा, मैंने पहले ओवर से ही सोचा था कि तेज हवा बह रही है। उन्होंने अपनी योजना बदली, हवा के विपरीत गेंदबाजी की। इसलिए मुझे लगा कि मुझे ऑफ-साइड पर ज्यादा फोकस करना होगा।
रोहित की शानदार पारी और अर्शदीप के महत्वपूर्ण विकेटों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम ने 27 जून को गुयाना में गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मैच का विजेता दो दिन बाद बारबाडोस में होने वाले खिताबी जंग में पहुंचेगा। भारत ने पांच विकेट पर 205 रन का मजबूत स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को सात विकेट पर 181 रन पर थाम लिया। भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है और इस मैच में उसका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने पहली गेंद से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे और उनके द्वारा दिलाई गई शुरुआत के चलते भारत ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड भारत के लिए सिरदर्द बने लेकिन कुलदीप के स्पेल ने भारत को वापसी का मौका दिया। बुमराह हर बार की तरह इस बार भी शानदार रहे। उन्होंने हेड का महत्वपूर्ण विकेट निकाला और भारत की जीत पक्की की।