नई दिल्ली। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टी20 चैंपियन टीम इंडिया अपने वतन लौट चुकी है। टीम के दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने पर भारतीय फैंस अपने चहेते हीरो की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।
17 साल पहले टी20 विश्व कप जीतने वाली धोनी ब्रिगेड का रोड शो आज भी हर भारतीय के जेहन में ताजा है। अब उस लम्हे को एक बार फिर जीने का मौका दिया है हमारी नई चैंपियन टीम ने, जिन्होंने अहमदाबाद में हुए हार्टब्रेक पर टी20 ट्रॉफी का मरहम लगा दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 की फाइनल की हार ने पूरे देश को झकझोर दिया था। सदमा इतना गहरा था कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने इमोशंस कंट्रोल नहीं कर पाए। लेकिन कुछ महीनों बाद ही टीम इंडिया ने साबित कर दिया की वह बस एक खराब दिन था। चैंपियन टीम को किस्मत नहीं, बल्कि उनकी काबिलियत चैंपियन बनाती है।
देश 29 जून 2024 की रात जश्न में डूब गया, देश में दिवाली जैसा माहौल छा गया था। दिलचस्प बात यह है कि इस बार भी रोहित-कोहली अपना इमोशंस कंट्रोल नहीं कर पाए, बस फर्क इस बात का था कि इस बार यह आंसू खुशी के थे। हर भारतीय इस जीत के जश्न में डूबा हुआ था, और अब जब भारतीय टीम ट्रॉफी के साथ घर लौटी है, तो दिल्ली से लेकर मुंबई तक उनके भव्य स्वागत का इंतजाम किया गया है।
टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम गुरुवार की सुबह बारबेडोस से नई दिल्ली पहुंच गई है। नई दिल्ली में भारतीय टीम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद दोपहर को मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो का आयोजन होगा और उसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में उनके लिए सम्मान समारोह रखा गया है।
बता दें, हरिकेन तूफान बेरिल के आने से भारतीय टीम पिछले तीन दिनों से बारबेडोस के ब्रिज़टाउन में ही फंसी हुई थी। तूफान के कारण वहां का एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद था और हवाई सेवाएं भी स्थगित थीं।
इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के लिए एयर इंडिया के विशेष चार्टर विमान एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप का इंतज़ाम कराया। यह विमान ब्रिज़टाउन के स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 4.20 पर रवाना हुआ था जो नई दिल्?ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह 6.15 पर पहुंचा। इस विमान में खिलाडिय़ों और कोचिंग स्टाफ के अलावा उनका परिवार, बोर्ड के कुछ अधिकारी और मीडिया के भी लोग शामिल रहे।
0-खूब लगे हंसी-ठहाके; ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई
नईदिल्ली। टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से दिल्ली लौटी भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसका वीडियो सामने आया है.
वीडियो में दिख रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा, बैट्समैन विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत सहित सभी 15 खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड पीएम मोदी से उनके आवास पर मिले हैं.
प्रधानमंत्री मोदी भारतीय क्रिकेट टीम से बात करते हुए काफी खुश दिख रहे हैं. इस दौरान विश्व कप ट्रॉफी भी पीएम मोदी ने अपने हाथ में ली है. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया है.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक रोड शो करेगी ताकि फैंस विश्व कप ट्रॉफी के साथ अपने सितारों की नज़दीकी झलक देख सकें. इसके बाद टीम को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता, लेकिन तूफान बेरिल के कारण वो वापस नहीं लौट सके थे.
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए एक विशेष चार्टर्ड एयर इंडिया फ्लाइट की व्यवस्था की. इसके बाद विशेष विमान से खिलाड़ी गुरुवार की सुबह दिल्ली पहुंचे. फिर टीम का आईटीसी मौर्य होटल में जोरदार स्वागत किया गया.
नईदिल्ली। टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 रन से हरा दिया था। इसी के साथ टीम ने साल 2007 के बाद पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की।यह भारतीय टीम की टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 12वीं जीत थी। टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी।
टी-20 में भारतीय टीम नंवबर, 2021 से फरवरी, 2022 तक एक भी मुकाबला नहीं हारी। यह सिलसिला टी-20 विश्व कप में शुरू हुआ था, जब उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को हराया था।इसके बाद भारत ने स्कॉटलैंड और नामीबिया क्रिकेट टीम को भी हराया। उन्होंने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी।अफगानिस्तान (पूर्ण सदस्य देश) के साथ संयुक्त रूप से टी-20 में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भारत के पास है।
भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपनी 12वीं लगातार जीत दर्ज की। भारत की सबसे हालिया जीत का सिलसिला दिसंबर, 2023 में शुरू हुआ था।वह आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका से ग्वाटेमाला में टी-20 मैच हारे थे। भारत ने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका को हराकर वापसी की और फिर घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान को 3-0 से हराया।रोहित शर्मा की टीम ने इसके बाद टी-20 विश्व कप में लगातार 8 मैच जीते।
भारतीय टीम टेस्ट खेलने वाले देशों में एकमात्र ऐसी टीम है, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 बार लगातार 12 मुकाबले जीते हैं। अफगानिस्तान ने लगातार 11 मैच भी अपने नाम किए थे।भारतीय टीम लगातार 9 मैच भी अपने नाम कर चुकी है। टीम जनवरी, 2020 से दिसंबर, 2020 तक एक भी मुकाबला नहीं हारी थी।उन्होंने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हराया था। कीवी टीम के खिलाफ टीम को लगातार 2 सुपर ओवर में जीत मिली थी।
विश्व कप के ग्रुप चरण में ग्रुप-्र में मौजूद रही भारतीय टीम ने आयरलैंड क्रिकेट टीम, पाकिस्तान क्रिकेट टीम और यूएसए क्रिकेट टीम को हराया था। इसके बाद कनाडा क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ग्रुप चरण में वह शीर्ष पर थे।सुपर-8 में टीम ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराया। फाइनल में टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत मिली।
नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया है।यह पहला मौका है जब हर्षित को भारतीय टीम की ओर से बुलावा आया है।इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा था। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
ढ्ढक्करु 2024 में हर्षित सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर थे। उन्होंने 13 मैच की 11 पारियों में 20.15 की औसत से 19 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट 9.08 की रही थी।उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/24 का रहा था। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ जसप्रीत बुमराह (20), वरुण चक्रवर्ती (21) और हर्षल पटेल (24) ने अपने नाम किए थे।हर्षित के अलावा 4 और गेंदबाजों ने 19 विकेट अपने नाम किए थे।
22 साल के हर्षित ने अपना पहला टी-20 मुकाबला साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था।उन्होंने अब तक 25 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इसकी 23 पारियों में 23.64 की औसत और 8.94 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/24 का रहा है।हर्षित दिल्ली क्रिकेट टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
हर्षित ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला असम क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2022 में खेला था। अब तक उन्होंने 7 मुकाबले खेले हैं। इसकी 12 पारियों में उन्होंने 26.35 की औसत से 28 विकेट अपने नाम किए हैं।उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 का रहा है।लिस्ट-ए क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने मेघालय के खिलाफ साल 2022 में अपना पहला मैच खेला था। उन्होंने 25 मैच में 23.64 की औसत से 28 विकेट अपने नाम किए हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से अनुभवी खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। टीम में युवा खिलाडिय़ों को मौका दिया गया है और शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है।जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और हर्षित राणा।
नईदिल्ली। टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए तैयार है।दोनों देशों के बीच 6 जुलाई से 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।इसमें भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का नेतृत्व सिकंदर रजा करेंगे। सीरीज से भारतीय टीम से प्रमुख खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है।आइए सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भाग लेने के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में हरारे का दौरा करेगी।सीरीज के 5 मैच क्रमश: 6, 7, 10, 13 और 14 जुलाई को खेले जाएंगे। ये सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर ही खेले जाएंगे।विशेष रूप से इन सभी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से होगी।
जिम्बाब्वे के दौरे के लिए अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषार देशपांडे और ध्रुव जुरेल को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इन सभी ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था।भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।
जिम्बाब्वे के चयनकर्ताओं ने कुछ कड़े फैसले लिए हैं और क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स जैसे खिलाडिय़ों को बाहर कर दिया है। अंतुम नकवी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।जिम्बाब्वे टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेसली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा और मिल्टन शुम्बा।
भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 6 मे जीत और 2 में हार मिली है।इनमें से 7 मैच हरारे में खेले गए हैं, वहां भारत ने 5 मैच में जीत और 2 में हार झेली है।दोनों टीमें आखिरी बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में साल 2022 में खेले गए टी-20 विश्व कप में आमने-सामने हुई थीं। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने 71 रनों से जीत हासिल की थी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गिल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। फिलहाल उनके नाम 25.76 की औसत से 335 रन दर्ज हैं।उनके अलावा, जायसवाल और गायकवाड़ टीम में अन्य टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतकधारी हैं।टी-20 में रिंकू की औसत 89 की है। तेज गेंदबाज अवेश, खलील और देशपांडे ने आईपीएल 2024 में 16 से अधिक विकेट चटकाए हैं।सैमसन और पराग ने सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं।
लिस्ट-ए क्रिकेट में नकवी की औसत 73.42 है और उनसे काफी उम्मीदें हैं। कप्तान रजा के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,947 रन दर्ज होने के साथ 60 विकेट भी हैं।चतारा, मुजाराबानी और जोंगवे ने जिम्बाब्वे के लिए इस प्रारूप में 60 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।मधेवेरे के नाम 1,000 से अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन हैं और उन्होंने 7 अर्द्धशतक भी अपने नाम किए हैं। ऐसे में टीम संतुलित नजर आ रही है।
इस सीरीज में रजा (1,947) 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले जिम्बाब्वे के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।वह (4,967) 5,000 टी-20 रन भी पूरे कर सकते हैं। बिश्नोई इस प्रारूप में 150 विकेट पूरे करने से केवल 6 विकेट दूर हैं।खलील को समान उपलब्धि हासिल करने के लिए 9 विकेट की जरूरत है। जायसवाल टी-20 क्रिकेट में 100 मैच पूरे करने से केवल 2 मैच ही दूर हैं।
फ्रैंकफर्ट। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो 2024 के राउंड ऑफ 16 में पेनल्टी शूटआउट में स्लोवेनिया को हराकर पुर्तगाल को यूरो 2024 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।
पुर्तगाल ने सोमवार को यूरो 2024 में पेनल्टी शूटआउट से स्लोवेनिया को 3-0 से हराया। यह एक रोमांचक मुकाबला रहा।
इस मुकाबले में निर्धारित समय में दोनों टीम गोल नहीं कर पाई, इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी स्कोर 0-0 रहा। हालांकि, रोनाल्डो के पास एक बड़ा मौका था लेकिन वो पेनल्टी चूक गए। इसके बाद यह स्टार खिलाड़ी काफी निराश नजर आया। लेकिन शूटआउट में उन्होंने पहला पेनल्टी स्कोर कर टीम को मजबूत शुरुआत दी।
वहीं, पुर्तगाल के गोलकीपर डिएगो कोस्टा ने लगातार तीन गोल बचाए, जिससे पुर्तगाल ने स्लोवेनिया पर 3-0 से जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
पुर्तगाल का सामना अगले दौर में टूर्नामेंट की पसंदीदा टीम फ्रांस से होगा, जिसने सोमवार को बेल्जियम को 1-0 से हराया था।
कोस्टा, इस रोमांचक मुकाबले में पुर्तगाल के लिए हीरो रहे। उन्होंने जोसिप इलिसिक, जुरे बाल्कोवेक और बेंजामिन वर्बिक की लगातार तीन पेनल्टी शॉट बचाई।
इस बीच, उनके साथी रोनाल्डो, ब्रूनो फर्नांडीस और बर्नार्डो सिल्वा ने पेनल्टी को गोल में बदला, जिससे पुर्तगाल की 3-0 से जीत सुनिश्चित हुई और क्वार्टर फाइनल में जगह बनी।
24 वर्षीय कोस्टा ने मैच के बाद कहा, यह मेरे करियर का अब तक का सबसे अच्छा मैच हो सकता है। मैंने मैदान पर अपना बेस्ट दिया है। मैंने पेनल्टी शूटआउट के दौरान खुद पर भरोसा रखा।
रिपोर्ट के अनुसार, पेनल्टी शूटआउट में अपने शानदार प्रदर्शन के अलावा, कोस्टा ने एक्स्ट्रा टाइम के अंतिम चरण में एक महत्वपूर्ण बचाव किया था।
पुर्तगाल के कोच रॉबर्टो मार्टिनेज ने कोस्टा की प्रशंसा करते हुए कहा, कोस्टा हमारा सीक्रेट हथियार है। उसने इस रोमांचक मुकाबले में अपनी ताकत दिखाई।
कोस्टा के शानदार प्रदर्शन से पहले, कप्तान रोनाल्डो के पास विजयी गोल करने का मौका था, लेकिन स्लोवेनियाई गोलकीपर ने उनके पेनल्टी को बचा लिया।
पेनल्टी चूकने के बाद, भावुक रोनाल्डो को टीम के साथियों और कोचिंग स्टाफ ने सांत्वना दी। जबकि पुर्तगाली प्रशंसकों ने 39 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी का समर्थन करने के लिए विवा रोनाल्डो का नारा लगाया।
रोनाल्डो ने मैच के बाद के कहा, इस मैच ने मुझे दुखी होने के साथ खुश होने का मौका भी दिया। यह फुटबॉल है। आप इसे समझ नहीं सकते, मेरे पास मैच को तय करने का मौका था, लेकिन मैं चूक गया इसलिए मैं काफी भावुक हो गया था।
हालांकि, अपने आंसू पोंछते हुए रोनाल्डो ने खेलना जारी रखा और पेनल्टी शूटआउट में पहले स्थान पर आकर भरपूर आत्मविश्वास के साथ पेनल्टी को गोल में तब्दील किया।
मार्टिनेज ने रोनाल्डो के बारे में कहा, रोनाल्डो एक्स्ट्रा टाइम में पेनल्टी चूक गए, लेकिन शूटआउट में वे सबसे पहले आए और हमें जीत की ओर ले गए। यह ड्रेसिंग रूम से लेकर मैदान तक पूरी टीम की जीत थी। रोनाल्डो हमारे लीडर हैं, और वे हमें मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह दिखाते हैं कि सबसे कठिन समय में भी हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए।