खेल-खिलाड़ी

गंभीर की कोचिंग में खेलेंगे विराट, ये कॉम्बिनेशन देखने को बेताब क्रिकेट जगत
Posted Date : 10-Jul-2024 9:40:45 pm

गंभीर की कोचिंग में खेलेंगे विराट, ये कॉम्बिनेशन देखने को बेताब क्रिकेट जगत

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच चुन लिया है। अपने खेल के दिनों में टीम इंडिया के साथ यादगार सफर साझा करने के बाद अब कोच के तौर पर गंभीर एक नई पारी की शुरुआत करेंगे। इस नियुक्ति से हर कोई खुश है लेकिन एक ऐसा डर भी है, जो न सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि बीसीसीआई को भी सता रहा होगा।
टीम इंडिया का कोच बनने के बाद गौतम गंभीर को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। वहीं कुछ यूजर्स विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखे रिश्ते को लेकर तंज कस रहे हैं।
इसमें कोई संदेह नहीं है कि विराट और गंभीर का रिश्ता दोस्ती वाला तो नहीं है। बेशक नीली जर्सी में इनके बीच कभी तकरार नहीं दिखी लेकिन आईपीएल में कई बार यह दोनों बीच मैदान में भिड़ चुके हैं। ऐसे में गंभीर की कोचिंग में विराट अपने आप को किस तरह फिट करेंगे, ये कॉम्बिनेशन देखने के लिए पूरी दुनिया बेताब है।
सोशल मीडिया पर भी इस कॉम्बिनेशन को लेकर कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। यूजर्स गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि ये वही इंसान है जिसने विराट कोहली को अपना मैन ऑफ द मैच सौंप दिया था। तो, कुछ का कहना है कि विराट की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
कोच बनने से पहले गौतम गंभीर ने कई बार लाइव मैच और शो के दौरान टीम में स्टार कल्चर को खत्म करने की बात करते हुए कहा था, जो परफॉर्म करेगा उसी को टीम में जगह मिलनी चाहिए। ऐसे कई स्टेटमेंट गंभीर दे चुके हैं। इसलिए एक बात तो तय है कि टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल होना तय है। लेकिन इन सब चीजों में थोड़ा समय लगेगा।
विराट कोहली और गौतम गंभीर की छवि भी कुछ अलग नहीं है। दोनों ही अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल खोलकर खेलना पसंद करते हैं और अपनी खुशी और नाराजगी जाहिर करने से नहीं कतराते। लेकिन गंभीर के भारतीय ड्रेसिंग रूम में मुख्य कोच के रूप में प्रवेश करने से, पिछले कुछ वर्षों से तनावपूर्ण चल रहे उनके रिश्ते में एक नई शुरुआत हुई है।
गौतम गंभीर का टीम इंडिया के साथ पहला कार्यकाल श्रीलंका दौरा होगा, जहां विराट समेत कई बड़े नाम टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में जब विराट टीम इंडिया से जुड़ेंगे और गंभीर की कोचिंग में मैदान पर उतरेंगे, तो वह नजारा दिलचस्प होगा। फैंस इस जोड़ी का तालमेल देखने के लिए बहुत बेताब है, लेकिन इसके लिए उन्हें करीब दो महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है।
००

 

राहुल द्रविड़ ने दिखाया बड़ा दिल, बीसीसीआई से मिले 5 करोड़ लेने से किया इनकार
Posted Date : 10-Jul-2024 9:40:14 pm

राहुल द्रविड़ ने दिखाया बड़ा दिल, बीसीसीआई से मिले 5 करोड़ लेने से किया इनकार

नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को साउथ अफ्रीका को हराकर टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. बीसीसीआई ने भारतीय टीम की उपलब्धि से खुश होकर प्राइज मनी के तौर पर 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था. हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ को 5 करोड़ रुपये मिलने थे. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक द्रविड़ ने 5 बीसीसीआई द्वारा दिए जा रहे 5 करोड़ की राशि लेने से इनकार कर दिया है. आईए जानते हैं कि द्रविड़ ने ये फैसला क्यों लिया. 
बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के लिए 5 करोड़ जबकि बाकी कोचिंग स्टाफ के लिए 2.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी की घोषणा की थी. द्रविड़ ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि उन्हें बाकी कोचिंग स्टाफ की तरह ही 2.5 करोड़ दिया जाए क्योंकि भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनाने में बाकी कोचिंग स्टाफ की भी उतनी ही भूमिका रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि हम द्रविड़ की भावनाओं की कद्र करते हैं. वे बाकी कोच की तरह ही प्राइज मनी के रुप में 2.5 करोड़ की लेना चाहते हैं. राहुल द्रविड़ के इस फैसले से भारतीय क्रिकेट फैन काफी खुश हैं और उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. 
ये कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा दी गई प्राइज मनी में खुद ही कटौती की है. 2018 में भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर 19 विश्व कप जीता था. उस समय भी राहुल द्रविड़ टीम के हेड कोच थे. बीसीसीआई ने राहुल को पुरस्कार के रुप में 50 लाख और टीम के बाकी कोचिंग स्टाफ के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा की थी. उस समय भी राहुल ने अपने अन्य कोचिंग स्टाफ की तरफ 20 लाख ही लिए थे. राहुल द्रविड़ जेंटलमैन गेम माने जाने वाले इस खेल के असली जेंटलमैंन हैं. क्रिकेटर और कोच के रुप में वे इस बात को हमेशा साबित करते रहते हैं.

 

फ्रांस पर जीत के साथ स्पेन यूरो के फाइनल में
Posted Date : 10-Jul-2024 9:39:41 pm

फ्रांस पर जीत के साथ स्पेन यूरो के फाइनल में

म्यूनिख। लैमिन यामल और दानी ओल्मो के त्वरित गोलों की बदौलत स्पेन ने मंगलवार देर रात यूरो कप 2024 के सेमीफाइनल में फ्रांस पर 2-1 से जीत हासिल की और खिताबी मुकाबले में स्थान बना लिया।
16 वर्षीय उभरते सितारे यामल यूरो में सबसे कम उम्र के गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए।
रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन ने शानदार शुरुआत की और मैच का पहला मौका तब मिला जब फैबियन रुइज़ ने लगभग पांच मिनट के बाद सुदूर पोस्ट पर हैडर लगाया।
9वें मिनट में, फ्रांस, जो ओपन प्ले से स्कोर किए बिना अंतिम चार में पहुंच गया था, ने गतिरोध तोड़ दिया जब किलियन एमबाप्पे के इन-स्विंगिंग क्रॉस पर रान्डल कोलो मुआनी को करीब से गोल कर दिया।
स्पेन ने बराबरी के लिए लगातार दबाव डाला लेकिन शुरू में फ्रांस की सुव्यवस्थित रक्षा को भेदना मुश्किल हो गया।
हालाँकि, ला रोजा के प्रयासों का फल मिल गया जब यामल ने 21वें मिनट में गेंद को नेट के शीर्ष कोने में पहुंचाया।
केवल चार मिनट बाद लेस ब्लेस के लिए हालात और खराब हो गए जब ओल्मो ने फ्रांसीसी रक्षापंक्ति को भेदते हुए स्कोर 2-1 कर दिया।
खेल पुन: आरंभ होने के बाद, डिडिएर डेसचैम्प्स के खिलाड़ी, जो प्रतियोगिता में पहली बार पिछड़ रहे थे, आगे बढ़े और स्पेन पर उनके क्षेत्र में दबाव बना दिया।
स्पेन ने अपने सभी खिलाडिय़ों को गेंद के पीछे रखा। ओस्मान डेम्बेले के खतरनाक क्रॉस को रोकने के लिए गोलकीपर के मजबूर होने से पहले फ्रांस के ऑरेलियन टचौमेनी का हैडर उनाई साइमन के हाथों में चला गया।
फ्ऱांस और स्पेन ने समापन चरण में आक्रमण किए, जिसमें एमबाप्पे और यामल क्षेत्र के किनारे से करीब आ गए। फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए स्पेन की रक्षापंक्ति मैच के शेष भाग तक मजबूत रही, जहां उनका मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
फ्रांस के कोच डेसचैम्प्स ने कहा, हम स्कोरिंग शुरू करने में सफल रहे, जो बहुत अच्छा था, लेकिन स्पेन ने हमसे बेहतर खेल खेला। हमने अंत तक प्रयास किया।

 

चुने जाने पर चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए तैयार हैं डेविड वॉर्नर
Posted Date : 09-Jul-2024 11:03:12 am

चुने जाने पर चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए तैयार हैं डेविड वॉर्नर

नईदिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर डेविड वॉर्नर ने अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए इच्छा जाहिर की है। वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट से जनवरी, वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इंटरनेशनल करियर समाप्त हो गया था।
वॉर्नर ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहने की बात कही। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में अगले साल फरवरी और मार्च में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जाहिर की है। वॉर्नर ने लिखा, मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलता रहूंगा और अगर चुना जाता हूं तो चैंपयिंस ट्रॉफी में भी खेलने को तैयार हूं।
उन्होंने वनडे से संन्यास लेते हुए भी कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी में जरूरत पड़ी तो मैं उपलब्ध रहूंगा।
वॉर्नर 3 बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं, इसमें 2015 और 2023 का वनडे वर्ल्ड कप और 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप शामिल है।
डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में की था। उन्होंने 112 टेस्ट मैचों में 44.59 की औसत से 8786 रन बनाए। इसमें 26 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।
वॉर्नर ने वनडे करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में 2009 में की थी। उन्होंने वनडे में आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला था। अब तक खेले 161 वनडे मैचों में 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक लगाए।
वॉर्नर 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे। वॉर्नर टी-20 इंटरनेशनल में आस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 110 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 3277 रन बनाए हैं।

 

रोहित, विराट और बुमराह को श्रीलंका दौरे से दिया जा सकता है आराम
Posted Date : 09-Jul-2024 11:02:42 am

रोहित, विराट और बुमराह को श्रीलंका दौरे से दिया जा सकता है आराम

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद सीनियर प्लेयर्स रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस महीने के अंत में श्रीलंका दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है।
भारत को 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई बांग्लादेश दौरे पर लौटने से पहले तीन सीनियर प्लेयर्स को दौरे के लिए आराम देना चाहता है, जहां भारत 19 सितंबर से दो टेस्ट और तीन टी20 खेलेगा।
रोहित, कोहली और रवींद्र जडेजा ने पिछले महीने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि, वे अन्य प्रारूपों में भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे। बीसीसीआई संभवत: अगले सप्ताह श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेगा।
जानकारी के अनुसार, सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है, जिससे वो अगले कुछ बड़े मुकाबलो के लिए तैयार रहें। रोहित, विराट और बुमराह को आराम की पेशकश की गई है और वे सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल होंगे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि सितंबर में पूरे सत्र के लिए वापसी से पहले इन सीनियर प्लेयर्स को पूरा आराम मिल सके।
इस बीच, टी20 विश्व कप 2024 मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का आखिरी कार्यभार था। कैरेबियन में खिताबी सूखे को समाप्त करने से पहले उन्होंने भारत को लगातार तीन आईसीसी फाइनल में पहुंचाया, जिसमें 2023 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे विश्व कप शामिल था।
क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने मुख्य कोच की भूमिका के लिए गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का साक्षात्कार लिया है और गंभीर पूर्व कोच द्रविड़ की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं।
टी20 विश्व कप के बाद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बीसीसीआई जल्द ही टीम के सहयोगी स्टाफ के लिए आवेदन जारी करेगा।

 

विराट कोहली के पब पर पुलिस ने कसा शिकंजा, एफआईआर दर्ज
Posted Date : 09-Jul-2024 11:02:01 am

विराट कोहली के पब पर पुलिस ने कसा शिकंजा, एफआईआर दर्ज

बेंगलुरु। क्रिकेटर विराट कोहली के बेंगलुरु स्थिति पब के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. इसके साथ ही बेंगलुरु पुलिस ने पब के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.  जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित रेस्तरां वनएट कम्यून के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. दरअसल, पुलिस ने ये कार्रवाई पब को देर रात तक खोलने के आरोप में की है. बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, इसके अलावा उन्होंने अन्य पबों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. पब प्रबंधन पर आरोप है कि वे परिचालन समय को नजरअंदाज करते हुए देर रात तक पब का संचालन कर रहे हैं.
डीसीपी सेंट्रल के बयान के मुताबिक, हमें देर रात डेढ़ बजे तक पब संचालन की शिकायतें मिली थी. इसके साथ ही हमें वहां तेज म्यूजिक बचाने की भी शिकायत मिली थी. इसके बाद शहर के करीब 3-4 पब बुक किए हैं. जहां पर देर रात तेज म्यूजिक बजाए जाने की शिकायतें मिली थी. बता दें कि बेंगलुरु में पब संचालन करने का समय रात एक बजे तक का है. इसके बाद पब को बंद करने का नियम है.
पुलिस के मुताबिक, पबों को सिर्फ रात एक बजे तक खुले रहने की अनुमति है. इससे ज्यादा समय तक पब का संचालन करना नियमों के विरुद्ध है. ऐसा करने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का प्रावधान है. बता दें कि एमजी रोड स्थित वनएट कम्यून पब चिन्नास्वामी स्टेडियम के करीब है. इसी महीने की 6 तारीख को परिचालन समय से ज्यादा देर तक पब चलाने की शिकायत के बाद वनएट कम्यून पब के मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है.