खेल-खिलाड़ी

मुक्केबाजी चैंपियनशिप में छा गई भारतीय सेना, सभी ने जीते 8 गोल्ड
Posted Date : 03-Nov-2018 10:56:34 am

मुक्केबाजी चैंपियनशिप में छा गई भारतीय सेना, सभी ने जीते 8 गोल्ड

 गत चैम्पियन मनीष कौशिक (60 किग्रा) ने शुक्रवार को एआईएस रिंग में समाप्त हुई सीनियर पुरूष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि विश्व मेडलधारी गौरव बिधुड़ी (56 किग्रा) ने सिल्वर मेडल हासिल किया. सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) ने फाइनल में दबदबा बनाया, जिसमें उनके फाइनल में पहुंचे सभी आठ मुक्केबाजों ने गोल्ड मेडल जीते. गत चैम्पियन रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने बचे हुए दो गोल्ड मेडल हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहा. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पारंपरिक रूप से मजबूत हरियाणा का दबदबा रहता है लेकिन इस बार टीम एक भी सोने का तमगा हासिल नहीं कर पाई. राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर मेडलधारी मनीष (एसएससीबी) ने उलनबटेर कप के गोल्ड मेडलधारी अंकुश दहिया (आरएसपीबी) को शिकस्त दी.

दस गोल्ड थे दांव पर
अंतिम दिन 10 गोल्ड मेडल दांव पर थे जिसमें से सर्विसेस के मुक्केबाजों ने आठ अपने नाम किए. रेलवे को दो गोल्ड मेडल मिले. रेलवे के हिस्से दो रजत और दो कांस्य मेडल भी आए. वह मेडल तालिका में दूसरे स्थान पर रही. मुक्केबाजी का गढ़ माना जाने वाला राज्य हरियाणा पांचवें स्थान पर रहा

64 किलो में रोहित टोकस ने जीता गोल्ड
हालांकि विश्व चैंपियनशिप के कांस्य मेडलधारी बिधुड़ी (आरएसपीबी) बैंथमवेट फाइनल में पूर्व चैम्पियन मदन लाल (एसएससीबी) से हारकर दूसरे स्थान पर रहे. रेलवे ने 64 किग्रा वर्ग में रोहित टोकस की बदौलत गोल्ड मेडल हासिल किया. किंग्स कप के कांस्य मेडल विजेता रोहित ने फाइनल में उत्तर प्रदेश के अभिषेक यादव को पराजित किया. इंडिया ओपन के गोल्ड मेडलधारी संजीत ने एसएससीबी के दबदबे को जारी रखते हुए 91 किग्रा वर्ग में अपनी पहली ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया.
संजीत ने हरियाणा के प्रवीण कुमार को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया. राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर मेडलधारी और इस साल अर्जुन पुरस्कार से नवाजे गए सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने भी सोने का मेडल जीतकर एसएससीबी की तालिका में इजाफा किया. उन्होंने फाइनल में आरएसपीबी के जसवीर सिंह को मात दी.

सेना का रहा दबदबा
वहीं 81 किग्रा वर्ग में मनीष पंवार (आरएसपीबी) राजस्थान के ब्रिजेश यादव को हराकर चैम्पियन बने. सेना के लिए अन्य गोल्ड मेडल दीपक (49 किग्रा), पी एल प्रसाद (52 किग्रा), दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) और मंजीत सिंह (75 किग्रा) ने हासिल किए. लाइट फ्लाइ कैटेगरी में सर्विसेस के दीपक ने पंजाब के हिमांशु शारा को 5-0 से मात दी. वहीं पी.एस प्रसाद ने महाराष्ट्र के अनंत चोपाडे को बैंटम कैटेगरी में 3-2 से हराया. दुर्योधन सिंह नेगी ने 69 किलोग्राम भारवर्ग में रेलवे के दिनेश को 5-0 से मात दी. मनजीत सिंह ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में रेलवे के ही प्रयाग चौहान को 4-1 से हराया.

खलील अहमद के लिए रोहित शर्मा ने शेयर की खूबसूरत फोटो
Posted Date : 03-Nov-2018 10:53:36 am

खलील अहमद के लिए रोहित शर्मा ने शेयर की खूबसूरत फोटो

 युवा भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद की हर तरफ तारीफ हो रही है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसके बाद विराट कोहली ने भी उनकी प्रशंसा की। अब भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर खलील को लेकर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर कर उनकी तारीफ की है।रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर खलील के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें खलील अहमद खुशी से रोहित शर्मा के गले लगे हुए हैं। रोहित ने फोटो शेयर कर लिखा कि, इस लड़के के लिए हर कोई उत्साहित है और ये खुद भी उत्साहित दिख रहा है। आपको बता दें कि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम रविवार से टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है।

इस खास क्‍लब में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बने द्रविड़
Posted Date : 02-Nov-2018 9:20:00 am

इस खास क्‍लब में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बने द्रविड़

भारत के दिग्‍गज बल्‍लेबाज राहुल द्रविड़ गुरुवार को आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल हो गए हैं और इस एलीट क्‍लब में शामिल होने वाले वह पांचवें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. भारतीय की अंडर 19 टीम और भारत ए के कोच द्रविड़ को भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तिरुवअनंतपुरम में खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच शुरू होने के कुछ समय उन्‍हें इस क्‍लब में अधिकारिक रूप से शामिल किया गया. बीसीसीआई ने सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है, जहां एक और भारत के दिग्‍गज बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर द्रविड को कैप दे रहे हैं.

गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में डबलिन में हुए एक समारोह में आईसीसी ने राहुल द्रविड़, ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज रिकी पोटिंग और इंग्‍लैंड की पूर्व महिला विकेटकीपर चार्ली टेलर को इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किए गए उनकी उपलब्धियों के लिए आईसीसी हॉल ऑफ फेम देने की घोषणा की थी. द्रविड़ इस एलीट क्‍लब में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनके पहले पूर्व भारतीय कप्‍तान बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्‍कर और कपिल देव 2009 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए थे, जबकि अनिल कुंबले को 2015 में इस क्‍लब में शामिल किया गया था.

BREAKING NEWS: 5वां वनडे- वेस्टइंडीज ने टॉस जीता ,पहले बल्लेबाज़ी का फैसला
Posted Date : 01-Nov-2018 10:11:55 am

BREAKING NEWS: 5वां वनडे- वेस्टइंडीज ने टॉस जीता ,पहले बल्लेबाज़ी का फैसला

तिरुवनन्तपुरम 5वां वनडे: वेस्टइंडीज ने टॉस जीता ,पहले बल्लेबाज़ी का फैसला|

 
 
विराट कोहली ने अगर टॉस जीता तो बन जाएगा अनोखा रिकॉर्ड
Posted Date : 31-Oct-2018 6:24:55 pm

विराट कोहली ने अगर टॉस जीता तो बन जाएगा अनोखा रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज (india vs west indies) के बीच पांचवा मुकाबला Thiruvananthapuram में खेला जाएगा. जहां अगर विराट कोहली (virat kohli) ने टॉस जीत लिया तो अनोखा रिकॉर्ड बन जाएगा. पिछले साल जब टीम इंडिया इंग्लैंड टूर पर थी और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली ने एक भी टॉस नहीं जीता था तो कहा था- ‘अगर दोनों तरफ हेड्स हो, तो ही हम टॉस जीत सकते हैं.’ उस दौरान कप्तान जो रूट ने टॉस जीते थे. लाला अमरनाथ और कपिल देव की तरह वो भी सीरीज में 5 टॉस हारे थे. लेकिन इस बार विराट कोहली टॉस के मामले में नया रिकॉर्ड बना सकते हैं.

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के चार मुकाबलों में टॉस जीता है. अगर वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवे वनडे में टॉस जीत लेते हैं तो ऐसा करने वाले वो दुनिया के तीसरे कप्तान बन जाएंगे. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ हैंसी क्रोन्ये (साउथ अफ्रीका) और स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) ऐसा कर पाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी नहीं किया है और घर में सीरीज में 5 मैचों में टॉस जीतने वाले वो पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे.

IND vs WI : इस अंदाज में विराट कोहली ने की अंबाती रायुडू की तारीफ
Posted Date : 30-Oct-2018 9:08:01 am

IND vs WI : इस अंदाज में विराट कोहली ने की अंबाती रायुडू की तारीफ

 वेस्‍टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) सोमवार को यहां खेले गए चौथे वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और अंबाती रायुडू  (Ambati Rayudu) ने शतक जमाए. इन दोनों बल्‍लेबाजों के शतक की बदौलत विराट ब्रिगेड ने मैच को 224 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. वैसे, रोहित शर्मा की 162 रन की चमकीली पारी के आगे अंबाती रायुडू का शतक लोगों के बीच उतना चर्चा में नहीं आ पाया जितना कि यह हकदार था. रायुडु ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए यह पारी खेली. मैच के बाद कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रायुडू की  जमकर प्रशंसा करते हुए उन्‍हें ‘बुद्धिमान बल्लेबाज’ करार दिया.कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘रायुडु ने मौके का पूरा फायदा उठाया. हमें 2019 वर्ल्‍डकप तक उसका समर्थन करने की जरूरत है. वह खेल को अच्छी तरह से समझता है, इसलिए हमें खुशी है कि कोई बुद्धिमान बल्लेबाज नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहा है.’ पुणे में हार के बाद भारत ने निर्मम रवैया अपनाया और हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करके पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई. कोहली ने कहा, ‘हां, हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें वापसी करने के लिए जाना जाता है और यह एक और उदाहरण है. खलील (अहमद) ने सही क्षेत्रों में गेंद पिच कराई जिससे गेंद ने अपना कमाल दिखाया. उसने दोनों तरफ गेंद स्विंग कराई’ खलील ने मैच में अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित करते हुए 13 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव ने 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को 36.2 ओवर में 153 रन पर समेट दिया.अपनी 162 रन की पारी के लिये मैन ऑफ द मैच बने रोहित ने कहा, ‘शुरू से ही हमने अच्छा प्रदर्शन किया. शुरू में दो विकेट गंवाने के बाद हमें बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और उस भागीदारी (रोहित और रायुडु के बीच) ने मैच का नक्शा बदल दिया. ‘उन्होंने कहा, ‘‘एक बार जब आप जम जाते हो तो फिर आप उसका फायदा उठाना चाहते हो तथा मैंने और रायुडु ने यही किया. हम लंबी भागीदारी निभाना चाहते थे. ‘रोहित ने फील्डिंग में भी अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए तीन कैच भी लिए. उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय से स्लिप में कैच लेने का अभ्यास कर रहा हूं. मैं यहां विराट की हंसी सुन सकता हूं. ‘रोहित ने कहा, ‘विशेषकर जब आप कुलदीप के सामने स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे होते हो तो उसकी गेंदों को समझना आसान नहीं होता है. जब आप नेट्स पर उसका सामना करते हो तो उससे यह समझना आसान हो जाता है कि वह कब गुगली करने वाला है और मैं उसके लिए तैयार हो जाता हूं.