खेल-खिलाड़ी

फुटबाल:दोस्ताना मुकाबले में जॉर्डन ने भारत को 2-1 से हराया
Posted Date : 18-Nov-2018 11:14:35 am

फुटबाल:दोस्ताना मुकाबले में जॉर्डन ने भारत को 2-1 से हराया

अम्मान ,18 नवंबर । जॉर्डन फुटबाल टीम ने शनिवार देर रात यहां किंग अबदुल्लाह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए दोस्ताना मुकाबले में अपने स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री के बिना उतरी भारत को 2-1 से हरा दिया। यह दोनों देशों के लिए बीच पहला फुटबाल मैच था जहां भारत को कड़ी मशक्कत के बाद हार का सामाना करना पड़ा। छेत्री चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए। उनकी कमी भारत को इस मैच में निश्चित खलती हुई दिखी। उनके स्थान पर गोलकीपर गुरप्रीत सिंह को कप्तान बनाया गया था जिन्होंने अपनी दोनों जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया, लेकिन किस्मत से कहीं न कहीं मात खा गए। 
मैच की शुरुआत ही भारत के लिए बुरी रही। आठवें मिनट में ही जॉर्डन को पेनाल्टी मिली। भारतीय डिफेंडर ने जॉर्डन के अल बाखित को पेनाल्टी एरिया में गिरा दिया और रेफरी ने तुरंत मेजबान टीम को पेनाल्टी दी, लेकिन गुरप्रीत ने जॉर्डन को खुश नहीं होने दिया। बानी अतिहा ने पेनाल्टी ली और गेंद को बाएं कोने में डालने का प्रयास किया जिसे भारतीय गोलकीपर ने रोक मेजबान टीम को मायूस कर दिया। हालांकि गुरप्रीत की हल्की सी लापरवाही ही जॉर्डन को बढ़त दिलाने वाली साबित हुई। 
जॉर्डन के गोलकीपर और कप्तान अमेर साफी को किक लेने का मौका मिला। उन्होंने देखा कि गुरप्रीत गोलपोस्ट के काफी दूर हैं। उन्होंने अपनी पूरी ताकत से किक लगाई और गेंद एक बाउंस लेकर गुरप्रीत के सिर के ऊपर से होते हुए नेट में चली गई और इस तरह मेजबान टीम 25वें मिनट में एक गोल से आगे हो गई। 
31वें मिनट में बाखित के पास गोल करने का एक और मौका था जिसे प्रीतम कोटाल ने रोक लिया। भारत भी हालांकि गोल खाने के बाद हताश नहीं हुई थी और लगातार कोशिश में लगी थी। भारत के छह-सात खिलाड़ी हमेशा बॉक्स के पास ही रह रहे थे। पहले हाफ का अंत आते-आते जॉर्डन ने गोल करने के एक-दो मौके और बनाए जो जाया चले गए। भारतीय कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन में दूसरे हाफ में बदलाव किया और जैरी लालरिनजुआला के स्थान पर आशिके कुरियन को मैदान पर भेजा। जॉर्डन आत्मविश्वास से भरी थी। दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में ही उसने कुछ लगातार प्रहार किए जिन्हें गुरप्रीत ने विफल कर दिया, लेकिन 58वें मिनट में भारतीय कप्तान विफल हो गए और जॉर्डन 2-0 से आगे हो गई। 
59वें मिनट में भारत को कॉर्नर मिला जिस पर वो गोल नहीं कर पाईं और यहीं जॉडर्न ने काउंटर मारा। गेंद भारतीय खिलाड़ी समीर के पास से एहसान हदाद के पास आई जो गेंद को लेकर आगे बढ़े और गुरप्रीत को मात देते हुए अपनी टीम का दूसरा गोल कर ले गए। तीन मिनट बाद नीशू कुमार ने भारत का खाता खोल उसकी उम्मीदों वापसी की उम्मीदों को जिंदा कर दिया। 59वें मिनट में जैकीचंद सिंह के स्थान पर मैदान पर आए नीशू के पास जर्मनप्रीत सिंह ने गेंद पहुंचाई। नीशू को सिर्फ गोलकीपर को ही छकाना था जो उन्होंने आसानी से अपने पैर से उनके ऊपर से गेंद निकल कर दिया। 
स्कोर अभी भी जॉर्डन के पक्ष में 2-1 था। मैच का समय खत्म हो रहा था और आखिरी पलों में दोनों टीमों ने कुछ बदलाव किए। 84वें मिनट में जॉर्डन के अयेद ने मौका बनाया जिसे गुरप्रीत ने मुकम्मल नहीं होने दिया। 90वें मिनट में भारत को कॉर्नर मिला और उसके पास बराबरी करने का मौका आया, लेकिन खराब किक और जगह पर खिलाड़ी न होने के कारण यह मौका भी उसके हाथ से निकल गया। 

भारतीय आक्रमण में बुमराह तुरुप का इक्का: डेमियन फ्लेमिंग
Posted Date : 17-Nov-2018 11:08:42 am

भारतीय आक्रमण में बुमराह तुरुप का इक्का: डेमियन फ्लेमिंग

सिडनी,17 नवंबर । पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने जसप्रीत बुमराह को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में तुरूप का इक्का करार दिया जो छह दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया का चार टेस्ट मैचों की सीरीज में सामना करेगा। फ्लेमिंग ने ऑस्ट्रेलिया में दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘वह (बुमराह) वास्तव में तुरुप का इक्का हैं। छह टेस्ट मैचों में 28 विकेट। उनका ऐक्शन अपरपंरागत है और रन अप भी अजीब है।
उन्होंने बुमराह की बोलिंग के बारे में कहा, उनके पास तेजी और उछाल है तथा यॉर्कर में माहिर है, जिसका मुझे लगता है कि वह पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छी तरह से उपयोग करेंगे।’ 
उन्होंने कहा, ‘उनके पास संभवत: पहले इस तरह का गेंदबाज नहीं था। ऐसे तेज गेंदबाज जो पुछल्ले बल्लेबाजों को नहीं चलने दे। उनके (बुमराह) अजीब ऐक्शन को देखने के बाद मुझे लगा कि वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बाहर की तरफ स्विंग करा सकते हैं।’ 
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। दौरे पर उसे पहला टी-20 मैच 21 नवंबर को ब्रिसबेन खेलना है। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो 2012 के बाद से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में कोई भी टी-20 मैच नहीं हारी है। क्रिकेट विशेषज्ञ इस बार भी उसे भारी मान रहे हैं।

 

श्री लंका बनाम इंग्लैंड: जो रूट का शानदार शतक, विराट कोहली को पीछे छोड़ा
Posted Date : 17-Nov-2018 11:07:35 am

श्री लंका बनाम इंग्लैंड: जो रूट का शानदार शतक, विराट कोहली को पीछे छोड़ा

कैंडी ,17 नवंबर । इंग्लैंड और श्री लंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में कप्तान जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली। रूट द्वारा बनाए गए 124 रन रनों की वजह से इंग्लैंड की स्थिति मजबूत हुई। इसके साथ ही उन्होंने रनों के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पछाड़ दिया। कैंडी की जिस पिच पर रूट ने शतक लगाया वहां खेलना आसान नहीं था। इसलिए उनकी पारी की दिग्गजों ने भी तारीफ की।
रूट के अब 76* टेस्ट मैचों में 6455 रन हो गए हैं। वहीं विराट कोहली ने अबतक 73 टेस्ट मैचों में 6331 रन बनाए हैं। शतकीय पारी की बदौलत रूट ने कोहली के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (6363) को भी पीछे कर दिया। रूट ने 76* मैचों में 15 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं। उनका अधिकतम स्कोर फिलहाल 254 रन है। 
रूट की शतकीय पारी ने इंग्लैंड और श्री लंका के दर्शकों के अलावा क्रिकेट जगत के दिग्गजों को भी हैरान किया। इसकी वजह श्रीलंका के कैंडी ग्राउंड की वह पिच थी। जहां गेंद काफी स्पिन हो रही थी, लेकिन रूट आखिर तक टिके रहे।
वीरेंदर सहवाग ने रूट की पारी को खास बताया, वहीं सौरव गांगुली ने लिखा, उस पिच पर रूट ने क्या शानदार प्रदर्शन किया। ऐसी टर्निंग पिच पर लगाए गए यह अबतक के बेस्ट शतकों में शामिल है। रूट की तारीफ में मोहम्मद कैफ ने लिखा, रूट की पारी मास्टरक्लास थी। उन्होंने दिखाया कि मुश्किल परिस्थितियों में स्पिन को कैसे खेला जाता है। 
इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 और दूसरी पारी मे 346 रन बनाए थे। वहीं श्री लंका पहली पारी में 336 रन बनाकर आउट हुई थी। फिलहाल लंका को जीत के लिए 250 से ज्यादा रन चाहिए।

 

महिला विश्व कप : भारत का सामना आज आस्ट्रेलिया से
Posted Date : 17-Nov-2018 11:06:22 am

महिला विश्व कप : भारत का सामना आज आस्ट्रेलिया से

गयाना ,17 नवंबर। भारतीय महिला टीम आज यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने चौथे मैच में मजबूत आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमें तीन-तीन जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। यह मैच हालांकि दोनों टीमों के लिए अंतिम-4 की चुनौती के लिए अपने आप को परखने का मौका होगा। भारत ने तीनों मैचों में खेल के तीनों क्षेत्रों में एकतरफा प्रदर्शन किया है। हरमनप्रीत कौर, मिताली राज का बल्ला अभी तक चला है। वहीं पिछले मैच में स्मृति मंधाना ने भी अच्छा योगदान दिया था। इन तीन के अलावा भारत की बल्लेबाजी वेदा कृष्णामूर्ति, डायलाना हेमलता पर भी काफी हद तक निर्भर है, लेकिन यह दोनों अभी तक कुछ बड़ा काम नहीं कर पाई हैं। 
गेंदबाजी में भारतीय टीम की स्पिन तिगड़ी काम कर रही है। पूनम यादव, राधा यादव और दीप्ती शर्मा न सिर्फ विकेट निकाल रही हैं बल्कि रनों पर भी अंकुश लगा रही हैं। आस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी यह मैच इस टूर्नामेंट की अभी तक की सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि भारत का प्रदर्शन देख वह उसे हल्के में नहीं ले सकती। आस्ट्रेलिया भी जानती है कि भारत खिताब की प्रबल दावेदार ऐसे ही नहीं है। इस मैच में एक बार फिर उसकी बल्लेबाजी कप्तान मेग लेनिंग के जिम्मे होगी। एलिसे हिली इस टूर्नामेंट में अच्छा करती आई हैं। इन दोनों के अलावा बेथ मूनी और एलिसे विलानी टीम की बल्लेबाजी में अहम योगदान देने का माद्दा रखती हैं। गेंदबाजी में मेगन शट आस्ट्रेलिया की मजबूत कड़ी हैं। वहीं एश्ले गार्डनर, जेस जोनासेन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 
टीमें (सम्भावित) : भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमाह रोड्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी। 
आस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), निकोले बोल्टन, निकोले कारे, एश्ले गार्डनर, रचेल हायनेस, एलिसे हिली, जेस जोनासेन, डेलिसा किममिंसे, सोफी मोलीनेयुक्स, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगन शट, एलिसे विलानी, टायला वालेमिनक, जॉर्जिया वारेहैम।

 

फुटबाल : जर्मनी ने रूस को 3-0 से दी मात
Posted Date : 17-Nov-2018 11:05:08 am

फुटबाल : जर्मनी ने रूस को 3-0 से दी मात

बर्लिन ,17 नवंबर । पहले हाफ में किए गए तीन बेहतरीन गोलों के दम पर जर्मनी ने यहां दोस्ताना मुकाबले में रूस को 3-0 से हरा दिया। रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन टीम ने गुरुवार को खेले गए इस मैच के पहले हाफ में अपना दबदबा कायम रखा। 
टीम के लिए मैच का पहला गोल 22 वर्षीय लेरॉय साने ने आठवें मिनट में किया। इसके बाद निकोलस सुले ने 24वें मिनट में एक और गोलकर जर्मनी को 2-0 से आगे कर दिया। 
मेजबान टीम के लिए तीसरा गोल सर्ज ग्नेब्री ने 39वें मिनट में दागा। मैच के दूसरे हाफ में जर्मनी की टीम थोड़ी शांत पड़ गई। हालांकि मेजबान टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई और जर्मनी ने 3-0 से मैच जीत लिया।

 

टेटे : मानव अंडर-21 बेलारूस ओपन के सेमीफाइनल में
Posted Date : 17-Nov-2018 11:03:52 am

टेटे : मानव अंडर-21 बेलारूस ओपन के सेमीफाइनल में

मिंस्क ,17 नवंबर । भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर ने शुक्रवार को यहां खेले जा रहे अंडर-21 बेलारूस ओपन में कांस्य पदक पक्क कर लिया है। मानव ने चर्टर फाइनल में रूस के लेव कैट्समैन को 3-0 से शिकस्त दे सेमीफाइनल में प्रवेश कर कम से कम कांस्य पदक पक्का कर किया। इससे पहले मानव ने प्री-चर्टर फाइनल में जापान के युकी माटसुयामा को कड़े मुकाबले में 3-2 से मात दी थी। इस चैम्पियनशिप में प्री-चर्टर फाइनल ही इकलौता ऐसा मुकाबला था जहां मानव ने दो गेम गंवाए थे। 
माटसुयामा ने मैच पर अपना नियंत्रण बनाए रखा था, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और लगातार तीन गेम जीतते हुए अंतिम-8 में जगह बनाई। बड़ी जीत के बाद मानव रूके नहीं और उन्होंने रूस के खिलाड़ी को 11-5, 11-7 और 15-13 से हराया। 
हरमीत देसाई ने भी सीनियर कैटेगरी में जर्मनी के डेनिस क्लेन पर 4-0 से जीत हासिल की। हालांकि सनिल शेट्टी को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें रूस के डेनिस इवोनिन ने 4-0 से हराया। देसाई को अगले मैच में रूस के एलेक्सी लिवेंटसोव का सामना करना है। पुरुष युगल में हरमीत-सनिल की जोड़ी को यूक्रेन के ओलेक्सैंड्रा डिडुख और स्लोवाकिया के लुबोमिर पिस्टेज से अंतिम-16 के मैच में 1-4 से हार मिली।