खेल-खिलाड़ी

बार्सिलोना मिडफील्डर राकिटिक को मांस-पेशियों मे खिंचाव की समस्या
Posted Date : 18-Nov-2018 11:20:26 am

बार्सिलोना मिडफील्डर राकिटिक को मांस-पेशियों मे खिंचाव की समस्या

बार्सिलोना ,18 नवंबर । बार्सिलोना के मिडफील्डर इवान राकिटिक की मांस-पेशियां में खिंचाव की समस्या हो गई है, लेकिन यह खिंचाव अधिक गंभीर नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, क्रोएशिया के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को स्पेन के खिलाफ यूईएफए नेशन्स लीग के मैच के दौरान खिंचाव की समस्या हुई थी। अपने एक बयान में बार्सिलोना ने कहा, राकिटिक को मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या हुई है।
क्लब ने हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इसके कारण राकिटिक कितने समय तक फुटबाल जगत से बाहर रहेंगे। इस प्रकार की चोट को ठीक होने में आमतौर पर तीन सप्ताह का समय लगता है। इस चोट के कारण राकिटिक यूईएफए चैम्पियंस लीग में पीएसवी एंडहोवन के खिलाफ 28 नवम्बर को खेले जाने वाले ग्रुप स्तर के मैच से अनुपस्थित रह सकते हैं। 

बैडमिंटन : विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में लक्ष्य ने जीता कांस्य पदक
Posted Date : 18-Nov-2018 11:19:15 am

बैडमिंटन : विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में लक्ष्य ने जीता कांस्य पदक

मार्कहाम ,18 नवंबर । भारत के अनुभवी जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सात साल का सूखा समाप्त करते हुए यहां जारी विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक हासिल किया। लक्ष्य को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हार मिली, लेकिन वह कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहे। 
भारत के 17 वर्षीय खिलाड़ी लक्ष्य को सेमीफाइनल में थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न ने 20-22, 21-16, 21-13 से मात दी। इस हार के कारण भारतीय खिलाड़ी को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में इस साल लक्ष्य के द्वारा भारत को एकमात्र पदक हासिल हुआ है। इस चैम्पियनशिप में सात साल पहले समीर वर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया था। 
इसके अलावा, बी. साई प्रणीत ने 2010 में कांस्य पदक ही जीता था। इस चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक भारत की सबसे अनुभवी बैडमिटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के नाम है। उन्होंने 2008 में यह उपलब्धि हासिल की थी। 

महिला टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया
Posted Date : 18-Nov-2018 11:18:31 am

महिला टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

गयाना ,18 नवंबर । सोफी डेवीन (51) की बल्लेबाजी और लेह कास्पेरेक (3/19) की गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने यहां जारी टी-20 विश्व कप में आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में आयरलैंड को सबसे बड़ा नुकसान उसकी बल्लेबाजी के कारण हुआ। उसकी पारी 79 रनों पर ही सिमट गई, जिसे न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। 
आयरलैंड के लिए सबसे अधिक रन गेबी लेविस (39) ने बनाए। इसके अलावा, टीम की कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक पाई और आयरलैंड की पारी 79 रनों पर ही सिमट गई। 
न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में लेह के अलावा, लिया ताहुहु और अमीलिया केर ने भी अहम योगदान दिया। दोनों ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा, जेस वाटकिन और सोफी ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया। आयरलैंड की ओर से मिले लक्ष्य को हासिल करने में न्यूजीलैंड को अधिक समय नहीं लगा। उसने 7-3 ओवरों में ही सोफी के अर्धशतक के दम पर हासिल कर लिया। 

टेनिस : फेडरर को हराकर एटीपी फाइनल्स के फाइनल में ज्वेरेव
Posted Date : 18-Nov-2018 11:17:24 am

टेनिस : फेडरर को हराकर एटीपी फाइनल्स के फाइनल में ज्वेरेव

लंदन ,18 नवंबर । जर्मनी के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए एटीपी फाइनल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, एकल वर्ग के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नम्बर-5 ज्वेरेव ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को मात दी। 
ज्वेरेव ने फेडरर को 7-5, 7-6 (5) से मात देकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। उनका मुकाबला अब फाइनल में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से होगा। 
अपनी जीत के बाद ज्वेरेव ने कहा, मैं टाईब्रेक में खड़ी हुई स्थिति के लिए माफी मांगता हूं। बॉल ब्वॉय ने बॉल गिरा दी थी और यह नियम में है कि हमें उस अंक को फिर से खेलना पड़ता है। ज्वेरेव ने कहा, मैं इस पूरी स्थिति से बेहद निराश हूं, क्योंकि मैं इस मैच का अंत इस प्रकार नहीं चाहता था।

 

विश्व महिला मुक्केबाजी में पिंकी, सोनिया और सिमरनजीत की जीत
Posted Date : 18-Nov-2018 11:16:25 am

विश्व महिला मुक्केबाजी में पिंकी, सोनिया और सिमरनजीत की जीत

नई दिल्ली ,18 नवंबर । भारत की सोनिया ने केडी जाधव हॉल में जारी 10वीं आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 57 किलोग्राम भारवर्ग के प्री-चर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सोनिया के अलावा शनिवार को ही भारत की एक और मुक्केबाज पिंकी रानी भी अंतिम-16 दौर का टिकट कटाया। सिमरनजीत कौर भी 64 किलोग्राम भारवग में अपना मुकाबला जीतते हुए अगले दौर में पहुंच गई हैं। 
22 साल की युवा प्रतिभाशाली मुक्केबाज सोनिया ने मोरक्को की ताउजानी डोआ को 5-0 से हराया। अगले दौर में उनका सामना बुल्गारिया की सात्नीमीर पेट्रोवा से होगा। इस चैम्पियनशिप में पदार्पण कर रहीं सोनिया ने ओपन गार्ड के साथ शुरुआत की और मोरक्को की खिलाड़ी को अटैक करने के मौके दिए। सोनिया ने इस दौरान अच्छे लेफ्ट जैब और सीधे पंचों का इस्तेमाल कर पहले राउंड में अपना दबदबा बनाया। 
दूसरे राउंड में भी सोनिया ने अपने लेफ्ट जैब का और अच्छा इस्तेमाल किया और सटीक तरह से अंक बटोरने वाली जगह पर पंच बरसाए। मोरक्को की अनुभवी खिलाड़ी ने भी अपनी रणनीति में बदलाव किया और फ्रस्ट्रेशन में अपना गार्ड नीचे कर दिया। उन्होंने हालांकि कुछ अच्छे पंच बरसाए लेकिन वह संघर्ष करती दिखीं। तीसरा राउंड निर्णायक साबित हुआ जहां भारतीय खिलाड़ी ने दाएं-बाएं के सही संयोजन के अलावा लेफ्ट जैब का भी अच्छा इस्तेमाल किया। इस बीच दोनों खिलाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई और रैफरी को बीच में आना पड़ा। 
मैच का नतीजा हालांकि सोनिया के पक्ष में आया। पांच में चार जजों ने सोनिया को पूरे अंक दिए तो वहीं एक जज ने एक अंक कम दिया। मैच के बाद जब सोनिया से पूछा गया कि क्या वह इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलने से घबराई हुई थीं? तो उन्होंने कहा, मैं जानती थी कि मुझे दूरी बनाकर रखनी है और करीब तभी जाना है जब मौका मिले। पहले दो राउंड में मैं कुछ मौकों पर सफल रही। तीसरे राउंड में मैं खुलकर खेली और मैंने अपने पंचों के संयोजन का अच्छा इस्तेमाल किया।
तुर्की में आयोजित हुई अहमत कोर्मट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सोनिया ने कहा कि उनके प्रशिक्षकों ने उन्हें आत्मविश्वास दिया और तीसरे राउंड में खुलकर खेलने को कहा। उन्होंने कहा, मेरे प्रशिक्षकों ने कहा कि मैं अच्छा कर रही हूं और इससे मुझे अटैक करने का मौका मिला। वहीं, पिंकी ने 48 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में अनुश ग्रिगोरयान को 4-1 से मात दे अंतिम-16 की राह तय की। पिंकी ने पूरे मुकाबले में अपनी विपक्षी को बैकफुट पर रखा। इस बात का अंदाजा पांचों रेफरियों द्वारा उन्हें दिए गए स्कोर से लगाया जा सकता है। सिर्फ एक रेफरी ने ही अनुश को पिंकी से बेहतर माना। 
सिमरनजीत ने अमेरिका की एमेलिया मूरे को 4-1 से पटक कर अगले दौर का टिकट कटाया। पिंकी ने मैच जीतने के बाद कहा कि वह जीत के लेकर आश्वस्त थीं। उन्होंने कहा, मुझे अपने ऊपर भरोसा था। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला था। कोई भी मुक्केबाज किसी भी भारवर्ग में कम नहीं हैं इसलिए जरूरी है कि आप पबले राउंड में उसे देखें, उसके खेल पर ध्यान दें और फिर उस हिसाब से अपनी रणनीति बनाएं और खेल खेलें।
उन्होंने कहा, दूसरे राउंड में प्रशिक्षकों ने कहा कि थोड़ी दूरी बनाकर खेलें और मौका मिलने पर आक्रमण करें। मैंने वही किया। अगले दौर में पिंकी का सामना इंग्लैंड की एलिस लिली से होगा। इससे पहले, स्टैनिमीरा पेट्रोवा ने अमेरिका की रियाना रियोस को मात दी। यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। अमेरिकी आर्मी में सार्जेट पद पर कार्यरत मुक्केबाज से अच्छे मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन पूर्व विश्व चैम्पियन पेट्रोवा ने उन्हें अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाली पेट्रोवा ने अमेरिकी मुक्केबाज को एकतरफा मुकाबले में मात दी। 

 

प्रो कबड्डी लीग:बेंगलुरु से ड्रॉ खेल गुजरात ने जारी रखा अजेय क्रम
Posted Date : 18-Nov-2018 11:15:18 am

प्रो कबड्डी लीग:बेंगलुरु से ड्रॉ खेल गुजरात ने जारी रखा अजेय क्रम

अहमदाबाद ,18 नवंबर । गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में सात मैचों से चले आ रहे अपने अजेय क्रम को जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ 30-30 से रोमांचक ड्रॉ खेला। द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेले गए गुजरात लेग के इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और अंत में नतीजा नहीं निकल पाया। 
गुजरात के लिए मैच में रेड के जरिए सबसे अधिक अंक सचिन (11) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक कप्तान सुनील कुमार (4) ने अर्जित किए। बेंगलुरू के लिए रेडर पवन शेरावत ने आठ अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर संदीप ने तीन अंक बटोरे। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। बेंगलुरू ने 2-0 की बढ़त बनाई लेकिन जल्द ही गुजरात की टीम वापसी करने में कामयाब रही। 
मेजबान टीम के अटैक और डिफेंस ने गजब का सामंजस्य दिखाया और 8-5 की बढ़त बना ली। हालांकि, बेंगलुरू वापसी करने में कामयाब रही। मेहमान टीम ने फॉर्म में चल रहे रेडर सचिन को आउट करते हुए 9-9 से बराबरी कर ली। इसके बाद, बेंगलुरू ने दमदार खेल दिखाया। इस बीच मेजबान टीम ऑल आउट भी हुई और बेंगलुरू की बढ़त 16-10 की हो गई। पहले हाफ की समाप्ति पर स्कोर 18-12 से बेंगलुरू के पक्ष में रहा।
गुजरात के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत शानदार रही। मेजाबन टीम ने अपने अटैक और डिफेंस को बेहतर करते हुए बेंगलुरु की बढ़त को घटाकर दो अंकों कर दिया। मेहमान टीम खुद को ऑल आउट होने से नहीं बचा सकी जिसके कारण गुजरात ने 23-22 की बढ़त बना ली। 
बेंगलुरू ने भी हार नहीं मानी। शेरावत ने सफल रेड लगाई और फिर सचिन की रेड को असफल करते हुए मेहमान टीम 26-25 से आगे हो गई। मैच समाप्त होने से तीन मिनट पहले गुजरात ने वापसी की और 28-27 की बढ़त ले ली, लेकिन रोहित गुलिया मैच की अंतिम रेड एक बोनस अंक अर्जित किया जिसके कारण मैच ड्रॉ हो गया।