बुकारेस्ट,19 नवंबर । भारत के रवि कुमार को यहां अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 57 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग के फाइनल में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
महाबली सतपाल के शिष्य रवि इस प्रतियोगिता में एकमात्र ऐसे भारतीय पहलवान थे जो स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचे थे लेकिन उन्हें खिताबी मुकाबले में जापान के तोशीहीरो हासेगावा से 0-6 से हार का सामना करना पड़ा। गत अक्टूबर में हंगरी में हुई सीनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत को बजरंग पुनिया ने रजत पदक और पूजा ढांडा ने कांस्य पदक दिलाया था।
रवि ने प्री चर्टरफाइनल में रोमानिया के रेजवान मारियन कोवाक्स को 7-5 से, चर्टरफाइनल में यूक्रेन के तारस मारकोविच को 12-4 से और सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के जहांगीर मिर्जा तुरोबोव को 10-8 से पराजित किया था लेकिन फाइनल में वह जापानी पहलवान से पार नहीं पा सके।
फ्रीस्टाइल के 86 किग्रा में उपहार शर्मा और 92 किग्रा में सुनील कुमार से कांस्य पदक मुकाबले में जाने की उम्मीदें बंधी हुई हैं जो रेपचेज में पहुंच चुके हैं। 125 किग्रा में अभिजीत चंद्रकांत की चुनौती समाप्त हो गयी है।
माउंट माउंगानुई ,19 नवंबर । इंडिया-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच खेला गया अनाधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। बे ओवल पर खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 458 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद, भारतीय टीम आखिरी दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 247 रन बना सकी और इसके साथ मैच को ड्रॉ कर दिया गया।
इस मैच में इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पार्थिव पटेल (94), हनुमा विहारी (86), मयंक अग्रवाल (65), विजय शंकर (62) और पृथ्वी शॉ (62) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर टीम ने पहली आठ विकेट के नुकसान पर 467 रन बनाकर घोषित कर दी।
इस पारी में न्यूजीलैंड-ए टीम के लिए ब्लेर टिकनेर ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। इसके अलावा, केल जेमिसन, डोग ब्रेसवेल, थियो वान वोएरकोम और राचिन रविंद्र को एक-एक सफलता मिली।
न्यूजीलैंड-ए ने इसके बाद अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 458 रनों पर घोषित की। इस पारी में टीम के लिए हामिश रदरफोर्ड (114) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, डेन क्लीवर (53) और सेथ रेस (69) ने भी अहम योगदान दिया।
कृष्णप्पा गोथम ने इस पारी में इंडिया-ए के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा, दीपक चहर और नवदीप सेनी को दो-दो विकट मिले। मोहम्मद सिराज और विजय शंकर ने एक-एक सफलता हासिल की।
मुरली विजय (60) और पृथ्वी (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंडिया-ए ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए। इसके साथ ही इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
दुबई ,19 नवंबर । भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अश्मिता चाहिला ने शानदार प्रदर्शन के साथ दुबई इंटरनेशनल चैलेंज के खिताब को अपने नाम किया। भारत की 19 वर्षीया खिलाड़ी ने महिला एकल वर्ग के फाइनल में दक्षिण कोरिया की जेओन जुई को मात दी।
अश्मिता ने केवल 33 मिनटों के भीतर वर्ल्ड नम्बर-77 को सीधे गेमों में 21-19, 21-15 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। उल्लेखनी है कि इस साल अश्मिता को एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने मिश्रित टीम स्पर्धा में हिस्सा लिया था।
दुबई इंटरनेशनल चैलेंज में अश्मिता ने चलीफायर चरण का सामना कर मुख्य दौर में कदम रखा और अंत में खिताबी जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में हालांकि, भारतीय पुरुष खिलाड़ी शुभांकर दे को फाइनल में हार मिली। वर्ल्ड नम्बर-54 शुभांकर को पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में रूस के वर्ल्ड नम्बर-63 खिलाड़ी व्लादिमीर मालकोव ने सीधे गेमों में 10-21, 15-21 से मात दी।
लुजेर्न ,19 नवंबर । हेरिस सेफेरोविक की हैट्रिक के दम पर स्विट्जरलैंड ने बेल्जियम को मात देकर नेशन्स लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मैच में स्विट्जरलैंड ने बेल्जियम को 5-2 से हराया। बेल्जियम ने इस मैच की अच्छी शुरुआत की थी। थोरगन हेजार्ड ने दूसरे और 17वें मिनट में गोल कर बेल्जियम को 2-0 की बढ़त दे दी थी, लेकिन स्विट्जरलैंड ने इसके बाद टीम को और कोई गोल करने का मौका नहीं दिया।
इसके बाद, रिकाडरे रोड्रिगेज ने 26वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल किया और इसके बाद 31वें मिनट में हेरिस ने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। हेरिस ने फिर 44वें मिनट में स्विट्जरलैंड के लिए एक और गोल किया और टीम को 3-2 से आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में भी स्विट्जरलैंड ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। 62वें मिनट में निको एलवेडी ने टीम के लिए इस मैच का चौथा गोल किया। हेरिस ने 84वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी की और स्विट्जरलैंड को बेल्जियम के खिलाफ 5-2 से जीत दिलाई। इस जीत के साथ स्विट्जरलैंड ने नेशन्स लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अम्मान ,18 नवंबर । भारत को विश्व रैंकिंग में 112वें नंबर की टीम जॉर्डन से अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मुकाबले में शनिवार को कड़े संघर्ष में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है। फीफा रैंकिंग में 97वें नंबर की टीम भारत ने दो गोल से पिछडऩे के बाद गोल किया लेकिन उसे मैच में बराबरी का गोल नहीं मिल पाया। मेजबान जॉर्डन के लिए आमेर शफी ने 25वें और एहसान हद्दाद ने 58वें मिनट में गोल किये जबकि भारत का एकमात्र गोल नीशू कुमार ने 61वें मिनट में किया। किंग अब्दुल्लाह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत को जहां एक ओर अपने सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर सुनील छेत्री की कमी खली जो टखने की चोट के कारण दो सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो चुके हैं वहीं चार अनुभवी खिलाडिय़ों के नहीं खेल पाने से उसकी स्थिति मैच में और खराब हो गयी।
भारतीय स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ, अनुभवी स्ट्राइकर बलवंत सिंह और टीम के दो नियमित विंगर उदांता सिंह और हालीचरण नरजारी सभी को कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 32 घंटों तक लंबा इंतजार करना पड़ गया जिसकी थकान के कारण चारों भारतीय खिलाड़ी जार्डन के खिलाफ अहम मुकाबले में नहीं खेल सके। भारी बारिश और तूफान के कारण विमान उड़ान में देरी हुई थी।
जनवरी 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप की तैयारियों के सिलसिले में यह मैच आयोजित किया गया। भारत ने हाल में पहली बार चीन का दौरा किया था और अक्टूबर में चीन के साथ खेला गया मुकाबला गोलरहित ड्रा रहा था। भारतीय टीम राजधानी दिल्ली में तीन दिन के शिविर में अभ्यास करने के बाद दो समूहों में जॉर्डन पहुंची थी । टीम में जैकीचंद सिंह और नीशू कुमार दो नये चेहरे थे। नीशू ने सीनियर टीम के साथ पदार्पण किया और 61वें मिनट में गोल कर इस पदार्पण को यादगार बना लिया।
कैंडी ,18 नवंबर । मोइन अली और जैक लीच की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 57 रनों से हरा दिया। पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मिली जीत का साथ ही इंग्लैंड ने 17 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। मेहमान टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच कोलंबो में 23 से 27 नवम्बर तक खेला जाएगा। हालांकि, 2-0 की अजय बढ़त के साथ इंग्लैंड ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उसने पहली पारी में 290 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें सैम कुरान (64) और जोस बटलर (63) ने सबसे अधिक रन बनाए। इस पारी में श्रीलंका के लिए दिलरुवान परेरा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं मलिंदा पुष्पकुमारा ने तीन विकेट हासिल किए। श्रीलंका ने इसके बाद अपनी पहली पारी में रोशल सिल्वा (85), दिमुथ करुणारत्ने (63) और धनंजय डी सिल्वा (59) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 336 रनों का स्कोर बनाया। इस पारी में मेहमान टीम के लिए आदिल राशिद और जैक ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, वहीं मोइन अली को दो सफलताएं मिली।
कप्तान जोए रूट (124) की शानदार शतकीय पारी और बेन फोक्स (65) तथा रोरी बर्न्स (59) के अहम योगदान के दम पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 346 रनों का स्कोर खड़ा किया और श्रीलंका को 301 रनों का लक्ष्य दिया। अकीला धनंजय ने इस पारी में श्रीलंका के लिए सबसे अधिक छह विकेट हासिल किए। इसके अलावा, परेरा को तीन सफलताएं मिली।
श्रीलंका की टीम एंजलो मैथ्यूज (88) और दिमुथ (57) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भी लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका और 243 रनों पर मेजबान टीम की दूसरी पारी समाप्त हो गई। इसके कारण श्रीलंका को 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के लिए इस पारी में जैक ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए, वहीं मोइन को चार विकेट मिले।