खेल-खिलाड़ी

रणजी ट्रॉफी : ओडिशा ने असम को 9 विकेट से दी मात
Posted Date : 23-Nov-2018 7:24:18 am

रणजी ट्रॉफी : ओडिशा ने असम को 9 विकेट से दी मात

गुवाहाटी ,22 नवंबर । राजेश मोहंती (55/6) की घातक गेंदबाजी के दम पर ओडिशा ने यहां बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मैच के तीसरे दिन गुरुवार को मेजबान असम को नौ विकेट से हरा दिया। ओडिशा की तीन एलीट ग्रुप-सी में तीन मैचों में यह पहली जीत है। उसे एक मैच में हार मिली थी जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। टीम सात अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर है। 
ओडिशा ने पहली पारी में 240 रन का स्कोर बनाया था। वहीं, पहली पारी में 121 रन बनाने वाली असम की टीम दूसरी पारी में 132 रन पर सिमट गई और इस तरह ओडिशा को 14 रन का मामूली लक्ष्य मिला जिसे उसने 3.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 
असम के लिए दूसरी पारी में सिबशंकर रॉय ने 124 गेंदों पर 56 रन की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। रिश्व दास ने 15 और रणजी माली ने 11 रन का योगदान दिया। मेजबान टीम के बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके और टीम 132 रन पर ढेर हो गई। ओडिशा की ओर से राजेश के छह विकेटों के अलावा देब्रत प्रधान ने 35 रन पर दो विकेट और बसंत मोहंती ने 24 रन पर एक विकेट अपने नाम किया। राजेश ने असम की पहली पारी में भी उसके पांच बल्लेबाजों को आउट किया था। 
ओडिशा की ओर से उसकी दूसरी पारी में गोविंद पोद्धार ने नाबाद नौ रन बनाए। उन्होंने सात गेंदों पर दो चौके लगाए। इसके अलावा पहली पारी में 77 रन की शानदार पारी खेलने वाले अनुराग सारंगी ने पांच रन का योगदान दिया। असम के मुखतार हुसैन को एकमात्र विकेट मिला। 

महिला विश्व कप : फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत
Posted Date : 23-Nov-2018 7:22:40 am

महिला विश्व कप : फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत

एंटिगा ,22 नवंबर । भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगी। 
भारत ने 2010 के बाद से पहली बार टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश इस मौके को भुनाते हुए पहली बार फाइनल में प्रवेश कर खिताब अपने नाम करने की होगी। 
भारत ने एक भी बार टी-20 विश्व कप का फाइनल नहीं खेला है और टीम इस बार यह इतिहास रचने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है। वहीं इंग्लैंड 2009 में आयोजित विश्व कप के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर चुकी है जबकि 2012 और 2014 में दो बार उसे आस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने से रोक दिया था। 
भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि उसका विजेता बनना संभव भी है। हालांकि बल्लेबाजी में भारत को थोड़ी चिंता है क्योंकि ऊपरी क्रम के अलावा अभी तक चारों मैच में मध्यक्रम और निचला क्रम विफल रहा है। मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के अलावा भारत की कोई और बल्लेबाज अपने रंग में नहीं दिखी। जेमिमा रोड्रिगेज ने इन तीनों के अलावा पहले मैच में अच्छी पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद वह लय भटक गई। 
अहम मैच से पहले भारत को अपने निचले क्रम और मध्यक्रम को मजबूत करने की जरूरत है। वहीं अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत की स्पिन गेंदबाजों ने अभी तक हर टीम की नाक में दम किया है। पूनम यादव, राधा यादव, दीप्ती शर्मा, अनुजा पाटिल ने हर मैच में अपनी फिरकी का दम दिखाया है। भारत का स्पिन आक्रमण इस विश्व कप में टीम का अहम कड़ी जिसके दम पर भारत विश्व विजेता बनने का ख्वाब देख सकता है। वहीं अगर इंग्लैंड की बात की जाए तो कप्तान हीथर नाइट का बल्ला शांत रहना टीम की सबसे बड़ी चिंता है। वहीं टैमी बेयुमोंट भी बड़ी पारी खेलने में असफल रही हैं। इन दोनों से टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी भारत के खिलाफ एक अहम मैच में इनके बल्ले की जंग खत्म हो। 
हरफनमौला खिलाड़ी नताली स्क्राइबर ने गेंद से तो अच्छा योगदान दिया है, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला है। टीम की तीन अहम बल्लेबाजों का ऑउट ऑफ फॉर्म होना इंग्लैंड के लिए चिंता का सबब है। गेंदबाजी में अन्या श्रूबसोले बीते दो मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड की गेंदबाजी इनके साथ बेयुमोंट पर काफी निर्भर करेगी। 

टीमें
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रोड्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी। 
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी बायुमोंट, सोफिया डंकले, सोफी एक्केलस्टोन, टेश फरांट, क्रिस्टी गोर्डन, जैनी गन, डेनियल हेजल, एमी जोंस, नताली स्क्राइवर, अन्या श्रबसोले, लिंसे स्मिथ, फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड, डेनियल व्याट। 

ब्रिस्बेन टी-20 : टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिएं 17 ओवरों में 174 रन
Posted Date : 22-Nov-2018 6:51:31 am

ब्रिस्बेन टी-20 : टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिएं 17 ओवरों में 174 रन

ब्रिस्बेन ,21 नवंबर । आस्ट्रेलिया ने बुधवार को बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में भारत के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा है। गाबा मैदान पर खेला जा रहा यह मैच बारिश के कारण 17 ओवरों का कर दिया गया था। आस्ट्रेलिया के लिए ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस 33 रनों पर नाबाद रहे। मैक्सवेल ने 24 गेंदों की अपनी पारी में चार छक्के जड़े। स्टोइनिस ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद पारी खेली। इन दोनों के अलावा क्रिस लिन ने 20 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के की मदद से 37 रन बनाए। इन सभी के योगदान की मदद से आस्ट्रेलिया 17 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाने में सफल रही। भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। 

हॉकी विश्व कप : खिताब पर कब्जा जमाने आई है ओलम्पिक चैम्पियन अर्जेटीना
Posted Date : 22-Nov-2018 6:50:40 am

हॉकी विश्व कप : खिताब पर कब्जा जमाने आई है ओलम्पिक चैम्पियन अर्जेटीना

भुवनेश्वर ,21 नवंबर । ओडिशा हॉकी विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाने के लिए ओलम्पिक चैम्पियन और वर्ल्ड नम्बर-2 अर्जेंटीना बुधवार को भुवनेश्वर पहुंच गई। कलिंगा स्टेडियम में 28 नवम्बर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए अर्जेटीना को पूल-ए में स्पेन, न्यूजीलैंड और फ्रांस के साथ शामिल किया गया है। 
नए मुख्य कोच मारिआनो ओरोजोक के मार्गदर्शन में अर्जेटीना टीम अपना पहला मैच स्पेन के खिलाफ 29 नवम्बर को खेलेगी। ओरोजोक को कार्लोस रेतेगुई के स्थान पर अर्जेटीना के कोच पद का कार्यभार सौंपा गया है। 
इस टूर्नामेंट की तैयारी के बारे में टीम के अनुभवी ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पेइलाट ने कहा, मुझे लगता है कि टीम के पास अच्छा अनुभव है। भुवनेश्वर में इतने प्रशंसकों के बीच खेलना उत्साहजनक होगा और हमारी टीम को इस पल का बेसब्री से इंतजार है।
पेइलाट ने कहा, मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड नम्बर-2 या ओलम्पिक चैम्पियन होना इस टूर्नामेंट में मायने रखता है। हर टीम यहां खिताब जीतने के इरादे से ही आई है। हमें हर मैच पर अपना ध्यान केंद्रित रख बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। 

आईएसएल-5 : आज पुणे का सामना जमशेदपुर एफसी से
Posted Date : 22-Nov-2018 6:49:59 am

आईएसएल-5 : आज पुणे का सामना जमशेदपुर एफसी से

पुणे ,21 नवंबर । हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में पहली जीत का इंतजार कर रही एफसी पुणे सिटी टीम ब्रेक के बाद आज यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काम्पलेक्स परिसर में स्थिति अपने घरेलू मैदान पर जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगी। खराब दौर से गुजर रही इस टीम के अंतरिम कोच प्रद्दुम्न रेड्डी को लगता है कि उनकी टीम के लिए सीजन की पहली जीत का इंतजार खत्म हो सकता है। तीन मैचों के बाद मुख्य कोच मिग्वेल एंजेल पुर्तगाल को बर्खास्त किए जाने के बाद अंतरिम कोच बने रेड्डी की देखरेख में भी टीम को आशातीत सफलता नहीं मिली है।
सात मैचों से इस टीम के दो अंक हैं। दिल्ली और केरल के खिलाफ ड्रॉ से ये अंक आए हैं और बाकी के मैचों में इस टीम को हार मिली है। अब इस टीम के खिलाडिय़ों पर यह जिम्मेदारी और दबाव होगा कि वे पहली जीत के साथ इस सीजन में बने रहें। रेड्डी ने कहा, कागज पर यह टीम काफी अच्छी है। काफी हद तक बीते सीजन वाली टीम की तरह लेकिन मैच कागज पर नहीं बल्कि मैदान पर खेले जाते हैं। कई टीमें अभी इसी तरह के हालात से गुजर रही हैं। 
मेजबान टीम को ब्राजीली स्ट्राइकर मार्सेलिन्हो और आईएसएल के इतिहास में सबसे अधिक गोल करने वाले इयान ह्यूम के आने से मजबूती मिली है। मार्सेलिन्हो पर एक मैच का प्रतिबंध था और एमिलियानो एल्फारो के लोन पर एटीके चले जाने के बाद पूरी तरह फिट ह्यूम को पुणे के लिए खेलने का मौका मिल रहा है। पुणे की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है। टॉप टीम से उसके 14 अंक कम हैं। अगर वह जमशेदपुर को हरा देती है तो तालिका में 10वें स्थान से वह ऊपर हो जाएगी। सीजर फेरांडो की जमशेदपुर एफसी टीम सात मैचों से 11 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। आज अगर उनकी जीत होती है तो वे दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। 
फेरांडो ने कहा, मेरी नजर में पुणे एक अच्छी टीम है और मेरे लिए खतरनाक भी है क्योंकि यह टीम इस सीजन में अपनी पहली जीत के लिए संघर्षरत है। इस टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं और यह बात हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। जमशेदपुर एफसी ने इस सीजन में पांच ड्रॉ खेले हैं और दो मैचों में उसे जीत मिली है। यह इस सीजन के लिहाज से एक रिकार्ड है। पुणे ने इस सीजन में सबसे अधिक गोल खाए हैं और इसका खामियाजा उसे तालिका में सबसे नीचे रहकर भुगतना पड़ रहा है।
अब पुणे के सामने चुनौती यह है कि वह माइकल सूसाइराज और सर्गियो सिडोंचा जैसे इनफार्म खिलाडिय़ों को कैसे रोक पाती है और साथ ही साथ यह भी देखना होगा कि ह्यूम और मार्सेलिन्हो की जोड़ी पुणे को सीजन की पहली जीत दिला पाती है या नहीं। पुणे के लिए राहत की बात यह होगी कि जमशेदपुर के आस्ट्रेलियाई स्टार टिम काहिल इस मैच में नहीं खेल पाएंगे जबकि गौरव मुखी निलम्बित होने के कारण इस मैच से दूर रहेंगे।

बैडमिंटन : सैयद मोदी चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग में भारत को निराशा
Posted Date : 22-Nov-2018 6:49:16 am

बैडमिंटन : सैयद मोदी चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग में भारत को निराशा

लखनऊ ,21 नवंबर । सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में बुधवार को मिश्रित युगल वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी है। भारत की सबसे अनुभवी जोड़ी एन. सिक्की रेड्डी और प्रणव जैरी चोपड़ा को पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। वर्ल्ड नम्बर-21 भारतीय जोड़ी को पहले दौर में वर्ल्ड नम्बर-169 चीनी जोड़ी रेन शियांगयु और झोउ चाओमिन के हाथों 21-14, 21-11 से हारकर बाहर होना पड़ा। 
इसके अलावा, इसी वर्ग में सिद्धार्थ-संघमित्रा साइका और अनुभव सक्सेना-यानिया टारिंग की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। सिद्धार्थ और साइका की जोड़ी को चीन की लु काई और चेन लु की जोड़ी ने सीधे गेमों में 7-21, 4-21 से मात दी। इसके अलावा, अनुभव और टारिंग को इंडोनेशिया की जोड़ी ने अल्फियान एको और गिस्चा इस्लामी की जोड़ी ने 6-21, 7-21 से हराया। 
सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की जोड़ी को सफलता हाथ लगी है। उन्होंने पहले दौर में हमवतन जोड़ी आशिथ सुर्या और प्रांजल प्रभु को 24-22, 21-8 से मात देकर प्री-चर्टर फाइनल में प्रवेश हासिल किया है।