खेल-खिलाड़ी

अनाधिकारिक टेस्ट मैच : इंडिया-ए की पहली पारी 323 रन पर सिमटी
Posted Date : 01-Dec-2018 2:01:12 pm

अनाधिकारिक टेस्ट मैच : इंडिया-ए की पहली पारी 323 रन पर सिमटी

वांगारेई ,01 दिसंबर । विजय शंकर (71), शुभमन गिल (62) और अभिमन्यु ईश्वरन (56) के अर्धशतकों की मदद से इंडिया-ए ने यहां न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ जारी तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 323 रन का स्कोर बनाया। कोबम ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड-ए ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 121 रन का स्कोर बना लिया है। मेजबान टीम अभी इंडिया-ए के स्कोर से 202 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है। 
स्टंप्स के समय टिम शिफर्ट 55 और रचिन रविंद्र पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा जॉर्ज वोर्कर ने आठ, विल यंग ने 17 और ग्लेन फिलिप्स ने 27 रन बनाए। इंडिया-ए की ओर से मोहम्मद सिराज को दो और कृष्णप्पा गौतम को अब तक एक विकेट मिले हैं। इससे पहले, इंडिया-ए ने दूसरे दिन चार विकेट के नुकसान पर 248 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 89 ओवर में 323 रन पर ऑलआउट हो गई। 
मेहमान टीम के लिए विजय शंकर (71), शुभमन गिल (62) और अभिमन्यु ईश्वरन (56) के अर्धशतकों के अलावा श्रीकर भरत ने 47, रविकुमार समर्थ ने 47 और कप्तान करुण नायर ने 19 रन बनाए। न्यूजीलैंड-ए की ओर से कप्तान डग ब्रेसवैल को पांच, लोकी फग्र्यूसन ने चार और ब्लेयर टिकनर को एक विकेट हासिल हुआ। 

सिडनी अभ्यास मैच : भारत-क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश का मैच ड्रॉ
Posted Date : 01-Dec-2018 2:00:43 pm

सिडनी अभ्यास मैच : भारत-क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश का मैच ड्रॉ

सिडनी ,01 दिसंबर । भारत और क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के बीच यहां खेला गया अभ्यास मैच बिना किसी नजीते के शनिवार को ड्रॉ पर समाप्त हो गया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश ने चौथे दिन शनिवार को छह विकेट के नुकसान पर 356 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम अपनी पहली पारी में 544 रन का विशाल स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। 
भारतीय टीम इसके जवाब में चौथे और अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 211 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। पहली पारी में 358 रन का स्कोर बनाने वाली भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में मुरली विजय ने 129 और लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली। विजय ने 132 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के लगाए। राहुल ने 98 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया। हनुमा विहारी 32 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। 
क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के लिए डी फालिंस और डी आर्शी शॉर्ट को एक-एक विकेट मिला। क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश की पहली पारी में हैरी निएल्सन ने 100, एरॉन हार्डी ने 86, डी आर्शी शॉर्ट ने 74, मेक्स ब्रायंट ने 62 और डेनियल फालिंस ने 43 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी को तीन, रविचंद्रन अश्विन को दो और उमेश यादव, इशांत शर्मा, कप्तान विराट कोहली तथा जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिले। 

आईएसएल : जमशेदपुर के सामने होगी नार्थईस्ट
Posted Date : 01-Dec-2018 2:00:10 pm

आईएसएल : जमशेदपुर के सामने होगी नार्थईस्ट

जमशेदपुर ,01 दिसंबर । हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज जमशेदपुर एफसी अपने घर जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। अंकतालिका में चौथे स्थान पर कायम जमशेदपुर एफसी का इस सीजन में अटैक दूसरे नंबर का है। उसने अभी तक इस सीजन में 18 गोल किए हैं। उससे ज्यादा बेंगलुरू एफसी के गोल हैं। 
दोनों टीमों के विदेशी खिलाड़ी फॉर्म में हैं। बार्थोलोमेव ओग्बेचे, जुआना मासिया, फेड्रिको गालेगो ने नार्थईस्ट के लिए अभी तक शानदार खेल खेला है। मेजबान टीम के पास मेमो, मारियो, आचर््ेस और कार्लोस काल्वो हैं। दोनों टीमें हालांकि एक-एक विदेशी खिलाड़ी की सेवा नहीं ले पाएंगी क्योंकि जमशेदपुर के सर्गियो सिडोंचा, नार्थईस्ट के अगस्टीन ओक्राह चोट से जूझ रहे हैं। 
सभी की नजरें एक बार फिर माइकल सोसाइराज पर होंगी जिन्होंने लेफ्ट विंग पर अपने खेल से सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने न सिर्फ गोल किए हैं बल्कि जमशेदपुर के अटैक में अपना अच्छा योगदान दिया है। आईएसएल में नार्थईस्ट ने चार सीजन खेले हैं और इनमें से दिसंबर के महीने में उसने सिर्फ दो मैच जीते हैं। हालांकि इस सीजन में उसके हिस्से आठ मैचों में पांच जीत है। अगर वह दिसंबर की सही शुरुआत कर सके तो उनको रोकना मुश्किल हो सकता है। 
नार्थईस्ट के स्टार स्ट्राइकर ओग्बेचे एफसी गोवा के फरान कोरोमिनास को अच्छी चुनौती दे रहे हैं। दोनों ने अभी तक लीग में आठ-आठ गोल किए हैं और गोल्डन बूट की रेस में आगे हैं। नाइजीरिया के ओग्बेचे जमशेदपुर के खिलाफ अपने गोल की संख्या को बेशक बढ़ाना चाहेंगे। शनिवार को अगर नार्थईस्ट को जीत मिली तो यह शीर्ष चार में उसे और मजबूत कर देगी तथा उसके प्लेऑफ की संभावनाओं को प्रबल कर देगी। यही सीजर फर्नाडो का लक्ष्य होगा, साथ ही वह लगातार तीसरी जीत पर निगाहें टिकाएं होंगे। 

मैचों में हिंसा रोकने के लिए कड़े कानून बनाएगा अर्जेटीना
Posted Date : 27-Nov-2018 12:23:05 pm

मैचों में हिंसा रोकने के लिए कड़े कानून बनाएगा अर्जेटीना

ब्यूनस आयर्स ,27 नवंबर । कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल के दूसरे चरण के मैच से पहले हुई हिंसक घटना के कारण अर्जेटीना फुटबाल जगत को हर ओर से आलोचनाएं मिल रही हैं। इस हिंसक घटना के कारण फाइनल के दूसरे चरण का मैच दो बार रद्द हो गया। ऐसे में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरिसियो मैक्री का कहना है कि वह मैचों में ऐसी हिंसा को रोकने के लिए कड़े कानून लाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक टेलीविजन चैनल को संबोधित करते हुए मैक्री ने सांसदों से ऐसे बिल को पारित करने का आग्रह किया, जो उन हिंसक घटनाओं को रोकेगा जिसके कारण अर्जेटीना फुटबाल जगत की छवि प्रभावित हुई है। 
मैक्री ने कहा, हम उन माफियाओं की आलोचना करते हैं, जो अक्सर इस प्रकार की हिंसक घटनाओं के पीछे होते हैं। आशा है कि इस प्रकार की शर्मनाक घटना के बाद हम कांग्रेस के अतिरिक्त सत्रों में इसके लिए बिल पारित कर सकते हैं।
दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कोनमेबोल) फाइनल के दूसरे चरण के मैच की नई तारीख तय करने के लिए दोनों क्लबों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा। 

बंगाल के बैडमिंटन खिलाड़ी की मौत
Posted Date : 27-Nov-2018 12:22:23 pm

बंगाल के बैडमिंटन खिलाड़ी की मौत

कोलकाता ,27 नवंबर । बंगाल के शीर्ष युगल बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिनानकुर नाग की सोमवार को यहां मौत हो गई। उन्हें दो दिन पहले सियालदाह स्थित उनके कार्यास्थल में बिजली का झटका लगा था। पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे कार शेड में काम करते समय जलने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आई थी। 
पश्चिम बंगाल बैडमिंटन संघ के अधिकारियों के मुताबिक, 26 वर्षीय नाग से के ऊपर मौजूद बिजली के हाई टेंसन वायर के संपर्क में आए थे। वह उत्तरी कोलकाता के नागेरबाजार में अपने माता-पिता के साथ रहते थे। मॉरीशस में जुलाई 2011 में हुए एक कोचिंग कैम्प और फिर टूर्नामेंट के दौरान नाग भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे।

डब्ल्यूबीबीएल के चौथे सीजन में भी खेलेंगी हरमनप्रीत, मंधाना
Posted Date : 27-Nov-2018 12:21:27 pm

डब्ल्यूबीबीएल के चौथे सीजन में भी खेलेंगी हरमनप्रीत, मंधाना

मुंबई ,27 नवंबर । भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के चौथे सीजन में भी खेलते हुए देखा जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। 
हरमनप्रीत को इस सीजन में भी सिडनी थंडर्स का प्रतिनिधित्व करते देखा जाएगा। डब्ल्यूबीबीएल के दूसरे सीजन में वह थंडर्स की सबसे अधिक स्कोर करने वाली खिलाड़ी थीं। उन्होंने 12 पारियों में 296 रन बनाए थे। 
इसके अलावा, भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम की उप-कप्तान मंधाना ने होबर्ट हरीकेन्स के साथ करार किया है। डब्ल्यूबीबीएल के दूसरे सीजन में मंधाना ने ब्रिस्बेन हीट का प्रतिनिधित्व किया था। 
मंधाना ने कहा, मैं नई टीम के साथ अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का इंतजार कर रही हूं। मैंने कई खिलाडिय़ों से सुना है कि हरीकेन्स की टीम बेहतरीन है और मुझे इस टीम के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार है।