खेल-खिलाड़ी

आतंकी गतिविधियों में शामिल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का भाई गिरफ्तार
Posted Date : 04-Dec-2018 1:00:46 pm

आतंकी गतिविधियों में शामिल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का भाई गिरफ्तार

सिडनी,04 दिसंबर । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के भाई को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के शक में काउंटर-टैररिज्म पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार  ख्वाजा के भाई को टेरर टारगेट की नकली सूची बनाने के मामले में अर्साकन ख्वाजा को सिडनी से गिरफ्तार किया गया है। 
अर्साकन ख्वाजा पर आरोप है कि उसने न्याय को प्रभावित करने के लिए नकली दस्तावेजों का सहारा लिया। पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है, च्यह गिरफ्तारी अगस्त में न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय परिसर में मिले एक कथित दस्तावेज को लेकर है जिसमें आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजनाओं का जिक्र था। ऑस्ट्रेलियाई अखबार के अनुसार अर्साकन ख्वाजा यूनिवर्सिटी में 25 वर्षीय मोहम्मद कमेर निजामद्दीन का सहयोगी है। निजामद्दीन को कथित आतंकी सूची के मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में यह बात सामने आई कि वहां मिले दस्तावेज और निजामद्दीन की हैंड राइटिंग मेल नहीं खाती। इस सूची का विश्वसनीय हत्या प्लॉट से कोई लेना-देना है। इन दस्तावेजों को लिखने का मकसद अभी तक साबित नहीं हुआ है। गिरफ्तारी के बाद मंगलवार की दोपहर को ख्वाजा को पैरामाटा के स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। यहां उन्हें कड़ी शर्तों के साथ बेल मिल गई। कोर्ट ने फिलहाल उनका पासपोर्ट भी जमा करने के आदेश दिए हैं। पाकिस्तान में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चोट के कारण पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। गुरुवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से उनकी वापसी हो सकती है। 

रोनाल्डो, मेसी को पछाडक़र लुका मोड्रिक जीते बालोन डी ओर
Posted Date : 04-Dec-2018 1:00:13 pm

रोनाल्डो, मेसी को पछाडक़र लुका मोड्रिक जीते बालोन डी ओर

पेरिस ,04 दिसंबर । क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए रियल मेड्रिड के खिलाड़ी और क्रोएशियाई मिडफील्डर लुका मोड्रिक ने बालोन डी ओर खिताब पर कब्जा जमाया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मोड्रिक के करियर का यह पहला बालोन डी ओर खिताब है। लगभग एक दशक के बाद मेसी और रोनाल्डो के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने यह खिताब जीता है। 
मोड्रिक ने इस साल मई में अपने क्लब के साथ तीसरी बार चैम्पियंस लीग का खिताब जीता और इसके बाद उन्होंने अपनी टीम को इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में भी मदद की। 
बालोन डी ओर खिताब पाने के बाद मोड्रिक ने कहा, हो सकता है कि पिछले कुछ वर्षो में कुछ खिलाडिय़ों ने बालोन डी ओर खिताब जीते होंगे लेकिन अब लोगों ने आखिरकार किसी अन्य खिलाड़ी पर नजर डालना शुरू कर दिया है। मोड्रिक ने कहा कि यह पुरस्कार उन सभी खिलाडिय़ों के लिए है, जो कहीं न कहीं इसे पाने के हकदार हैं लेकिन उन्हें यह नहीं मिला। मोड्रिक ने कहा कि उनके लिए यह साल काफी खास है। 

क्रिकेट में कूकानार नाइट राइडर और बस्तर ब्लास्टर ने हासिल की सफलता
Posted Date : 04-Dec-2018 12:49:02 pm

क्रिकेट में कूकानार नाइट राइडर और बस्तर ब्लास्टर ने हासिल की सफलता

जगदलपुर, 04 दिसंबर । युवा बस्तर जिला क्रिकेट क्लब की ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत लालबाग मैदान पर दो मैच खेले गए। इनमें कूकानार नाइट राइडर ने राजपुताना रॉयल को हराया। इस जीत के साथ ही नाइट राइडर की टीम फायनल में पहुंचनी वाली पहली टीम हो गई है। दूसरे मैच में किंगकोबरा व ब्लास्टर के बीच मुकाबला हुआ। इसमें किंगकोबरा मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। 
पहला मुकाबला राजपुताना रॉयल और कुकानार राइडर्स की टीमों के बीच में हुआ। राजपुताना रॉयल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मैच के दूसरे ओवर में राजपुताना के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शून्य पर आउट हो गए। तीसरे ओवर में हर्ष 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 17 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान सत्यम मैदान पर आए। उन्होंने दो चौके और 1 छक्का लगाया। 19 रन बनाए। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज करण दीप ने 13 रन बनाए। इस के बाद भी बाकी के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलने की कोशिश नहीं की। 20 ओवर में 104 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। 
लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई कुकानार नाइट राइडर्स की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर सुमित 16 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान कौशलेंद्र भी कुछ नहीं कर पाए। 6 गेंद खेलकर बगैर रन बनाए लौट गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज शंकर ने 20 गेंद पर 27 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी। चौथे विकेट की साझेदारी में मुकेश ने 27 और अमित ने 24 रन का योगदान दिया। निचले क्रम के बल्लेबाज गुलशन ने 4 गेंद पर 10 रन बनाए। टीम को जीत दिलाई। कुकानार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम हो गई।  
दूसरा मैच में टॉस जीतकर किंग कोबरा ने पहले बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज बिक्का बिना खाता खोले आउट हो गए। चौथे ओवर में दूसरा बल्लेबाज भी 16 रन पर बनाकर वापस लौट गए। मनजीत ने 5 चौके जडक़र 28 गेंद पर 32 रन बनाए। अनस ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 41 गेंद पर 44 रन का योगदान दिया। अमन ने 20 गेंद पर 20 रन बनाए। 136 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। इस टीम को जल्दी समेटने का काम बोगेश्वर ने किया। उन्होंने 4 ओवर में 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे बस्तर ब्लास्टर के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दी। उन्होंने 18 गेंदों पर तेजी से 30 रन जुटाए। हालांकि उसी समय पहला विकेट गिर गया। लगातार तीन विकेट इसके बाद और गिरे। निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे राजू और बोगेश्वर में 62 रन जोड़े। राजू ने 32 गेंद खेलते हुए 34 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का भी लगाया। बोगेश्वर ने 30 गेंद पर नौ चौके लगाकर 51 रन बनाए। 17 वें ओवर में टीम ने जीत दर्ज कर दी। 5 विकेट लेने के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करने पर बोगेश्वर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

विलारियल को हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर बार्सिलोना
Posted Date : 03-Dec-2018 11:32:26 am

विलारियल को हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर बार्सिलोना

0-स्पेनिश लीग
बार्सिलोना,03 दिसंबर । अपने घरेलू स्टेडियम कैम्प नाउ में खेले गए मैच में विलारियल को मात देकर बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मैच में बार्सिलोना ने विलारियल को 2-0 से मात दी। 
ओस्माने डेम्बले की ओर से 36वें मिनट में मिले पास को जेरार्ड पिक ने गोल में तब्दील करते हुए बार्सिलोना का खाता खोला। इसके साथ ही बार्सिलोना ने बढ़त को कायम रखते हुए पहले हाफ का समापन किया।दूसरे हाफ में विलारियल ने काफी समय तक बार्सिलोना को रोके रखने की कोशिश की लेकिन स्पेनिश क्लब ने आखिरकार मौका पाते हुए गोल कर दिया। 
स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की ओर से 87वें मिनट में मिले पास को युवा खिलाड़ी एलेना ने विलारियल के गोल पोस्ट तक पहुंचाया और बार्सिलोना को इस मैच में 2-0 से जीत दिलाई। 

दिल्ली के दबंगों ने पुनेरी पलटन को पटका
Posted Date : 03-Dec-2018 11:31:55 am

दिल्ली के दबंगों ने पुनेरी पलटन को पटका

0-प्रो कबड्डी लीग
नई दिल्ली ,03 दिसंबर । दबंग दिल्ली ने यहां अपने घर में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में रविवार को पुनेरी पलटन को 35-24 से हरा दिया। यहां त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए इस घरेलू मुकाबले के पहले हाफ में नवीन कुमार गोयत ने पांचवें मिनट में ही पुनेरी को ऑलआउट कर टीम को पांच अंक दिला दिया और दिल्ली 10-1 से आगे हो गई। 
इसके बाद वह पहले हाफ तक 18-10 का स्कोर कर आठ अंकों से आगे थी और फिर इसके बाद उसने बाकी के दूसरे हाफ में भी अपने घरेलू दर्शकों के सामने जगब का प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया। दिल्ली की 16 मैचों में यह सातवीं जीत है और अब वह 45 अंकों के साथ जोन-ए में चौथे नंबर हैं। वहीं, पुनेरी की 19 मैचों में यह 10वीं हार है। टीम 47 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। 
घर में अपना तीसरा मुकाबला खेल रही दिल्ली के लिए मेराज शेख और नवीन कुमार ने सात-सात जबकि विशाल माने ने चार और चंद्रन रंजीत तथा रविन्दर पहल ने तीन-तीन अंक लिए। दबंग दिल्ली ने रेड से 17, टैकल से 13, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक हासिल किया। वहीं, पुनेरी के लिए दीपक कुमार दहिया ने 10 और संदीप नरवाल ने चार अंक बटोरे। पुनेरी को रेड से 17 और टैकल से सात अंक मिले। 

मेगा बॉक्सिंग में पांच मुक्केबाजों की शानदार जीत
Posted Date : 03-Dec-2018 11:31:21 am

मेगा बॉक्सिंग में पांच मुक्केबाजों की शानदार जीत

गुरुग्राम ,03 दिसंबर । देश में प्रतिभाशाली मुक्केबाजों की तलाश करने और भविष्य में उन्हें एक अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार मुक्केबाज बनाने के लिए एक प्रयास के रूप में आयोजित मेगा बॉक्सिंग में पांच मुक्केबाज अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल रहे। वल्र्ड बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूबीओ) द्वारा यहां डीएलएफ साइबर हब में आयोजित इस पेशेवर मेगा बॉक्सिंग पहल में पुरुष व महिला समेत 10 मुक्केबाजों ने भाग लिया। मेगा बॉक्सिंग का आयोजन बॉक्सिंग ग्लब्स बनाने वाली कंपनी एवरलास्ट के सहयोग से किया गया है। 
पुरुषों के पहले मुकाबले में पवन कुमार ने अक्षदीप सिंह को मात दी। इसी वर्ग के दूसरे मुकाबले में सागर नरवात ने राहुल को पराजित किया। पुरुषों के ही तीसरे मुकाबले में अर्जुन सिंह ने पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन विकास सिंह को शिकस्त दी। महिला वर्ग का पहला मुकाबला मुकाबला कीर्ति और मनीषा के बीच खेला गया जिसमें कीर्ति ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे मुकाबले में आशा रोका ने सुमन कुमारी को हराकर जीत हासिल की। 
मेगा बॉक्सिंग में विजेता मुक्केबाज को 50,000 रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें अगले मुकाबले के लिए लाग वेगास जाने का मौका मिलेगा। मेगा बॉक्सिंग मुकाबले के सुपरवाइजर न्यूजीलैंड के जॉन ग्लोजियर ने कहा कि भारत भविष्य में बॉक्सिंग का सुपरहाउस बनने की राह पर है। यह पहल उन भारतीय पेशेवर मुक्केबाजों को एक मंच देगा जो अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखाना चाहते हैं। 
००