खेल-खिलाड़ी

चायकाल तक भारत के 2 विकेट पर 86 रन
Posted Date : 08-Dec-2018 12:51:44 pm

चायकाल तक भारत के 2 विकेट पर 86 रन

एडिलेड ,08 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट टीम ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (44) की अच्छी बल्लेबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 101 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान विराट कोहली (2) और पहली पारी में भारत के लिए शतक जडऩे वाले चेतेश्वर पुजारा (11) नाबाद हैं। 
अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के साथ आस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनों पर समाप्त करने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी की अच्छी शुरुआत की। राहुल और मुरली विजय (18) ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन मिशेल स्टॉर्क ने इस साझेदारी को मजबूत नहीं होने दिया और विजय को पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट करा भारत को दिन का पहला झटका दिया। इसके बाद राहुल ने पुजारा के साथ 13 रन ही जोड़े थे कि जोश हेजलवुड ने राहुल को विकेट के पीछे खड़े टिम पेन के हाथों कैच आउट करा भारत का दूसरा विकेट भी गिरा दिया। पुजारा ने दूसरे सत्र की समाप्ति तक कोई और नुकसान होने दिए बगैर कोहली के साथ 10 रन जोड़े और टीम को 86 के स्कोर तक पहुंचाया। इससे पहले, आस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे दिन शनिवार का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ। इसके बाद मैदान पर उतरे शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज हेड और मिशेल स्टॉर्क (15) ने 27 रन जोडक़र टीम को 204 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने स्टॉर्क को विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा आस्ट्रेलिया को दिन का पहला झटका दिया। 
इस बीच बारिश फिर से शुरू हुई और दोनों टीमों के बीच मैच फिर रुक गया। बारिश के बंद होने के बाद मैच शुरू हुआ और हेड ने नाथन ल्योन (24) के साथ 31 रनों की साझेदारी कर टीम की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद शमी ने यहां आस्ट्रेलिया को दूसरा बड़ा झटका दिया। शमी ने यहां 235 के स्कोर पर हेड को पंत के हाथों कैच आउट करा पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद शमी ने आस्ट्रेलिया की पारी को समाप्त करने में अधिक समय नहीं लगाया और 235 के ही स्कोर पर जोश हेजलवुड को आउट कर मेजबान टीम का 10वां विकेट भी गिरा दिया। हेजलवुड विकेट के पीछे पंत के हाथों लपके गए। उन्हें खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला। ल्योन इस पारी में नाबाद रहे। भारत के लिए इस पारी में रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा इशांत शर्मा और शमी को दो-दो सफलताएं मिली। 

हॉकी विश्व कप: चर्टर फाइनल के लिए आज कनाडा से भिड़ेगा भारत
Posted Date : 08-Dec-2018 12:51:05 pm

हॉकी विश्व कप: चर्टर फाइनल के लिए आज कनाडा से भिड़ेगा भारत

भुवनेश्वर ,08 दिसंबर । भारतीय टीम ने ओडिशा हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट में ग्रुप-सी में चार अंकों के साथ सबसे ऊपर है लेकिन अगर उसे चर्टर फाइनल की राह तय करनी है, तो आज कनाडा के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी ग्रुप मैच में उसे जीत हासिल करनी होगी। भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरूआत अच्छी की थी। उसने दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में 5-0 से हराया था। हालांकि, बेल्जियम के खिलाफ उसका मैच 2-2 से ड्रॉ हुआ था। 
ग्रुप-सी में शामिल कनाडा एक मैच में हार और एक मैच ड्रॉ होने के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं बेल्जियम भी चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम गोल के आधार पर अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। ऐसे में कनाडा के खिलाफ ड्रॉ मैच भी उसे चर्टर फानइल तक पहुंचा देगा। हालांकि भारतीय कोच हरेंद्र सिंह को जीत से कम कुछ मंजूर नहीं है। कोच हरेंद्र की यह बात सही है कि अगर भारतीय टीम ने कनाडा के खिलाफ मैच में अधिक गोल खाए और हार का सामना किया, तो चर्टर फाइनल में पहुंचने के उसके अवसर अन्य दो टीमों के मैच के परिणाम पर निर्भर करेंगे, जो हित में हो यह संभव नहीं। इसके लिए सबसे जरूरी है भारतीय टीम का पेनाल्टी कॉर्नर के अवसर का सही इस्तेमाल करना। 
भारतीय टीम ने हॉकी विश्व कप के पिछले 13 संस्करणों में से केवल एक में खिताबी जीत हासिल की है। 1975 में पाकिस्तान को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराकर उसने विश्व कप अपने नाम किया था और एक बार फिर इस पल को जीने के लिए और खिताब के करीब एक और कदम बढ़ाने के लिए वह कनाडा के खिलाफ हर हाल में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

सोनिया और दिव्या का चयन वेस्ट जोन हैंडबॉल टीम में
Posted Date : 08-Dec-2018 12:43:39 pm

सोनिया और दिव्या का चयन वेस्ट जोन हैंडबॉल टीम में

महासमुंद, 08 दिसंबर । जिला हैंडबॉल संघ के दो महिला हैंडबॉल खिलाड़ी सोनिया बंदे एवं दिव्या सिन्हा का चयन वेस्ट जोन छग हैंडबॉल टीम में किया गया है। महासमुंद हैंडबॉल संघ के सचिव एवं एनआईएस कोच सैय्यद इमरान अली ने बताया कि छग हैंडबॉल महिला टीम चयन हेतु ट्रायल भिलाई में आयोजित किया गया था। जिसमें महासमुंद की दोनों खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट खेल के आधार पर छग टीम के लिए चुना गया। जयपुर राजस्थान में आयोजित प्रतियोगिता में छग महिला टीम ने पूरे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरे स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल की।  

अश्विन, इशांत, बुमराह के आगे पस्त हुआ आस्ट्रेलिया, 191 रनों पर गंवाए सात विकेट
Posted Date : 07-Dec-2018 12:45:47 pm

अश्विन, इशांत, बुमराह के आगे पस्त हुआ आस्ट्रेलिया, 191 रनों पर गंवाए सात विकेट

एडिलेड ,07 दिसंबर । ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन यहां एडिलेड ओवल में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया की पहली पारी में 191 रनों पर उसके सात विकेट उखाड़ मेज़बान टीम को पस्त कर दिया। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 88 ओवर में 250 रन बनाये। सुबह टीम का शेष एकमात्र विकेट मोहम्मद शमी के रूप में गिरा जो दिन की पहली ही गेंद पर कल के अपने स्कोर (06 रन) पर जोश हेजलवुड का शिकार बने।
इसके बाद मैदान पर उतरी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को भी चुनौतीपूर्ण एडिलेड ओवल की पिच पर खास मदद नहीं मिली और दिन की समाप्ति तक 88 ओवर में 191 रन जोडक़र उसने अपने सात विकेट गंवा दिये।
आस्ट्रेलिया अभी भारत के स्कोर से 59 रन पीछे है और उसके तीन विकेट शेष हैं। बल्लेबाज़ ट्रेविस हैड 61 रन और मिशेल स्टार्क 08 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं।
पहले दिन आस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तरह दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ मैदान पर हावी दिखे जिसमें सबसे सफल अनुभवी अश्विन रहे जिन्होंने 33 ओवर में 1.51 के बेहतरीन इकोनोमी रेट से 50 रन देकर तीन विकेट निकाले। तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा को 15 ओवर में 31 रन और जसप्रीत बुमराह को 34 रन पर दो दो विकेट हाथ लगे।

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम वोटर्स लिस्ट से गायब, ट्विटर पर जाहिर की नाराजग़ी
Posted Date : 07-Dec-2018 12:44:58 pm

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम वोटर्स लिस्ट से गायब, ट्विटर पर जाहिर की नाराजग़ी

नई दिल्ली ,07 दिसंबर । तेलंगाना और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। लोकतंत्र के इस पर्व पर आम आदमी से लेकर सेलिब्रेटीज़ भी बूथ पर वोट डालने आ रहे हैं। लेकिन कई जगहों पर ईवीएम में खराबी के कारण और वोटर्स लिस्ट से नाम गायब होने के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
इसी कड़ी में देश की शहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम भी मतदाता सूची से गायब हो गया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है। ज्वाला ने लिखा है,ऑनलाइन चेक करने के बाद अपना नाम मतदाता सूची से गायब देखकर हैरान हूं!!
तेलंगाना के हैदराबाद में वोटर्स लिस्ट में अपना नाम नहीं होने के कारण बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा मतदान नहीं कर पाईं। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने दूसरा ट्वीट किया कि चुनाव कैसे सही हो सकता है जब मेरा नाम ही वोटिंग लिस्ट से गायब हो गया है।
बता दें कि वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। तेलंगाना में हो रहे मतदान के दौरान आज सुबह बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद ने अपना वोट डाला। ऐक्ट्रेस अमाला अक्किकेनी और ऐक्टर अल्लु अर्जुन वोट डालने की लाइन में नजर आए। एक्टर चिरंजीवी को भी जुबली हिल्स पोलिंग बूथ पर कतार में लगकर वोट करने के लिए इंतजार करते देखा गया है। 

भारत ने पहले दिन बनाए 9 विकेट पर 250 रन
Posted Date : 06-Dec-2018 1:05:37 pm

भारत ने पहले दिन बनाए 9 विकेट पर 250 रन

एडिलेड  ,06 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (123) के शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया के साथ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में मोहम्मद शमी (6) नाबाद हैं। 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत ही बेहद खराब रही। 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसने अपने पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था। 
भारत के लिए पुजारा के अलावा, रोहित शर्मा ने 37 और ऋषभ पंत तथा रविचंद्रन अश्विन ने 25-25 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टॉर्क, जोस हाजलेवुड, पैट कमिस और नाथन ल्योन ने दो-दो विकेट लिए।