खेल-खिलाड़ी

हॉकी विश्वकप : नीदरलैंड ने पाकिस्तान को 5-1 से हराया
Posted Date : 10-Dec-2018 11:39:29 am

हॉकी विश्वकप : नीदरलैंड ने पाकिस्तान को 5-1 से हराया

भुवनेश्वर ,10 दिसंबर । नीदरलैंड ने यहां खेले जा रहे ओडिशा हॉकी विश्व कप के पूल-डी के अपने आखिरी मैच में रविवार को पाकिस्तान को 5-1 से हरा दिया। नीदरलैंड के तीन मैचों से अब छह अंक हो गए हैं और वह अपने पूल में दूसरे नंबर पर है। नीदरलैंड को चर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अब ग्रुप-सी में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम कनाडा से क्रॉसओवर मैच खेलना होगा। 
पूल-डी से जर्मनी तीन मैचों में नौ अंक लेकर सीधे चर्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे चर्टर फाइनल के लिए प्रवेश करेगी। वहीं, इस हार के बाद पाकिस्तान तीन मैचों में एक अंक लेकर तीसरे नंबर पर है और अब उसे चर्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए पूल-सी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम बेल्जियम से क्रॉसओवर मैच खेलना होगा। 
इसके अलावा मलेशिया पूल-डी में तीन मैचों में एक अंक लेकर चौथे नंबर पर रहा और अब वह चर्टर फाइनल के दौड़ से बाहर हो चुकी है। यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड की टीम पहले हाफ में 2-1 से आगे थी। टीम के लिए थिएरी ब्रिंकमैन ने सातवें और वेलेंटिन वेर्गा ने 27वें मिनट में गोल दागे। 
नीदरलैंड ने दूसरे हाफ में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जहां उसने तीन गोल किए। टीम के लिए ये गोल बॉब वूगड ने 37वें, जॉरिट क्रून ने 47वें और मिंक वेन डेर वीर्डेन ने 59वें मिनट में किए। पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल उमर भट्ट ने नौंवे मिनट में किया। 

आईएसएल-5 : बेंगलुरू-मुंबई ने जारी रखा अजेय क्रम, मैच 1-1 से ड्रॉ
Posted Date : 10-Dec-2018 11:38:55 am

आईएसएल-5 : बेंगलुरू-मुंबई ने जारी रखा अजेय क्रम, मैच 1-1 से ड्रॉ

बेंगलुरू ,10 दिसंबर । हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं बेंगलुरू एफसी और मुंबई सिटी एफसी ने रविवार को खेले गए मैच में किसी तरह अपने अजेय क्रम को जारी रखा। यहां के कांतिरावा स्टेडियम में मुंबई और बेंगलुरू के बीच खेला गया बेहद रोमांचक मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। इस मैच से मिले एक अंक से बेंगलुरू ने 10 टीमों की अंकतालिका में 24 अंकों के साथ अपना पहला स्थान कायम रखा है। 10 मैचों में उसका यह तीसरा ड्रॉ मैच है। सात मैचों में उसे जीत मिली है जबकि अभी तक हार उसे नसीब नहीं हुई। वहीं मुंबई ने अपने अजेय क्रम को सात मैचों तक पहुंचा दिया। यह 11 मैचों में उसका तीसरा ड्रॉ है। छह में उसे जीत मिली जबिक दो में हार। इस मैच से एक अंक लेकर वह 21 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। 
बेंगलुरू की टीम ने शुरुआत में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। चेंचो गेल्टशेन ने छठे मिनट में सुनील छेत्री के पास पर बाएं तरफ से गोल करने की कोशिश, लेकिन गेंद पोस्ट के करीब से बाहर चली गई। मुंबई के आक्रामक खेल के चलते सेहनाज सिंह को मैच का पहला पीला कार्ड मिला। यह उनका इस सीजन का चौथा पीला कार्ड है। मुंबई के लिए हालांकि मेजबान टीम को रोकना आसान नहीं था और इसी कारण वह 23वें मिनट में गोल खा बैठी। बेंगलुरू के लिए यह गोल उदांता सिंह ने दाएं फ्लैंक से राहुल भिके के क्रॉस पर बेहतरीन हैडर के जरिए गेंद को नेट के कोने में डाल कर किया। 
मुंबई भी बेंगलुरू के गोल का जवाब देने के लिए उतावली हो रही थी और 31वें मिनट में मोउडोउ साउगोउ ने गोल कर यह काम कर दिया। साउगोउ ने बाएं फ्लैंक से क्रॉस नेट में डाला। गेंद काफी नीचे थी, लेकिन साउगोउ ने आगे की तरफ डाइव मार हेडर से गेंद को गोलपोस्ट के अंदर भेज मुंबई को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।मुंबई के पास 35वें मिनट में बढ़त लेने का मौका था लेकिन राफेल बास्तोस का शॉट बाहर चला गया और पहले हाफ का स्कोर 1-1 ही रहा। 
मुंबई के लिए दूसरे हाफ की शुरूआत में साउगोउ ने आते ही मौका बनाया और गेंद को दाएं ओर से नेट में भेजना चाहा। वह हालांकि गुरप्रीत की मुश्किल बाधा को पार नहीं कर सके। मैच के 51वें मिनट में मुंबई के खिलाड़ी सेहनाज को पीला कार्ड मिला। उन्हें कार्ड दिमास डेलगाल्डो को खराब तरीके से टैकल करने के कारण मिला था। सेहनाज का इस मैच में दूसरा पीला कार्ड था जो स्वयत: लाल कार्ड में बदल गया और सेहनाज को बाहर जाना पड़ा। मुंबई को अब 10 खिलाडिय़ों से खेलना था। 59वें मिनट में बेंगलुरू के हरमनजोत खाबरा और 62वें मिनट में बेंगलुरू के ही राहुल को पीला कार्ड मिला।
हरमनजोत का यह इस सीजन का चौथा पीला कार्ड है और इसी वजह से वह अगला मैच नहीं खेल पाएंगे। अमरिंदर ने 66वें और 73वें मिनट में भी बेंगलुरू को बढ़त नहीं लेने दी। यहां बेंगलुरू लगभग 3 तीन मिनट तक मुंबई के घेरे में रही लेकिन गोल नहीं कर सकी। साउगोउ को 84वें मिनट में पीला कार्ड मिला। आखिर में दोनों टीमों ने बढ़त लेने की जी तोड़ कोशिशें कीं लेकिन गुरप्रीत और अमरिंदर दोनों अपनी टीम को हार से बचाने में सफल रहे। 

भारत जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर, ऑस्ट्रेलिया को शॉन मार्श से आस
Posted Date : 09-Dec-2018 9:35:31 am

भारत जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर, ऑस्ट्रेलिया को शॉन मार्श से आस

ऐडिलेड ,09 दिसंबर । ऐडिलेड टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पकड़ मजबूत कर ली है। अपनी दूसरी पारी में 323 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। वह लक्ष्य से अभी 219 रन दूर है और उसके हाथ में सिर्फ छह विकेट हैं। मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को मैच बचाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है। दिन का खेल खत्म होने तक शॉन मार्श 31 और ट्रेविस हेड 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत ने की सधी गेंदबाजी 
ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में उस समय राहत मिली जब आरोन फिंच को इशांत शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिया गया। हालांकि रिव्यू में साफ हुआ कि इशांत का पैर क्रीज से आगे था इसलिए वह एक नो-बॉल थी। हालांकि किस्मत के सहारे बचने वाले फिंच ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 11 रन बनाकर आरोन फिंच की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए। यहां भी हालांकि किस्मत का रोल रहा। गेंद उनके बैट या दस्तानों से नहीं सिर्फ पैड से टकराई थी। लेकिन फिंच ने न जाने क्या सोचकर रिव्यू न लेने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने चाय तक एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए थे। 
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ख्वाजा और मार्कस हैरिस भी नहीं टिक सके 
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। हालांकि चायकाल के फौरन बाद हैरिस मोहम्मद शमी की गेंद पर संयम खो बैठे और बार जाती एक गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा जब रविचंद्रन अश्विन की एक घूमती गेंद पर वह अपने स्वभाव के विपरीत एक बड़ा शॉट खेलने गए और डीप कवर पर रोहित शर्मा ने उनका अच्छा कैच पकड़ा। ख्वाजा पर लगातार दबाव बढ़ रहा था इसे दूर करने के लिए उन्होंने हाथ खेले लेकिन शर्मा ने आगे दौडक़र उनका कैच लपका। 
मोहम्मद समी ने हैंड्सकॉम्ब को किया आउट 
पीटर हैंड्सकॉम्ब और शॉन मार्श पर ऑस्ट्रेलिया को उम्मीदें थीं। उन्होंने कुछ समय तक टिककर बल्लेबाजी भी की लेकिन अंत में हैंड्सकॉम्ब शमी की गेंद को पुल करने के प्रयास में मिडविकेट पर लपके गए। 
दूसरी पारी में पुजारा और रहाणे ने ठोके अर्द्धशतक 
चेतेश्वर पुजारा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में 307 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऐडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में इस पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया। 
ऋषभ पंत फिर नहीं खेल पाए बड़ी पारी 
इससे पहले, तीसरे दिन बनाए गए तीन विकेट पर 151 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले सत्र की समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 260 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद मेजबान टीम ने अपने सभी विकेट गिरने तक खाते में 47 रन और जोड़े। पहले सत्र की समाप्ति तक रहाणे और ऋषभ पंत (28) नाबाद थे। इसके बाद दोनों ने 34 रन जोडक़र टीम को 282 के स्कोर तक पहुंचाया था लेकिन इसी स्कोर पर लायन ने पंत को फिंच के हाथों कैच आउट कर पविलियन का रास्ता दिखाया। इस सत्र की समाप्ति में भारतीय बल्लेबाजी कमजोर नजर आई। 
303 तीन रन के स्कोर पर गिर तीन विकेट 
303 के स्कोर पर टीम ने रविचंद्रन अश्विन (5), रहाणे और मोहम्मद शमी (0) के रूप में अपने तीनों विकेट गिरा दिए। रहाणे और शमी को लायन ने पविलियन भेजा, वहीं अश्विन का विकेट स्टॉर्क ने गिराया। स्टॉर्क ने इसके बाद 307 के स्कोर पर इशांत शर्मा (0) को पविलियन भेजकर भारतीय टीम का स्कोर समाप्त कर दिया। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए लायन ने सबसे अधिक छह विकेट लिए वहीं स्टॉर्क को तीन विकेट हासिल हुए। हेजलवुड ने एक विकेट लिया।

आज बेंगलुरू और मुंबई होंगे आमने-सामने
Posted Date : 09-Dec-2018 9:34:46 am

आज बेंगलुरू और मुंबई होंगे आमने-सामने

बेंगलुरू ,09 दिसंबर । हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज बेंगलुरू एफसी का सामना यहां कांतिरावा स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी से होगा। बेंगलुरू इस सीजन में अभी तक अपराजित रही है और लीग की सर्वश्रेष्ठ टीम बनी है तो वहीं मुंबई सिटी एफसी की कहानी भी कुछ कम रोचक नहीं है। 
मुंबई को एफसी गोवा ने अपने घर फातोर्दा में 5-0 से हराया था, लेकिन उसके बाद मुंबई ने अपने खेल में गजब का सुधार किया है। बीते छह मैचों से वह अजेय है जिसमें से पांच में उसे जीत मिली है तो वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। अपने इस प्रदर्शन के दम पर वह दूसरे स्थान पर आ गई है। मुंबई इस मैच में पहले स्थान पर नजरें लेकर उतरेगा तो वहीं मेजबान तीन अंक लेकर शीर्ष स्थान पर अपने आप को और मजबूत करना चाहेगा। 
बेंगलुरू के खिलाफ होने वाला यह मैच मुंबई के लिए यह किसी तरह से आसान नहीं होगा। वह लीग में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। अगर बेंगलुरू हार को टालने में सफल रही तो इस सीजन में पहली ऐसी टीम बन जाएगी जिसने सभी टीमों का सामना किया फिर भी हार नहीं देखी। यह रिकार्ड मेजबान के लिए एक अलग उपलब्धि होगा। 
वेनेजुएला के रहने वाले मिकू के बिना हालांकि बेंगलुरू के लिए गोल करना आसान नहीं रहा है, लेकिन कप्तान सुनील छेत्री और उदांता सिंह ने जिम्मेदारी को संभाला है। भूटान के फॉरवर्ड चेंचो गेल्टशेन ने भी अपनी छाप छोड़ी है। 
उन्होंने नार्थईस्ट के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में गोल कर बेंगलुरू को बराबरी पर ला दिया था और उन्हीं के गोल के दम पर बेंगलुरू मैच ड्रॉ कराने में सफल रही थी।
बेंगलुरू ने मैच के 75वें मिनट के बाद अभी तक छह गोल किए हैं। यह उनके अटैक की ताकत को दशार्ता है। दिल्ली डायनामोज और एफसी पुणे सिटी के खिलाफ भी बेंगलुरू ने अंत में गोल कर मैच का रूख बदला है। 
यह जोयनेर लोरेंसो के लिए एक तरह से वापसी वाला मैच होगा। पिछले सीजन में वह टीम में जगह नहीं बना सके थे, लेकिन इस साल टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। जब से वह क्लब के साथ आए हैं टीम ने बीते छह में से पांच में जीत हासिल की है।

एडिलेड टेस्ट : भारत ने दूसरी पारी में बनाए 307 रन
Posted Date : 09-Dec-2018 9:34:17 am

एडिलेड टेस्ट : भारत ने दूसरी पारी में बनाए 307 रन

एडिलेड ,09 दिसंबर । चेतेश्वर पुजारा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) के अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में 303 रनों का स्कोर खड़ा किया है। ए़डिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया है। 
इस मैच में आस्ट्रेलिया के लिए स्पिन गेंदबाज नाथन ल्योन ने सबसे अधिक छह विकेट लिए। इसके अलावा, मिशेल स्टॉर्क ने तीन विकेट हासिल किए और जोश हेजलवुड को एक सफलता मिली। 

कोहली ने आस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, हासिल किया एक और मुकाम
Posted Date : 08-Dec-2018 12:52:19 pm

कोहली ने आस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, हासिल किया एक और मुकाम

एडिलेड ,08 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी जमीन पर अपने 1000 टेस्ट रन पूरे करने की उपलब्धि दर्ज कर ली, वह ऐसा करने वाले सबसे तेज और ओवरऑल चौथे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। एडिलेड ओवल में चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को भारत की दूसरी पारी में विराट ने यह उपलब्धि दर्ज की। विराट को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिये टेस्ट से पूर्व मात्र आठ रनों की जरूरत थी लेकिन पहली पारी में मात्र तीन रन पर आउट होने के कारण उनका इंतज़ार लंबा हो गया। हालांकि दूसरी पारी में पांच रन बनाने के साथ ही उन्होंने आस्ट्रेलियाई धरती पर अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। 30 वर्षीय विराट आस्ट्रेलिया में 1000 टेस्ट रन बनाने के मामले में सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं जिन्होंने 18 पारियों में यह आंकड़ा छूआ है। आस्ट्रेलिया में सबसे तेज़ यह कारनामा करने के मामले में ओवरऑल विदेशी खिलाडिय़ों में विराट से आगे केवल चार इंग्लिश बल्लेबाज हैं।
भारतीय कप्तान विराट आस्ट्रेलिया में 1000 टेस्ट रन पूरे करने के साथ ही पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेेबाजों की भी श्रेणी में शामिल हो गये हैं जो आस्ट्रेलियाई धरती पर एक हजार रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इस सूची में सचिन 1809 रनों के साथ सबसे आगे हैं जबकि दूसरे नंबर पर लक्ष्मण के नाम 1236 रन और तीसरे नंबर पर द्रविड़ के नाम 1143 रन दर्ज हैं।