खेल-खिलाड़ी

चैम्पियंस लीग : सलाह का शानदार प्रदर्शन, अंतिम-16 में लिवरपूल
Posted Date : 12-Dec-2018 11:33:16 am

चैम्पियंस लीग : सलाह का शानदार प्रदर्शन, अंतिम-16 में लिवरपूल

लिवरपूल ,12 दिसंबर । मोहम्मद सलाह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लिवरपूल ने चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, चैम्पियंस लीग के ग्रुप-सी में मंगलवार रात को खेले गए मैच में लिवरपूल ने नपोली को 1-0 से मात दी।
इस मैच में सलाह ने पहले ही हाफ में गोल कर लिवरपूल को बढ़त दे दी थी। सलाह ने 34वें मिनट में गोल किया था। इसके बाद, दूसरे हाफ में टीम ने अच्छा डिफेंस करते हुए इस मैच को 1-0 से जीतकर अंतिम-16 में कदम रखा। लिवरपूल के मुख्य कोच जुर्गेन क्लोप ने कहा कि उन्हें इस जीत के बाद अपनी टीम पर इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता।
सलाह के अलावा इस मैच में गोलकीपर एलिसन ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अंतिम समय में नपोली की ओर से किए गए गोल के प्रयास को असफल करते हुए लिवरपूल की 1-0 की बढ़त बरकरार रखी, जिसके दम पर टीम ने जीत हासिल की। लिवरपूल के लिए सभी प्रतियोगिताओं में एनफील्ड मैदान पर खेले गए अब तक के कुल 38 मैचों में सलाह का यह 48वां गोल था।

दूसरी राष्ट्रीय जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप आज से
Posted Date : 12-Dec-2018 11:32:34 am

दूसरी राष्ट्रीय जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप आज से

चंडीगढ़ ,12 दिसंबर । बुधवार से यहां चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शुरू हो रहे दूसरी बीएफआई जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में इस बार 300 महिला समेत करीब 750 मुक्केबाज भाग लेंगे। पंजाब मुक्केबाजी संघ द्वारा आयोजित होने वाली में चैम्पियनशिप 30 राज्यों के मुक्केबाज 13 भार वर्गो में अपनी चुनौती पेश करेंगे। 
सात दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में पंजाब की खुशी भी उतरने जा रही है। खुशी सर्बिया में हुई दूसरी नेशंस कप में रजत पदकत जीत चुकी है। वह इस बार 70 किग्रा में भाग लेगी। 
पिछली बार की चैम्पियन खुशी सर्बिया में स्वर्ण पदक भी जीत चुकी है। लड़कियों के वर्ग में खुशी के अलावा मणिपुर की रोजीसना (52 किग्रा), राजस्थान की अरुणधति चौधरी और मितिका संजय गुनेले (66) में भाग लेंगी। लडक़ों के वर्ग में हरियाणा के विनीत कुमार (75) पिछले साल जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में पदक जीत चुके हैं। उनके अलावा के संजीत सिंह (46) और बिस्वामित्रा (48) भी इसमें उतरने जा रहे हैं। 
खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के अजय कुमार 60 किग्रा में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। पिछले साल लडक़ों के मुकाबले गुवाहाटी में और लड़कियों के मुकाबले रोहतक में आयोजित किए गए थे। 

आईएसएल-5 : आज जमशेदपुर को उसके घर में चुनौती देगा दिल्ली
Posted Date : 12-Dec-2018 11:31:56 am

आईएसएल-5 : आज जमशेदपुर को उसके घर में चुनौती देगा दिल्ली

जमशेदपुर ,12 दिसंबर । हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के अपने 12वें दौर के मुकाबले में जमशेदपुर एफसी का सामना आज दिल्ली डायनामोज से होगा। दिल्ली की टीम बेशक अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है लेकिन जमशेदपुर को उसके खिलाफ सावधान रहना होगा। जमशेदपुर की टीम 11 मैचों से तीन जीत, सात ड्रॉ और एक हार से 16 अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है। दिल्ली की टीम ने 10 मैचों से सिर्फ चार अंक जुटाए हैं। इस टीम का जीत का खाता अब तक नहीं खुल सका है और इसे अब तक छह हार मिली है। यह टीम सबसे नीचे है। जमशेदपुर के नाम इस सीजन में सबसे अधिक ड्रॉ का रिकार्ड है। अंतिम बार दोनों टीमों के बीच जब भिडं़त हुई थी, तब मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था। ऐसे में जमशेदपुर की टीम किसी भी हाल में दिल्ली के हाथों हारकर अपने अभियान को खतरे में नहीं डालना चाहेगी। 
हालांकि बीते पांच मैचों में मेजबान टीम को सिर्फ एक जीत मिली है। अपने अंतिम दो मुकाबलों में यह सिर्फ केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ गोल कर सकी है और वह भी पेनाल्टी के माध्यम से। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि क्या गंवाए गए मौके उसे प्लेऑफ में जाने के लिहाज से महंगे पडऩे वाले हैं? इन सब तमाम बातों के बावजूद जमशेदपुर एफसी ने इस सीजन में गोवा के बाद सबसे अधिक गोल किए हैं। टिरी पर यह टीम जरूरत से अधिक आश्रित रही है लेकिन इसका उसे फायदा नहीं मिला है क्योकि इसने लगातार अंतराल पर गोल खाए हैं। 
इस मैच में जमशेदपुर के स्टार खिलाड़ी माइकल सूसाइराज नहीं खेल सकेंगे क्योंकि वह चोटिल हैं। सर्गियो सिडोंचा भी चोटिल हैं और वह भी इस मैच में नहीं खेलेंगे। स्टार फारवर्ड टिम काहिल को गोल करने की जिम्मेदारी लेनी होगी। वह कार्लोस काल्वो और पाब्लो मोरगाडो के साथ टीम के लिए मौके बना सकते हैं। काल्वो अच्छी लय में हैं और दिल्ली की टीम उन पर नकेल कसने की तैयारी में होगी। 
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली का ध्यान अपने खराब फार्म से उबरने पर होगा। टीम के नाम अब तक सिर्फ नौ गोल हैं। लेकिन टीम का डिफेंस पूरी तरह बिखरा हुआ है। इस टीम के डिफेंस ने अब तक कुल 18 गोल खाए हैं। रोचक बात यह है कि 18 गोलों में से 15 गोल दूसरे हाफ में हुए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि इस टीम में फोकस की कमी है और यह पूरे 90 मिनट तक खेल पर अपना ध्यान बनाए नहीं रख पा रही है। 

भारत, पाकिस्तान हॉकी में खोया गौरव हासिल करेंगे : पाकिस्तानी उच्चायुक्त
Posted Date : 12-Dec-2018 11:31:07 am

भारत, पाकिस्तान हॉकी में खोया गौरव हासिल करेंगे : पाकिस्तानी उच्चायुक्त

भुवनेश्वर ,11 दिसंबर । भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद ने कहा कि उपमहाद्वीप में पुरुष हॉकी विश्व कप जैसे आयोजनों से भारत तथा पाकिस्तान को इस खेल में अपना खोया गौरव हासिल करने में मदद मिलेगी। महमूद ने कहा, एक समय था, जब किसी भी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत तथा पाकिस्तान पहुंचा करते थे। अब यह इतिहास की बात है। मेरी नजर में दक्षिण एशिया में हॉकी पुनर्जिवित हो रहा है। आने वाले दिनों में मैं उम्मीद करता हूं कि भारत तथा पाकिस्तान इस खेल में अपना खोया गौरव फिर से हासिल करेंगे।
महमूद ने यहां जारी ओडिशा विश्व कप के दौरान सोमवार को पाकिस्तान तथा नीदरलैंड्स के बीच हुए मुकाबले को देखा। कलिंगा स्टेडियम में हुए इस मैच के बाद महमूद ने कहा कि आने वाले समय में भारत तथा पाकिस्तान की टीमों के बीच अधिक से अधिक हॉकी मैच होने के आसार हैं। महमूद ने कहा, मैं विश्व कप के सफल आयोजन के लिए ओडिशा के लोगों तथां यहां की सरकार को बधाई देना चाहता हूं। यह इस खेल के विकास की दिशा में अहम कदम है और इससे इस क्षेत्र में हॉकी का प्रचार और प्रसार हो रहा है।

भारत ने रचा इतिहास, 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीता टेस्ट
Posted Date : 10-Dec-2018 11:41:14 am

भारत ने रचा इतिहास, 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीता टेस्ट

एडिलेड ,10 दिसंबर । विश्व की नंबर एक टीम इंडिया ने सांसों को रोक देने वाले उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को आखिर तोड़ कर नया इतिहास रच दिया। भारत ने पहला टेस्ट पांचवें और अंतिम दिन रविवार को 31 रन से जीतकर चार टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है जब उसने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सीरीज का पहला टेस्ट जीता है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 323 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 104 रन से आगे खेलना शुरू किया और मेजबान टीम की पारी भारतीय सांसों को थमने के बाद 291 रन पर समाप्त हुई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट 259 रन पर गिरा दिए थे लेकिन नाथन लियोन और जोश हेजलवुड की आखिरी जोड़ी अड़ गयी और उन्होंने रन बटोरने शुरू कर दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी होने लगी थीं लेकिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हेजलवुड को जैसे ही स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया पूरा भारतीय खेमा इस ऐतिहासिक जीत की ख़ुशी में उछल उठा। सभी भारतीय खिलाडिय़ों ने अश्विन को बधाई दी। 
भारत की एडिलेड मैदान पर यह दूसरी जीत और ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर ओवरआल छठी जीत है। भारत को इस मैदान में इससे पहले जो एकमात्र जीत मिली थी वह उसे सौरभ गांगुली के नेतृत्व में दिसंबर 2003 में मिली थी। चेतेश्वर पुजारा को उनके पहली पारी के शतक के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पुजारा ने दोनों पारियों में 123 और 71 रन बनाये। 
भारत ने 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता है। आखिरी बार भारत को 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में जीत मिली थी। एडिलेड ओवल की बात करें, तो भारत को 15 साल बाद यहां जीत मिली है। आखिरी बार एडिलेड में भारत 2003 में टेस्ट मैच जीता था। जब द्रविड़ ने टीम इंडिया को 4 विकेट से यादगार जीत दिलाई थी। एडिलेड ओवल में भारत अपना 12वां टेस्ट मैच खेलने उतरा था।

प्रीमियर लीग : आर्सेनल ने हडर्सफील्ड को 1-0 से हराया
Posted Date : 10-Dec-2018 11:40:26 am

प्रीमियर लीग : आर्सेनल ने हडर्सफील्ड को 1-0 से हराया

लंदन ,10 दिसंबर । इंग्लैंड के शीर्ष क्लबों में से एक आर्सेनल ने लुकास टोरिएरा के एकमात्र गोल की मदद से प्रीमियर लीग के एक मैच में हडर्सफील्ड टाउन एएफसी को 1-0 से हरा दिया। रिपोर्ट के अनुसार, आर्सेनल के लिए उरुग्वे के खिलाड़ी लुकास ने अपने क्लब के लिए 83वें मिनट में गोल दागा। 
लुकास का सीजन का यह दूसरा गोल है। टीम ने इससे पहले मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ 2-2 का ड्रॉ खेला था। इस जीत के बाद आर्सेनल की टीम 34 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, हडर्सफील्ड टाउन एएफसी को 10वीं हार का सामना करना पड़ा है और अब वह 10 अंकों के साथ 18वें स्थान पर है।