खेल-खिलाड़ी

 पर्थ टेस्ट : आस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत, भोजनकाल तक बनाए 66 रन
Posted Date : 14-Dec-2018 12:14:31 pm

पर्थ टेस्ट : आस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत, भोजनकाल तक बनाए 66 रन

पर्थ ,14 दिसंबर । आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए भारत के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारत के खिलाफ भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 66 रनों का स्कोर बना लिया है। पर्थ स्टेडियम पर जारी मैच में मार्कस हैरिस (36) और एरॉन फिंच (28) ने आस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी। दोनों नाबाद हैं। 
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसके बाद उसने सलामी बल्लेबाज हैरिस और फिंच की 66 रनों की साझेदारी से अपनी पहली पारी की अच्छी शुरुआत की है। भारतीय टीम के गेंदबाजों मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को अभी तक एक भी सफलता हाथ नहीं लगी है। भारत ने पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है। 

पर्थ टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान
Posted Date : 13-Dec-2018 11:38:22 am

पर्थ टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान

0-अश्विन और रोहित बाहर
पर्थ ,13 दिसंबर । भारत के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण पर्थ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से पर्थ में खेला जाएगा। 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पर्थ टेस्ट के लिए गुरुवार को 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। बोर्ड ने कहा, अश्विन को कमर में चोट लगी है और उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। 
बीसीसीआई ने कहा, रोहित को एडिलेड टेस्ट में फील्डिंग के दौरान पीठ में चोट आई थी। उनका भी इलाज चल रहा है और ऐसे में वह भी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। बोर्ड ने यह भी कहा कि किशोर खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का भी टखने की चोट का इलाज चल रहा है। हालांकि, उनकी स्थिति में काफी सुधार है फिर भी वह पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। 
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव। 

फीफा ने अफगानिस्तान फुटबाल महासंघ के प्रमुख पर प्रतिबंध लगाया
Posted Date : 13-Dec-2018 11:37:42 am

फीफा ने अफगानिस्तान फुटबाल महासंघ के प्रमुख पर प्रतिबंध लगाया

ज्यूरिख ,13 दिसंबर । फुटबाल की विश्व नियामक संस्था (फीफा) ने अफगानिस्तान फुटबाल महासंघ के प्रमुख किरामुद्दीन करीम पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया है। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, करीम पर यह प्रतिबंध एक महिला खिलाड़ी द्वारा शारीरिक शोषण के आरोपों के बाद लगाया गया है। 
एक बयान में फीफा ने कहा कि अफगानिस्तान फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष करीम को 90 दिनों के लिए प्रतिबंधित किया जा रहा है और मामले की कार्यवाही के तहत इस प्रतिबंध की अवधि बढ़ सकती है। फीफा ने हालांकि, इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दी। उसका कहना है कि यह प्रतिबंध एएफएफ अधिकारियों से संबंधित जांच के तहत लगाया गया है। 
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पिछले माह जारी हुई समाचार पत्र गार्जियन की रिपोर्ट के बाद जांच के आदेश दिए। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि अफगानिस्तान महिला टीम की खिलाडिय़ों के साथ महासंघ के अधिकारियों ने छेड़छाड़ की।

आशा है कि पर्थ की पिच की घास को न हटाया जाए : कोहली
Posted Date : 13-Dec-2018 11:37:06 am

आशा है कि पर्थ की पिच की घास को न हटाया जाए : कोहली

पर्थ ,13 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट टीम का आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है और ऐसे में टीम के कप्तान विराट कोहली पर्थ की पिच पर घास को देखकर बेहद खुश हैं। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली को आशा है कि पिच की घास को हटाया नहीं जाएगा और यह टीम के तेज गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार साबित होगी। 
कोहली ने कहा, हमने पिच देखी और उसमें काफी घास है। इस पिच पर एडिलेड ओवल मैदान से अधिक घास है और मैं इससे खुश हूं। यह पिच गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार साबित होगी और ऐसे में हम सकारात्मक मानसिकता के साथ दूसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे। 
कप्तान कोहली का यह भी मानना है कि बड़ा स्कोर खड़ा करने का कोई लाभ नहीं है अगर टीम के गेंदबाज अपनी भूमिका को सही तरीके से नहीं निभा सकते हैं। इसमें गेंदबाजों के लिए दोनों पारियों में 20 के 20 विकेट लेना जरूरी है। 
उन्होंने कहा, किसी भी टेस्ट मैच में आप तभी जीत की दावेदारी को प्रबल कर सकते हैं, जब आप 20 विकेट हासिल कर लें। आप चाहें 500 या 600 रन बनाए, उसका कोई फायदा नहीं है अगर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन अगर गेंदबाज 20 विकेट लेने में सक्षम हैं, तो 300 रनों का स्कोर भी काफी होता है। मैं खुश हूं कि हमारे पास ऐसे अच्छे गेंदबाज हैं, जिनमें 20 विकेट लेने का जुनून है।

बैडमिंटन : बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का दूसरा ग्रुप मैच जीते समीर
Posted Date : 13-Dec-2018 11:36:36 am

बैडमिंटन : बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का दूसरा ग्रुप मैच जीते समीर

ग्वांगझू ,13 दिसंबर । भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा ने गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के अपने दूसरे ग्रुप मैच में जीत हासिल की है। पुरुष एकल वर्ग के ग्रुप-बी में वर्ल्ड नम्बर-14 समीर ने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियाटरे को मात दी। 
समीर ने 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-10 सुगियाटरे को सीधे गेमों में 21-16, 21-7 से हराया। समीर और सुगियाटरे इस मैच के जरिए तीसरी बार आमने-सामने आए। इससे पहले दोनों के बीच दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और उसका स्कर 1-1 से बराबर था।
इस मैच को जीतने के बाद अब समीर ने 2-1 से बढ़त बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने इस साल मलेशिया ओपन में सुगियाटरे से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है। इस ग्रुप के पहले मैच में समीर को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरा ग्रुप मैच जीतकर उन्होंने अपनी प्रतिस्पर्धा बरकरार रखी है।

आईपीएल-12 के लिए होने वाली नीलामी में हिस्सा लेंगे 346 खिलाड़ी
Posted Date : 12-Dec-2018 11:33:58 am

आईपीएल-12 के लिए होने वाली नीलामी में हिस्सा लेंगे 346 खिलाड़ी

मुंबई ,12 दिसंबर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी में 346 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। इससे पहले, नीलामी के लिए इस बार 1003 खिलाडिय़ों ने अपना नामांकन कराया था लेकिन लीग की आठ टीमों ने छंटनी करके अब 346 खिलाडिय़ों की सूची आईपीएल की कार्यकारी परिषद को सौंप दी है। 
इन 346 खिलाडिय़ों में नौ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये हैं। इनमें ब्रैंडन मैक्लम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इंग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और डी आर्शी शॉर्ट शमिल हैं। भारत के जयदेव उनादकट पिछली बार 11.5 करोड़ रुपये में बिके थे। वहीं, 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाडिय़ों की सूची में 10 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें एक भारतीय और नौ विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल जैसे खिलाड़ी हैं। 
एक करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाडिय़ों में चार भारतीय सहित कुल 19 खिलाड़ी नीलामी में उतर रहे हैं। युवराज सिंह, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी का बेस प्राइस इस बार एक करोड़ रुपये हैं। 75 लाख रुपये की बेस प्राइस सूची में इस बार दो भारतीय सहित कुल 18 खिलाडिय़ों की बोली लगने जा रही है। इनमें भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी शामिल हैं। इसके अलावा 50 लाख रुपये के बेस प्राइस वालों में कुल 62 खिलाड़ी नीलामी में उतरने जा रहे हैं। इनमें 18 भारतीय और 44 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल के 12वें सीजन के लिए सात ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार नीलामी में उतरने जा रहे हैं और इनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये हैं। ये सातों खिलाड़ी विदेशी है।
30 लाख रुपये के बेस प्राइस वालों में कुल आठ खिलाडिय़ों की बोली लगने जा रही है। इन आठ में से पांच भारतीय और तीन विदेश हैं। ये आठों खिलाड़ी पहली बार नीलामी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वहीं, 20 लाख रुपये के बेस ब्राइस वालों की सूची में कुल 213 खिलाड़ी हैं जो पहली बार लीग के लिए नीलामी में बिकने जा रहे हैं। इन 213 खिलाडिय़ों में 196 भारतीय और 17 विदेशी हैं।