खेल-खिलाड़ी

एफआईएच का एलान, जूनियर हॉकी विश्व कप हर 2 साल पर होगा
Posted Date : 16-Dec-2018 1:05:42 pm

एफआईएच का एलान, जूनियर हॉकी विश्व कप हर 2 साल पर होगा

भुवनेश्वर ,16 दिसंबर । अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने शनिवार को कहा कि जूनियर हॉकी विश्व कप हर दो साल पर ओयाजित किया जाएगा। एफआईएच ने यह भी कहा कि 2019 में एक फाइव-ए-साइड प्रारूप और नया रैंकिंग सिस्टम भी लागू किया जाएगा।
एफआईएच के सीईओ थिएरी वील ने कहा कि जूनियर खिलाडिय़ों को अपने आप को साबित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अधिक मौके मिलने चाहिए। हालांकि, उन्होंने अगले जूनियर विश्व कप के समय और मेजबान देश के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। 
इससे पहले, एफआईएच हार चार वर्षो में जूनियर विश्व कप का आयोजन किया करता था। पहला टूर्नामेंट 1979 में खेला गया था। पिछला जूनियर विश्व कप 2016 में लखनऊ में खेला गया जिसे भारतीय टीम ने अेपन नाम किया था। वील ने यह भी कहा कि एफआईएच ने अलग-अलग देशों से युवाओं को हॉकी की ओर आकर्षित करने के लिए फाइव-ए-साइड फॉर्मेट को लाने का निर्णय लिया है।
एफआईएच संबद्ध देश पहले ही फाइव-ए-साइड प्रारूप खेल रहे हैं। अगले वर्ष फरवरी में नया प्रारूप लागू होगा।वील ने कहा कि जल्द ही एक नई आसान रैंकिंग प्रणाली भी पेश की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि संघ हॉकी विश्व कप के कार्यक्रम को तीन सप्ताह से कम करके दो सप्ताह तक करने की कोशिश करेगा।

प्रो कबड्डी लीग : टाई खेलकर भी जयपुर प्लेऑफ से बाहर
Posted Date : 16-Dec-2018 1:05:12 pm

प्रो कबड्डी लीग : टाई खेलकर भी जयपुर प्लेऑफ से बाहर

पंचकूला (हरियाणा),16 दिसंबर । आखिरी सेकेंड में कप्तान दीपक हुड्डा की सफल रेड के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शनिवार को यू मुंबा के खिलाफ खेला गया मुकाबला 35-35 से टाई करा दिया। हालांकि इस टाई के बावजूद जयपुर की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई। 
यहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में घरेलू चरण के अपने दूसरे मुकाबले में जयपुर की टीम पहले हाफ में दो अंकों से पीछे थी । दूसरे हाफ में जयुपर ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुम्बा को आलआउट कर स्कोर 17-14 पहुंचा दिया। मुम्बा ने यहां से फिर मैच में लौटने की कोशिश की, लेकिन मेजबान टीम ने स्कोर 21-17 कर दिया। जयुपर ने एक बार फिर से मुंबा को आलआउट का अपनी इस बढ़त के फासले को 27-19 तक पहुंचा दिया। 
मेजबान जयपुर मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक छह अंकों की बढ़त ले चुकी थी और उसका स्कोर 30-24 था। मुम्बा ने यहां से वापसी करते हुए आखिरी के दो मिनटों में स्कोर 33-32 कर दिया, लेकिन कप्तान दीपक ने सफल रेड लगाते हुए मुकाबला 34-34 से बराबरी पर ला दिया। 
मैच समाप्त होने में अब केवल 22 सेकेंड का ही समय बचा था और मुम्बा 35-34 से आगे हो गई, लेकिन दीपक ने फिर पासा पलटा और एक अंक लेकर मैच 35-35 से टाई करा दिया। जयपुर की 17 मैचों में यह दूसरा टाई है और अब वह प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो गई है। वह 32 अंकों के साथ जोन-ए में सबसे नीचे छठे नंबर पर है। वहीं, मुम्बा के टाई होने के बावजूद 84 अंकों के साथ शीर्ष पर मजबूती से कायम है। मुम्बा की 21 मैचों में यह दूसरा टाई है । 
दोनों टीमों के बीच मैच टाई होने से दबंग दिल्ली 20 मैचों में 60 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए चलीफाई कर गई। दिल्ली के अलावा और गुजरात और मुम्बा पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है। जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने 13 और अमित कुमार छह अंक लिए । टीम ने रेड से 18, टैकल से 10, आलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक बटोरे। 
वहीं मुम्बा के लिए स्टार खिलाडी सिद्धार्थ देसाई ने इस मैच से अपने 200 रेड अंक पूरे कर लिए जो सबसे तेज 200 रेड अंक हैं। सिद्धार्थ ने 13 और रोहित बालियान ने सात अंक बटोरे। टीम ने रेड से 22, टैकल से 10, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक लिए। 

टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन के बाद सबसे तेज 25 शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने
Posted Date : 16-Dec-2018 1:04:34 pm

टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन के बाद सबसे तेज 25 शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने

0-कोहली ने किया एक और कमाल
नई दिल्ली ,16 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। कोहली ने रविवार को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन 18 रन बनाते ही कोहली ने अपना 25वां शतक पूरा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को भी मजबूती दी है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर यह साबित किया कि इस दौर के क्रिकेटरों में वह सबसे आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 25 शतक पूरे करने वाले कोहली दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने 127 पारियों में अपने 25 शतक पूरे किए। 
सबसे कम पारियों में यह जादुई आंकड़ा छूने के मामले में विराट ने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पीछे भी छोड़ दिया है। गौर हो कि सचिन को यह उपलब्धि हासिल करने में 130 पारियों और गावस्कर 138 पारियां खेलनी पड़ी थीं। हालांकि मौजूदा एक्टिव क्रिकेटर्स की बात करें, तो हाशिम अमला (28 शतक) के बाद विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह निलंबन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ (23 शतक) को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं।

पहली पारी समाप्त, 326 पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया
Posted Date : 15-Dec-2018 11:59:00 am

पहली पारी समाप्त, 326 पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया

पर्थ ,15 दिसंबर । आस्ट्रेलिया ने यहां पर्थ स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 326 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की। टिम पेन (38) और पैट कमिंस (19) ने संयम से बल्लेबाजी की। हालांकि वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए और पवेलियन लौट लिए। 
इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को 300 से पहले सिमटने से बचाया। आस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए। एरॉन फिंच ने 105 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 58 रनों का पारी खेली। 
भारत के लिए ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो सफलताएं मिलीं। 

मलिंगा को न्यूजीलैंड सीरीज़ में वनडे, टी-20 की कमान
Posted Date : 15-Dec-2018 11:58:31 am

मलिंगा को न्यूजीलैंड सीरीज़ में वनडे, टी-20 की कमान

कोलंबो ,15 दिसंबर । श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) की चयन समिति में बदलाव ने टीम के सीमित ओवर प्रारूप के नेतृत्व को भी बदल दिया है जिसके बाद अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ लसित मलिंगा को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ में वनडे और ट्वंटी 20 प्रारूप की कप्तानी दी गयी है। विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
दिनेश चांडीमल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की वनडे टीम की कप्तानी की थी जबकि तिषारा परेरा ट्वंटी 20 टीम के कप्तान रहे थे। लेकिन ग्रीम लाब्रुई की अध्यक्षता वाली चयन समिति के जाते ही अशांता डी मेल के नये चयन पैनल ने मलिंगा को टीम की कप्तानी सौंप दी है जबकि तीन महीने पहले ही मलिंगा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है।
मलिंगा को खराब फिटनेस के कारण लगभग एक वर्ष से टीम से बाहर रखा गया था। उन्होंने सितंबर में एशिया कप में खेला था लेकिन उसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं। फिटनेस को लेकर बाहर किये गये एंजेलो मैथ्यूज़ की भी सीमित ओवर में वापसी हुई है।
अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण निलंबित चल रहे अकीला धनंजय को टीम से बाहर रखा गया है। टीम में कलाई के स्पिनर लक्षण संदाकन और प्रसन्ना दो स्पिनर होंगे। नुवान प्रदीप, देशमंथा, कसुन रजीता और लाहिरू कुमारा तेज़ गेदंबाज़ हैं लेकिन सुरंगा लकमल को जगह नहीं दी गयी है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे और एक ट्वंटी 20 मैच की सीरीज़ खेली जानी है। पहला मैच तीन जनवरी को माउंट मानगनुई में होगा।

फीफा 2022 विश्व कप में बढ़ा सकती हैं टीमों की संख्या
Posted Date : 15-Dec-2018 11:57:50 am

फीफा 2022 विश्व कप में बढ़ा सकती हैं टीमों की संख्या

दोहा ,15 दिसंबर । विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा के प्रमुख ने कहा कि वे कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को 32 से बढ़ाकर 48 करने की योजना पर विचार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, फीफा ने पिछले वर्ष ही विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को बढ़ाकर 48 करने का निर्णय लिया था लेकिन उसे 2026 तक लागू किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा था। हालांकि, फीफा अध्यक्ष गियानी इंफैन्टिनो ने गुरुवार को संकेत दिए की 2022 में ही टीमों की संख्या 48 हो सकती है। 
इंफैन्टिनो ने कहा,  हमने अपने सदस्यों के विचारों को भी सुना है। अभी तक ज्यादा बहुमत इसके पक्ष में है क्योंकि 16 अधिक देशों के भाग लेने से न सिर्फ इन 16 देशों पर विश्व कप का बुखार चढ़ेगा बल्कि 50 या 60 देश विश्व कप के लिए चलीफाई करने का सपना देख सकते हैं।   उन्होंने कहा,  ऐसा करना संभव होगा या नहीं, यह एक अलग सवाल है। इंफैन्टिनो ने कहा कि फीफा मार्च में अंतिम निर्णय लेगा।