0-पर्थ टेस्ट
पर्थ ,17 दिसंबर । आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने यहां वाका मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में 243 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा है। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे जबकि भारत अपनी पहली पारी में 283 रन पर ऑलआउट हो गया था। इस तरह आस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त थी।
मेजबान टीम ने मैच के चौथे दिन लंच के बाद चार विकेट पर 190 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 243 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए उस्मान ख्वाजा (72) सर्वोच्च स्कोरर रहे। ख्वाजा का यह 14वां टेस्ट अर्धशतक है। उन्होंने 213 गेंदों पर पांच चौके लगाए।
उनके अलावा कप्तान टिम पेन ने 37, एरॉन फिंच ने 25, मार्कस हैरिस ने 20, शॉन मार्श ने 5, पीटर हैंडसकोंब ने 13, टेविस हेड ने 19, पैट कमिंस ने एक और मिशेल स्टार्क ने 14 रनों का योगदान दिया। पीटर हैंडसकोंब 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
आस्ट्रेलिया ने सुबह के पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया और 58 रन जोड़े लेकिन दूसरे सेशन में मोहम्मद शमी कंगारूओं पर कहर बनकर टूटे। शमी ने लगातार दो गेंदों पर पेन और फिंच को आउट कर मेजबान टीम को तगड़ा झटका दिया।
शमी अगले ओवर में अपनी हैट्रिक पर थे लेकिन वह हैट्रिक पूरा नहीं कर सके। हालांकि उन्होंने इसके बाद काफी देर से विकेट पर अपनी आंखें जमा चुके ख्वाजा को ऐसा बाउंसर मारा कि ख्वाजा जब तक इसको समझते तब तक गेंद बल्ले को चूमती हुई पंत के दस्ताने में समा चुकी थी। ख्वाजा टीम के 198 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।
इसके कुछ देर बाद ही जसप्रीत बुमराह ने नीची रहती गेंद पर कमिंस को बोल्ड कर आस्ट्रेलिया को आठवां झटका दे डाला।
शमी ने नाथन लायन (5) को हनुमार विहारी के हाथों कैच कराकर अपना छठा विकेट पूरा किया। लायन नौवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। हालांकि इसके बाद मिशेल स्टार्क (14) और जोश हेजलवुड (नाबाद 17) ने आखिरी विकेट के लिए महत्वपूर्ण 36 रन जोड़े जिसकी बदौलत आस्ट्रेलिया 243 रन के स्कोर पर तक पहुंच पाई।
बुमराह ने स्टार्क को बोल्ड कर मेजबान टीम को 243 रन पर आलआउट कर दिया।
आस्ट्रेलिया ने जहां पहले सेशन में 58 रन जोडऩे के बाद एक भी विकेट नहीं गंवाया था, वहीं दूसरे सेशन में उसने केवल 53 रन के अंदर अपने छह विकेट गंवा दिए।
भारत की ओर से शमी ने 56 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट लिए जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। शमी ने चौथी बार अपने करियर में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 39 रन पर तीन विकेट और ईशांत शर्मा ने 45 रन पर एक विकेट झटके।
वेलिंगटन ,17 दिसंबर । श्रीलंका क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट महज 20 रन पर गंवा दिए। बेसिन रिजर्व मैदान पर जारी इस मैच में श्रीलंका की टीम मेजबान टीम की ओर से पहली पारी में बनाए गए रनों के आधार पर 276 रन पीछे है। कुसल मेंडिस (5) और एंजेलो मैथ्यूज (2) नाबाद हैं।
न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम (264) की नाबाद दोहरी शतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पारी में मेजबान टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन (91), रॉस टेलर (50) और हैनरी निकोल्स (50) ने भी अहम योगदान दिया।
श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं दिलरुवान परेरा और धनंजय डी सिल्वा को दो-दो सफलताएं मिलीं। सुरंगा लकमल ने एक विकेट हासिल किया।
न्यूजीलैंड की पारी समाप्त होने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी श्रीलंका को चौथे ओवर में ही पहला झटका लगा। ट्रेंट बोल्ट ने सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनाथीलका (3) को पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद, टिम साउदी ने पांचवें ओवर में धनंजय डी सिल्वा के रूप में श्रीलंका का दूसरा विकेट गिराया। साउदी ने धनंजय को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया। तब तक श्रीलंका ने 10 रन ही रन बनाए थे। श्रीलंका के खाते में तीन रन और जुड़े थे कि साउदी ने दिमुथ करुणारत्ने (10) के रूप में श्रीलंका का तीसरा विकेट भी गिरा दिया। वह बोल्ट के हाथों लपके गए।
कुसल और एंजेलो चौथे विकेट के लिए श्रीलंका की पारी को आगे बढ़ाने मैदान पर उतरे। दोनों ने स्टम्प्स तक सात रन जोडक़र टीम को 20 के स्कोर तक पहुंचाया है।
0-प्रीमियर लीग
लिवरपूल ,17 दिसंबर । शेरदान शकीरी के शानदार प्रदर्शन के दम पर लिवरपूल ने अपने घर में खेले गए प्रीमियर लीग मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड टीम को 3-1 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में मिली जीत से लिवरपूल ने लीग की अंकतालिका में मैनचेस्टर सिटी को एक अंक से पछाडक़र शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
सादियो माने ने 24वें मिनट में फाबिन्हो की ओर से मिले पास को गोल में तब्दील कर लिवरपूल का खाता खोला। इसके बाद 33वें मिनट में जेसे लिंगार्ड ने युनाइटेड के लिए गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। दूसरे हाफ में काफी समय तक दोनों टीम बढ़त के लिए संघर्ष करती रहीं। 70वें मिनट में लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप की ओर से लिए गए फैसले ने इस मैच के परिणाम को उनके पक्ष में कर दिया।
क्लोप ने 70वें मिनट में नाबी केइता के स्थान पर सब्सीट्यूट के रूप में शकीरी को मैदान पर भेजा और इसके बाद शकीरी ने अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन कर 73वें मिनट में गोल करते हुए लिवरपूल को 2-1 से आगे कर दिया।
सात मिनट बाद शकीरी ने एक और गोल किया और लिवरपूल को इस मैच में युनाइटेड के खिलाफ 3-1 से जीत दिलाई।
0 देश के 27 राज्यों के 400 से ज्यादा खो-खो खिलाडी दिखायेंगे अपना दम
0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला उईके होंगी मुख्य अतिथि
नारायणपुर,17 दिसंबर। नक्सल प्रभावित और घने जंगलों पहाड़ों के बीच बसे जिला नारायणपुर में 64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा खो-खो का आगाज कल 17 दिसम्बर को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के खेल मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला उईके के मुख्य आतिथ्य् में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती वेदवती पात्र की करेंगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सोनूराम कोर्राम, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष रजमन कोर्राम एवं जनपद पंचायत ओरछा की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री नुरेटी उपस्थित रहेंगी। ऐसा वृहद आयोजन जिले में आयोजित होना अपने आप में एक गौरव की बात है कि जिले को 64 वीं नेशनल स्कूल गेम खो-खो अन्डर 17 बालक चौम्पियनशिप 2018-19 करने का सौभाग्य मिला है। नारायणपुर जिले में पहली बार हो रहे इस राष्ट्रीय आयोजन में छत्तीसगढ़ समेत 27 राज्यों महाराष्ट्र, उडि़सा, पाण्डीचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, दादर नागर हवेली, दमनद्वीप, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, और केरल सहित अन्य टीमें भाग ले रहीं है। इसमें 400 से ज्यादा खो-खो खिलाड़ी अपना दम दिखायेंगे। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि खिलाडिय़ों के मनोरंजन के लिए 18 ओर 19 दिसम्बर को शाम 7.30 बजे से 10.30 बजे तक ऑडिटोरियम क्रीड़ा परिसर नारायणपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा 64 वीं नेशनल स्कूल गेम खो-खो अन्डर 17 बालक चौम्पियनशिप 2018-19 की तैयारियों का जायजा स्वंय मैदान पर जाकर ले रहे हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु मैदान सौदर्यीकरण, मंच व्यवस्था, उद्घोषक, पंजीयन, पूछताछ एवं नियंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेयजल एवं स्वछता, आवास एवं विद्युत, स्टोर, पुरस्कार, भोजन परिक्षण, परिवहन, परिणाम, प्रोटेस्ट समिति गठित कर अधिकारी-कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन भी कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था पर अपना ध्यान लगाये हुए हैं। कलेक्टर वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को खिलाडिय़ों के ठहरने, भोजन और ठंड के मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े कम्बल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने खिलाडिय़ों के खान-पान की सभी जरूरी व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
पर्थ ,16 दिसंबर । कप्तान विराट कोहली (123) के शतक के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम यहां पर्थ स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 283 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे और इस लिहाज से उसके पास अब 43 रन की बढ़त है।
भारत ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 172 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन के पहले ही ओवर में उसे पहले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे (51) का विकेट गंवाना पड़ा। रहाणे ने 105 गेंदें खेली जिसमें छह चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। रहाणे के आउट हाने के बाद कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक पूरा किया। उन्होंने शतक लगाने के बाद हाथ से इशारा किया कि वह नहीं उनका बल्ला बोल रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने आस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर के छह शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। लेकिन उनका यह बल्ला ज्यादा देर तक नहीं बोल सका और वह अपने निजी स्कोर में 23 रन और जोडने के बाद पैट कमिंस की गेंद पर पीटर हैंडसकोंब के हाथों कैच आउट हुए। हालांकि कोहली कैच संदेह के घेरे में था लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।
कोहली और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई । कप्तान कोहली ने 257 गेंदों का सामना किया है और जिसमें 13 चौके और एक छक्का लगाया।रहाणे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी ने 20 और मोहम्मद शमी खाता खोले बिना आउट हुए। शमी के आउट होते ही लंच की घोषणा कर दी गई।भारत ने तीसरे दिन के पहले सेशन में 80 रन बनाए लेकिन चार विकेट भी गंवाए।
लंच के बाद बल्लेबाजी करने आए ईशांत शर्मा केवल एक रन ही बनाकर चलते बने। वह आठवें बल्लेबाज के रूप में विकेट टीम के 254 के स्कोर पर आउट हुए। इस बीच ऋषभ पंत ने नाथन लायन के खिलाफ कुछ आक्रामक शॉट जरूर खेले लेकिन वह आखिरकार लायन का ही शिकार बने। पंत ने 50 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन का स्कोर किया। पंत नौंवें बल्लेबाज के रूप में प्वेलियन लौटे।
पंत के आउट होते ही भारत की पहली पारी 283 रन पर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह (4) आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उमेश यादव चार रन बनाकर नाबाद रहे। आस्ट्रेलिया की ओर से लायन ने 67 रन पर पांच विकेट लिए । टेस्ट में उन्होंने 14वीं बार पांच विकेट लिए है। उनके अलावा जोश हेजलवुड ने 66 रन पर दो विकेट, मिशेल स्टार्क ने 79 रन पर दो विकेट और पैट कमिंस ने 60 रन पर एक विकेट अपने नाम किया।
ग्वांगझू ,16 दिसंबर । भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इतिहास रचते हुए रविवार को खेले गए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के फाइनल मुकाबले में जापान की निजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-17 से हरा दिया। इस खिताब को जीतने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, उनसे पहले और कोई भारतीय ये कारनामा नहीं कर सका। सिंधु लगातार दूसरे साल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं और इस बार उन्होंने कोई गलती न करते हुए ओकुहारा को मात दी। खास बात ये है कि पिछले साल ओकुहारा ने ही वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु को हराया था और इस साल उन्होंने हिसाब चुकता कर लिया।
23 साल की सिंधु ने खेल की शुरूआत से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी और पहले गेम में ब्रेक में उन्होंने 11-6 की बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन ब्रेक के बाद जापानी खिलाड़ी ओकुहारा ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर को एक समय 15-13 तक ले आईं। इसके बाद स्कोर 17-17 हो गया। लेकिन सिंधू ने पेशेंस दिखाते हुए मैच में अपनी पकड़ बरकरार रखी लेकिन अकुहारा भी मैच में जी जान लगा रहा थीं। उन्होंने स्कोर को 20-19 तक पहुंचा दिया। लेकिन अंत में बाजी सिंधू के ही हाथ लगी और उन्होंने 21-19 से पहले गेम अपने नाम कर 1-0 की बढ़त बना ली।
इसी तरह दूसरे गेम में भी सिंधू ने शानदार शुरुआत करते हुए 2-0 की शुरुआत बढ़त बना ली। लेकिन दोनों के बीच एक एक अंक को लेकर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दूसरे गेम के ब्रेक तक सिंधू ने 11-9 की बढ़त बना ली थी। ब्रेक के बाद भी सिंधू ने अपना शानदार खेल जारी रखा और अंत में उन्होंने दूसरा गेम भी 21-17 से अपने नाम कर लिया।