0-फिर से मजबूत किया नंबर वन टेस्ट रैंकिंग का स्थान
नई दिल्ली ,20 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में अपने 25वें शतक की बदौलत आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान और मजबूत कर लिया है।
विराट के लिये न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को खतरा माना जा रहा था लेकिन पर्थ टेस्ट में उनकी शतकीय पारी की बदौलत उन्होंने गुरूवार को ताज़ा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाज़ों में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। विराट ने दूसरे नंबर के विलियम्सन से अपने रेटिंग अंकों का फासला बढ़ाया है और वह अब 934 अंकों के साथ नंबर एक रैंकिंग पर और मजबूत हुये हैं।
900 का आंकड़ा पार करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज़ बने विलियम्सन के अब 915 रेटिंग अंक हैं और वह विराट से 19 अंक पीछे हैं। विराट ने पर्थ में खेले गये दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी जमीन पर अपना सातवां टेस्ट शतक बनाया था और इस मामले में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली थी जिन्होंने अपने करियर में आस्ट्रेलिया में इतने ही शतक बनाये थे। हालांकि विराट इस मैच में भारत को जीत नहीं दिला सके जो मेहमान टीम 146 रन से हार गयी थी।
आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को उनकी 72 रन की अहम पारी की बदौलत एक स्थान का सुधार मिला है और वह 12वें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि विराट से मैदान पर जुबानी जंग में सबसे आगे रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन भी 55वीं से 46वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं।
भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्या रहाणे को तीन स्थानों का फायदा मिला है और वह 15वें नंबर पर आ गये हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत 11 स्थान की छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 48वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं।
टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाडिय़ों में विराट के अलावा चेतेश्वर पुजारा अन्य भारतीय हैं जो चौथे नंबर पर है। पर्थ में बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके पुजारा के 816 रेटिंग अंक हैं।
टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी पर्थ में उनके पांच विकेट के महत्वपूर्ण प्रदर्शन की बदौलत पांच स्थानों का फायदा हुआ है और वह 28वें नंबर पर पहुंच गये हैं। अन्य तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह 21वें नंबर पर आ गये हैं। शमी पर्थ टेस्ट की पहली पारी में विकेट नहीं ले सके थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 56 रन पर छह विकेट लिये थे।
अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा को भी अपने पांच विकेट के प्रदर्शन से रैंकिंग में फायदा मिला है और वह इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली को पीछे छोडक़र 26वें नंबर पर आ गये हैं। दूसरे मैच में टीम में जगह नहीं बना सके रवींद्र जडेजा (796) पांचवें और चोट के कारण इस मैच से बाहर रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (778) छठे नंबर पर है।
पर्थ टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन(766 अंक) भी उछाल के साथ सातवें नंबर पर आ गये हैं। टेस्ट गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा सर्वाधिक 882 अंकों के साथ अपने शीर्ष स्थान पर हैं।
टेस्ट ऑलराउंडरों में भारत के हनुमा विहारी ने अपनी स्थिति में सुधार किया है और 65वें नंबर पर आ गये हैं। शीर्ष 10 में भारत के जडेजा (384) दूसरे नंबर पर जबकि अश्विन(335) छठे नंबर पर हैं। बंगलादेश के शाकिब अल हसन (416) शीर्ष पायदान पर बरकरार हैं।
कैनबरा ,20 दिसंबर । वर्ल्ड नम्बर-1 रोमानियाई महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने अगले साल जनवरी में होने वाले सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर दी है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व की शीर्ष-10 में से आठ महिला खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं। इसमें हालांकि, कैरोलीना वोज्नियाकी और एलिना स्वितोलीना हिस्सा नहीं ले पाएंगी। आयोजकों ने इनके हिस्सा नहीं ले पाने के कारणों की पुष्टि नहीं की है।
टूर्नामेंट के निदेशक लॉरेंस रॉबर्टसन ने कहा, मैं इस बात से खुश हूं कि विश्व की कई बेहतरीन खिलाडिय़ों ने अगले साल जनवरी में सिडनी आने का फैसला लिया है। लेकिन कुछ खिलाड़ी सिडनी नहीं आ पा रही हैं। हमें इसका अफसोस रहेगा। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं।
दुबई ,20 दिसंबर । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा है कि वह भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के रद्द होने के बाद मुआवजा मांगने के केस में हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को कानूनी खर्चे का 60 फीसदी भुगतान मुआवजे के तौर पर करे। पिछले महीने पीसीबी ने 2014 और 2015 द्विपक्षीय सीरीज से नाम वापस लेने के मसले पर बीसीसीआई से 6.3 करोड़ रुपये की मांग की थी। पीसीबी की इस मांग को आईसीसी की विवाद निवारण समिति (डीआरसी) ने खारिज कर दिया था।
नियमों के हिसाब से केस जीतने वाले पक्ष को हारने वाला पक्ष कानूनी खर्च देता है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने आईसीसी के हवाले से लिखा है, डीआरसी ने कहा है कि पीसीबी को बीसीसीआई के दावे की कीमत और प्रशासनिक खर्च तथा पैनल के खर्च का भुगतान करना चाहिए। यह आंकड़े पीसीबी को आईसीसी द्वारा मुहैया कराए जाएंगे। दोनों बोर्ड ने अभी तक हालांकि पीसीबी द्वारा भुगतान की जाने वाली राशि के बारे में नहीं बताया है। पीसीबी ने अपने बयान में कहा, आईसीसी द्वारा बीसीसीआई की मुआवजे के दावे की तुलना में पीसीबी से कम राशि का भुगतान करने को कहना बताता है कि पीसीबी के केस में दम था। पीसीबी हालांकि आईसीसी के फैसले पर अपनी निराशा जाहिर करता है।
पर्थ ,18 दिसंबर । मेजबान आस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में 146 से मात खाने के बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पिच को देखते हुए और टीम में चार गेंदबाजों के रहते उन्होंने रवींद्र जडेजा के चयन पर विचार नहीं किया। आस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां पर्थ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम भारत को 146 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
जहां एक तरफ पिच को तेज गेंदबाजों के अनुकूल माना जा रहा था। वहीं, मेजबान टीम के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। कोहली ने मैच के बाद कहा, पिच को देखते हुए हमें अपने चार तेज गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी इसलिए जडेजा के चयन पर विचार ही नहीं किया। जब हमनें पहली बार पिच देखी तो हमें लगा तेज गेंदबाज काफी होंगे। लेकिन लायन ने इस विकेट पर काफी अच्छी गेंदबाजी की। अगर अश्विन फिट होते तो हम उनके नाम पर विचार कर सकते थे।
ईमानदारी से कहूं तो हमने कभी स्पिन विकल्प के बारे में नहीं सोचा। भारतीय कप्तान ने हार के बावजूद टीम के साथ-साथ अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, हम कुछ हिस्सों में अच्छा खेले और इस बात से सीख लेकर हम मेलबर्न में अगले मैच में उतरेंगे। हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह वाकई काबिलेतारीफ है। खास तौर पर दूसरी पारी में हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा।
कोहली ने आस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ करते हुए कहा, ऑस्ट्रेलिया ने हमसे अच्छा क्रिकेट खेला इसलिए वह जीत के हकदार थे। इस विकेट पर अगर 30-40 रन का कम लक्ष्य होता तो अच्छा रहता और फिर मैच रोमांचक होता। लेकिन उन्होंने अच्छा स्कोर खड़ा किया। भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने पर कोहली ने कहा, भुवी ने हाल ही में कुछ ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। उमेश ने अपने पिछले टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए थे और वह अच्छी लय में दिख रहे थे, इसलिए हमने उन्हें अंतिम एकादश में चुना।
चंडीगढ़ ,18 दिसंबर । सर्विसेस के 12 खिलाडिय़ों ने यहां यूनिवर्सिटी हॉल में खेली जा रही दूसरी जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं हरियाणा के चार खिलाड़ी खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मनीष राठौर ने सोमवार को 46 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बनाई। मनीष ने रविवार को सर्विसेस के संजीत को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
मनीष ने सेमीफाइनल में पंजाब के विकास ठाकुर को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना महाराष्ट्र के रेहान शेख से होगा। रेहान ने मध्य प्रदेश के रूचिर को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं पंजाब के कुलदीप सिंह ने उत्तर प्रदेश के जावेद को 59 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में 3-2 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उनका सामना सर्विसेस के विक्टर सिंह से होगा जिन्होंने महाराष्ट्र के अमन यादव को 4-1 से परास्त किया।
48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में हरियाणा के विश्वामित्र और सचिन आमने-सामने होंगे। विश्वामित्र ने हिमचाल प्रदेश के अभिनव कटोच को 5-0 से मात दी तो वहीं हरियाणा के सचिन ने मणिपुर को प्रियाबार्ता सिंह को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई।
वहीं 52 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब के कुलजीत और सर्विसेस के ए नाओबा सिंह, 54 किलोग्राम भारवर्ग में यातिभा और अभिनाश जामवल, 57 किलोग्राम भारवर्ग में रविचंद्रन सिंह और टीएच. लखमानी, 60 किलोग्राम भारवर्ग में एल. बिलोटसन सिंह और जसप्रीत सिंह, 63 किलोग्राम भारवर्ग में अजय कुमार और सक्षम सिंह फाइनल में प्रवेश करने वाले खिलाडिय़ों में शामिल हैं। वहीं लड़कियों में हरियाणा की रजनी ने मणिपुर की ओ. पिंकी चांद को 46 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में 5-0 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। 52 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में मणिपुर की बेबी रोजी साना ने हरियाणा की तनू को 5-0 से मात दी।
वहीं आंध्र प्रदेश की मोनिका बग्गा को 63 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश की स्नेहा कुमारी से 5-0 से मात खानी पड़ी। राजस्थान की अरुणधति चौधरी ने 70 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में केरल की सेंड्रा को 5-0 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। 80 किलोग्राम भारवर्ग में राजस्थान की विधी गिरी ने हरियाणा की कोमल को एक तरफा मुकाबले में मात दी।
पर्थ ,18 दिसंबर । आस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां पर्थ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को भारत को 146 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज का पहला टेस्ट जीत कर ऐतिहासिक शुरुआत करने वाली विश्व की नंबर एक टीम को अपने बल्लेबाजों के दूसरी पारी में निराशाजनक प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा उसे 146 रन की शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ गयी।
आस्ट्रेलिया से मिले 287 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने कल 112 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे और उस पर हार का खतरा मंडराने लगा था। भारत ने अंतिम दिन अपने शेष पांच विकेट मात्र 28 रन जोडक़र गंवा दिए और उसकी दूसरी पारी 56 ओवर में 140 रन पर सिमट गयी।
भारत के लिए अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने 30-30, हनुमा विहारी ने 28, मुरली विजय ने 20 और कप्तान विराट कोहली ने 17 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और नाथन लायन ने तीन-तीन जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए।