खेल-खिलाड़ी

नेपाल को 82 रन से रौंदकर भारत ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
Posted Date : 24-Jul-2024 9:20:55 pm

नेपाल को 82 रन से रौंदकर भारत ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

0-महिला एशिया कप
दांबुला। शैफाली वर्मा के धुआंधार 81 रन (48 गेंद) के बाद फिरकी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने मंगलवार को यहां रनगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में महिला एशिया कप के ग्रुप ए मैच में नेपाल को 82 रनों से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भारत ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और छह अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया।
नेपाल की टीम 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी जीत की स्थिति में नहीं दिखी। उसने दूसरे ओवर में अरुंधति रेड्डी की गेंद पर सलामी बल्लेबाज समझना खडक़ा (7) को आउट कर दिया। सीता राणा मगर और कबिता कुंवर ने पावर-प्ले में टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन रेड्डी ने पांचवें ओवर में कुंवर (6) को आउट कर टीम को एक और झटका दिया।
सीता और कप्तान इंदु बर्मा ने वापसी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 22 रन जोड़े। राधा यादव ने इंदु बर्मा का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ दिया और 9.2 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 43/3 हो गया।
सीता ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकीं। अगले ओवर में रेड्डी ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। नेपाल ने 11 ओवर के अंदर अपनी आधी टीम खो दी जबकि जीत के लिए उस समय 120 से अधिक रन चाहिए थे।
चौदहवें ओवर में दीप्ति शर्मा ने तीन गेंदों के अंतराल में रुबीना छेत्री (15) और कबिता जोशी (0) को पवेलियन भेज दिया। नियमित अंतराल पर नेपाल के विकेट गिरते रहे और 20 ओवर में वह 96/9 ही बना सका।
भारत के लिए दीप्ति ने अपने चार ओवर में 3-13 के आंकड़े के साथ वापसी की, जबकि रेड्डी और राधा ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले, शैफाली वर्मा के शानदार अर्धशतक और दयालन हेमलता के 47 रनों की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 178/3 का स्कोर बनाया।
शैफाली और हेमलता ने मैच की शुरुआत से ही कोई दया नहीं दिखाई। शैफाली ने पहले ओवर में कबिता कुंवर के खिलाफ दो चौके लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। उन्होंने एक छोर से आक्रमण जारी रखा, जबकि हेमलता ने दूसरे छोर को मजबूती से संभाले रखा।
पहले पावर-प्ले के अंत में भारत का स्कोर 50/0 था। शैफाली ने सातवें ओवर में फुल टॉस पर रुबीना छेत्री को छक्का लगाया और गियर बदल दिया। कुछ ही समय में उन्होंने आठवें ओवर में 26 गेंदों पर अपना 10वां टी20 अर्धशतक पूरा किया।
बीस वर्षीय युवा खिलाड़ी ने पीछे मुडक़र नहीं देखा। नेपाल के पास 12वें ओवर में हेमलता को वापस पवेलियन भेजने का मौका था, लेकिन कप्तान इंदु बर्मा ने लॉन्ग-ऑफ पर कैच छोड़ दिया।
सीता राणा मगर ने आखिरकार 14वें ओवर में हेमलता (47) को आउट कर ओपनिंग साझेदारी तोड़ी। रुबीना छेत्री ने लॉन्ग-ऑन पर कोई गलती नहीं की और भारत को मैच का पहला झटका दिया।
शैफाली को भी अगले ओवर में राहत मिली, लेकिन आखिरकार वह 81 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्होंने 48 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया।
सजीवन सजना और जेमिमा रोड्रिग्स ने 23 रनों की साझेदारी की और टीम को 150 रनों के पार पहुंचाया। सजना (10) क्रीज पर टिकी नहीं रह सकीं और 19वें ओवर में कबिता जोशी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
अंत में, रोड्रिग्स ने आक्रामक खेल दिखाया और 15 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 28 रन बनाए, जबकि ऋचा घोष तीन गेंदों पर छह रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने 20 ओवर में 178/3 का स्कोर बनाया। नेपाल के लिए, सीता राणा मगर ने दो विकेट लिए और अपने चार ओवर में 2-25 के आंकड़े के साथ वापसी की।
भारत शुक्रवार को सेमीफाइनल में ग्रुप बी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा।
संक्षिप्त स्कोर: भारत ने 20 ओवर में 178/3 (शैफाली वर्मा 81, दयालन हेमलता 47; सीता राणा मगर 2-25) ने नेपाल को 20 ओवर में 96/9 (बिंदु रावल 17*, सीता राणा मगर 18; दीप्ति शर्मा 3-13, राधा यादव 2-12) 82 रन से हराया।
इससे पहले भारत की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने मुकाबले के लिए नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर को आराम दिया। भारत की प्लेइंग 11 में उनकी जगह एस. सजना और अरुंधति रेड्डी की जोड़ी को जगह मिली।

 

महिला एशिया कप: सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगा भारत
Posted Date : 23-Jul-2024 10:57:11 pm

महिला एशिया कप: सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगा भारत

दांबुला। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम महिला एशिया कप 2024 के 10वें मैच में नेपाल से भिड़ेगी। दोनों टीमें महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली बार आमने-सामने है। इस समय ग्रुप ए की अंक तालिका में भारत शीर्ष पर है जबकि नेपाल दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है।
भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान को एक एकतरफा मैच में 35 गेंद शेष रहते सात विकेट से मात दे दी। वहीं दूसरे मैच में यूएई को 78 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी।
डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। शेफाली वर्मा के लिए अब तक यह टूर्नामेंट शानदार रहा है। दोनों ही मैचों में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। नेपाल के लिए शीर्ष क्रम में समझना खडक़ा अहम होंगी। उन्होंने इस एशिया कप में यूएई के खिलाफ नाबाद 72 रन बनाए थे।
भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसे वह आगे भी जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। एशिया कप में भारत का दबदबा रहा है और हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम इसे आगे भी कायम रखना चाहेगी।
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी और विस्फोटक बल्लेबाज ऋचा घोष की तूफानी बल्लेबाजी टीम के लिए अब तक अहम रही है। जहां तक भारतीय गेंदबाजी का सवाल है तो रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर।
नेपाल : इंदु बर्मा (कप्तान), समझना खडक़ा, कविता कुंवर, रूबीना छेत्री, सीता राणा मगर, पूजा महतो, रोमा थापा, काजल श्रेष्ठा (विकेटकीपर), बिंदु रावल, कविता जोशी और कृतिका मरासिनी।

 

अभिनव बिंद्रा को मिला आईओसी का सबसे बड़ा सम्मान, 16 साल पहले ओलंपिक में जीता था गोल्ड
Posted Date : 23-Jul-2024 10:56:51 pm

अभिनव बिंद्रा को मिला आईओसी का सबसे बड़ा सम्मान, 16 साल पहले ओलंपिक में जीता था गोल्ड

नईदिल्ली। अभिनव बिंद्रा की गिनती भारत के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। वह भारत के लिए निशानेबाजी में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं। भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक आंदोलन में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने ‘ओलंपिक ऑर्डर’ अवॉर्ड देने का फैसला किया है।  भारत के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की।
भारत के यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित होने पर अभिनव बिंद्रा को बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि ओलंपिक आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित होने पर अभिनव बिंद्रा को बधाई। उनकी उपलब्धि हमें गौरवान्वित करती है और वह वास्तव में इसके योग्य है। उन्होंने निशानेबाजों और ओलंपिक में भाग लेने वाली पीढिय़ों को प्रेरित किया है।
अवॉर्ड समारोह ओलंपिक के समापन से एक दिन पहले 10 अगस्त को पेरिस में 142वें आईओसी सेशन के दौरान आयोजित किया जाएगा। आईओसी अध्यक्ष ने 20 जुलाई को अभिनव बिंद्रा को संबोधित करते हुए एक पत्र में लिखा कि मुझे आपको सूचित करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने ओलंपिक आंदोलन में आपकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आपको ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित करने का फैसला किया है। 
ओलंपिक ऑर्डर’ इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी का सर्वोच्च पुरस्कार है, जो ओलंपिक आंदोलन में विशिष्ट योगदान के लिए दिए जाते हैं। इसके लिए नामांकन ओलंपिक ऑर्डर समिति द्वारा प्रस्तावित किए जाते हैं और कार्यकारी बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जाता है। इस अवॉर्ड की शुरुआत 1975 में हुई थी। 
अब 41 साल के हो चुके अभिनव बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था। वह ओलिंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। वह 2010 से 2020 तक इंटरनेशनल निशानेबाजी खेल महासंघ की एथलीट समिति के सदस्य थे जिसमें वह 2014 से इसके अध्यक्ष रहे। वह 2018 से आईओसी एथलीट आयोग के सदस्य हैं। 

 

ओलंपिक इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ ऐसा, जब एक ही इवेंट में दो लोगों को मिल गया गोल्ड
Posted Date : 22-Jul-2024 10:47:59 pm

ओलंपिक इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ ऐसा, जब एक ही इवेंट में दो लोगों को मिल गया गोल्ड

नईदिल्ली। ओलंपिक 2024 का आयोजन इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा रहा है। ओलंपिक में इस बार दस हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। वहीं कुल 204 देश ओंलपिक में भाग लेने के लिए तैयार हैं। ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। ओलंपिक का इतिहास काफी पुराना रहा है। इसकी शुरुआत 1896 में हुई थी। ओलंपिक खेलों के इतिहास में कई एथलीटों ने अपने देश का नाम रौशन किया है। हर एथलीट की नजरें इस दौरान गोल्ड मेडल पर होती है। इसी बीच क्या आप जानते हैं कि इतने साल के इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब एक इवेंट में दो खिलाडिय़ों को गोल्ड मेडल दिया गया था। आइए उस खास पल के बारे में जानते हैं जब ओलंपिक में इतिहास रचा गया था।
खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में एक बार ऐसा हो चुका है जब दो खिलाडिय़ों को एक ही इवेंट के लिए गोल्ड मेडल दिया गया था। यह किस्सा टोक्यो ओलंपिक 2020 का है। जह हाई जंप इवेंट में कतर के एथलीट मुताज एसा बार्शिम और इटली के जियानमार्को ताम्बेरी के बीच मुकाबला काफी टक्कर का था। दोनों एथलीट राउंड दर राउंड के बाद भी एक दूसरे से आगे नहीं निकल पा रहे थे। दोनों का स्कोर बराबर पर ही रह रहा था। 
दोनों खिलाडिय़ों का स्कोर बार-बार एक जैसा होने के कारण एक अधिकारी ने उन्हें बताया कि अगला कदम जंप-ऑफ है, ताकि देखा जा सके कि कौन दूसरे से अधिक समय तक टिक सकता है। लेकिन तब ही इस खेल के वर्ल्ड चैंपियन बार्शिम ने अधिकारी से पूछा कि क्या हम दोनों गोल्ड मेडल जीत सकते हैं? बार्शिम ने इस सवाल का जवाब देते हुए अधिकारी ने जवाब दिया कि हां, यह संभव है। इतना सुनते ही दोनों एथलीट खुशी से झूम उठे। इसके बाद दोनों खिलाडिय़ों ने पोडियम पर जीत हासिल करने के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाया और गले मिले। अधिकारी से बात करने से पहले ही दोनों गले मिले और टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए एक-दूसरे को बधाई दी।
गोल्ड मेडल दो एथलीटों के बीच साझा होने के कारण, मेंस हाई चंप इवेंट में सिल्वर मेडल किसी को नहीं मिला। कांस्य पदक बेलारूस के मक्सिम नेदासेकौ को मिला, जिन्होंने 2.37 मीटर की छलांग लगाकर बार्शिम और ताम्बेरी की अंतिम छलांग की बराबरी की थी, लेकिन उनका कुल स्कोर कम रहा क्योंकि वे शुरुआती दौर में कुछ छलांग चूक गए थे। आपको बता दें कि हाई चंप के खिलाडिय़ों को प्रत्येक ऊंचाई को पार करने के लिए तीन प्रयास मिलते हैं।

 

 

सूर्यकुमार यादव को क्यों नहीं मिली वनडे टीम में जगह, चीफ सेलेक्टर अगरकर ने बताई पूरी बात
Posted Date : 22-Jul-2024 10:47:08 pm

सूर्यकुमार यादव को क्यों नहीं मिली वनडे टीम में जगह, चीफ सेलेक्टर अगरकर ने बताई पूरी बात

नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले मिशन के लिए तैयार है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया आज रवाना हो गई है। सीरीज के लिए कई युवा और नए खिलाडिय़ों को मौका दिया गया है। खास बात ये है कि सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। हालांकि मजे की बात ये भी है कि सूर्या टी20 टीम के तो कप्तान हैं, लेकिन वनडे टीम में तो उन्हें जगह तक नहीं मिली है। श्रीलंका जाने से पहले टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मीडिया से बात की और इस पूरे मामले से पर्दा हटाने का काम किया है। 
श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और नए हेड कोच बने गौतम गंभीर की प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की गई। इसमें जब सूर्या कुमार यादव को लेकर सवाल किया गया तो अजीत अगरकर ने साफ तौर पर बताया कि वनडे में सूर्या कुमार यादव को लेकर ज्यादा चर्चा ही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में वापसी हो रही है, वहीं केएल राहुल भी वनडे टीम के अहम सदस्य हैं, इसलिए सूर्यकुमार यादव की जगह नहीं बन रही थी, इसीलिए उनके नाम पर चर्चा की जरूरत ही नहीं थी। इतना ही नहीं, लंबे अंतराल के बाद ऋषभ पंत की भी वनडे टीम में वापसी होने जा रही है। यानी सूर्यकुमार यादव अगर टीम में शामिल कर भी लिए जाते तो शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल पाता। यही वजह है कि सूर्या वनडे टीम के तो कप्तान हैं, लेकिन वनडे टीम में उनकी जगह नहीं बन पाई है। 
सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ साल में टी20 में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, वहां तो उनकी जगह पक्की है। वे लंबे समय तक आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर एक बल्लेबाज रहे हैं, हालांकि अब वहां से हट गए हैं। जहां के लिए वे फिर से दावा कर सकते हैं। लेकिन अगर वनडे की बात की जाए तो वहां सूर्यकुमार यादव को मौके तो कई दिए गए, लेकिन अपनी जगह पक्की करने में वे सफल नहीं हो पाए हैं। इस पर बीच बीच में सवाल भी होते रहे हैं कि अगर सूर्या की मास्ट्री टी20 में है तो फिर उन्हें वनडे में जबरदस्ती क्यों खिलाया जा रहा है। अब अजीत अगरकर ने उन्हें केवल टी20 टीम में ही रखा है, टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म होने के बाद वे वापस भारत लौट आएंगे। लेकिन सूर्यकुमार यादव की बतौर कप्तान जरूर परीक्षा होगी कि वे कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं। इसलिए उन पर नजर जरूर रहेगी। 
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज।

 

महिला एशिया कप : जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा भारत
Posted Date : 21-Jul-2024 8:59:43 pm

महिला एशिया कप : जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा भारत

दांबुला  । डिफेंडिंग चैंपियन भारत महिला एशिया कप क्रिकेट के अपने दूसरे मैच में रविवार को यूएई से खेलेगा। अपने पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था और अब टीम की नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी। इस समय ग्रुप ‘ए’ की अंक तालिका में भारत शीर्ष पर है जबकि यूएई को अपनी पहली जीत का इंतजार है।
भारतीय टीम ने पिछली बार 2022 के एशिया कप में यूएई को 104 रन से हराया था। उस मैच में जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 45 गेंद पर 75 रन की धुआंधार पारी खेली थी। भारतीय महिला टीम का एशिया कप में हमेशा दबदबा रहा है।
यूएई के खिलाफ भारत की नजरें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर रहेंगी। दूसरी तरफ, यूएई को अगर भारत के सामने चुनौती पेश करनी है तो उसे चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा।
स्मृति मंधाना इस समय बेहतरीन लय में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भी उन्होंने 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ऐसे में रविवार को भारतीय टीम मंधाना से इस लय को बरकऱार रखने की उम्मीद करेगी। गेंदबाजी में पूजा वस्त्रकर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
यूएई के बल्लेबाज़ी क्रम की सबसे मजबूत कड़ी उनकी कप्तान ईशा ओझा हैं। ऐसे में वस्त्रकर और ओझा की टक्कर भी देखने लायक होगी। पाकिस्तान के खिलाफ दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह भी गेंद से लय में नजर आईं। उम्मीद यही है कि गेंदबाजों को यह तिकड़ी यूएई के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करे।
इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर होगी।
टीमें 
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, शोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफ़ाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता।
यूएई : इशा ओझा (कप्तान), मेहक ठाकुर, एमिली थॉमस, ऋणीता रजीत, ऋतिका रजीत, ऋषिता रजीत, कविशा एगोडगे, लावण्या केनी, सुरक्षा कोट्टे, ख़ुशी शर्मा, तीर्था सतीश, समायरा धरनीधरका, इंदुजा नंदकुमार, वैष्णवी महेश, हीना होतचंदानी।