खेल-खिलाड़ी

भारतीय तीरंदाजी संघ पर बी.वी.पी. राव पैनल का कब्जा
Posted Date : 23-Dec-2018 10:28:53 am

भारतीय तीरंदाजी संघ पर बी.वी.पी. राव पैनल का कब्जा

नई दिल्ली ,23 दिसंबर । भारतीय तीरंदाजी संघ के शनिवार को संपन्न हुए चुनावों में बी.वी.पी. राव पैनल ने विजय हासिल की है। राव को संघ का अध्यक्ष चुना गया तो वहीं महासिंह को सचिव तथा डी.के. विद्यार्थी को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। राव पैनल की जीत ने संघ पर 45 साल तक चले आ रहे वी.के. मल्होत्रा के रुतबे को समाप्त कर दिया है। 
जीत के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि वह देश में तीरंदाजी के प्रशासनिक ढांचे को सुधारने की कोशिश करेंगे जो हालिया दौर में नजरअंदाजी से गुजरा है। राव ने कहा, हम पहले से ही रणनीति बनाएंगे और राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा को समय से करवाएंगे ताकि राज्य संघ समय से अपनी टीमें तैयार कर सकें। मैं वादा करता हूं कि तिरंदाजी का सालाना कार्यक्रम बनाया जाएगा जिसे सख्ती से लागू किया जाएगा। राव ने साथ ही कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के लिए भी तय समय में टीम का चयन करेंगे और चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएंगे। उन्होंने कहा, हम भारतीय टीम का चुनाव पहले से करेंगे। यह चयन, चयन प्रक्रिया के मापदंडों को ध्यान में रखकर किया जाएगा जिससे हर खिलाड़ी अवगत होगा। साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की मदद से भारतीय टीम का चयन करेंगे और टीम को जरूरी ट्रेनिंग, साधन भी मुहैया कराएंगे। राव ने कहा कि वह अपने खिलाडिय़ों को ओलम्पिक पदक विजेता बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। 

प्रो कबड्डी लीग : यूपी योद्धा ने मुंबा को 2 अंकों से हराया
Posted Date : 23-Dec-2018 10:27:43 am

प्रो कबड्डी लीग : यूपी योद्धा ने मुंबा को 2 अंकों से हराया

कोलकाता ,23 दिसंबर । यूपी योद्धा ने शनिवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) से छठे सीजन के मैच में यू-मुम्बा को करीबी मुकाबले में 34-32 से हरा दिया। इस जीत से हालांकि योद्धा को कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। 
मैच शुरू से काफी रोमांचक रहा। मुंबा ने शुरुआती दो मिनट में ही 3-0 की बढ़त ले ली थी। सातवें मिनट में आकर सिद्धार्थ देसाई की रेड को असफल करते हुए योद्दा ने स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। मुंबा एक बार फिर आगे निकली, लेकिन योद्धा ने 11वें मिनट में स्कोर एक बार फिर 8-8 कर लिया। अगले ही मिनट श्रीकांत जाधव ने तीन अंक लेकर योद्धा को 11-8 की बढ़त दिला दी, लेकिन मुंबा ने पहले हाफ में तीन मिनट का खेल शेष रहते 14-14 से बराबर कर ली। योद्धा फिर भी पहले हाफ का अंत 18-15 से करने में सफल रही। दूसरे हाफ में 22वें मिनट में मुंबा ने एक बार फिर वापसी करते हुए स्कोर 20-20 कर दिया। यहां से कभी कोई टीम आगे होती तो कभी दूसरी टीम उसे पीछे छोड़ देती। अंतत: 32वें मिनट में योद्धा ने 29-25 की बढ़त ले ली, लेकिन रोहित बाल्यान ने 37वें मिनट में एक बार फिर सफल रेड कर मुंबा को बराबरी पर ला दिया। यूपी योद्धा टीम अंत में किसी तरह बढ़त लेकर उसे कायम रखने में कामयाब रही और मैच जीत ले गई। 

गिरोना ने गेटाफे को ड्रॉ पर रोका
Posted Date : 23-Dec-2018 10:26:41 am

गिरोना ने गेटाफे को ड्रॉ पर रोका

गिरोना ,23 दिसंबर । बर्नाडरे एस्पिनोसा के आखिरी समय में किए गए गोल की मदद से गिरोना ने स्पेनिश लीग के एक मैच में गेटाफे को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, गेटाफे के पास 18वें मिनट में बढ़त लेने का मौका था लेकिन मोलिना के शॉट को गिरोना के गोलकीपर यासिन बौनोनु ने सेव कर दिया। 
41वें मिनट में गिरोना के बोजा गार्सिया भी दो बार मौका चूक गए और पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरे हाफ में 61वें मिनट में एंजेल लुईस ने आखिरकार गोल कर गेटाफे को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन 85वें मिनट में कोलंबिया के डिफेंडर एस्पिनोसा ने अहम गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 

आईपीएल 2019: दिल्ली से नहीं, मुंबई से खेलते नजर आएंगे जयंत यादव
Posted Date : 21-Dec-2018 1:57:48 pm

आईपीएल 2019: दिल्ली से नहीं, मुंबई से खेलते नजर आएंगे जयंत यादव

नई दिल्ली ,21 दिसंबर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को हरफनमौला खिलाड़ी जयंत यादव को ट्रांसफर विंडो के जरिए लीग के आगमी 12वें सीजन के लिए अपने साथ जोड़ लिया है। जयंत इससे पहले बीते सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले थे। 
मुंबई ने इस सीजन के लिए दूसरी बार किसी खिलाड़ी को अपने साथ ट्रांसफर विंडो के जरिए जोड़ा है। इससे पहले तीन बार की विजेता ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज च्ंिटन डी कॉक को अपने साथ शामिल किया था। 
मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने इस पर संतुष्टि जताते हुए कहा है कि अब टीम सही संतुलन के साथ तैयार है। आकाश ने कहा, मैं इस बात से खुश हूं कि जयंत अब मुंबई इंडियंस पल्टन का हिस्सा हैं। उनका बल्ले और गेंद से अनुभव तथा योग्यता शानदार है। नीलामी की सफलता के कुछ दिन बाद उनको अपनी टीम में शामिल कर हम खुश हैं।

बुमराह मुझे जैफ थॉमसन की याद दिलाते हैं : डेनिस लिली
Posted Date : 21-Dec-2018 1:57:12 pm

बुमराह मुझे जैफ थॉमसन की याद दिलाते हैं : डेनिस लिली

कोलकाता ,21 दिसंबर । आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने भारतीय टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है और कहा है कि भारत का यह गेंदबाज आमतौर पर की जाने वाली तेज गेंदबाजी के मायनों से हट कर है। बुमराह इस समय आस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं। आस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। 
लिली ने कहा, मुझे लगता है कि बुमराह रोचक गेंदबाज हैं। वह काफी शॉर्ट रन अप के साथ आते हैं। वह पहले चलते हैं और फिर शॉर्ट रन अप से गेंद फेंकते हैं। उनके हाथ सीधे रहते हैं। उनकी गेंदबाजी किसी भी किताब में नहीं सिखाई जा सकती। इसलिए वह मुझे अपने समय के एक और गेंदबाज की याद दिलाते हैं, जो हम सभी से अलग था, वो हैं जैफ थॉमसन।
लिली ने कहा, वह हालांकि थॉमसन की तरह तेज नहीं हैं लेकिन उनसे इस तरह से मिलते जुलते हैं कि यह दोनों तेज गेंदबाजी की आम परिभाषा से हटकर खेलते हैं। बुमराह ने पहले दो टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं। 
दूसरे टेस्ट में भारत के चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के फैसले पर लिली ने कहा कि भारत से इस समय अच्छे तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, यह देखना अच्छा था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ तेज गेंदबाजों की बात नहीं है भारत इस समय अच्छे तेज गेंदबाज निकाल रहा है।
लिली ने कहा, वह तेज गेंदबाजी में शानदार हो गए हैं और अब उन्हें चार गेंदबाज चुनने हों तो वह चुन सकते हैं। मैंने जितना भी उन्हें देखा है उसमें पाया है कि वह काफी अच्छे टेस्ट गेंदबाज हैं। पहले दो मैचों में उन्होंने जो गेंदबाजी की वो शानदार थी।

राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा का खिताब जीता छत्तीसगढ़ ने
Posted Date : 21-Dec-2018 1:53:20 pm

राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा का खिताब जीता छत्तीसगढ़ ने

जगदलपुर, 21 दिसंबर। जिले में पिछले 4 दिनों से चल रही 64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा खो-खो अंडर 17 बालक चैंपियनशिप का खिताब छग की टीम ने जीता।  फायनल मुकाबला छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के बीच खेला गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 15 अंक अर्जित किये। वहीं कर्नाटक की टीम 8 अंक ही प्राप्त कर पाई । छत्तीसगढ़ की टीम रोमांचक मुकाबले में 7 अंकों से विजयी रही। विजेता का खिताब अपने नाम किया। 
इस अवसर पर कलेक्टर गोपेश्वर वर्मा ने छत्तीसगढ़ की खो-खो टीम के बच्चों ओर टीम के अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक के टीम के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ की। छत्तीसगढ खो-खो टीम के जनरल मैनेजर अनवर खान ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय खिलाडिय़ों की मेहनत और लगन को दिया। फाइनल मैच देखने के लिए अफसरों के अलावा सुबह से ही मैदान में खेल प्रेमियों की खूब भीड़ रही। इस दौरान खेल प्रेमियों में खेल के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी अपनी-अपनी पसंद की टीमों का उत्साहवर्धन करने मैदान पर पहुंच गये थे। कार्यक्रम के अंत में 64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा खो-खो प्रतियोगिता की टीमें जो फायनल में प्रवेश नहीं कर पाई उनके खिलाडिय़ों स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान किया गया। 
राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा खो-खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्रीड़ा परिसर स्थित ऑडिटोरियम में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित विकासखंड ओरछा के बच्चों ने सामूहिक नृत्य, कर्मा, ददरिया, राउत नाचा, लोकनृत्य आदि की शानदार प्रस्तुति दी। एकलव्य आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा की छात्राओं ने कर्मा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया। इस दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के छात्रों ने राउत नाचा की शानदार प्रस्तुति दी। जिसे देखकर दर्शक झूम उठे। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल ओरछा की छात्राओं ने हल्बी गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया।