खेल-खिलाड़ी

मेलबर्न टेस्ट : भारत ने 443 रन बनाकर पारी घोषित की
Posted Date : 27-Dec-2018 1:00:09 pm

मेलबर्न टेस्ट : भारत ने 443 रन बनाकर पारी घोषित की

मेलबर्न ,27 दिसंबर ।भारत ने यहां मलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर पारी घोषित की। दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए आठ रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (3 नाबाद) और मार्कस हैरिस (5 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं। 
भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच 170 रनों की साझेदारी हुई। पुजरा ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं कोहली ने 82 रनों का योगदान दिया। मेजबान टीम के लिए पैट कमिंस ने तीन और मिशेल स्टार्क ने दो विकेट लिए। इनके अलावा, जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन को एक-एक विकेट मिला। 

खुश हूं, लेकिन एकाग्र रहने की जरूरत : मयंक
Posted Date : 27-Dec-2018 12:59:25 pm

खुश हूं, लेकिन एकाग्र रहने की जरूरत : मयंक

मेलबर्न ,27 दिसंबर ।अपने पहले टेस्ट मैच में 76 रनों की पारी खेलने वाले भारत के नए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा है कि वह अपनी पारी से खुश हैं, लेकिन उन्हें प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने के लिए एकाग्र रहने की जरूरत है। मयंक को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण का मौका मिला है। अपने पहले टेस्ट में ही मयंक ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। 
मैच के बाद मयंक ने कहा, भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनना बेहद सुखद अहसास है। जब मुझे कैप मिली तो मेरे दिमाग में काफी कुछ चल रहा था। मैं इसे अपनी पूरी जिंदगी याद रखूंगा। जो पहली सोच दिमाग में आएगी वो टेस्ट में भारत का 295वां खिलाड़ी बनना। मयंक ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे रन किए हैं। उन्हें इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी टीम में शामिल किया गया था लेकिन पदार्पण करने का मौका नहीं मिला था। 
मयंक ने कहा, इन भावनाओं को रोक एकाग्र होना काफी मुश्किल होता है, लेकिन ऐसा करना पड़ता है। मैं अपनी रणनीति पर ही रहा और अपने आप से कहता रहा कि मुझे अपनी रणनीति पर ही टिके रहना है। मैं ऐसा कर सका। यह मेरे लिए काफी शानदार था। मैंने जिस तरह से शुरुआत की उससे मैं काफी खुश हूं। मयंक इस बात से खुश हैं कि सीनियर खिलाडिय़ों ने उनकी तारीफ की। मयंक ने कहा, यह मेरे लिए बड़ा मंच और बड़ा मौका है। मेरे पास सीनियर खिलाड़ी आए और कहा कि यह बड़ा दिन और बड़ा मौका है इसलिए अपनी छाप छोड़ो।मयंक पदार्पण टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले भारत के सातवें सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वह पदार्पण मैच में आस्ट्रेलियाई जमीन पर सर्वोच्च स्कोर करने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। 
मयंक ने कहा, मैं खुश हूं, लेकिन मैं और रन करना पसंद करता। मैं 76 रनों के स्कोर के साथ खुश हूं, यह इससे कम रनों से अच्छा है। मैं और रन करना चाहता था, नाबाद रहना चाहता था, और दिन का खेल खत्म होने तक टिके रहना चाहता था। मयंक ने कहा कि वह कभी भी उलझा हुआ महसूस नहीं करते थे क्योंकि वह लगातार घरेलू मैच खेलते रहते हैं। साथ ही ए टूअर्स पर भी जाते रहते हैं। सलामी बल्लेबाज ने कहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ जब मुझे टीम में चुना गया था तो मैं काफी खुश था। वह मेरे लिए बड़ा पल था। यह मेरे हाथ में नहीं था कि मैं अंतिम एकादश में आऊं।
कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा, लेकिन एक अच्छी बात यह रही कि इस दौरान मैं लगातार घरेलू क्रिकेट खेलता रहा और इंडिया-ए के लिए भी खेलता रहा। इसलिए आपको इस बात को सुनिश्चित करना होता है कि आप लगातार खेलते रहो। मयंक इस बात से खुश हैं कि उन्हें एमसीजी के मैदान पर पदार्पण करने का मौका मिला।

भारत की मजबूत शुरुआत, पहले दिन 2 विकेट पर बनाए 215 रन
Posted Date : 26-Dec-2018 12:43:16 pm

भारत की मजबूत शुरुआत, पहले दिन 2 विकेट पर बनाए 215 रन

मेलबर्न ,26 दिसंबर (आरएनएस)। भारत ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार का अंत 89 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 215 रनों के साथ किया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 68 और कप्तान विराट कोहली 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
भारतीय कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नई सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल (76) और हनुमा विहारी ने टीम को सधी हुई शुरुआत देते हुए 40 रन जोड़े। इसमें से सिर्फ आठ रन ही विहारी के थे। पैट कमिंस ने विहारी की धीमी पारी का अंत किया। 
अपना पहला मैच खेल मयंक ने पदार्पण मैच में अर्धशतक पूरा किया। वह टीम के दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। मंयक को 123 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस ने अपना दूसरा शिकार बनाया। उन्होंने अपनी पारी में 161 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का मारा। मंयक ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की 
इसके बाद कोहली ने पुजारा का साथ दिया और दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पुजारा ने अभी तक 200 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए हैं। वहीं कप्तान ने 107 गेंदें खेली जिन पर सात पर चौक जड़े हैं। 

टेटे: मानव की मौजूदगी से पीएसपीबी खिताब की दावेदार
Posted Date : 25-Dec-2018 12:10:40 pm

टेटे: मानव की मौजूदगी से पीएसपीबी खिताब की दावेदार

सोनीपत ,25 दिसंबर । मानव ठक्कर के रहते उनकी टीम पीएसपीबी मंगलवार से यहां शुरू हो रहे 80वें जूनियर एंड यूथ नेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
मानव की मौजूदगी ही पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रोमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) को प्रबल दावेदार नहीं बनाती है। उसके पास जीत चंद्रा, पार्थ विरमानी, सिद्देश पांडे जैसे खिलाड़ी भी है। मानव ने बीते सीजन में जूनियर और यूथ वर्ग दोनों में टीम को खिताब दिलाने में मदद की थी। इस साल हालांकि वह सिर्फ यूथ वर्ग में ही खेल सकेंगे। इससे बेशक पीएसपीबी के जूनियर खिताब के जीतने के अभियान को बड़ा झटका लगेगा। जूनियर में टीम के पास अनुक्राम जैन, समीर पांडे, सत्यमगिरी गुप्ता और आदित्य जैन जैसे खिलाड़ी हैं। पीएसपीबी की यूथ गल्र्स टीम को अर्चना गिरिश कामथ की कमी अखरेगी क्योंकि चोट के कारण उन्होंने आखिरी पलों में अपना नाम वापस ले लिया है। उनकी अनुपस्थिति में टीम की जिम्मेदारी प्राप्ति सेन, यशिनी शिवशंकर और सृष्टी हालाएंगाडी के जिम्मे होगी। अर्चना ने बीते साल दोनों वर्गो में एकल खिताब जीता था और पीएसपीबी को टीम स्पर्धा जिताने में भी मदद की थी। पीएसपीबी गल्र्स को हालांकि पश्चिम बंगाल की सुरभी पटवारी, पोयमोंटी बैश्य और कोशनी नाथ से अच्छी चुनौती मिलेगी। 

 

पीबीएल : वॉरियर्स ने पुणे को दी 4-3 से हराया
Posted Date : 25-Dec-2018 12:09:56 pm

पीबीएल : वॉरियर्स ने पुणे को दी 4-3 से हराया


मुंबई ,25 दिसंबर । बैडमिंटन प्रीमियर लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन से लीग में पदार्पण कर रही पुणे 7 एसेस दूसरे मैच में भी काफी मशक्कत के बाद जीत हासिल नहीं कर सकी। सोमवार को नेशनल स्पोटर्स क्लब में खेले गए मैच में अवध वॉरियर्स ने कैरोलिना मारिन की कप्तानी वाली पुणे को बेहद रोमांचक मुकाबले में 4-3 से मात दे जीत हासिल की। 
एक समय पुणे अपने शुरुआती दोनों मैच हार 0-3 से पीछे थी, लेकिन मारिन और भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने अपने-अपने मुकाबले जीत स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया, हालांकि मुकाबले का आखिरी मैच वॉरियर्स ने जीता और मारिन की टीम पहली हार से वंचित रह गई।
वॉरियर्स की तरफ से पहला मैच खेलने उतरे दक्षिण कोरिया के सान वान हो ने पुणे के ब्राइस लेवेरडोज को पुरुष एकल वर्ग के मैच में सीधे गेमों में 15-14, 15-7 से मात देते हुए अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। 
यह वॉरियर्स का ट्रम्प मैच था। गौरतलब है कि पीबीएल में हर टीम एक खिलाड़ी को अपना ट्रम्प खिलाड़ी चुनती है। वह खिलाड़ी मैच जीतता है जो उससे दोगुने अंक यानी दो अंक मिलते हैं और अगर हार जाता है एक अंक का नुकसान टीम को उठाना पड़ता है। 
अगला मैच पुरुष युगल का था जहां वॉरियर्स की तरफ से माथियास क्रिस्टियोनसेन और यांग ली कोर्ट पर थे। इन दोनों ने पुणे के माथियास बोए और व्लादिमीर इवानोव को 15-12 और 15-14 से हरा दिया। यहां वॉरियर्स ने 3-0 की बढ़त ले ली थी। 
एक और मैच पुणे को हार दिला सकता था। अब जिम्मेदारी पुणे की कप्तान और विश्व की मारिन पर थी, लेकिन इस दिग्गज ने महिला एकल वर्ग के मैच में वॉरियर्स की वेइ बान झांग को 15-13, 15-9 से मात दे अपनी टीम का खाता खोला। यह ट्रम्प मैच था तो पुणे के हिस्से दो अंक आए। 
वॉरियर्स हालांकि अभी भी 3-2 से आगे थी। अगला मैच पुरुष एकल का था। पुणे की तरफ से लक्ष्य सेन कोर्ट पर थे तो वहीं वॉरियर्स से एल.ओ. केयुन उनके सामने थे। लक्ष्य ने यह मुकाबला 15-11, 15-8 से जीतकर पुणे की बराबरी करा दी। 
मैच का नतीजा मिश्रित युगल के मैच पर था और यह इस मुकाबले का आखिरी मैच था। पुणे की तरफ से इवानोव और एल.एच. काजेरसफेडट की जोड़ी थी तो वहीं वॉरियर्स की तरफ से अश्विनी पोनप्पा और क्रिस्टियोनसेन की जोड़ी थी। वॉरियर्स की जोड़ी ने यह निर्णायक मैच 15-8, 11-15, 15-12 से जीत मैच अपने नाम किया। 

 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेेट टीम का कैप्टन बना 7 साल का बच्चा
Posted Date : 24-Dec-2018 12:04:03 pm

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेेट टीम का कैप्टन बना 7 साल का बच्चा

मेलबर्न ,24 दिसंबर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बाक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है। आस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के दीवाने सात साल के आर्ची शिलर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल करके क्रिसमस से पहले प्रशंसनीय कदम उठाया। दरअसल, आर्ची दिल से जुड़ी बीमारी से पीडि़त हैं। उनका सपना आस्ट्रेलिया का कप्तान बनना है और यह पुष्टि कर दी गयी है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वह टिम पेन के साथ सह-कप्तान होंगे।
यह सब ‘मेक ए विश आस्ट्रेलिया फाउंडेशन’ के कारण संभव हो पाया। क्रिकेट.काम.एयू के अनुसार यारा पार्क में ‘बूपा फेमिली डे’ के अवसर रविवार को यह घोषणा की गयी। एडिलेड के लेग स्पिनर आर्ची के लिये शनिवार को सातवां जन्मदिन यादगार बन गया क्योंकि पेन ने उसी दिन उन्हें जानकारी दे दी थी। आस्ट्रेलिया की टीम में आर्ची के रूप में अतिरिक्त सदस्य रखने को इस महीने के शुरू में सार्वजनिक किया गया था और तब उन्हें यह जानकारी कोच जस्टिन लैंगर ने फोन पर दी थी। तब यह तय नहीं था कि उन्हें किस मैच में टीम में लिया जाएगा।
इस युवा लेग स्पिनर ने इस महीने के शुरू में एडिलेड ओवल में आस्ट्रेलिया टीम के साथ नेट अभ्यास भी किया था। जब आर्ची केवल तीन महीने का था तब पता चला था कि उनके दिल के वॉल्व सही नहीं हैं। अपने जन्म के कुछ सप्ताह बाद ही उन्हें मेलबर्न में सात घंटे से भी अधिक समय तक आपरेशन से गुजरना पड़ा था। और छह महीने बाद उनका एक और आपरेशन किया गया। पिछले साल दिसंबर में भी उन्हें आपरेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था। पेन ने कहा कि आर्ची को कप्तान बनाने का फैसला उसके सपने को पूरा करना है। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर आर्ची और उनके परिवार को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है। जब उसके पिता ने उससे पूछा कि तुम क्या बनना चाहते हो तो उसने कहा कि ‘मैं आस्ट्रेलिया का कप्तान बनना चाहता हूं।’ हमें खुशी है कि वह हमारे साथ है। ’’
ऑस्ट्रेलिया टीम: टिम पेन , जोश हेजलवुड, मिच मार्श, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, पीटर सिडल मिशेल स्टार्क, आर्ची शिलर