रियो डी जनेरियो ,28 दिसंबर । पांच बार की विश्व चैम्पियन ब्राजील 2019 में नए सिरे से शुरुआत करेगी, क्योंकि उसका लक्ष्य कोपा अमेरिका के खिताब को घर लाना होगा और यह मानना है टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी नेमार का। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 26 वर्षीय खिलाड़ी नेमार ने टीम के खिलाडिय़ों से नई पहचान तलाशने का आग्रह किया है।
नेमार का कहना है कि ब्राजील की टीम इस साल विश्व में मिली हार से उबरना चाहती है, जहां उसे चर्टर फाइनल में बेल्जियम से हारकर बाहर होना पड़ा था। एक चैरिटी मैच में हिस्सा लेने के बाद नेमार ने संवाददाताओं से कहा, यह साल बेहद मुश्किल था। खासकर मेरे लिए और यह साल सीखने का भी था। अब समय वापसी का है। नेमार ने कहा, इस साल के मध्य में हमें बहुत बुरे सयम से गुजरना पड़ा है, जो काफी मुश्किल था। अब समय अपनी ताकत और नई पहचान को हासिल करने का है। हमें जीतना है, क्योंकि यहीं महत्वपूर्ण है।
रियो डी जनेरियो ,28 दिसंबर । पांच बार की विश्व चैम्पियन ब्राजील 2019 में नए सिरे से शुरुआत करेगी, क्योंकि उसका लक्ष्य कोपा अमेरिका के खिताब को घर लाना होगा और यह मानना है टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी नेमार का। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 26 वर्षीय खिलाड़ी नेमार ने टीम के खिलाडिय़ों से नई पहचान तलाशने का आग्रह किया है।
नेमार का कहना है कि ब्राजील की टीम इस साल विश्व में मिली हार से उबरना चाहती है, जहां उसे चर्टर फाइनल में बेल्जियम से हारकर बाहर होना पड़ा था। एक चैरिटी मैच में हिस्सा लेने के बाद नेमार ने संवाददाताओं से कहा, यह साल बेहद मुश्किल था। खासकर मेरे लिए और यह साल सीखने का भी था। अब समय वापसी का है। नेमार ने कहा, इस साल के मध्य में हमें बहुत बुरे सयम से गुजरना पड़ा है, जो काफी मुश्किल था। अब समय अपनी ताकत और नई पहचान को हासिल करने का है। हमें जीतना है, क्योंकि यहीं महत्वपूर्ण है।
पेरिस ,28 दिसंबर । प्रशंसकों की ओर पानी की बोतल फेंकने के मामले में फुटबाल महासंघ (एफए) ने आर्सेनल के मुख्ट कोच उनाई एमेरी पर जुर्माना लगाया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बुधवार रात खेले गए फुटबाल मैच की है, जो ब्राइटन और आर्सेनल के बीच 1-1 से ड्रॉ हुआ था।
इस मैच में आर्सेनल के कोच एमेरी ने एक बोतल फेंकी, जो ब्राइटन के एक प्रशंसक को लगी। एफए ने कहा कि यह अनुचित आचरण है और इसकी जवाबदेही के लिए एमरी के पास दो जनवरी तक का समय है। स्पेन के निवासी एमरी ने अपने इस व्यवहार के लिए माफी मांगी है। इसे हालांकि आधिकारिक मैच रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया था। मैच के बाद एमेरी ने कहा, मैंने उनसे कहा कि मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैंने उतनी तेज नहीं फेंका था, लेकिन यह एक समर्थक को जा लगी। एमेरी ने संवाददाता सम्मेलन में आशा जताई है कि उनकी माफी से यह मामला खत्म हो जाएगा।
अटलांटा ,28 दिसंबर । पुर्तगाली फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने आखिरी क्षणों में किये गये गोल की मदद से 10 खिलाडिय़ों के साथ खेलने को मजबूर हुई जुवेंटस को अटलांटा के खिलाफ हार से बचाकर मैच 2-2 से ड्रॉ करा दिया। इसी के साथ जुवेंटस सिरी ए में नेपोली से सीधे नौ अंक के अंतर के साथ शीर्ष स्थान पर मजबूत हो गयी है।
कार्लो एंसेलोती की टीम नेपोली पूर्व चैंपियन टीम से अंतर कम करने का मौका गंवा बैठी और इंटर मिलान के वैकल्पिक खिलाड़ी लॉतारो मार्टिनेज़ ने सान सिरो में खेले गये मैच में स्टॉपेज टाइम में गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिला दी। हालांकि यह मैच सेनेगली डिफेंडर कालिडू कोलिबाली पर किये गये नस्लभेदी नारों के कारण विवादों में आ गया।
जुवेंटस कोच मासिमिलानो एलेगरी ने रोनाल्डो को आराम देने का फैसला किया था लेकिन 33 वर्षीय पूर्व रियाल मैड्रिड खिलाड़ी रोनाल्डो ने 78वें मिनट में गोल कर अपनी टीम के लिये अंक बचा लिया। अटलांटा के लिये डुवान जवाटा के दो गोल के बाद उनकी टीम को 2-0 की बढ़त मिली थी लेकिन बेरात जिमसिती के आत्मघाती गोल ने जुवेंटस को फायदा पहुंचाया और फिर रोनाल्डो के आखिरी समय में गोल से मैच 2-2 से बराबर हो गया।
रोनाल्डो के इस बराबरी के गोल की बदौलत जुवेंटस अब सिरी ए में अपराजेय बनी हुई है जबकि शनिवार को वह सम्पदोरिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेगी।
मेलबर्न ,27 दिसंबर ।ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को यहां मिशेल मार्श की हूटिंग किए जाने पर निराशा जताई है। असल में दर्शकों को स्थानीय खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब पर वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के मार्श को तरजीह देना अच्छा नहीं लगा और इसलिए उन्होंने इस ऑलराउंडर को अपने निशाने पर रखा। मार्श जब गेंदबाजी के लिये आए तो दर्शकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी थी।
हेड ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा था। हमने कोहली के साथ भी ऐसा होते हुए देखा लेकिन मिच के लिए ऐसा सुनना अच्छा नहीं लगा। उसने अपनी तरफ से पूरे प्रयास किए और बहुत अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि उसने मुश्किल परिस्थितियों में दबाव बनाया। मुझे नहीं लगता कि किसी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की आस्ट्रेलिया में हूटिंग की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह विक्टोरियाई खिलाड़ी के नहीं चुने जाने पर दर्शकों की भावनाओं को समझ सकते हैं। हेड ने कहा, मैं विक्टोरियाई दर्शकों की भावनाओं को समझता हूं। पीटर नहीं खेल पाया लेकिन इसके लिए मार्श को निशाना बनाना बहुत गलत था।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, मार्श की हूटिंग के लिए दर्शकों को उकसाने के लिए फेसबुक पर एक पेज भी तैयार किया गया था। मार्श ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सबसे किफायती साबित हुए। उन्होंने 15 ओवरों में केवल 23 रन दिए। हेड ने हालांकि कहा कि मार्श दर्शकों के व्यवहार से प्रभावित नहीं हुए। उन्होंने कहा, वह इस तरह के शख्स हैं, जो इन चीजों से निबट लेते हैं।
नई दिल्ली,27 दिसंबर ।टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। गुरुवार को 47 रन के निजी स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाने आए रेकॉर्ड रन मशीन कोहली ने आज अपने खाते में 35 रन और जोड़े। इस पारी को वह शतक में तो तब्दील नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने विदेशों में एक कैलेंडर साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस साल विराट ने अब तक 1138 रन बना लिए हैं, जबकि अभी मेलबर्न टेस्ट में एक पारी खेली जाना बाकी है।
कप्तान विराट कोहली (82) भारत के तीसरे विकेट के रूप में मिशेल स्टार्क की बॉल पर आउट हुए। लेकिन आउट होने से पहले वह एक साल में विदेशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रेकॉर्ड अपने नाम कर चुके थे। उन्होंने राहुल द्रविड़ के 16 साल पुराने रेकॉर्ड को तोड़ा। विराट कोहली ने इस साल विदेशों में खेले 11 टेस्ट की 21 पारियों में 1138 रन बनाए हैं। इससे पहले यह रेकॉर्ड टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम था। द्रविड़ ने 2002 में विदेशों में 1137 रन बनाए थे।
एक कैलेंडर साल में भारत के लिए विदेशों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली अब द्रविड़ से 1 रन आगे हैं। इस अंतर को बढ़ाने के लिए अभी मेलबर्न टेस्ट में उनके पास एक पारी और है। द वॉल राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में जब एक ही साल में विदेशों में 1137 रन बनाए थे, तब उन्होंने 19 साल पुराने मोहिंद्र अमरनाथ के रेकॉर्ड को तोड़ा था। मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 में 1065 रन बनाए थे। इस फेहरिस्त में महान टेस्ट बल्लेबाज सुनील गावसकर अब चौथे स्थान पर हैं। लिटिल मास्टर ने 1971 में एक साल में विदेशों में भारत के लिए कुल 918 रन बनाए थे।
आज बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन भी मेलबर्न की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने सहजता से अपना खेल जारी रखा। विराट और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने दूसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया को कोई सफलता नहीं मिलने दी। दूसरे सत्र में विराट कोहली दिन के पहले विकेट के रूप में आउट हुए। कोहली ने 82 रन की इस पारी के लिए कुल 204 बॉल का सामना किया और उन्होंने इस दौरान 9 चौके जड़े। वहीं इस मैच में शतक बनाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 106 रन बनाने के लिए 319 बॉल का सामना किया।
भारत ने अपनी पहली पारी 443/7 के स्कोर पर घोषित की है। पुजारा के शतक के अलावा मयंक अग्रवाल (76), विराट कोहली और रोहित शर्मा (63) ने भी फिफ्टी जड़ी। आज दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया बिना कोई विकेट गंवाए 8 रन जोड़ चुका था। वह भारत की पहली पारी के स्कोर से अभी भी 435 रन पीछे है।