खेल-खिलाड़ी

न्यूजीलैंड जीत से चार विकेट दूर, श्रीलंका का संघर्ष जारी
Posted Date : 29-Dec-2018 11:50:09 am

न्यूजीलैंड जीत से चार विकेट दूर, श्रीलंका का संघर्ष जारी

क्राइस्टचर्च ,29 दिसंबर । श्रीलंका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में मेजबान न्यूजीलैंड का जीत का इन्तजार पांचवें दिन पहुंचा दिया है। श्रीलंका ने 660 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन शनिवार को 104 ओवर में छह विकेट पर 231 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड ने कल दूसरी पारी चार विकेट पर 585 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने 660 रन का असंभव लक्ष्य रख दिया था। श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट खोकर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया और दिन भर के खेल में चार विकेट गंवाए। श्रीलंका को अभी 429 रन की जरूरत है जबकि मैच में एक दिन का खेल बाकी है।
कप्तान दिनेश चांडीमल और कुशल मेंडिस ने संघर्षपूर्ण अर्धशतक बनाये और तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। चांडीमल ने 228 गेंदों का सामना कर पांच चौकों की मदद से 56 रन बनाये। मेंडिस ने 147 गेंदों का सामना किया और 67 रन में 10 चौके लगाए। इस साझेदारी के टूटने के बाद श्रीलंका की पारी में हालांकि कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनी लेकिन बल्लेबाजों ने संघर्ष जारी रखा।
एंजेलो मैथ्यूज 22 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। रोशन सिल्वा ने 18 और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने 19 रन बनाये। श्रीलंका के छह विकेट 208 रन तक गिर गए लेकिन दिलरुवान परेरा और सुरंगा लकमल ने फिर टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और शेष खेल सुरक्षित निकाल लिया। परेरा 60 गेंदों में 22 और लकमल 22 गेंदों में 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से नील वेगनर ने 47 रन पर तीन विकेट और टिम साउदी ने 61 रन पर दो विकेट लिए। पहली पारी में छह विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट को 73 रन पर एक विकेट मिला है।

प्रीमियर बैडमिंटन लीग : अवध वॉरियर्स ने हैदराबाद को दी मात
Posted Date : 29-Dec-2018 11:49:41 am

प्रीमियर बैडमिंटन लीग : अवध वॉरियर्स ने हैदराबाद को दी मात

हैदराबाद ,29 दिसंबर । अवध वॉरियर्स ने यहां गाचीबोवली स्टेडियम में खेले गए प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन के मैच में शुक्रवार को मौजूदा विजेता हैदराबाद हंटर्स के विजयी रथ को रोक दिया। खबर लिखे जाने तक अवध की टीम 4-0 से आगे थी, जबकि मुकाबले का आखिरी मैच बचा था, जिसे अगर हैदराबाद की टीम जीत भी जाती है तो मैच का अंतिम परिणाम नहीं बदलेगा। यह हैदराबाद की इस सीजन में तीन मैचों में पहली हार है जबकि अवध की लगातार दूसरी जीत।
हैदराबाद के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसे पहले मैच में ही हार मिली। पहला मैच मिश्रित युगल का था जहां हैदराबाद की के.एस. रांग और ई.एच. वान की जोड़ी का सामना अवध के एम. क्रिस्टियासेन और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी से था। इस मैच में अवध की जोड़ी ने 12-15, 15-9, 11-15 से जीत हासिल की। यह मौजूदा विजेता का ट्रम्प मैच था। गौरतलब है कि पीबीएल में हर टीम का एक ट्रम्प मैच होता है। इस मैच में जीत से टीम को दोगुने यानी दो अंक मिलते हैं तो वहीं हारने पर एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है। ट्रम्प मैच हार कर हैदराबाद नकारात्मक अंकों में पहुंच चुकी थी।
पुरुष युगल के अगले मैच में मेजबान टीम के एम. कालजाउव ने अवध के एल.डी. केयुन को 15-10, 7-15,15-7 से हरा अपनी टीम को एक अंक दिलाया लेकिन पहले से ही नकारात्मक अंकों में रहने के कारण स्कोर 1-0 ही रहा। अगला मैच महिला एकल का था जहां हैदराबाद की कप्तान पी.वी. सिंधु का सामना बेइवान झांग से था झांग ने सिंधु को 15-13, 15-8 से मात देकर अवध को 2-0 से आगे कर दिया। पुरुष युगल के अगले मैच में ली ह्यून ने हैदराबाद की तरफ से मोर्चा संभाला तो वहीं सान वान हो ने अवध की जिम्मेदारी ली। अवध का यह मैच ट्रम्प मैच था। इस मैच को हो ने 15-10, 15-11 से जीत अपनी टीम के खाते में दो अंक डाल उसे 4-0 से आगे कर दिया।
इस मैच के बाद आखिरी मैच पुरुष युगल का था जहां बी.इसारा और रांग को हैदराबाद की तरफ से कोर्ट पर उतरना था तो वहीं यांग ली और क्रिस्टियानसेन को अवध की तरफ से मुकाबला खेलना था। अगर यह मैच अवध जीत भी जाती तो उसकी हार नहीं टलती। 

रन फॉर माड़ दौड़ के लिए 11 राज्यों के 500 से ज्यादा धावकों ने कराया पंजीयन
Posted Date : 29-Dec-2018 11:48:41 am

रन फॉर माड़ दौड़ के लिए 11 राज्यों के 500 से ज्यादा धावकों ने कराया पंजीयन

नारायणपुर, 29 दिसंबर । रन फ ॉर माड़ मैराथन दौड़ के संबंध में कलेक्टर पीएस. एल्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने आमंत्रण पत्र से लेकर धावकों के रूकने और खाने-पीने सहित अन्य बातों को लेकर चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपा गया है, वे उसे समय-सीमा में पूरा करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने हॉफ मैराथन की अब तक की कई तैयारियों की जानकारी दी। सोनी ने बताया कि अब तक छत्तीसगढ़ समेत 11 राज्यों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड ,ओडिशा, पंजाब, और तेलंगाना से रन फ ॉर माड़ मैराथन के लिए शुक्रवार 28 तक 522 धावकों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। कलेक्टर ने कहा कि राज्य के अन्य जिलों की तरह नारायणपुर जिले में माड़ महोत्सव की शुरूआत हुई है, यह अच्छी बात है। 11 जनवरी से प्रारंभ हो रहे इस महोत्सव को पूरे गरिमामयी तरीके से मनाया जाए, ताकि जिले में एक बेहतर, और अच्छे वातावरण का निर्माण हो और अबूझमाड़ को देश-दुनिया के लोग बूझने और जानने लगें।  

क्रिकेट प्रतियोगिता में घाट लोहंगा ने बस्तर चौकी को 26 रन से हराया
Posted Date : 29-Dec-2018 11:29:32 am

क्रिकेट प्रतियोगिता में घाट लोहंगा ने बस्तर चौकी को 26 रन से हराया

जगदलपुर, 29 दिसंबर । वायएससी क्रिकेट क्लब भानपुरी के तत्वाधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जिसका सातवां दिन और दूसरा लीग का तीसरा मैच कुम्हली और मंधोता के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी कम्हली की टीम ने 104 रन का लक्ष्य मंधोता के सामने रखा था। जिसमें मंधोता 7 ओवरों में ही आल आउट हो गई। जिसके मैन ऑफ दी मैच सुनील रहे उसी के साथ आज का दूसरा मैच और चौथा मैच घाटलोहंगा और बस्तर चौकी के बीच खेला। जिसमें पहले बज्जलेबाजी करने उतरी घटलोंहगा की टीम ने 146 रन का लक्ष्य बस्तर चौकी के सामने रखा लक्ष्य का पीछा करने उतरी बस्तरर चौकी की टीम ने 10 ओवरों में 120 रन ही बनाया। घाटलोहंगा की टीम जीत गई। जिसके मैन आफ द मैच गणेश नाग रहे।

भारत की शानदार गेंदबाजी, 151 रनों पर ढेर आस्ट्रेलिया, बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड
Posted Date : 28-Dec-2018 12:52:20 pm

भारत की शानदार गेंदबाजी, 151 रनों पर ढेर आस्ट्रेलिया, बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड

मेलबर्न ,28 दिसंबर ।  भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को मेजबान आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर ही ढेर कर दिया। भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित कर दी थी। इस लिहाज से आस्ट्रेलिया 292 रन पीछे है और भारत के पास आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन देने का मौका था, लेकिन मेहमान टीम ने ऐसा न करने का फैसला करते हुए अपनी दूसरी पारी खेलने का निर्णय लिया। 
आस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस हैरिस और कप्तान टिम पेन ने सबसे ज्यादा 22-22 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 20 रनों का योगदान दिया। उस्मान ख्वाजा 21, शॉन मार्श 19, पैट कमिंस 17 रनों का योगदान दे सके। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने दो विकेट अपने नाम किए। ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला। आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के आठ रनों के साथ की थी। पहले सत्र में उसने चार विकेट गंवाए तो दूसरे सत्र में तीन विकेट खोकर वह पूरी तरह से बैकफुट पर थी। तीसरे सत्र में बुमराह ने बाकी के तीन विकेट लेकर मेजबान टीम को बेहद सस्ते में पवेलियन भेज दिया। 
बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड
बुमराह ने 15.5 ओवर की गेंदबाजी में 33 रन देकर 6 विकेट झटके। इस मैच में बुमराह ने शॉन मार्श का विकेट लेकर 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतना ही, नहीं बुमराह के अलावा भारत ने भी 39 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बुमराह ने 6 विकेट चटकाए (15.5-4-33-6). जिससे कंगारु 151 रनों पर ढेर हो गए। दरअसल, मेलबर्न टेस्ट के दौरान शॉन मार्श के विकेट के साथ ही बुमराह ने इतिहास रच दिया। बुमराह पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए, जिन्होंने अपने डेब्यू कैलेंडर ईयर (अपने टेस्ट करियर के पहले साल) में अब तक 45 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह ने पूर्व भारतीय गेंदबाज दिलीप दोशी का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले भारत की ओर से डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिनर दिलीप दोशी के नाम था, जिन्होंने 39 साल पहले 1979 में 40 विकेट चटकाए थे।

अमेरिकी ओपन के विवाद से आगे बढऩा चाहती हैं सेरेना
Posted Date : 28-Dec-2018 12:51:32 pm

अमेरिकी ओपन के विवाद से आगे बढऩा चाहती हैं सेरेना

वाशिंगटन ,28 दिसंबर ।  अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का कहना है कि वह इस साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के विवाद से आगे बढक़र बेहतर और बड़ी चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं। 
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना को अमेरिकी ओपन के फाइनल में जापान की युवा खिलाड़ी नाओमी ओसाका से हार का सामना करना पड़ा था। अबु धाबी में खेले गए एक प्रदर्शन मैच में सेरेना को अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में वीनस ने सेरेना को 4-6, 6-3,10-8 से मात दी। इस मैच के बाद अमेरिकी ओपन फाइनल मैच के विवाद के बारे में पूछे जाने पर सेरेना ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया। सेरेना ने कहा, मैंने कुछ भी नजरअंदाज नहीं किया है, लेकिन मेरे पास इस बारे में बात करने का समय नहीं है। मैंने इस बारे में बात की थी और अब इससे आगे बढऩे का सही समय है ताकि सही चीजों की ओर मैं अपना ध्यान केंद्रित कर सकूं।