मेलबर्न, 01 जनवरी । अर्जेटीना के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो इस माह होने वाले पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पोट्रो अपने घुटने की चोट से अभी पूरी तरह से नहीं उबर पाएं हैं।
पिछले साल अक्टूबर में शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के दौरान वर्ल्ड नम्बर-5 पोट्रो को घुटने में चोट लगी थी और उनकी चोट का पूरी तरह से ठीक होना बाकी है। सोशल मीडिया पर एक संदेश के जरिए पोट्रो ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, चोट में अच्छा सुधार हो रहा है और मैं टेनिस कोर्ट पर अपनी वापसी के बारे में आप सबको जानकारी जरूर दूंगा। आस्ट्रेलिया ओपन में मैं नहीं खेल पाऊंगा लेकिन मैं अपनी चोट में सुधार से खुश हूं।
मुंबई,01 जनवरी । भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी संदीप सिंह रोडीज रियल हीरोज के साथ छोटे पर्दे पर आगाज करने जा रहे हैं और उनका कहना है कि वह नए क्षेत्र से जुडऩे को लेकर रोमांचित है। संदीप एडवेंचर रियलिटी शो के 16वें संस्करण से गैंग लीडर के रूप में जुड़ेंगे।
संदीप ने एक बयान में कहा, मैं अभी भी उन लोगों में पूरा विश्वास करता हूं, जो निर्धारित ढाचे को तोडऩा चाहते हैं, निस्वार्थ बनते हैं और अपने काम को बेहतरीन तरीके से पूरा करते हैं।
उन्होंने कहा कि रोडीज रियल हीरोज दिलचस्प लोगों को खोजने और उन्हें विजेता के तौर पर उभरने देने के लिए मंच प्रदान करने के बारे में है।संदीप ने कहा, यह एक नया अनुभव होने जा रहा है और मैं कुछ ऐसा करने को लेकर उत्साहित हूं, जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया है।
सिडनी ,31 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी और उन्हें पिता बनने की बधाई भी दी।
बोर्ड ने कहा, रोहित सिडनी में तीन जनवरी से होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। बीसीसीआई ने कहा, रोहित आठ जनवरी को वनडे सीरीज की तैयारियों के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे। 12 जनवरी से आस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।
हॉस्टन ,31 दिसंबर । एमएक्स क्लब के अमेरिकी कोच मिगुएल हरेरा का कहना है कि मेक्सिको की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए अर्जेटीना के गेराडरे मार्टिनो सबसे सही व्यक्ति हैं और वह पूरी तरह से उनका समर्थन करेंगे। मार्टिनो ने सांतोस लागुना के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच के बाद यह बयान दिया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात को खेला गया यह दोस्ताना मैच दोनों टीमों के बीच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हरेरा ने कहा, मैं, बिल्कुल नहीं। मार्टिनो बेहद परिपक्व कोच हैं। उनके पास मुझसे अधिक अनुभव है। हालांकि, उन्होंने कभी मेक्सिको का फुटबाल नहीं देखा। उन्होंने दो बार अर्जेटीना टीम और बार्सिलोना का मार्गदर्शन किया है। हरेरा ने कहा कि मार्टिनो बेहद सक्षम कोच हैं और उन्होंने यह दर्शाया है।
लंदन ,31 दिसंबर । स्ट्राइकर एलेक्जेंडर मिट्रोविक द्वारा इंजुरी टाइम में किए गए गोल की बदौलत फुल्हम ने यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 20वें दौर के मैच में हर्डसफील्ड को 1-0 से पराजित किया। इस अहम जीत के बाद फुल्हम 14 अंकों के साथ तालिका में 18वें पायदान पर पहुंच गई है जबकि हर्डसफील्ड 10 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर काबिज है।
मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच बाल पोजेशन में कोई बड़ा अंतर नहीं रहा। हर्डसफील्ड ने 56 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा लेकिन मेजबान टीम ने गोल पर अधिक शॉट लिए। मैच का सबसे रोमांचक मोड़ 82वें मिनट में आया जब फुल्हम को पेनाल्टी मिली लेकिन मिट्रोविक की जगह अबूबाकर कमारा ने गोल करने का प्रयास किया। हालांकि, वह गोल नहीं कर पाए। मेजबान टीम को 91वें मिनट में दोबारा पेनाल्टी मिली जिसे गोल में बदलकर मिट्रोविक ने अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
मेलबर्न ,29 दिसंबर । पैट कमिंस (नाबाद 61) ने भारत की हार को एक दिन के लिए टाल दिया है। आस्ट्रेलिया ने यहां मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारत द्वारा रखे गए 399 रनों के जवाब में दिन का अंत अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 258 रनों के साथ किया। भारत को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए दो विकेट चाहिए तो वहीं आस्ट्रेलिया को 141 रनों की दरकार है। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर घोषित कर दी थी और फिर आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर ढेर कर दिया था। इस लिहाज से वह दूसरी पारी में 292 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी।
भारत ने चौथे दिन के पहले सत्र में अपनी दूसरी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 106 रनों पर घोषित कर आस्ट्रेलिया को विशाल लक्ष्य दिया। इस पारी में कमिंस ने छह विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड को दो सफलताएं मिलीं। भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम लगातार विकेट खो रही थी और लग रहा था कि भारत चौथे दिन ही मैच अपने नाम कर लेगा लेकिन कमिंस ने पहले मिशेल स्टार्क (18) के साथ आठवें विकेट के लिए 39 रन फिर नाथन लॉयन (नाबाद 6) के साथ नौवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत को एक दिन के लिए टाल दिया।
कमिंस ने अभी तक 103 गेंदों का सामना किया है और पांच चौकों के अलावा एक छक्का मारा है। उनके अलावा आस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श ने 44 और ट्रेविस हेड ने 34 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 33 और कप्तान टिम पेन ने 26 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए अभी तक रवींद्र जड़ेजा तीन विकेट ले चुके हैं जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के हिस्से में दो-दो विकेट आए हैं। ईशांत शर्मा को एक विकेट मिला।