खेल-खिलाड़ी

पुजारा के शतक से भारत मजबूत, 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 303 रन
Posted Date : 03-Jan-2019 1:23:51 pm

पुजारा के शतक से भारत मजबूत, 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 303 रन

0-सिडनी टेस्ट
सिडनी,03 जनवरी । चेतेश्वर पुजारा (130) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में पुजारा के साथ हनुमा विहारी (39) नाबाद लौटे हैं। 
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पुजारा के अलावा इस पारी में मेहमान टीम के लिए मयंक अग्रवाल ने भी 77 रनों का अहम योगदान दिया है। आस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं मिशेल स्टॉर्क और नाथन लॉयन को एक-एक सफलता मिली है। 

गुरु रमाकांत आचरेकर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सचिन तेंदुलकर, क्रिकेटर्स ने दी सलामी
Posted Date : 03-Jan-2019 1:23:13 pm

गुरु रमाकांत आचरेकर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सचिन तेंदुलकर, क्रिकेटर्स ने दी सलामी

नई दिल्ली ,03 जनवरी । द्रोणाचार्य पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। अपने कोच के अंतिम दर्शन करने के लिए महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मनसे प्रमुख राज ठाकरे उनके घर पहुंचे। क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का अंतिम संस्कार मुंबई की शिवाजी पार्क में किया जाएगा। मुंबई के युवा क्रिकेटर्स ने आचरेकर को बल्ले से सलामी दी। 
सचिन ने आचरेकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, आचरेकर सर की उपस्थिति से स्वर्ग में भी क्रिकेट समृद्ध होगा। अन्य छात्रों की तरह मैंने भी क्रिकेट की एबीसीडी सर के मार्गदर्शन में ही सीखी। मेरे जीवन में उनके योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने वह नींव रखी, जिस पर मैं खड़ा हूं।
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का कहकरा सिखाने वाले उनके बचपन के गुरु रमाकांत आचरेकर का 86 साल की उम्र में बुधवार को मुंबई में निधन हो गया था। सचिन के अलावा रमाकांत आचरेकर ने विनोद कांबली, अजीत अगरकर और प्रवीण आमरे जैसे कई बड़े खिलाडिय़ों को कोंचिंग दी। रमाकांत आचरेकर को क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के कारण साल 1990 में द्रोणाचार्य पुरस्कार और 2010 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। 

 टेनिस : ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में चलीफायर से हारकर बाहर हुए एडमंड
Posted Date : 02-Jan-2019 11:28:40 am

टेनिस : ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में चलीफायर से हारकर बाहर हुए एडमंड

ब्रिस्बेन, 02 जनवरी । ब्रिटेन के नम्बर-1 टेनिस खिलाड़ी केल एडमंड को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में बुधवार को निराशा हाथ लगी है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नम्बर-14 एडमंड को चलीफायर खिलाड़ी जापान के यासुताका युचियामा से हारकर बाहर होना पड़ा। 
एडमंड को दूसरे दौर में वर्ल्ड नम्बर-185 यासुताका ने 7-6 (8-6), 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। एडमंड को पहले दौर के मैच में बाय मिला था लेकिन वह दूसरे दौर में जीत हासिल नहीं कर पाए। 
महिला वर्ग में ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी हैरियट डार्ट को भी हार का सामना करना पड़ा। डार्ट को लातविया की खिलाड़ी एनास्तासीजा सेवास्तोवा ने सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से मात दी। 

 प्रीमियर लीग : आर्सेनल ने फुलहाम को 4-1 से हराया
Posted Date : 02-Jan-2019 11:25:44 am

प्रीमियर लीग : आर्सेनल ने फुलहाम को 4-1 से हराया

लंदन, 02 जनवरी । आर्सेनल फुटबाल क्लब ने प्रीमियर लीग के 21वें दौर में खेले गए एक मैच में फुलहाम को 4-1 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एमीरात स्टेडियम में मंगलवार देर रात खेले गए इस मैच में आर्सेनल के लिए एलेक्जेंडर लकाजेते, एरॉन रामेसे, ग्रानिट शाका और पिएरे एमरिक अबुमेयांग ने गोल किए। फुलहाम के लिए एकमात्र गोल अबूबकर कमारा ने किया। 
इस मैच में शाका ने 25वें मिनट में गोल करते हुए आर्सेनल का खाता खोला। पहले हाफ का समापन टीम ने फुलहाम के खिलाफ 1-0 की बढ़त बनाए रखते हुए किया। इसके बाद, दूसरे हाफ में भी आर्सेनल ने मैच पर अपना दबदबा कायम रखा। 55वें मिनट में लकाजेते ने गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दी। हालांकि, लकाजेते को इस मैच में शामिल करने के लिए टीम के कोच नाई एमेरी को प्रशंसकों की काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। 
कमारा ने फुलहाम के लिए गोल कर स्कोर 1-2 किया लेकिन आर्सेनल के इसके बाद रामेसे (79वें मिनट) और अबुमेयांग (83वें मिनट) के गोल के दम पर फुलहाम को 4-1 से मात दी। लकाजेते को टीम में शामिल करने को लेकर हुई आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कोच एमेरी ने कहा, मैं समर्थकों की बात को समझता हूं लेकिन रणनीतिक रूप से देखा जाए तो उस पल में हमें बदलाव की जरूरत थी। मुझे मेरा काम करना था।

सिडल की नजरें आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी पर
Posted Date : 02-Jan-2019 11:25:13 am

सिडल की नजरें आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी पर

सिडनी, 02 जनवरी । बिग बैश लीग (बीबीएल) में शानदार प्रदर्शन कर रहे आस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पीटर सिडल अब राष्ट्रीय टी-20 टीम में वापसी करना चाहते हैं। आमतौर पर टेस्ट गेंदबाज माने जाने वाले सिडल बीबीएल में पिछले कुछ सीजन से एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईसीसी ने सिडल के हवाले से मंगलवार को लिखा, मैं क्रिकेट के छोटे प्रारूप में फिर से आस्ट्रेलिया के लिए पीली और हरी जर्सी में दिखना पसंद करूंगा। 
उन्होंने सोमवार को खेले गए मैच में सिडनी थंडर्स के खिलाफ 20 रन पर तीन विकेट हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। सिडल ने पिछले सीजन में 11 विकेट अपने नाम किए थे जबकि इस सीजन में उन्होंने अब तक दो मैचों में चार विकेट चटकाए हैं। 
34 वर्षीय सिडल ने 64 टेस्ट मैचों में 214 विकेट प्राप्त किए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी अपनी छाप छोडऩा चाहते हैं। सिडल ने कहा, मुझे लगता है कि टी-20 में मेरे पास काफी क्षमता है लेकिन इसे बारहर लाने के लिए मैंने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। पिछले साल पूरा सीजन खेलने से मुझे अपनी तैयारी करने का पूरा मौका मिला है। 
अनुभवी तेज गेंदबाज न सिर्फ सीमित ओवरों की क्रिकेट में बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी लौटना चाहते हैं। उन्हें विश्वास है कि वह इस वर्ष के आखिरी में एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। सिडल ने कहा, इंग्लैंड में एसेक्स के साथ खेलकर मैंने वापस लय हासिल कर ली है। 

भारत के एएफसी एशियाई कप के दूसरे दौर में पहुंचने के मौके 50-50 : भूटिया
Posted Date : 01-Jan-2019 10:31:36 am

भारत के एएफसी एशियाई कप के दूसरे दौर में पहुंचने के मौके 50-50 : भूटिया

नई दिल्ली, 01 जनवरी । भारत की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया का मानना है कि टीम के एएफसी एशियाई कप के दूसरे दौर में पहुंचने के मौके 50-50 हैं। संयुक्त अरब अमीरात में इस साल एएफसी एशियाई कप टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसमें छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से भारतीय टीम आगाज करेगी। 
इस टूर्नामेंट में सुनील छेत्री के नेतृत्व में भारतीय टीम के अवसरों के बारे में पूछे जाने पर भूटिया ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि भारतीय टीम को जिस ग्रुप में शामिल किया गया है, वह अच्छा है। इसमें थाईलैंड, मेजबान टीम और बेहरीन शामिल हैं।
भूटिया ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि भारत के इस टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने के मौके 50-50 हैं। यह सब अधिकतम रूप से खिलाडिय़ों द्वारा की जाने वाली कड़ी मेहनत पर और थोड़ा बहुत भाग्य पर निर्भर करता है।
उन्होंने कहा, मैं टीम से आग्रह करता हूं कि वह इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे और वहां के वातावरण में खेलने तथा ऐसे टूर्नामेंट का हिस्सा बनने का आनंद ले।
भूटिया ने कहा कि उनके समय की तुलना में वर्तमान में भारतीय टीम के खेल में रणनीतिक रूप से बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने कहा, खिलाड़ी अब अधिक रणनीतिक रूप से सक्रिय रहने लगे हैं और उन्हें टीम में व्यक्तिगत रूप से अपनी जिम्मेदारी का बखूबी एहसास है।