खेल-खिलाड़ी

टाटा ओपन: बोपन्ना-शरण की जोड़ी के फाइनल में
Posted Date : 05-Jan-2019 11:51:42 am

टाटा ओपन: बोपन्ना-शरण की जोड़ी के फाइनल में

पुणे,05 जनवारी । रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी को 6-3, 3-6, 15-13 से हराकर शुक्रवार को टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नमेंट के पुरुष युगल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉप सीड भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में बोलेली और डोडिग की जोड़ी को एक घंटे 40 मिनट में मात दी।
फाइनल में शनिवार को भारतीय जोड़ी का सामना ब्रिटेन के लुक बैमब्रिज और जोनी ओ मारा की जोड़ी से होगा। शरण ने इस संघर्षपूर्ण जीत के बाद कहा, हमारे लिए उस समय मुश्किल परिस्थति पैदा हो गई थी, जब हम 2 मैच प्वाइंटस गंवा बैठे थे। लेकिन हमारी यह कोशिश थी कि इसमें ज्यादा बदलाव नहीं आए और हम अपनी रणनीतियों के अनुसार खेलें। आपके खेल में निरंतता का होना जरूरी है और हमने आज वही किया।

जोकोविच कतर ओपन से बाहर
Posted Date : 05-Jan-2019 11:51:06 am

जोकोविच कतर ओपन से बाहर

दोहा ,05 जनवारी । विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल में विश्व में 24वें नंबर के राबर्टो बातिस्ता आगुट से हारकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये। सर्बियाई खिलाड़ी की यह इस सत्र में पहली हार है। स्पेन के बातिस्ता आगुट ने उन्हें ढाई घंटे तक चले मैच में 6-3, 6-7 (8/6), 6-4 से हराया। जोकोविच के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। उन्होंने बाद में कहा, ‘‘क्या हुआ। मैं मैच हार गया। बस।’’ बातिस्ता आगुट इस जीत से बेहद खुश थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मैच को ताउम्र याद रखूंगा।’’ वह फाइनल में चेक गणराज्य के टामस बर्डिच से भिड़ेंगे जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में इटली के मार्को सेचिनाटो को 7-6 (8/6), 6-3 से हराया।

खराब रोशनी के कारण रूका खेल, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 236/6
Posted Date : 05-Jan-2019 11:50:29 am

खराब रोशनी के कारण रूका खेल, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 236/6

सिडनी ,05 जनवारी । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खराब रोशनी के कारण रूक गया है। मैच के तीसरे सत्र में अंपयारों ने अंधेरा होता देख मैच रोकने का फैसला किया। खेल जब रोका गया तब आस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए थे। 
विकेट पर पीटर हैंड्सकॉम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। आस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 386 रन पीछे है। भारत ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित की थी। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 193, ऋषभ पंत 159, रवींद्र जडेजा 81 और मयंक अग्रवाल ने 77 रनों की पारियां खेलीं। 

एशिया कप फुटबॉल: आज से शुरू होगा महामुकाबला
Posted Date : 05-Jan-2019 11:49:26 am

एशिया कप फुटबॉल: आज से शुरू होगा महामुकाबला

अबू धाबी ,05 जनवारी । फुटबॉल खेलने वाले एशियाई देशों का सबसे बड़ा मुकाबला आज से शुरू हो रहा है। एशिया कप फुटबॉल में आज मेजबान यूएई का सामना बहरीन से होगा। भारत का अभियान रविवार से शुरू होगा और उसके सामने थाइलैंड की टीम होगी। भारत ग्रुप ए में हो और इस ग्रुप में भारत और थाइलैंड के अलावा बहरीन और यूएई दो अन्य देश हैं।
भारतीय टीम 2011 के अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाने की उम्मीद करेगी और साथ ही 2026 वर्ल्ड कप में च्ॉलिफाई करने के सपने को साकार करने की ओर शुरुआती कदम के रूप में इसका इस्तेमाल करेगी। एशियाई फुटबॉल परिसंघ के इस महाद्वीपीय टूर्नमेंट में अब फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की संख्या 16 से बढक़र 24 हो गई है। 
ब्लू टाइगर्स की टीम ने अंतिम बार टूर्नमेंट में 8 साल पहले भाग लिया था, जिसमें उसे ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया, साउथ कोरिया और बहरीन के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत चौथी बार इस टूर्नमेंट में शिरकत करेगा। टीम ने 2011 में 24 साल के इंतजार को खत्म किया था। 
हालांकि भारतीय टीम 2015 टूर्नामेंट के लिए च्ॉलिफिकेशन में चूक गई थी, जिसमें मेजबॉन ऑस्ट्रेलिया विजेता रहा था। भारत के हेड कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन प्रदर्शन को लेकर पॉजिटिव हैं क्योंकि टीम को लगातार 13 मैचों में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है।
बोरूसिया डॉर्टमुंड के फॉरवर्ड मारियो गोएट्जे, एस वी वेडर ब्रेमेन के दिग्गज और बुंदेसलीगा में सबसे ज्यादा गोल करने वाले विदेशी खिलाड़ी क्लाउडियो पिजारो, बोरुसिया मोनचेंग्लादबाक के गोलकीपर यान सोमर, आर बी लेपजिग के यिमो वर्नर और लोथर मथाऊस ने एक विडियो संदेश के जरिये भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी। यह विडियो संदेश बुंदेसलीगा के फेसबुक पेज पर साझा किया गया है।

पुजारा-पंत का शतक, भारत ने 622 रनों पर पारी की घोषित
Posted Date : 04-Jan-2019 1:03:12 pm

पुजारा-पंत का शतक, भारत ने 622 रनों पर पारी की घोषित

सिडनी ,04 जनवारी । भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट गंवाकर 622 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (159) नाबाद रहे। भारत ने चायकाल तक छह विकेट के नुकसान पर 491 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया था। इसके बाद तीसरे सत्र में पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 204 रनों की शानदार दोहरी शतकीय साझेदारी कर टीम को 622 के स्कोर तक पहुंचाया। 
भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सातवें विकेट के लिए की गई यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस सूची में पूर्व भारतीय बल्लेबाजों वीवीएस लक्ष्मण और अजय रात्रा द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 में सातवें विकेट के लिए की गई 217 रनों की साझेदारी पहले स्थान पर है। इसी स्कोर पर नाथन लॉयन ने जडेजा को बोल्ड कर भारतीय टीम का सातवां विकेट गिराया और इसी स्कोर पर मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी। पंत ने 189 गेंदें खेली और 15 चौके एवं एक छक्का लगाया, वहीं जडेजा ने 114 गेंदें खेलते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया। 
आस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 2004 में भारत ने इसी मैदान पर सात विकेट पर 705 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। इसके अलावा पंत की पारी किसी एशियाई विकेटकीपर द्वारा उप-महाद्वीप के बाहर बनाई गई सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले पिछले साल 2017 में वेलिंग्टन में बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने 159 रनों की पारी ही खेली थी। लेकिन वह आउट हुए थे और पंत इसी पारी पर नाबाद लौटे।
आस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में नाथन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जोश हेजलवुड को दो विकेट हासिल हुए। मिशेल स्टॉर्क को एक सफलता हाथ लगी। 

केपटाउन टेस्ट : ओलीवर ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला
Posted Date : 04-Jan-2019 1:02:36 pm

केपटाउन टेस्ट : ओलीवर ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला

केपटाउन ,04 जनवारी । तेज गेंदबाज डुआने ओलीवर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में के पहले दिन गुरुवार को पाकिस्तान को पहली पारी में सिर्फ 177 रनों पर ही ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने दो विकेट 123 रनों पर गंवा दिए हैं। 
स्टम्प्स तक हाशिम अमला 54 गेंदों पर चार चौके मार 24 रन बनाकर नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक एडिन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए हैं। उन्हें शान मसूद ने बोल्ड किया। उनका विकेट गिरते ही दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई। मेजबान टीम ने मार्कराम से पहले डीन एल्गर (20) का विकेट खो दिया था। एल्गर को 56 के कुल स्कोर पर मोहम्मद आमिर ने आउट किया। 
इससे पहले, पाकिस्तानी बल्लेबाज ओलीवर के सामने पैर नहीं जमा पाए। इस तेज गेंदबाज ने चार विकेट अपने नाम किए। मेजबान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। नौै रनों के कुल स्कोर पर फखर जमां (1) को डेल स्टेन ने अपना शिकार बनाया। यहां से विकेटों का सिलसिला जो शुरू हुआ वो टीम के ऑल आउट होने के बाद ही रूका।
पाकिस्तान की तरफ से कप्तान सरफराज अहमद ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। सरफराज ने इसके लिए 81 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे। उनके अलावा शान मसूद ने 44 रन बनाए। असद शफीक ने 20 रनों का योगदान दिया। आमिर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। ओलीवर के अलावा स्टेन ने तीन और कागिसो रबादा ने दो विकेट अपने नाम किए। फिलेंडर को एक सफलता मिली।