खेल-खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया में भारत ने रचा इतिहास, 70 साल में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज
Posted Date : 07-Jan-2019 10:49:15 am

ऑस्ट्रेलिया में भारत ने रचा इतिहास, 70 साल में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज

सिडनी ,07 जनवारी । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार का खेल बारिश के कारण धुल गया और अधिकारियों ने इसे रद्द करने की घोषणा की। ऐसे में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। 
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 70 साल बाद नया इतिहास रचा है। भारतीय टीम ने 70 साल बाद आस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की है। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बने। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को सिडनी टेस्ट के पांचवें व आखिरी दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। पूरे दिन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अंपायरों ने दिन का खेल रद्द किया और इसके साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सिडनी टेस्ट में 193 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द मैच रहे, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी उन्हीं को मिला। पुजारा ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 521 रन बनाए।  
भारत ने अपनी पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के शतकों की मदद से 7 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद कुलदीप यादव के पांच विकेटों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 300 रनों पर समेट दिया। चेतेश्वर पुजारा को इस मैच के लिए् मैन ऑफ द मैच और सीरीज में उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। भारत ने 322 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया। लेकिन मौसम की आंख-मिचौली ने ऑस्ट्रेलिया को थोड़ी राहत दी। भारत का यह वहां 12वां दौरा था। भारत ने विदेशी दौरों पर अब सिर्फ साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

टेनिस : प्लिस्कोवा ने जीता ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का खिताब
Posted Date : 07-Jan-2019 10:48:21 am

टेनिस : प्लिस्कोवा ने जीता ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का खिताब

ब्रिस्बेन ,07 जनवारी । चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलीना प्लिस्कोवा ने रविवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया। यह प्लिस्कोवा के करियर का 12वां डब्ल्यूटीए खिताब है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, प्लिस्कोवा ने महिला एकल के फाइनल मैच में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को मात दी। 
पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 प्लिस्कोवा ने दो घंटे और 13 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में सुरेंको को 4-6, 7-5, 6-2 हराकर खिताबी जीत हासिल की। सुरेंको पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। अपनी खिताबी जीत के बाद 26 वर्षीया खिलाड़ी प्लिस्कोवा ने कहा, यह मेरा सबसे पसंदीदा टूर्नामेंट है। मेरी यहां काफी बेहतरीन यादें जुड़ी हैं।
पिछले साल प्लिस्कोवा ने फ्रांस की एलिजे कोर्नेट को सीधे सेटों में 6-0, 6-3 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी।

गावसकर बोले, कुछ चिंताएं लेकिन भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान बन सकते हैं विराट
Posted Date : 06-Jan-2019 10:37:23 am

गावसकर बोले, कुछ चिंताएं लेकिन भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान बन सकते हैं विराट

नई दिल्ली ,06 जनवारी । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर का कहना है कि भले ही भारत ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के मुहाने पर खड़ा हो लेकिन विराट कोहली की कप्तानी को लेकर उनकी अब भी कुछ चिंताएं हैं।
गावसकर ने सिडनी टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीवी बातचीत में कहा कि कोहली की बल्लेबाजी शानदार है लेकिन उनकी कप्तानी को लेकर वह अभी पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कोहली बहुत जल्दी सीखते हैं और अगर वह ऐसा लगातार कर पाए तो वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान बन सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि मैदान पर अग्रेसिव दिखना ही किसी कप्तान के जुनूनी होने का सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई कहता है कि महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ या अनिल कुंबले में जुनून नहीं था क्योंकि वह आक्रामक नजर नहीं आते थे तो यह सरासर बकवास है। 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में हारने के बाद गावसकर ने कहा था कि अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रहती है तो विराट कोहली और रवि शास्त्री की कप्तान और कोच के रूप में भूमिका की समीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने टीम प्रबंधन की चयन में की गई गलती की कड़ी आलोचना की। भारत ने पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच 146 रन से गंवाया था। इसके बाद भारत ने मेलबर्न में जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम सिडनी टेस्ट में भी मजबूत स्थिति में है। ऐसा लग रहा है कि टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की दहलीज पर खड़ी है। भारत के पहली पारी के स्कोर 7 विकेट पर 622 के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 236 रन बनाए है। वह भारत से 386 रन पीछे है। तीसरे दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त हो गया। चौथे दिन के खेल पर भी मौसम का खेल जारी रहा। और खेल निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाया।

64 साल में यह कारनामा करने वाले चाइनामैन बोलर बने कुलदीप यादव
Posted Date : 06-Jan-2019 10:36:40 am

64 साल में यह कारनामा करने वाले चाइनामैन बोलर बने कुलदीप यादव

सिडनी ,06 जनवारी । कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की। इस चाइनामैन बोलर ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट लिए। रविवार को सिडनी में उन्होंने जोश हेजलवुड को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।
कुलदीप ने 99 रन देकर पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 300 रनों पर समेट दिया। भारत ने अपनी पहली पारी के आधार पर 322 की रनों की बढ़त हासिल की और ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया। इससे पहले की कुलदीप मैच के चौथे दिन कंगारू टीम की दूसरी पारी में उसे कुछ और झटके देते कि बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। खराब रोशनी और फिर बारिश के चलते कंगारू टीम की दूसरी पारी में 4 ओवर का ही खेल हो सका और कंगारू टीम 6 रन पर बिना किसी नुकसान के लौटी।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अगर कुलदीप के प्रदर्शन की बात करें, तो इस चाइनामैन बोलर के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा मौका है, जब उन्होंने पारी में 5 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ राजकोट में पारी में पांच विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बीते 64 साल में यह पहला मौका है, जब मेहमान टीम के किसी बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में पांच विकेट लिए हों। इससे पहले इंग्लैंड के जॉनी वार्डले ने 1955 में सिडनी में 79 रन देकर पांच विकेट लिए थे। यह मैच ड्रॉ रहा था। 24 साल के कुलदीप ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में पारी में पांच विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज हैं। 
कुलदीप ने शनिवार को उस्मान ख्वाजा के रूप में अपना पहला विकेट लिया था। उसके बाद उन्होंने ट्रैविस हेड और टिम पेन को उसी दिन आउट किया। रविवार को चौथे दिन उन्होंने पहले नाथन लायन और फिर जोश हेजलवुड को आउट कर पांच विकेट पूरे किए। ये दोनों बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू हुए।

सिडनी टेस्ट: खराब रोशनी ने डाला मैच में खलल, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6/0
Posted Date : 06-Jan-2019 10:35:22 am

सिडनी टेस्ट: खराब रोशनी ने डाला मैच में खलल, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6/0

सिडनी ,06 जनवारी । आस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल तीसरे सत्र में खराब रोशनी के कारण रुक गया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत की ओर से मिले फॉलोऑन पर दूसरी पारी में चायकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए छह रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा (4) और मार्कस हैरिस (2) नाबाद हैं। इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मार्कस हैरिस (79) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, मार्नस लाबुसचाग्ने ने 38 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 37 रनों का योगदान दिया। 
भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हाथ लगी।
मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना रखी है। 

टेनिस : सबालेंका ने जीता शेनझेन ओपन खिताब
Posted Date : 06-Jan-2019 10:34:16 am

टेनिस : सबालेंका ने जीता शेनझेन ओपन खिताब

शेनझेन ,06 जनवारी । बेलारूस की एरीना सबालेंका ने अमेरिका की एलिसन रिस्क को मात देकर शनिवार को शेनझेन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, टॉप सीड सबालेंका ने रिस्क को 4-6, 7-6, 6-3 से हराया। रिस्क तीसरी बार यहां फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। 
वहीं, इस खिताबी जीत से सबालेंका का आस्ट्रेलियन ओपन के लिए अपना आत्मविश्वास ऊंचा हो गया है। आस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 14 जनवरी से होगी। इससे पहले, सबालेंका और रिस्क ने वर्षा बाधित अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। सबालेंका ने सेमीफाइल में चीन की वांग याफान को 6-2, 6-1 से और रिस्क ने रूस की वेरा वोनाजेरा के खिलाफ पहले सात गेम जीत लिए थे कि रूसी खिलाड़ी चोटिल हो गईं और रिस्क फाइनल में पहुंच गईं।