खेल-खिलाड़ी

आस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए बुमराह को आराम
Posted Date : 08-Jan-2019 1:29:35 pm

आस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए बुमराह को आराम

मुंबई ,08 जनवारी । आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन दोनों सीरीज के लिए बुमराह के साथ वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
बोर्ड ने कहा, बीसीसीआई ने बुमराह को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए और न्यूजीलैंड के लिए टी-20 सीरीज के लिए भी आराम देने का फैसला किया है। भारतीय गेंदबाज के काम के भार को देखते हुए उन्हें इन दोनों सीरीज के लिए आराम देने का फैसला किया है। 
बीसीसीआई ने कहा, मोहम्मद सिराज को जसप्रीत के स्थान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ सिद्धार्थ कौल को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।

एफए कप : लिवरपूल को हराकर चौथे दौर में वॉल्वरहैम्पटन वांडर्स
Posted Date : 08-Jan-2019 1:29:05 pm

एफए कप : लिवरपूल को हराकर चौथे दौर में वॉल्वरहैम्पटन वांडर्स

वॉल्वरहैम्पटन ,08 जनवारी । वॉल्वरहैम्पटन वांडर्स क्लब ने एफए कप के तीसरे दौर में खेले गए मैच में लिवरपूल को 2-1 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार देर रात खेले गए इस मैच में मिली जीत से वांडर्स क्लब ने इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में कदम रख लिया है। राउल जिमेनेज ने 38वें मिनट में गोल करते हुए वांडर्स का खाता खोला। इसी बढ़त के साथ वांडर्स ने पहले हाफ का समापन किया।
इसके बाद, दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखा गया। 51वें मिनट में डिवोक ओरीजी ने गोल करते हुए लिवरपूल का स्कोर वंडर्स के खिलाफ 1-1 से बराबर कर लिया। इसके चार मिनट बाद नेवेस ने वांडर्स के लिए गोल किया और उसे लिवरपूल के खिलाफ 2-1 की बढ़त दे दी। इसके बाद अपने डिफेंस से लिवरपूल को गोल का मौका न देते हुए अंत में वांडर्स ने 2-1 से जीत हासिल की।
इस मैच में सबसे खास बात थी लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप का तीन किशोर खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल जगत में पदार्पण का मौका देना। इस मैच के लिए लिवरपूल की टीम में नौ बदलाव हुए थे और इसी के तहत 17 वर्षीय मिडफील्डर कुर्टिस जोन्स, 18 वर्षीय रफाएल कमाचो और 16 वर्षीय जाना होएवर को टीम में शामिल किया गया था।

रणजी ट्रॉफी : राजस्थान ने त्रिपुरा को पारी एवं 77 रनों से हराया
Posted Date : 08-Jan-2019 1:28:34 pm

रणजी ट्रॉफी : राजस्थान ने त्रिपुरा को पारी एवं 77 रनों से हराया

अगरतला ,08 जनवारी । अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में खेले गए मैच में त्रिपुरा को पारी एवं 77 रनों से हरा दिया। महाराजा बीर बिक्रम कॉलेज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने पहले दिन त्रिपुरा की पहली पारी को 35 रनों पर समेट दिया था। 
अनिकेत चौधरी (5/11) और तनवीर मशरत उल-हक (3/1) की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने त्रिपुरा की पारी को 35 रनों पर समेटा और इसके बाद, अपनी पहली पारी में 218 रनों का स्कोर खड़ा कर 183 रनों की बढ़त ली। 
एक बार फिर राजस्थान के गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई त्रिपुरा की दूसरी पारी 106 रनों पर ही सिमट गई और ऐसे में उसे पारी एवं 77 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 
इस पारी में राजस्थान के लिए दीपक चहर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। इसके अलावा, तनवीर और अनिकेत को दो-दो विकेट हासिल हुए। शानदार गेंदबाजी के लिए राजस्थान के खिलाड़ी अनिकेत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।

सीरीज जीतने के बाद भावुक हुए विराट कोहली
Posted Date : 07-Jan-2019 10:51:35 am

सीरीज जीतने के बाद भावुक हुए विराट कोहली

0-बीच मैदान में अनुष्का को लगाया गले
नई दिल्ली ,07 जनवारी । भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत ऐतिहासिक जीत के साथ की है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर नया इतिहास रचा है। भारतीय टीम ने 71 साल बाद आस्ट्रेलिया को उसी के घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में पहली बार हराकर अपने प्रशंसकों को नए साल पर ऐतिहासिक जीत का तोहफा दिया है। 
बारिश की दखल के कारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया और भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर पहली बार मेजबान टीम को उसी के घर में शिकस्त देकर जीत का डंका बजाया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मैदान पर नजर आईं। टीम इंडिया की जीत के जश्न के दौरान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहुंच गईं। विराट और अनुष्का ने एक दूसरे एक साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। सीरीज जीतने के बाद विराट भावुक हो गए और मैदान पर वाइफ अनुष्का शर्मा को गले लगा लिया। 
सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा- सबसे पहले कहना चाहता हूं कि इस टीम का हिस्सा बनने पर सबसे ज्यादा गर्व है। हमारी टीम में बदलाव की प्रक्रिया इसी मैदान से शुरू हुई। मैंने कप्तानी संभाली और चार साल के बाद यहां जीत दर्ज की। इस टीम का नेतृत्व करने पर सिर्फ एक ही शब्द कहूंगा- गर्व। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि इस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। हमारी टीम के लडक़ों ने कप्तान का काम आसान किया। कोहली ने साथ ही कहा कि यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है और स्वीकार किया कि वह इस सीरीज जीत से काफी भावुक हैं। कोहली ने कहा, अब तक यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह सभी उपलब्धियों में सबसे ऊपर है। जब हमने 2011 विश्व कप जीता तब मैं टीम का सबसे युवा खिलाड़ी था। अपने टीम साथियों को भावुक देखा, लेकिन तब मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ। मैं ऑस्ट्रेलिया तीन बार आया, यहां की जीत का मतलब कुछ अलग है। सीरीज जीत से हमे अलग पहचान मिली है। हमने जो उपलब्धि हासिल की है, उस पर मुझे गर्व है।कप्तान कोहली ने चेतेश्वर पुजारा और युवा मयंक अग्रवाल की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, हमने टीम के रूप में अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात की। हम अपने बेसिक्स पर ध्यान देना चाहते थे। पुजारा के बारे में विशेष उल्लेख करना चाहूंगा। उन्होंने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पिछली बार की तुलना में इस बार बेहतर प्रदर्शन किया। यह गेंदबाज वेस्टइंडीज के महान गेंदबाजों के रिकॉर्ड तोडऩे के हकदार हैं। कोहली ने आगे कहा, यह हमारे लिए आगे बढऩे की सीढ़ी है। 

लोगों को भारतीय टीम की काबिलियत की झलक मिली है : कांस्टेनटाइन
Posted Date : 07-Jan-2019 10:50:43 am

लोगों को भारतीय टीम की काबिलियत की झलक मिली है : कांस्टेनटाइन

अबु धाबी ,07 जनवारी । थाईलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर एएफसी एशियन कप का विजयी आगाज करने वाली भारतीय फुटबाल टीम के प्रदर्शन से खुश मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन का कहना है कि इस मैच से लोगों को भारतीय टीम की काबिलियत की एक झलक देखने को मिली है। भारत की एशियन कप में आठ मैचों में यह पहली जीत ह। इससे पहले टूर्नामेंट के सात मुकाबलों में उसने एक ड्रॉ खेला था, जबकि छह मैचों में उसे हार मिली थी। 
अल-नाहयान स्टेडियम में रविवार रात को खेले गए ग्रुप-ए के इस मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने दो गोल किए, जबकि अनिरुद्ध थापा और जेजे लालपेखलुआ ने एक-एक गोल किया। कांस्टेनटाइन ने कहा, मैं टीम के इस प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। मुझे लगता है कि खिलाडिय़ों ने पूरे 93वें मिनट तक संघर्ष किया और इतने वर्षो बाद एशियन कप में पहली जीत हासिल कर बहुत खुश हूं। कोच ने कहा, हम हर मैच को जीतने की कोशिश कर रहे हैं। हम प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं और प्रतिस्पर्धी बने रहना चाहते हैं। मुझे लगता है कि पिछले दो-तीन साल में हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
भारतीय टीम के कोच कांस्टेनटाइन का कहना है कि भले ही उन्हें इस जीत से खुशी मिली है, लेकिन अभी वह इससे संतोष नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, यह एक प्रक्रिया है। हम इस जीत से संतोष नहीं करने वाले। अभी दो मैच और बाकी हैं और चलीफाइंग के लिए हमें दो और अंक हासिल करने हैं। हम यहां चलीफाई करने आए हैं। अब समय नहीं रह गया है कि हम भारत को उस नजर से देखें, जैसे हम देखते आए हैं। मुझे लगता है कि थाईलैंड के खिलाफ मिले मैच के जरिए लोगों को भारतीय टीम की काबिलियत की एक झलक मिल गई है। कांस्टेनटाइन का कहना है कि पिछले कुछ सालों में की गई कड़ी मेहनत से ही टीम को यह जीत मिली है। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 10 जनवरी को शेख जायद स्पोर्ट्स सिटी में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ होगा।

स्पेनिश लीग : सुआरेज, मेसी ने दिलाई बार्सिलोना को जीत
Posted Date : 07-Jan-2019 10:50:00 am

स्पेनिश लीग : सुआरेज, मेसी ने दिलाई बार्सिलोना को जीत

गेटाफे ,07 जनवारी । लुइस सुआरेज और लियोनेल मेसी की ओर से शानदार प्रदर्शन के दम पर बार्सिलोना ने गेटाफे को स्पेनिश लीग में खेले गए मैच में 2-1 से हराया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ बार्सिलोना ने लीग सूची में दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मेड्रिड से पांच अंकों की दूरी बना ली है और शीर्ष पर अपना दबदबा कायम रखा है। 
मेसी ने 20वें मिनट में बार्सिलोना के लिए गोल कर उसका खाता खोला। यह अर्जेटीना के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मेसी का स्पेनिश लीग में 339वां गोल था। सुआरेज ने इसके बाद 39वें मिनट में गोल करते हुए बार्सिलोना को 2-0 की बढ़त दे दी। इस बढ़त को बनाए रखते हुए टीम ने पहले हाफ का समापन भी किया। दूसरे हाफ में गेटाफे को उसकी मेहनत का फल मिला। 43वें मिनट में जेमी माटा ने गोल कर टीम का खाता खोला उसका स्कोर 1-2 किया। गेटाफे के पास इस स्कोर को बराबर करने का मौका था लेकिन जॉर्ज मोलिना गोल करने के अवसर से चूक गए और इस कारण टीम स्कोर को बराबर नहीं कर पाई और ऐसे में अंत में बार्सिलोना ने 2-1 से जीत हासिल की।